Ambika Dubey
I am a Entrepreneur women. I am a sailor who is trying to explore the vast ocean of opportunities as
होली के रंगो की तरह हमारी भी जिंदगी
यू ही रंगीन, हसती मुस्कुराती और भरा प्यार हो,
खुशियों से झूमता यूं ही संसार हो,
हर दिन सबके जीवन में ऐसे ही रंगो का त्योहार हो,
खुशहाली और सफलता का सबके जीवन में लगा अंबार हो,
बस ऐसे ही हर दिन अपना होली का त्योहार हो।
होली के इस पावन पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं।
२६ जनवरी १९५० में आज के दिन भारत को एक नया स्वरूप मिला था, आजादी के बाद भारत फिर से सोने की चिड़िया बनने की राह पर चला था , लेकिन कुछ ऐसे लोगो ने इसकी जिम्मेदारी ले ली जिन्होंने भारत जैसे विशाल देश को , विश्वगुरु भारत को अंधेरे में झोंक दिया, लेकिन कुछ सालो से भारत देश के कुछ ऐसे सिपाही देश की सेवा में लग गए है जो फिर से भारत को सोने की चिड़िया बनाने की राह पर है, जो फिर से भारत को विश्वगुरु बनाने की तरफ अग्रसर है, मुझे गर्व है की मैं भारत देश की नागरिक हु, जहा सर्व धर्म समभाव है, मैं एक ऐसे देश की बेटी हू जहा की संस्कृति , भाषा, शिक्षा आज हर देश अपनाना चाह रहा है, मुझे गर्व है मेरे देश पर। गणतंत्र दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
जय हिन्द, वंदे मातरम्।
साथियो २०२० का वर्ष हम सबके लिए बहुत ही चुनौती पूर्ण रहा , हमारे कई साथी ऐसे भी है जिन्होंने अपनों को खोया या फिर अपना बहुत कुछ खोया , कहा जाए तो २०२० के इस साल ने वो सब कुछ दिखाया ऐसा तजुर्बा कराया जो पिछले कई सालो में नहीं हुआ था , फिर भी हम सबने मिलकर अपनों के साथ खड़े होकर हर मुश्किल वक़्त का सामना किया , और जिंदगी जीने का एक नया तरीका नया सलीका सीखा , लेकिन अब आने वाला वर्ष २०२१ हमारे लिए एक नयी सुबह की नयी किरण की तरह ढेरो नयी उम्मीदे भी लेकर आ रहा है मेरी तरफ से बस यही प्रार्थना है की ये साल हमारे लिए ढेर सारी खुशिया , सफलता और कामयाबी लेकर आये। नव वर्ष की ढेर साड़ी शुभकामनाये २०२१
एड्स से बचाव का संकल्प ले, और अपने राष्ट्र को हम एड्स मुक्त बनाएं, जन जन को एड्स के लिए जागरूक करे, उनमें जागरूकता फैलाएं की एड्स से कैसे बचाव किया जाए, इस बीमारी के उपचार के बारे में बताए।
२६ / ११ के मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए हमारे वीर जवान और निरपराध नागरिको क शत शत नमन ,हमारे वीर जवानो की वीरता को भारतवासी कभी भी भुला नहीं पाएंगे , सभी शहीदों को अश्रुपूरित भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
प्रधानमंत्री मोदी जी के एक आव्हान पर १३० करोड़ हिन्दुस्तानियों ने कोरोना के खिलाफ एक दिन के जनता कर्फ्यू को सफल बनाया, और शाम पांच बजे थाली, घंटी और शंख के गूंज के साथ ये ललकार दिया की हम कोरोना पर विजय हासिल करके रहेंगे, बस जरूरत है थोड़ा संयम रखने की, अपना और अपने परिजनों के साथ घर में रहने की, बाहर ना निकलने की। जब हम इस जंग में पूरे तरीके से सरकार के बताए गए गाइडलाइन को फॉलो करेंगे तो जरूर ही हम कुछ दिनों में इस मुसीबत और देशव्यापी महामारी से बाहर आएंगे , इस पर जीत पाएंगे। आइए हम सब इस बार फिर एक साथ ना होकर, अलग अलग घरों के अंदर रहकर इस मुसीबत का सामना करे, इस बार ये मुसीबत ऐसी है कि, साथ में रहेंगे, तो ही इस बीमारी का शिकार होंगे, जितने भी हम एकजुट होंगे इतनी ही ये बीमारी बढ़ेगी। तो आइए इस महामारी को मिलकर हराये, भारतवर्ष को खुशहाल बनाए, हमशक्ती की टीम हर पल लोगो को जागरूक करने में लगी हुई है, कृपया आप सब खुद भी जागरूक हो और लोगो को जागरूक करे। जय हिन्द, भारत माता की जय।
Written By - Ambika Dubey
खिलखिलाते रंगो का चेहरे पर लग जाना , गुलाब की पंखुड़ियों सा इन होठों का मुस्कुराना , चाहकर भी खुद को ना रोक पाना , होली के रंगों में सराबोर हो जाना , मिल जाए ठंडाई पीने का बहाना , भूल सारे गम बस जी भर नाचना और गाना , यही सब से तो बनता है होली का फ़साना, बस यही कहूंगी बारम्बार ..... ऐ होली तू जा ... लेकिन अगले बरस फिर जल्दी से आना, लिए प्यार भरे रंग और प्यार का तराना . Happy holi. ,
Sabhi bhaiyo aur bahno ko is rang bhare pyaar ke tyohaar par dher saari shubhkaamnaaye.
Aap sabka jeevan bus yu hi rango ki tarah khila khila sa rahe.
Holi ki dher saari badhaaiya.
आंखो में उम्मीदों और सपनों का जहान है, होठों पर प्यार की लाली और चेहरे पर नूर बेपनाह है, सर पर ताज है फूलों का, जो मुझी को मुझसे है कितना प्यार, ये कर रहा बयां है,
धरती ही नहीं मुझपर तो खुश ये पूरा आसमां है, क्युकी जहा अंबिका हो वहां तो सिर्फ खुशियों का ही समा है, क्युकी अंबिका कुदरत का बनाया एक अद्भुत करिश्मा है, हा ये ही अंबिका है।
देखो देखो आयी माघ की फुहार, पीली पीली सरसो, ओस की बूंदे और ठंडी पवन बयार, करे पूजा और सजाए पूजा की थाल, करे मा की वन्दना, हो जाए उनके आशीर्वाद से निहाल, जैसे सरसो लहराए खेतो में, खुशियां वैसे ही आए हमारे द्वार, पतंग की उचाई से भी ऊंचे हो अपने स्वप्न साकार। वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं। ,
इस राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मेरी एक छोटी सी कविता ,
उन बेटियों के तरफ से जो इस दुनिया में आना चाहती है कुछ करना चाहती है ,जरूर पढ़िए, एक भाई , एक पिता और एक माँ सभी के दिल को छू जाएगी ये कविता .
https://kuchshabddilse.blogspot.com/2019/08/blog-post_31.html
चलो बहारो से प्यार किया जाए , थोड़ा थोड़ा ही सही बस मुस्कुरा कर जिया जाए
मुसीबते तो आनी और जानी है , हर पल बनती और बिगड़ती एक कहानी है
आओ कुछ तो नया किया जाए , हर दिन को एक मिसाल बना कर जिया जाए
नदिया झरने पेड़ पौधे सबको गवाह बनाकर आओ अपनी कहानी खुद लिखा जाए
आजाद भारत का संविधान हमारे राष्ट्र की शान है,
भारतीय होने पर मुझे ख़ुशी और अभिमान है,
मेरे रोम रोम में बसा मेरा हिंदुस्तान है तभी तो
ये तिरंगा मेरी आन बान और शान है, भारत माता है हमारी और हम सब इसकी संतान है। हा यही मेरे हिंदुस्तान का संविधान है।
ये मेरा हिंदुस्तान है, ये मेरा हिंदुस्तान है।
सभी हिन्दुस्तानियों को गड़तंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
मेरी आंखो में सपनों का एक जहान है, सपने जमीन के नही बल्कि छूना आसमान है, आंखो में एक चमक, चेहरे पर तेज और होठो पर एक प्यारी सी मुस्कान है, बस मेरी यही पहचान है। ,
आइये आपको अपना साक्षात्कार कराती हु, अपने ही शब्दों से अपने बारे में ज्ञात कराती हु।
लिया जन्म बनकर प्यारी सी दुलारी अपनी माँ की,
मुंबई शहर में पली बढ़ी, था जहाँ मेरे अपनों का घराना ,
लेकिन प्रकृति से प्यार बहुत मुझे, इसलिए तो गाँव मे भी पड़ा मुझे जाना,
लेकिन भोलेनाथ का आया बुलाया, इसलिए कुछ साल काशी नगरी में भी बिताया,
फिर लौट आयी अपने शहर, खूबसूरत मुम्बई के पास,
जहां सपने मेरे खिलखिला उठे जैसे समंदर को मिल जाये तूफानी रात का साथ,
बस जम गई हूं मुम्बई में करने अपने सपने साकार,
इतना तो यकीन है मिलेगी ज़िन्दगी की उम्मीदों को एक नया आकर।
है "हमशक्ति" नाम का मेरा एक NGO सुहाना,
बस उसी से लोगो से जुड़ने का मुझे मिला है बहाना,
जब भी किसी को हो जरूरत सहारे की तो बताइएगा,
है अपने ही लोग जुड़े "हमशक्ति" से, जब जी चाहे पुकरियेगा।
अभी लगी हु दुनिया की भागती रफ्तार में, शायद क़रीब हु अपने मंजिल पाने की कतार में,
जिस दिन मंज़िल मिल जाएगी , बस उसी दिन ये ज़िन्दगी और ज़िंदगी की कहानी थम जायेगी,
बस इतनी सी ही है मेरी कहानी, जो सुनाया मैंने आपको अपनी ज़ुबानी।
Ambika Dubey
सुख,शान्ति एवं समृध्दि की मंगलकामनाओं सहित आप सभी को मेरी तरफ से मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
https://kuchshabddilse.blogspot.com/2019/12/ekchotasaprayaas.html
हर छोटी कोशिश एक दिन बड़ा रंग दिखाती है , मैंने एक छोटी सी कहानी इसी एक छोटे से प्रयास पर लिखी है , उम्मीद है आप सबको पसंद आएगी
एक छोटा सा प्रयास एक छोटी सी लड़की का एक छोटा सा प्रयास “काकी ये लो लाल फूल का हार , माता रानी को बहुत ही पसंद है ये फूल” ...