Agra Kho-Kho Association.
You may also like
Kho Kho
उत्तर प्रदेश खो खो एसोसिएशन का इलेक्शन जो की 27 अक्टूबर 2021 को के डी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में हुआ इलेक्शन के बाद नवनिर्वाचित सेक्रेटरी श्री चंद्रभान सिंह जी, चेयरमैन जी प्रिजिडेंट जी और treasurer ji को बहुत-बहुत शुभ कामनाएं और इस सिलेक्शन में भाग लेने वाले सभी गणमान्य लोगों को भी शुभकामनय ,विशेष आभार श्री विनोद सिंह जी को
आगरा खो-खो संघ के प्रेसिडेंट श्री प्रथम दंडोतिया जी के द्वारा भी एक अनुरोध
लॉकडाउन के समय में खो-खो खिलाड़ियों के लिए आगरा खो-खो संघ ने ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें आगरा खो-खो संघ के टेक्निकल चेयरमैन श्री गजेंद्र सिंह दिनकर जी ने उन्होंने खो-खो खेल के प्रश्नोत्तरी के जरिए खिलाड़ियों को खो-खो खेल की जानकारी प्रदान की https://testmoz.com/q/3425698
Pehle apna name likhe
Password m gajju
बहुत-बहुत धन्यवाद गजेंद्र जी और आगरा खो खो के मेरे साथी लोग जो मेरे साथ हर दम है
जय हिंद
शकील ख़ान
सचिव
आगरा खो-खो संघ
एसजीएफआई के महासचिव श्री डॉ राजेश मिश्रा जी lockdown के समय घर पर रहने का आग्रह करते हुए
सत सत नमन सर आप को 🙏🙏🙏🙏👏👏👏👏
खो-खो यह खेल भारतीय खेलो में से एक है इस खेल का अर्थ है उठो और भागो ( get up and go )
यह खेल जिंदगी की भाग दौड़ की तरह है ज़िन्दगी मे कभी रुकना तो कभी भागना पड़ता है वैसे ही इस खेल में भी होता है
इस खेल में शरीर की कई मांस पेशियां एक साथ कार्य करती है
परंतु इस समय देश की परिस्थितियां ऐसी नहीं है कि हम किसी भी प्रकार के खेल मैदान में जाकर खेल सके. इसलिए हमे घर में रह कर ही अपने खेलो को बनाए रखने के लिए कुछ ऐसी ड्रिल्स बनानी होगी जिस से कि हम अपने खेल की स्किल को बनाए रखे और अपने खेल को बढ़ाव दे सके .
नीचे दिए गए वीडियो में
खो खो खेल के ड्रिल्स कुछ इस प्रकार है जो कि घर में रह कर भी की जा सकती है
आगरा खो खो संघ
तकनीकी चेयरमैन
गजेंद्र सिंह दिनकर
आगरा खो खो संघ
धन्यवाद
आगरा के खिलाड़ियों के लिए ललित जी द्वारा कुछ टिप्स बताए गई है आप घर पर रह कर भी ये कर सकते है
ललित जी आगरा में cantonment स्कूल में फिजिकल एजुकेशन टीचर है
आगरा के समाजसेवी और स्पोर्ट्समैन के द्वारा लॉग डॉन के समय घर में रहते हुए आपको क्या करना चाहिए यह बताते हुए श्री हरविजय सर जी
भारतीय क्रिकेट महिला टीम की सदस्य दीप्ति शर्मा जी वह भी आपसे अपील करती हैं कि आप घर पर रहे
थैंक्स बाला भाई
आपका तहे दिल से शुक्रगुजार हूं
जय हिंद
आगरा के जाने-माने खिलाड़ी और जाने-माने उद्घोषक श्री रीनेश मित्तल जी द्वारा कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं lockdown समय आप क्या कर सकते हैं
आगरा की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर पूनम यादव के coach और आगरा के जाने-माने क्रिकेटर मनोज कुशवाहा जी कुछ टिप्स देते हुए
आगरा के रणजी व आईपीएल खिलाड़ी जो आगरा का नाम पूरे हिंदुस्तान में रोशन कर रहे हैं श्री कृष्ण कांत उपाध्याय जी के द्वारा lockdown के समय घर पर रहने का आग्रह किया गया
आगरा के जाने-माने क्रिकेटर व कोच और अपने समय के फास्ट बॉलर परम आदरणीय केके शर्मा जी द्वारा भी कुछ टिप्स दिए
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Website
Address
Agra
282001
Fatehabad Road
Agra, 282001
Agra's first adventure sports club with go-carting, paintball, high rope course, body zorbing, pool