Lions Club Agra Yashkirti
Lions Club Agra YASHKIRTI is a platform where the world can come together to make it a better place f
PROJECT NO: PR/35
लायंस क्लब यशकीर्ति द्वारा आज दिनांक 23/11/2023 दिन गुरूवार को देव उठनी एकादशी के उपलक्ष्य में खंदारी फ्लाईओवर के नीचे एक हंगर प्रोजेक्ट का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को मिष्ठान तथा फलों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में लायंस क्लब यशकीर्ति की अध्यक्ष एमजेएफ लायन प्रतिमा राना, लायन गरिमा ,हिना एवं ज्योति आदि सदस्यगण उपस्थित रहीं।
PROJECT NO: PR/34
लायंस क्लब आगरा, यशकीर्ति द्वारा दिनांक 20 नवंबर को गौ अष्टमी के उपलक्ष्य में विभव हाइट्स के पास निर्भय नगर, गैलाना रोड स्थित गौशाला में गौ माताओं हेतु सेवा कार्य आयोजित किया गया। जिसमें गायों के लिए भूसा, दलिया, गुड़, खली तथा कंबल आदि सामग्री का वितरण कार्य किया गया।
इस सेवा कार्य में क्लब की अध्यक्ष एमजेएफ लायन प्रतिमा राना लायन विनीता, गरिमा, नीलू, अंजनी, हिना, संगीता, पल्लवी एवं ज्योति आदि सदस्यगण उपस्थित रहीं।
PROJECT NO:PR/33
आज दिनांक 18 नवंबर 2023 दिन शनिवार को लायंस क्लब यशकीर्ति द्वारा मूक निरीह पशुओं के उचित रखरखाव एवं सर्दी से बचाव को संज्ञान में लेते हुए पीली पोखर आगरा स्थित कैस्पर्स होम में सेवा कार्य आयोजित किया गया।
इस सेवा कार्य के अंतर्गत कैस्पर होम की संचालिका लायन विनीता अरोड़ा जी को शीतकाल में पशुओं के समुचित रखरखाव हेतु चावल, दाल, दलिया, टोस्ट, बिस्कुट, ब्रेड, मिल्क पाउडर के पैकेट, पेडिगिरी, पुराने कंबल, गद्दे, हीटर आदि सामग्री दान स्वरूप प्रदान की गई।
कार्यक्रम में लायंस क्लब यशकीर्ति की अध्यक्ष एमजेएफ लायन प्रतिमा राना ने हुई बातचीत के दौरान बताया कि शीतकाल में सर्दी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है एवं सर्दी से बचाव की आवश्यकता हम मानवों के लिए ही नहीं अपितु पशुओं के लिए भी नितान्त आवश्यक है ।अतः मूक निरीह पशुओं के उचित रखरखाव एवं सर्दी से बचाव को संज्ञान में लेते हुए लायंस क्लब यशकीर्ति द्वारा निरंतरता के साथ इस प्रकार के सेवा कार्य पशुओं के प्रति मानवीय संवेदनाएँ प्रकट करने तथा जनमानस एवं अन्य समाजसेवी संस्थाओं को पशुओं के प्रति सेवा कार्यों हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में लायंस क्लब यशकीर्ति की अध्यक्ष एमजेएफ लायन प्रतिमा राना की अगुवाई में लायन रोमा सिंह, विनीता अरोड़ा, गरिमा शर्मा, संगीता तिवारी पुनीत चौहान व अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
PROJECT NI: PR/32
लायंस क्लब आगरा यशकीर्ति द्वारा आज दिनांक 16 नवंबर 2023 को शीत ऋतु ऋतु को संज्ञान में लेते हुए मऊ रोड तथा शमशाबाद रोड पर लगभग डेढ़ सौ जरूरतमंद लोगों को ऊनी कपड़े वह मिष्ठान का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में लायंस क्लब आगरा यशकीर्ति के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
PROJECT NO: PR/31
*लायंस क्लब आगरा यशकीर्ति द्वारा चिल्ड्रन'स् डे के उपलक्ष्य में बच्चों के चेहरे पर बिखेरी गई मुस्कान*
आज दिनांक 14 नवंबर को लायंस क्लब यशकीर्ति द्वारा चिल्ड्रंस डे के उपलक्ष्य में सेवा कार्य आयोजित किया गया जिसमें लगभग 30 छोटे व असहाय बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट बिखेरने के लिए कपड़े व मिठाइयों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में क्लब के पदाधिकारी व समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे।
PROJECT NO: PR/30
**शारदीय नवरात्रि, के नौ दिन महान*
*यशकीर्ति के दान का महा अभियान**
लायंस क्लब यशकीर्ति द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष्य महादान अभियान के अंतर्गत अष्टमी तिथि दिनांक 22/10/2023 को असोपा हॉस्पिटल चौराहे पर लगभग 350 जरूरतमंद लोगों को हलवा चने का प्रसाद वितरित कर सेवा कार्य आयोजित किया।
कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष एम.जे.एफ लायन प्रतिमा राना, एवं समस्त सदस्य गण उपस्थित रहे।
PROJECT NO: PR/29
लायंस क्लब यशकीर्ति द्वारा आज दिनांक 20 अक्टूबर 2023 ,दिन शुक्रवार , को *नेत्र ज्योति केंद्र, 165 नेहरू नगर, आगरा में नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।
नेत्र परीक्षण शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर प्रदीप साने द्वारा नेत्र विकार से पीड़ित रोगियों का नेत्र परीक्षण किया गया तथा मोतियाबिंद से पीड़ित एक वृद्धा माता जी की आंखों का ऑपरेशन कराया गया।
इस सेवा कार्य में क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने उपस्थित रहकर अपनी सहभागिता प्रदान की।
PROJECT NO: PR/28
**शारदीय नवरात्रि, के नौ दिन महान*
*यशकीर्ति के दान का महा अभियान**
लायंस क्लब यशकीर्ति द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष्य महादान अभियान के अंतर्गत षष्ठी तिथि दिनांक 20/10/2023 को खंदारी फ्लाईओवर के नीचे लगभग 310 जरूरतमंद लोगों को हलवा चने का प्रसाद वितरित कर सेवा कार्य आयोजित किया।
कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष एम.जे.एफ लायन प्रतिमा राना, एवं समस्त सदस्य गण उपस्थित रहे।
*लायंस क्लब आगरा यशकीर्ति द्वारा किया गया भजन संध्या का आयोजन*
लायंस क्लब यशकीर्ति द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष्य में आज दिनांक 19/10/2023 को मऊ रोड स्थित यशकीर्ति के हेड ऑफिस पर भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें भक्ति भाव से ओतप्रोत भजनों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया। कार्यक्रम के समापन के पश्चात सभी ने प्रसाद एवं जलपान ग्रहण किया ।
कार्यक्रम के दौरान यशकीर्ति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे ।
PROJECT NO:PR/27
**शारदीय नवरात्रि, के नौ दिन महान*
*यशकीर्ति के दान का महा अभियान**
लायंस क्लब यशकीर्ति द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष्य महादान अभियान के अंतर्गत पंचमी तिथि दिनांक 19/10/2023 को मऊ रोड पर लगभग 120 लोगों को हलवा चने का प्रसाद वितरित कर *हंगर प्रोजेक्ट* आयोजित किया।
कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष एम.जे.एफ लायन प्रतिमा राना, एवं समस्त सदस्य गण उपस्थित रहे।
PROJECT NO: PR/26
**शारदीय नवरात्रि, के नौ दिन महान*
*यशकीर्ति के दान का महा अभियान**
लायंस क्लब यशकीर्ति द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष्य महादान अभियान के अंतर्गत चतुर्थी तिथि दिनांक 18/10/2023 को शीतला रोड पर स्थित वैष्णो माता मंदिर में लगभग 190 लोगों को हलवा चने का प्रसाद वितरित कर सेवा कार्य आयोजित किया।
कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष एम.जे.एफ लायन प्रतिमा राना, एवं समस्त सदस्य गण उपस्थित रहे।
PROJECT NO: PR/25
**शारदीय नवरात्रि, के नौ दिन महान*
*यशकीर्ति के दान का महा अभियान**
लायंस क्लब यशकीर्ति द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष्य महादान अभियान के अंतर्गत तृतीया तिथि दिनांक 17/10/2023 को खंदारी फ्लाईओवर के नीचे हलवा चने का प्रसाद वितरण किया गया तथा शीत ऋतु के आगमन पर सर्दी को संज्ञान में लेते हुए फुटपाथ पर रहने वाले लगभग 260 जरूरतमंद बच्चों को ऊनी वस्त्र वितरित कर सेवा कार्य आयोजित किया।
कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष एम.जे.एफ लायन प्रतिमा राना, एवं समस्त सदस्य गण उपस्थित रहे।
PROJECT NO: PR/24
लायंस क्लब यशकीर्ति परिवार की समस्त सदस्याओं की अंतर्राष्ट्रीय निदेशक पीएमजेएफ लायन जितेंद्र सिंह चौहान जी के जन्म दिवस के अवसर पर यशकीर्ति क्लब के द्वारा दिनांक 16/10/2023 को मऊ, खंदारी स्थित प्राथमिक विद्यालय में लगभग 160 बच्चों को हलवा चना का प्रसाद एवं कपड़े वितरित किए गए।
यशकीर्ति परिवार की ईश्वर से प्रार्थना है कि वह हमेशा उन्नति तथा दीर्घायु प्राप्त करते रहे तथा सभी बच्चो की शुभकामनाएं भी उनको सदैव प्राप्त होती रहें जिससे वे सदैव नित नए आयाम स्थापित करते रहें।
कार्यक्रम में क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट एमजेएफ लायन रोमा सिंह, अध्यक्ष लायन प्रतिमा राना, तथा अन्य सदस्यगण उपस्थित रहै।
PROJECT NO: PR/24
"शारदीय नवरात्रि, के नौ दिन महान
यश कीर्ति के दान का महा अभियान"
लायंस क्लब यशकीर्ति द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष्य महादान अभियान के प्रथम दिवस प्रतिपदा तिथि दिनांक 15/10/2023 को खंदारी फ्लाईओवर के नीचे सिंगाड़े एवं केले का प्रसाद वितरण किया गया तथा नगर में फुटपाथ पर रहने वाले जरूरतमंद लोगों तथा रिक्शा चालकों को फूड्स पैकेट वितरित कर सेवा कार्य आयोजित किया।
कार्यक्रम में क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट एम.जे एफ लायन रोमा सिंह , अध्यक्ष एम.जे.एफ लायन प्रतिमा राना, एवं समस्त सदस्य गण उपस्थित रहे।
PROJECT NO: PR/23
दिनांक 14 अक्टूबर 2023 को लायंस क्लब यशकीर्ति के हेड ऑफिस ऑल सेंट्स स्कूल पर यशकीर्ति क्लब द्वारा आज श्राद्ध की अंतिम तिथि पर हंगर रिलीफ प्रोजेक्ट के अंतर्गत लगभग 85 लोगों को मिष्ठान सहित भोजन कराया गया।
कार्यक्रम में लायंस क्लब यशकीर्ति की अध्यक्ष लायन प्रतिमा राना, लायन गरिमा, सरोज, स्वीटी, हिना, अंजनी , संगीता ,पुनीत एवं ज्योति. आदि समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे ।
Congratulations to all members of Yashkirti Pariwar 💃👏👏
PROJECT NO:PR/022
लायंस क्लब आगरा यशकीर्ति ने मां पीतांबरा पीठ दतिया में किया सेवा कार्य का आयोजन।
लायंस क्लब आगरा यशकीर्ति द्वारा मां पीतांबरा पीठ दतिया में पितृपक्ष श्राद्ध के उपलक्ष्य में एक सेवा कार्य आयोजित किया गया ।जिसमें लगभग 100 जरूरतमंद लोगों को स्टील के पात्र व खाद्य सामग्री वितरित की गई ।
कार्यक्रम के दौरान क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट एमजेएफ लायन रोमा सिंह, प्रेसिडेंट एमजेएफ लायन प्रतिमा राना, सचिव लायन बिंदु सिंघल एवं क्लब के समस्तगण उपस्थित रहे।ऊ
लायंस क्लब आगरा यश कीर्ति द्वारा किया गया एक दिवसीय पिकनिक का आयोजन।
लायंस क्लब आगरा यशकीर्ति द्वारा क्लब के सदस्यों के लिए एक दिवसीय पिकनिक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी सदस्यों को मां पीतांबरा पीठ दतिया में दर्शन हेतु ले जाया गया।
पिकनिक के दौरान क्लब की प्रेसिडेंट एमजेएफ लायन प्रतिमा राना, चार्टर प्रेसिडेंट एमजेएफ लायन रोमा सिंह, एवं सचिव लायन बिंदु सिंघल सहित क्लब के समस्त सदस्यगणों ने मां पीतांबरा पीठ दतिया पहुँच कर संपूर्ण भक्ति भाव से माता रानी के दर्शन कर श्रद्धा पूर्वक आरती पूजन कर समाज सेवा के प्रति सदैव निष्ठा एवं समर्पण की भावना से ओतप्रोत बने रहने की कामना की ।
PROJECT NO: PR/021
*आज दिनांक 4 अगस्त 2023 को खंदारी ओवर ब्रिज के नीचे लायंस क्लब यशकीर्ति द्वारा हंगर रिलीफ प्रोजेक्ट के अंतर्गत 300 लोगों को फूड्स पैकेट एवं मिष्ठान में इमरती आदि का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में लायंस क्लब यशकीर्ति की अध्यक्ष लायन प्रतिमा राना, कोषाध्यक्ष मनीषा जैन , लायन गरिमा, सरोज, हिना, अंजनी , संगीता ,पल्लवी एवं ज्योति आदि समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे ।
PROJECT NO:PR/020
*लायंस क्लब आगरा यशकीर्ति एवं ऑल सेंट्स लिओ क्लब के बच्चों ने जनमानस को दिया स्वच्छता का संदेश*
लायंस क्लब आगरा यशकीर्ति एवं ऑल सेंट्स लियो क्लब के बच्चों द्वारा गाँधी जयंती के अवसर पर 'स्वच्छ भारत अभियान' के अंतर्गत गाँधी जी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को साकार करने के उद्देश्य से स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया ।
इस स्वच्छता सेवा कार्य में ऑल सेण्ट्स लियो क्लब के बच्चो द्वारा मऊ रोड खंदारी पर तथा आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाते हुए रोड के किनारे फैली हुई गंदगी एवं कचरे की साफ सफाई करते हुए आम जनमानस को अपने आसपास के स्थानों को स्वच्छ रखते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित स्वच्छ भारत अभियान में सहयोगात्मक भूमिका का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया ।
इस कार्यक्रम में लायंस क्लब यशकीर्ति की अध्यक्ष एमजेएफ लायन प्रतिमा राना नेतृत्व में लायन गरिमा, हिना अंजनी, संगीता, पल्लवी ज्योति एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे। ।
Congratulations to Ln. Vinita Arora 💐
Gratitude to Hindustan Times for the 'Aspiring Women Award' for the welfare of animals.
Congratulations to our great, energetic and caring queen 👑.
You really deserve this award. Your love for the speechless animal's is just great.
Yashkirti Pariwar is proud of you.
We salute you for your dedication.
May Mata Rani gives you strength and blessings.
With love 💞
Yashkirti Pariwar
Some more glimpses of 3rd Installation Ceremony of Lions Club Agra Yashkirti
PRINT MEDIA COVERAGE OF 3RD INSTALLATION CEREMONY OF LIONS CLUB AGRA YASHKIRTI
PROJECT NO: PR/019
लायंस क्लब यशकीर्ति द्वारा आज दिनांक 26 सितंबर 2023 को दो सेवाकार्य आयोजित किए गए ।
जिसमें पहला सेवा कार्य प्रातः 9:00 बजे निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 520 बच्चों का दंत परिक्षण किया गया।तथा दूसरा सेवा कार्य सायं 5 बजे, खंदारी स्थित हनुमान मंदिर पर
सिग्नेचर हंगर रिलीफ प्रोजेक्ट आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 280 लोगों को फूड्स पैकेट , लड्डू एवं पेठा वितरित किया गया।
इस सेवा कार्य में क्लब की अध्यक्ष एम.जे.एफ लायन प्रतिमा राना , लायन विनीता, लायन रिम्मी, लायन अंजनी, लायन नीलू एवं लायन ज्योति सदस्यगण आदि उपस्थित रहे।
PROJECT NO: PR/018
दिनांक 26 सितंबर 2023, दिन मंगलवार को लायंस क्लब यशकीर्ति, आगरा द्वारा दयालबाग स्थित एस एस कॉनवेन्ट स्कूल में *निशुल्क दंत परीक्षण शिविर* का आयोजन किया गया।
इस दंत परीक्षण शिविर में लगभग 520 बच्चे लाभान्वित हुए।
इस शिविर में क्लब की अध्यक्ष एमजेएफ लायन प्रतिमा राना के नेतृत्त्व में एस एस कॉनवेन्ट स्कूल की निदेशक लायन तृप्ति, लायन गरिमा, लायन हिना, लायन लायन ज्योति आदि सदस्यगण उपस्थित रहे। ।
Some more glimpses of 3rd Installation Ceremony of Lions Club Agra Yashkirti
Absolutely Great Honour to recieve the Prestigious Distinguished Leadership Medal by International President Mr.Brain E.Sheehan..
Another feather in the cap to be Awarded and Honoured as the ISAME G*T Champion Club President Award and received it by ID PMJF Lion Jitendra Singh Chauhan ji and Lion Babita Singh Chauhan ji..
🎖️Mjf Ln Pratima Rana, President, Lions Club Agra Yashkirti (District 321-C2) awarded Best E-Waste Collection Drive by Lions Club International and presented by International Director PMJF Ln. Jitendra Singh Chauhan ji and Ln Babita Chauhan ji.
Heartiest congratulations to Yashkirti family 🎉🎉
Electronic media coverage of 3rd Installation Ceremony
दिनांक 23 सितंबर 2023 को लायंस क्लब यशकीर्ति का तृतीय , दीक्षा व अधिष्ठापन समारोह , आगरा स्थित होटल लैमन ट्री में संपन्न हुआ ।
इस समारोह में लायन जगत की विभिन्न विभूतियों ने शिरकत की.।
दीक्षा व अधिष्ठापन समारोह के दौरान यशकीर्ति द्वारा दो सेवा कार्य भी आयोजित किये गये जिसमें एक जरूरतमंद बालिका को एक सिलाई मशीन तथा ऑल सेंट्स लियो क्लब के बच्चों को 15 अगस्त पर आयोजित रैली में प्रतिभाग करने के लिए उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट एमजेएफ लायन रोमा सिंह ने आधिकारिक तौर पर क्लब की नव निर्वाचित अध्यक्ष एमजेएफ लायन प्रतिमा राना जी एवं नव निर्वाचित कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों तथा सदस्यों को अग्रिम सत्र का कार्यभार सौंपा।
तथा क्लब की नव निर्वाचित अध्यक्ष एमजेएफ लायन प्रतिमा राना जी द्वारा इस बात के लिए आश्वस्त किया गया कि वह अपने नवीन कार्यकाल के दौरान पूरी निष्ठा व लगनशीलता से क्लब को आगे भी प्रगति के शिखर तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगी ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय निदेशक पी.एम.जे.एफ लायन जितेंद्र सिंह चौहान एवं उनकी धर्मपत्नी एम.जे.एफ.लायन बबीता चौहान , मंडलाध्यक्ष एमजेएफ लायन पी.के.जैन एवं उनकी धर्मपत्नी लायन कविता जैन, उपमंडलाध्यक्ष प्रथम एम.जे.एफ.लायन स्वाती माथुर, उपमंडलाध्यक्ष द्वितीय एम.जे.एफ लायन संजीव तोमर, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष एम. जे .एफ लायन श्याम बिहारी , पूर्व मंडलाध्यक्ष एम. जे .एफ लायन योगेश कंसल, पूर्व मंडलाध्यक्ष एम. जे .एफ लायन राकेश सिंघल लायंस क्लब यशकीर्ति के गाइडलाइन अतुल भार्गव जी, कैबिनेट सचिव लायन अजय भार्गव जी, ऑल सेण्ट्स स्कूल के अध्यक्ष श्री त्रिलोक सिंह राना जी, मेजर आर के सिंह जी, लायंस क्लब यशकीर्ति की चार्टर प्रेसिडेंट एम. जे. एफ लायन रोमा सिंह , अध्यक्ष एम. जे. एफ लायन. प्रतिमा राना, सचिव लायन बिंदु सिंघल, कोषाध्यक्ष लायन मनीषा जैन तथा लायंस क्लब यशकीर्ति के समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे ।
THIRD INSTALLATION CEREMONY OF Lions Club Agra Yashkirti
दिनांक 23 सितंबर 2023 को लायंस क्लब यशकीर्ति का तृतीय , दीक्षा व अधिष्ठापन समारोह , आगरा स्थित होटल लैमन ट्री में संपन्न हुआ।
इस समारोह में लायन जगत की विभिन्न विभूतियों ने शिरकत की।
दीक्षा व अधिष्ठापन समारोह के दौरान यशकीर्ति द्वारा दो सेवा कार्य भी आयोजित किये गये जिसमें एक जरूरतमंद बालिका को एक सिलाई मशीन तथा ऑल सेंट्स लियो क्लब के बच्चों को 15 अगस्त पर आयोजित रैली में प्रतिभाग करने के लिए उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट एमजेएफ लायन रोमा सिंह ने आधिकारिक तौर पर क्लब की नव निर्वाचित अध्यक्ष एमजेएफ लायन प्रतिमा राना जी एवं नव निर्वाचित कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों तथा सदस्यों को अग्रिम सत्र का कार्यभार सौंपा।
तथा क्लब की नव निर्वाचित अध्यक्ष एमजेएफ लायन प्रतिमा राना जी द्वारा इस बात के लिए आश्वस्त किया गया कि वह अपने नवीन कार्यकाल के दौरान पूरी निष्ठा व लगनशीलता से क्लब को आगे भी प्रगति के शिखर तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगी ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय निदेशक पी.एम.जे.एफ लायन जितेंद्र सिंह चौहान एवं उनकी धर्मपत्नी एम.जे.एफ.लायन बबीता चौहान , मंडलाध्यक्ष एमजेएफ लायन पी.के.जैन एवं उनकी धर्मपत्नी लायन कविता जैन, उपमंडलाध्यक्ष प्रथम एम.जे.एफ.लायन स्वाती माथुर, उपमंडलाध्यक्ष द्वितीय एम.जे.एफ लायन संजीव तोमर, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष एम. जे .एफ लायन श्याम बिहारी , पूर्व मंडलाध्यक्ष एम. जे .एफ लायन योगेश कंसल, पूर्व मंडलाध्यक्ष एम. जे .एफ लायन राकेश सिंघल लायंस क्लब यशकीर्ति के गाइडलाइन अतुल भार्गव जी, कैबिनेट सचिव लायन अजय भार्गव जी, ऑल सेण्ट्स स्कूल के अध्यक्ष श्री त्रिलोक सिंह राना जी, मेजर आर के सिंह जी, लायंस क्लब यशकीर्ति की चार्टर प्रेसिडेंट एम. जे. एफ लायन रोमा सिंह , अध्यक्ष एम. जे. एफ लायन. प्रतिमा राना, सचिव लायन बिंदु सिंघल, कोषाध्यक्ष लायन मनीषा जैन तथा लायंस क्लब यशकीर्ति के समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे ।
THIRD INSTALLATION CEREMONY OF Lions Club Agra Yashkirti दिनांक 23 सितंबर 2023 को लायंस क्लब यशकीर्ति का तृतीय , दीक्षा व अधिष्ठापन समारोह , आगरा स्थित होटल लैमन ट्री में संपन्न हुआ ।
इस समारोह में लायन जगत की विभिन्न विभूतियों ने शिरकत की.।
दीक्षा व अधिष्ठापन समारोह के दौरान यशकीर्ति द्वारा दो सेवा कार्य भी आयोजित किये गये जिसमें एक जरूरतमंद बालिका को एक सिलाई मशीन तथा ऑल सेंट्स लियो क्लब के बच्चों को 15 अगस्त पर आयोजित रैली में प्रतिभाग करने के लिए उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट एमजेएफ लायन रोमा सिंह ने आधिकारिक तौर पर क्लब की नव निर्वाचित अध्यक्ष एमजेएफ लायन प्रतिमा राना जी एवं नव निर्वाचित कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों तथा सदस्यों को अग्रिम सत्र का कार्यभार सौंपा।
तथा क्लब की नव निर्वाचित अध्यक्ष एमजेएफ लायन प्रतिमा राना जी द्वारा इस बात के लिए आश्वस्त किया गया कि वह अपने नवीन कार्यकाल के दौरान पूरी निष्ठा व लगनशीलता से क्लब को आगे भी प्रगति के शिखर तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगी ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय निदेशक पी.एम.जे.एफ लायन जितेंद्र सिंह चौहान एवं उनकी धर्मपत्नी एम.जे.एफ.लायन बबीता चौहान , मंडलाध्यक्ष एमजेएफ लायन पी.के.जैन एवं उनकी धर्मपत्नी लायन कविता जैन, उपमंडलाध्यक्ष प्रथम एम.जे.एफ.लायन स्वाती माथुर, उपमंडलाध्यक्ष द्वितीय एम.जे.एफ लायन संजीव तोमर, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष एम. जे .एफ लायन श्याम बिहारी , पूर्व मंडलाध्यक्ष एम. जे .एफ लायन योगेश कंसल, पूर्व मंडलाध्यक्ष एम. जे .एफ लायन राकेश सिंघल लायंस क्लब यशकीर्ति के गाइडलाइन अतुल भार्गव जी, कैबिनेट सचिव लायन अजय भार्गव जी, ऑल सेण्ट्स स्कूल के अध्यक्ष श्री त्रिलोक सिंह राना जी, मेजर आर के सिंह जी, लायंस क्लब यशकीर्ति की चार्टर प्रेसिडेंट एम. जे. एफ लायन रोमा सिंह , अध्यक्ष एम. जे. एफ लायन. प्रतिमा राना, सचिव लायन बिंदु सिंघल, कोषाध्यक्ष लायन मनीषा जैन तथा लायंस क्लब यशकीर्ति के समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे ।
THIRD INSTALLATION CEREMONY OF Lions Club Agra Yashkirti
दिनांक 23 सितंबर 2023 को लायंस क्लब यशकीर्ति का तृतीय , दीक्षा व अधिष्ठापन समारोह , आगरा स्थित होटल लैमन ट्री में संपन्न हुआ ।
इस समारोह में लायन जगत की विभिन्न विभूतियों ने शिरकत की.।
दीक्षा व अधिष्ठापन समारोह के दौरान यशकीर्ति द्वारा दो सेवा कार्य भी आयोजित किये गये जिसमें एक जरूरतमंद बालिका को एक सिलाई मशीन तथा ऑल सेंट्स लियो क्लब के बच्चों को 15 अगस्त पर आयोजित रैली में प्रतिभाग करने के लिए उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट एमजेएफ लायन रोमा सिंह ने आधिकारिक तौर पर क्लब की नव निर्वाचित अध्यक्ष एमजेएफ लायन प्रतिमा राना जी एवं नव निर्वाचित कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों तथा सदस्यों को अग्रिम सत्र का कार्यभार सौंपा।
तथा क्लब की नव निर्वाचित अध्यक्ष एमजेएफ लायन प्रतिमा राना जी द्वारा इस बात के लिए आश्वस्त किया गया कि वह अपने नवीन कार्यकाल के दौरान पूरी निष्ठा व लगनशीलता से क्लब को आगे भी प्रगति के शिखर तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगी ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय निदेशक पी.एम.जे.एफ लायन जितेंद्र सिंह चौहान एवं उनकी धर्मपत्नी एम.जे.एफ.लायन बबीता चौहान , मंडलाध्यक्ष एमजेएफ लायन पी.के.जैन एवं उनकी धर्मपत्नी लायन कविता जैन, उपमंडलाध्यक्ष प्रथम एम.जे.एफ.लायन स्वाती माथुर, उपमंडलाध्यक्ष द्वितीय एम.जे.एफ लायन संजीव तोमर, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष एम. जे .एफ लायन श्याम बिहारी , पूर्व मंडलाध्यक्ष एम. जे .एफ लायन योगेश कंसल, पूर्व मंडलाध्यक्ष एम. जे .एफ लायन राकेश सिंघल लायंस क्लब यशकीर्ति के गाइडलाइन अतुल भार्गव जी, कैबिनेट सचिव लायन अजय भार्गव जी, ऑल सेण्ट्स स्कूल के अध्यक्ष श्री त्रिलोक सिंह राना जी, मेजर आर के सिंह जी, लायंस क्लब यशकीर्ति की चार्टर प्रेसिडेंट एम. जे. एफ लायन रोमा सिंह , अध्यक्ष एम. जे. एफ लायन. प्रतिमा राना, सचिव लायन बिंदु सिंघल, कोषाध्यक्ष लायन मनीषा जैन तथा लायंस क्लब यशकीर्ति के समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे ।
Many many congratulations
to our guiding lion
Ln Atul Bhargava sir 🙏
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the organization
Telephone
Website
Address
282005
Agra, 282004
Samvaidna means sensitivity - We are sensitive towards your feelings - we feel for you and with you.
35, Ashoka Enclave, Dayal Bagh
Agra, 282005
Antardrishti, a social development organisation is committed to the cause of blind people in our society. Towards this we had made a humble beginning in 2006. It is registered as a...
Agra, 282007
यह पेज, उन सभी अभिभावकों को समर्पित है जो स्कूलों की किसी भी समस्या से परेशान हैं और मदद चाहते हैं. आप स्कूलों में आ रही किसी भी समस्या के समाधान के लिए हमसे संपर्क कर सकते हैं, आ...
Agra
Connect to the world of blood donation and be a change and bring that change to the society
Agra
Agra
Aashray Divya Foundation एक लंबी यात्रा में छोटा सा प्रयास है जो आश्रय प्रदान करता है |
13A, Dev Nagar, Khandari
Agra, 282002
Arjee Foundation is committed to provide basic amenities for the underprivileged.
Lohamandi
Agra
Subah is a non-profit charitable organization which provides a shelter for kids to learn and grow from low socio-economic backgrounds.
Dayalbagh
Agra
Aims to provide channels and resources to trusted non-governmental organisations across world.