महाराजा सूरजमल यूथ ब्रिगेड आगरा

महाराजा सूरजमल यूथ ब्रिगेड आगरा

महाराजा सूरजमल अमर रहें!!
गिर्राज महार

19/05/2023

ये मेडल सालों की मेहनत और करोड़ों देशवासियों की दुआओं की वजह से आया है। जब हम मैदान में उतरते हैं तो देशवासी काम छोड़कर हमारे लिए प्रार्थना करते हैं। हमारे गले में मेडल डलता है तो हर देशवासी का सीना चौड़ा होता है। ये मेरे भारत देश का मेडल है, इसकी क़ीमत कोई क्या लगाएगा ! 🇮🇳

SakshiMalik Kadian

19/05/2023

शुभम गिल ने मारा आईपीएल में शतक 💪
अब क्या बोलोगे क्रिकेट में भी इन का दबदबा हो गया
तुम्हारा दुख कभी ख़त्म नहीं होगा 😂😂

19/05/2023

सीकर के होनहार बेटे आकाश चौधरी को 12वीं कक्षा में 99% नंबर हासिल कर राजस्थान बोर्ड साइंस स्ट्रीम टॉप करने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभेच्छांए।

19/05/2023

जांबाज पर्वतारोही बहन अनीता कुंडू को माउंट मकालु 8481 मीटर ऊंचे पर्वत पर तिरंगा फहराने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं,,,👏👏

19/05/2023

#बांग्लादेश में खेली गयी हैंडबाल प्रतियोगिता में Gold मैडल जीतने पर प्रीति और अनीता बहन को बधाई।दनौदा की दोनो बेटियों ने गाँव और देश दोनों का नाम रोशन कर दिया।कोच और मेरे चाचा Rajender Nain के अथक प्रयास से आज विदेश जाने वाली हर भारतीय टीम में मेरे गाँव की कोई ना कोई बेटी ज़रूर खेलती है।
Proud of you काका and बीजेंद्र नैन भाई।
जय दादा रामशर तीर्थ।🇮🇳

19/05/2023

गठवाला खाप के चौधरी हमारे बाबा हरकिशन मलिक जी की पुण्यतिथि पर शत शत नमन
ॐ शान्ति ॐ🙏

19/05/2023

मध्यप्रदेश जाट महाकुंभ

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जाट महाकुंभ का आयोजन हुआ, 1 लाख से ज्यादा जाट इस महाकुंभ में इकट्ठा हुआ,
पूरे देश को दिखा दिया कि मध्यप्रदेश का जाट भी कितना ताकतवर होता जा रहा है,

अक्सर जब भी जाट बहुल क्षेत्र का जिक्र होता था तो पंजाब, हरियाणा, पश्चिम यूपी और राजस्थान एक स्वर में निकल कर आता था, परंतु अब इन स्वर में 4 राज्य नहीं 5 राज्य जुडा करेंगे,

******** पंजाब, हरियाणा, पश्चिम यूपी, राजस्थान और मध्यप्रदेश *********

मध्यप्रदेश के जाट समाज ने ऐसा आयोजन करके दिखाया, कि पूरे उत्तर भारत में इस आयोजन की चर्चा है, मध्यप्रदेश में 35 लाख से ज्यादा जाट जनसंख्या है, नर्मदा नदी के दोनों किनारो पर 100-100 किमी की जाट बैल्ट है, भोपाल के आसपास और राजस्थान बार्डर के जिलो में भी जाट जनसंख्या भरी पड़ी है, उत्तर मध्यप्रदेश ग्वालियर के आसपास के जिलो में भी जाट बड़ी संख्या में निवास करते हैं, परंतु पिछले कुछ सालों में मध्यप्रदेश के जाटों में काफी राजनैतिक चेतना आई है, मध्यप्रदेश सरकार में कृषि मंत्री कमेल पटेल जी जाट समाज के बड़े चेहरे है,
परंतु अभी भी हमारी जनसंख्या के हिसाब से हमारा नेतृत्व बहुत कम है, मध्यप्रदेश में लगभग 22 विधानसभा सीटे जाट बहुल है और 70 के करीब सीटों पर जाट समाज का अच्छा प्रभाव रहता है,
हमें उम्मीद है आने वाले समय में मध्यप्रदेश का जाट भी अपनी पहचान उसी स्तर की बनायेगा, जिस स्तर के लिए पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान जैसे राज्य जाने जाते हैं

हमें गर्व है हमारा कुनबा बढता जा रहा है, जो परिवार लंबे समय से बिखरा पडा था, अब एक हो रहा है, और मध्यप्रदेश के जाटों की इस ताकत को देखकर, हम गर्व से 4 भाईयों का नहीं 5 भाईयों का नाम लिया करेंगे,

पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान और मध्यप्रदेश

15/05/2023

विशेष जाति (जाट) ✌❣️

हरियाणा के सोनीपत जिले के रोहणा गाँव की बेटी दीपिका दहिया को अंतराष्ट्रीय वुसु प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं❣️

15/05/2023

देश और दुनिया की शान हैं जाट
खुद में एक इतिहास हैं जाट 🔥

कैसे करूँ तारिफ जाटों की ~ मेरे शब्दों में इतना दम नहीं

पूरी दुनिया जाकर ढूँढ लो ~ जाटों जैसा कोई वीर नहीं 💪

पढ़ते रहिए, बढ़ते रहिए और जरुरत पड़े तो अपने जल, जमीन और स्वाभिमान के लिए लड़ते रहिए और अपनी वीरता दिखाते रहिए

जय वीर तेजाजी ~ #जाट

15/05/2023

देश की बेटियां अपने पहलवान बहनों के साथ इस न्याय की लडाई में साथ खड़ी है क्योंकि बहन-बेटियां सबकी सांझी होती है और यही हमारी सभ्यता और संस्कृति है।

लड़ेंगे जीतेंगे !

09/04/2023

रूपिन गहलावत एशियन सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल (55Kg) में
सिल्वर मेडल पक्का ! गोल्ड के लिए करेंगे मुकाबला

09/04/2023

अपने पुरखों के बलिदान को भूल ना जाना मेरे जाट साथियों आज जिस मुकाम पर हम खड़े हैं इसके हर एक रास्ते पर हमारे पुरखों के बलिदान का खून है🙏

और हमारे पुरखों की वीरता है जो आज हम अपने आपको गर्व से जाट कहते हैं💪

#चौधरी

#जाटों_का_अंतर्राष्ट्रीय_इतिहास

09/04/2023

शहीद राजा नाहर सिंह जी व ताऊ चौधरी देवी लाल को सत सत नमन 🙏🏻

शहीद राजा नाहर सिंह जी जयंती -
_________________________

आज का दिन बहोत इतिहासिक है ! आज ही के दिन 200 साल पहले बल्लभगढ़ तेवतिया जाटों की रियासत में राजा बलराम सिंह जी की सातवीं पीढ़ी में महाराजा राम सिंह जी के पुत्र के रूप में राजा नाहर सिंह जी ने जन्म लिया था, राजा नाहर सिंह जी ने 1857 की क्रांति में आजादी के लिए सबसे पहले अपने प्राणों की आहुति दी थी व अंग्रेजी हुकूमत से लड़ते हुए अपना सब कुछ खो दिया था, शहीद राजा नाहर सिंह जी ने दिल्ली को अंग्रेजों से 134 दिनों तक आजाद रखा था और दिल्ली को अपने अधीन कर लिया था परंतु अंग्रजों की संधि वाली चल में महात्यागी राजा नाहर सिंह फस गए और 9 जनवरी को इस महाबालिदानी महापुरुष ने खुशी - खुशी दिल्ली के चांदनी चौक पर फांसी के फंदे को चूम लिया !

ताऊ चौधरी देवीलाल जी की पुण्यतिथि -
______________________________

महान स्वतंत्रता सेनानी, हरयाणा के जन्मदाता, किसान व मजदूरों के मसीहा, देश के पूर्व उप मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय ताऊ " ताऊ चौधरी देवीलाल जी ने आज ही के दिन 6 अप्रैल 2001 को ( 85 वर्ष ) दिल्ली में आखरी सांस ली थी, ताऊ देवी लाल का जन्म 25 सितंबर 1914 को हरयाणा के सिरसा जिले के खेर गाँव में चौधरी लेखराम सिहाग और शुगन देवी के यहां हुआ था, उनके पिता चौटाला गाँव के बहोत बड़े जमींदार थे उनके हिस्से में " 2750 बीघा " खेती आती थी, ताऊ देवी लाल बचपन में कुश्ती भी किया करते थे वह पंजाब के बादल गाँव में अखाड़ा करने जाया करते थे, उनका अंतिम संस्कार किसान घाट नई दिल्ली में किया गया जहाँ किसान मसीहा भारत के 5 वें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी का भी अंतिम संस्कार किया गया था, जो चौधरी साहब के सम्मान में " किसान घाट " कहलाई, मगर इस महान " धरतीपुत्र " की समाधि का नाम किसनघाट नहीं, बल्कि " संघर्ष स्थल " पड़ा, क्योंकि उन्होंने अपने पूरे जीवन में किसान समुदाय के उत्थान के लिए संघर्ष किया जैसा कि उनका जुनून संघर्ष था, राष्ट्रीय ताऊ " ताऊ देवीलाल जी " भारत के इकलौते ऐसे नेता हैं जिन्होंने देश और राजनीति के सबसे बड़े पद " प्रधानमंत्री " पद को ठुकराया दिया था ! ऐसे निस्वार्थ थे हमारे ताऊ 🙏🏻

ताऊ देवीलाल जी की 22 वी पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन एवमं श्रद्धांजलि 🙏🏻

कॉम के दोनों महापुरुषों को स

09/04/2023

UPPCS 2022 में चयन होने पर मविकला, बागपत की बेटी ज्योति पुत्री श्री बृजपाल सिंह को ढेर सारी बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं !

23/09/2022

Jai maharaja surajmal ji 🙏💪

21/09/2022

DOST MOHD' FAILED PLAN TO ABDUCT FAQIR AZIZUDDIN, the SOUL of MAHARAJA RANJIT SINGH - 1835.

https://jatchiefs.com/empire/lahore/
(Family Tree Of Sukerchakia Misl )

दोस्त मोहम्मद की अगवानी की असफल योजना अज़ीज़ुद्दीन, महाराजा रंजीत सिंह की आत्मा - 1835.

पेशावर प्रांत पर अफगानिस्तान के शासक दोस्त मोहम्मद खान के भाइयों यार मोहम्मद खान और सुल्तान मोहम्मद खान का शासन था। 1818 से वे भट्टी जाटसिख शासक महाराजा रणजीत सिंह की सहायक नदियाँ थीं। 1834 में महाराजा ने थव प्रांत पर कब्जा कर लिया और दोस्त मोहम्मद खान ने जिहाद की घोषणा की और 50,000 से अधिक की सेना के साथ पेशावर के बाहरी इलाके में पहुंच गए।

कोई उचित लड़ाई नहीं लड़ी गई (कुछ झड़पों को छोड़कर) और दोस्त मोहम्मद पीछे हट गए जब उनकी सेना पंजाब की सेनाओं द्वारा 3 तरफ से घिरी हुई थी।

पीछे हटने से पहले उसने फकीर अजीजुद्दीन (जो पंजाब की ओर से बातचीत कर रहा था) का अपहरण कर लिया क्योंकि दोस्त मोहम्मद को लगा कि फकीर अजीजुद्दीन 'रणजीत सिंह की आत्मा' है। और इससे उसके दुश्मन को नुकसान होगा। सुल्तान मोहम्मद खान, जो दोस्त मोहम्मद को बाद में नापसंद करते थे, ने जबरन अपहरण कर लिया और एक दुर्रानी राजकुमारी से शादी कर ली, जो सुल्तान मोहम्मद की मंगेतर थी, ने फकीर अजीजुद्दीन के लिए दिन बचा लिया।

महाराजा और फकीर अजीजुद्दीन के बीच संबंध इतने मजबूत थे कि दोस्त मोहम्मद खान को लगा कि वह अनुकूल शर्तों पर बातचीत कर सकते हैं क्योंकि महाराजा फकीर अजीजुद्दीन के बिना नहीं रह सकते!

In English -

The province of Peshawar was ruled by Yar Mohd Khan and Sultan Mohd Khan, the brothers of Dost Mohd Khan, ruler of Afghanistan. Since 1818 they were tributaries of Bhatti Jatsikh ruler Maharaja Ranjit Singh. In 1834 Maharaja annexed thw province and Dost Mohd Khan declared Jihad and reached outskirts of Peshawar with a force in excess of 50,000.

No proper battle was fought (except couple of skirmishes) and Dost Mohd withdrew when his forces were surrounded on 3 sides by Punjab forces.

Before withdrawing he abducted Faqir Azizuddin (who was negotiating on behalf of Punjab) as Dost Mohd felt Faqir Azizuddin was 'soul of Ranjit Singh'. And this w

31/08/2022

RJS 2021 के परीक्षा परिणाम 214 अंकों के साथ राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अंजली जानू को हार्दिक बधाई । अंजली जानू श्री सुरेश जी जानू की सुपुत्री है ।

जाट परिवार के बच्चो को एक बात गांठ बांधनी पड़ेगी कि कृपया कही और नही केवल और केवल हार्डवर्क में अटकी हुई हैं।
किस्तुरी मर्ग की तरह इधर उधर भटकने की बजाय unidirectional मेहनत करे।
वो चाहिए education ho, business ho, services या अन्य कोके

30/08/2022

अत्यंत दुःखद!

सेना में तैनात पैरा कमांडो हाथरस के सादाबाद निवासी सूबेदार हरवीर सिंह चौधरी जी की दुर्घटना के चलते मृत्यु, अपूरणीय क्षति।

ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।

शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं।

भावभीनी श्रद्धांजलि!

25/08/2022

बोलता है 💪
Lavi Choudhary ने किया जिला बिजनौर का रोशन🤘🇮🇳

ईरान के तेहरान में आयोजित हुई जूनियर एशियन #वॉलीबॉल_चैंपियनशिप_2022 भारतीय की टीम ने कांस्य पदक🥉 प्राप्त किया।

सोमवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने दक्षिण कोरिया को हराया। यह जीत इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि 1999 के बाद से अब पदक मिला है।
#शुभकामनाएं🇮🇳
#वॉलीबॉल_चैंपियनशिप_2022 🎉🎊

25/08/2022

25/08/2022

आज हमारे घर में लक्ष्मी जी का आगमन हुआ 😘😘

23/08/2022

माना समूल नष्ट हो,
जाना है .....

मगर ज़िसने लिखा हो इतिहास ,
कहां कोई भूल जाना है .. ..

लोहागढ़ अजय और अमर था ,
यारो यह अमर रह जाना है ....

जय हो......... हिन्दू धर्म रक्षक महाराजा सूरजमल की
जय हो अजय दुर्ग लोहागढ़ की....🙏🙏🙏
इंद्र
महाराजा सूरजमल यूथ बिग्रेड

18/08/2022

भारतीय मूल के आदित्य लाठर ने ब्रिटेन में फहराया सियासी झंडा !
आदित्य लाठर ने यूके की तीसरी सबसे बड़ी व पुरानी डरहम यूनिवर्सिटी चुनाव में जीत हासिल की है ।

आदित्य लाठर इस विश्वविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव जीतने वाले प्रथम भारतीय नागरिक हैं.
आदितय लाठर का पैतृक गाम बूढ़ा खेड़ा जिला जीन्द है
भाई आदित्य लाठर को बहुत बहुत बधाई व उज्जल भविष्य की शुभकामनाएं ।
#जाट 😎💪

Photos from महाराजा सूरजमल यूथ ब्रिगेड आगरा's post 17/08/2022

आगरा में #वीर_गोकुला_जी की मुर्ती लग चुकी है

आप लोग भी जगरूक बनो 🙏
जय जाट पुरख 🚩

16/08/2022

जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको,
ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको,
आने वाला कल लाए,
आपके लिए ख़ुशियाँ हज़ार और
वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको,
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं भैया!

16/08/2022

1 जनवरी 1750 को मुस्लिम शासक मीर बक्शी ने महाराजा सूरजमल से समझौता किया उनके राज्य में न पीपल काटा जाएगा , न ही गाय हत्या होगी और न ही किसी मंदिर को नुकसान होगा ।
उस समय हिन्दू वीर महाराजा सूरजमल का खौफ ही था जो मुसलमान खुद इस बात को मानने के लिए मजबूर हुए जिसको आज तक कोई दूसरा हिन्दू राजा मुसलमानों से नहीं मनवाया पाया ।

15/08/2022

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद श्री जयंत चौधरी जी एव॔ उनकी धर्मपत्नी
श्रीमती चारू चौधरी जी को शादी की शालगिरह की हार्दिक बधाई, शुभकामनायें।

13/08/2022

भारतीय सेना में कार्यरत निशांत मलिक जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए

*तीन बहनों का इकलौता भाई मात्र 21 साल का हांसी का लाल*

रक्षाबंधन वाले दिन तीन बहनों के इकलौते भाई का देश के लिए ये बलिदान अमूल्य रहेगा

कारगिल युद्ध लड़ चुके पिता बोले- गर्व है कि
बेटा देश के लिए शहीद हुआ।

शहीद हुए वीर की शहादत को शत् शत् नमन् 👏👏

जय हिंद जय भारत 🇮🇳 🇮🇳

13/08/2022

ये सारे #जाट💪
ऊपर त इतने स्मार्ट...
#मैडल के कर दिये इन्होंने ठाठ...

बैरी की कर Drop हैं उल्टी खाट...

Photos from महाराजा सूरजमल यूथ ब्रिगेड आगरा's post 13/08/2022

लोहागढ़ और गोपाल गढ़ के साथ चारदीवारी भरतपुर शहर का 19वीं सदी का नक्शा। भरतपुर के चारदीवारी वाले शहर में लोहागढ़ के 2 प्रसिद्ध द्वारों को छोड़कर 10 ठोस द्वार थे।
#जाट #इतिहास

13/08/2022

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने जीते 61 मैडल
जिनमें से अकेले जाटों के 29 मैडल 🥇🥇🇮🇳🇮🇳

जाट देश की शान ~ जाट देश का अभिमान ~ जय जाट

13/08/2022

UPSC द्वारा घोषित CDS -2022 की मेरिट सूची में प्रथम स्थान ऑल इंडिया टॉप प्रथम रैंक हासिल करने वाली #जाट_समाज का गौरव हनुमानगढ़ जिले की बेटी सुश्री रिया कड़वासरा सुपुत्री श्रीमान कर्नल राकेश जी कड़वासरा गांव कमरानी तहसील टिब्बी हनुमानगढ़ अपना समाज का और अपने परिवार का गौरव बढ़ाया उसके लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं
अमित चौधरी जयचौली

10/08/2022

Savita Punia 💪🏼💪🏼

जय जाट
शेरनी💪🏼💪🏼

10/08/2022

गजब संयोग है !

बाप बेटा आमने सामने ,जोगिंदर नरवाल व उसका बेटा विनय नरवाल जो कब्बडी लीग 8 वे सीजन में दोनों दबंग दिल्ली से खेलते थे

अबकी बार बेटा दबंग दिल्ली और पिता हरियाणा स्टीलर से खेलेंगे,यह अपने आप में खेल जगत मे एक रिकॉर्ड ही है जो बाप बेटा एक दूसरे के प्रतिद्वंदी होगे

बहुत बहुत शुभकामनाएं !

10/08/2022

महाराजा ब्रजेंद्र सिंह जी भरतपुर
शासनकाल 1939-1947 ई.
#जाट #इतिहास

Photos from महाराजा सूरजमल यूथ ब्रिगेड आगरा's post 10/08/2022

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जय जवान जय किसान सम्मेलन के तहत उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ के गांव चिंदौड़ी में आयोजित किसान महापंचायत में हिस्सा लिया।
यह किसान-कमरे वर्ग की लड़ाई जमीन से जान तक लड़ेंगे।
देश एक बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहें।
#लड़ेंगे #जीतेंगे

09/08/2022

: खाटूश्यामजी में भगदड़ में मौतों का प्रकरण
थानाधिकारी रिया चौधरी को सस्पेंड कर के मामले से पल्ला झाड़ लेना कहा तक सही है। मंदिर कमेटी को बर्खास्त कर के कमेटी के सदस्यों पर कार्यवाही होनी चाहिए। राजस्थान सरकार को खाटू श्याम जी मंदिर को देवस्थान विभाग के अधीन कर देना चाहिए ।। कर्मठ पुलिस अधिकारी रिया चौधरी को बहाल करो।

08/08/2022

जाट हिलादे, जाट मिलादे, जाट करादे ठाठ-बाट।
जाट गिरादे, जाट उठादे, जाट दिलादे राजपाट।।
और अगर जाट के जी में आज्या तो...
#जाट

08/08/2022

म्हारी छोरी म्हारी शान वेस्ट यूपी का गौरव अन्नू धनखड़ कांषय 🇮🇳❤️

08/08/2022

नसल और फसल की लड़ाई में हम हमेशा अव्वल रहेंगे
बोलता है

Want your organization to be the top-listed Non Profit Organization in Agra?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Website

Address

Agra

Other Community Organizations in Agra (show all)
Bamcef AGRA UP Bamcef AGRA UP
Agra, 282010

social organization

Sr. Citizen Club , Bhawna Estate , Agra Sr. Citizen Club , Bhawna Estate , Agra
Sikandra Road,Bhawna Estate
Agra

It is a group of only Senior citizens at Bhawna Estate,Sikandra,Agra for the welfare of Society, harmony among families, some charity programmes.

ANKT KUMAR ANKT KUMAR
ANKIT KUMAR
Agra

Samaj sheba Samaj sheba
Kasganj
Agra, 207123

IAMON INDIA IAMON INDIA
Agra, 282001

IAMON Is A Unique Business Model With Multiple Sources Of Income.

Rajput's Of Jagner Rajput's Of Jagner
क्षत्रिय राजपुताने का शेर���
Agra, 283115

┼─🥀 •||•______________"राजपुताने का शेर🦅👑 ⚜️🚩जय मां भवानी 🚩⚜️ जय राजपुताना •||🌿Jʌɩ_🦅_♥️🍒"'°)

Rajwada Royals Rajwada Royals
2nd Floor Rashmi Palace NH 2, Kamla Nagar
Agra, 282004

Rajwada Royals is India's leading Luxury old-age home. Designed & constructed with experience in Agr