Kaluram Luhar - Vishwakarma

Kaluram Luhar - Vishwakarma

Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Kaluram Luhar - Vishwakarma, Politician, 37, Umiyanagar , Khodiyar nagar , Nikol, Ahmedabad.

25/08/2023
23/08/2023

इसरो की सफलतापूर्वक सफल लेंडिंग की बधाई हो चांद के दक्षिणी ध्रुव की सतह पर उतरने वाला विश्व का पहला देश भारत व चांद की सतह पर चौथा देश बना हमारे सभी देशवासियों को ओर इसरो से जुड़े सभी वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं

23/08/2023

प्रभु श्रीराम जी का चरित्र हमें कर्तव्यपरायणता और मानव जीवन के आदर्श आचरण की शिक्षा देता है। तुलसीदास जी ने 'श्रीरामचरित मानस' की रचना कर प्रभु श्रीराम के आदर्शों से समाज को दैदीप्यमान करने का काम किया।

गौरवमयी संस्कृति को सहजने में विराट योगदान देने वाले महर्षि तुलसीदास जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूँ।

21/08/2023

*आज नागपंचमी है।*
समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं
************************************
सांप के प्रति हमारा मानवीय रवैया विरोधाभासी रहा है। हम या तो उन्हें देखते ही मार देते है या उसे पूजते है। आस्तीन का साँप एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है । इसका
अर्थ है - साथ में रहने वाला ऐसा व्यक्ति जो ऊपर से मित्र या वफादार बना रहता हो परंतु अंदर ही अंदर जड़ काटने में लगा हो। *आजकल सांपों की बजाय आस्तीन के सांपों से ज्यादा खतरा है।* सांप कभी अकारण किसी को नहीं काटते है। मनुष्य द्वारा उसके निवास स्थल पर अतिक्रमण या नष्ट करने से वह संकटग्रस्त हो कर ही इंसानों को डस लेता है वरना वह स्वयं आदमियों से डरता है तथा डर कर दूर भागने की कोशिश करता है। साँप हमारे शत्रु नहीं मित्र है । इसी कारण श्रावण शुक्ल पंचमी के दिन हम नागपंचमी का पर्व मनाते है। भारत एक कृषिप्रधान देश है और सांप हमारे खेतों की रक्षा करते हैं क्योंकि यह फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले चूहों और कीड़ों को खा लेते हैं इसलिए उन्हें *'क्षेत्रपाल'* भी कहा जाता है और इसी कारण ये पूजे जाते हैं, यही नहीं लोग सर्प को तीनों लोक के स्वामी भगवान शिव के आभूषण के रूप में देखते हैं इसलिए इनकी पूजा करते हैं। *सांप का जहर औषधि के रूप में प्रयोग होता है।* कुछ एक मांसाहारी लोग सांप का मांस भी खाते है । *साँप की खाल से बेल्ट,जूते तथा पर्स भी बनाये जाते है ।*
आइये आज हम संकल्प लें कि किसी सांप को मारने की बजाए उसे उसके सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने हेतु वन विभाग को सूचित करें ताकि हम *सांपो को बचा कर पर्यावरण को संतुलित रख सके ।*
✍ *कालूराम लोहार विश्वकर्मा*
राष्ट्रीय महासचिव
*अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा*
9558716683

21/08/2023

ॐ त्रयम्बकं यजामहे सुगंधिम पुष्टि-वर्धनम
उर्वारुकमिव बन्धनं मृत्योर्मुक्षीय मामृतात।।

सभी श्रद्धालुओं को श्रावण मास के तीसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएँ, आदिदेव महादेव की कृपा सभी पर बनी रहें।

Photos from Kaluram Luhar - Vishwakarma's post 21/08/2023
Photos from Kaluram Luhar - Vishwakarma's post 16/08/2023

हमारी शान है तिरंगा,
हमारा सम्मान है तिरंगा,
हमारा स्वाभिमान है तिरंगा।

आज 77वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अहमदाबाद स्थित अपने समस्त सोसाइटी के निवासी गणों द्वारा मेरे कर कमलो द्वारा ध्वजारोहण किया। बच्चो द्वारा शारीरिक वह संस्कृति प्रोग्राम जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए

आजादी का यह महापर्व हम सभी देशवासियों को एक नए उत्साह और उमंग के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहा है।

जय हिंद!

03/09/2022
02/09/2022

लोकदेवता भगवान श्री विष्णु के अवतार श्री देवनारायण जी की भादवी छठ के अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें !

02/09/2022

#जैन समाज के क्षमा, मैत्री, परोपकार, अहिंसा एवं सद्भावना के पावन पर्व क्षमावाणी, आत्म शुद्धि के महापर्व पर्युषण पर आप सभी से गत वर्ष में हुए ज्ञात-अज्ञात अविनय, राग-द्वेष, मनोमालिन्य के लिए क्षमायाचना - "मिच्छामि दुक्कड़म"। एवं पर्यूषण पर्व की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं

Photos from Kaluram Luhar - Vishwakarma's post 02/09/2022

*आज दिनांक 31अगस्त 2022 नूतन गृह रामेश्वर बंगलोज के आवास पर पधारे जोधपुर से परम् अज़ीज, बहुत सामाजिक, मिलनसार व नाम के अनुरूप विशाल हृदय के धनी सोरई पट्टी खंडप के अध्यक्ष जोधपुर समाज के अग्रणी श्री बाबूलालजी पराड़िया व युवा समाजसेवी चंपालाल भंवरलालजी पराड़िया वारनी जोकि मैं कुछ दिन के लिए हॉस्पिटल में इलाजरत था*
**मेरी कुशल क्षेम पूछने वह ग्रह प्रवेश के समय अमरनाथ यात्रा पर रहे थे उस वजह से मेरे कार्यक्रम में नहीं आ सके इसलिए उनका आना हुआ.हम सब पर आपका आशीर्वाद मेरी दीर्घायु वह सुखी रहने की कामना, कृपा सदैव बनी रहे, आप सबके आशीर्वाद व प्यार की कामना करता हूं*
*जिनका स्वागत कर मन प्रफुल्लित व हर्षित हो गया, सेवा व आशीर्वाद का मौका मिला*
*साथ में बैठकर वर्तमान समय की सामाजिक गतिविधियों के बारे में चिंतन व परिचर्चा की गई*
आपका आभारी
*कालूराम लोहार विश्वकर्मा*
राष्ट्रीय महासचिव
*अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा*

02/09/2022

लोहार समाज का गौरव और पचपदरा की आन बान शान बज्जू भाई बजरंग लोहार का RAS मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण कर साक्षात्कार के लिए चयनित होने पर बधाई व शुभकामनाएं, भाई काफी मेहनत से प्रयास भाई की मेहनत कामयाब हुई 2012 मैं भी नंबर आया था लेकिन किस्मत ने साथ दिया भाई का/और भाई ने लगातार मेहनत की कहते हैं कोशिश करने वाले की हार नहीं होती बधाई भाई को
इससे समाज में एक नई दिशा मिलेगी और आने वाले भविष्य में लोग ज्यादा शिक्षित होंगे
पढ़ेगा समाज आगे बढ़ेगा समाज। बहुत-बहुत बधाई हो

02/09/2022

आप सभी को 'गणेश चतुर्थी' की हार्दिक शुभकामनाएं।
रिद्धि सिद्धि के दाता, विघ्नहर्ता श्री गणेश जी सभी के जीवन से दुःख एवं विघ्न दूर कर सभी को सुख शांति एवं समृद्धि प्रदान करें।

19/08/2022

परम वंदनीय संत व गाडरी समाज के आराध्य श्री 1008 अमरा भगत जी के जन्मोत्सव पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं l

19/08/2022

बिश्नोई धर्म संस्थापक,प्रकृति-जीव एवं पर्यावरण के अद्भुत संरक्षक गुरु भगवान जंभेश्वर जी के 572 वें अवतार दिवस की आप सभी को हार्दिक बधाई ।।

19/08/2022

भारत मां के बीर सिपाही मथानी लोहार एक ऐसे क्रांतिकारी जो अपना बलिदान देकर शहीद हो गए पर इतिहास में गुमनाम रह गए

नमन है ऐसे देश के वीरों को

19/08/2022

वसुदॆव सुतं दॆवं कंस चाणूर मर्दनम् ।
दॆवकी परमानन्दं कृष्णं वन्दॆ जगद्गुरुम्।।

गोकुल के नटखट नंद गोपाल, मथुरा के नाथ, भगवान विष्‍णु जी के परम अवतार योगेश्‍वर भगवान श्री कृष्‍ण जी के जन्‍मोत्‍सव का पावन पर्व जन्‍माष्‍टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

जगत के पालनहार श्री हरि विष्‍णु जी की कृपा से आप सभी के जीवन में खुशहाली, सुख-समृद्धि आये और उत्तम स्वास्थ प्राप्‍त हो।
#श्रीकृष्णजन्माष्टमी_2022

18/08/2022

સમસ્ત ગુજરાત ના પ્રદેશવાસીઓ ને શીતળા સાતમ ની હાર્દિક બધાઈ શુભકામના

17/08/2022

संदेशे आते हैं का जोरदार गीत गाया है इस सारंगी भाई ने इसकी कला को बहुत बहुत धन्यवाद

17/08/2022

मेरे खास मार्गदर्शक व कारीगर समाज के शुभचिंतक साथी अधिवक्ता गणपतलाल जी कंसारा व उनकी धर्मपत्नी अरुणा देवी की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु का समाचार पाकर मन में अत्यंत गहरी पीड़ा हो रही है ।
भगवान आपसे प्रार्थना है की दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें और परिजनो को इस वज्रपात को सहने की शक्ति प्रदान करें ।
शत् शत् नमन
ॐ शांति....😢😢
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Photos from Kaluram Luhar - Vishwakarma's post 12/08/2022

विश्वकर्मा समाज के गौरव, उद्योगपति, गुजरात के लोकप्रिय जननायक निकोल विधानसभा के विधायक व गुजरात सरकार के उद्योग को सहकार मंत्री स्वतंत्र प्रभार सम्माननीय श्री जगदीशभाई विश्वकर्माजी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन व राजनेतिक उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।

11/08/2022

भाई-बहन के असीम प्रेम, अटूट विश्‍वास एवं समर्पण के प्रतीक रक्षा बंधन पर्व की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

मेरी कामना है कि यह पावन पर्व सभी के जीवन में प्रेम व मान-सम्‍मान और खुशियों की वृद्धि करें।

#रक्षाबंधन_पर्व2022

10/08/2022

भारत रत्न से सम्मानित पूर्व राष्ट्रपति श्री वी.वी. गिरि जी की जयंती पर उन्हें भावपूर्ण नमन। श्रमिक कल्याण तथा राष्ट्र निर्माण को समर्पित उनका जीवन हम सब के लिए प्रेरणा है।

09/08/2022

*182 सीटों की विधानसभा वाले गुजरात मे 15 % आबादी वाले विश्वकर्मा वंशज /परंपरागत कारीगर समाज को समानता का अधिकार कब ?*
असंगठित कारीगर समाज मांगे अपना अधिकार ।
*गुजरात विधानसभा में नेतृत्व का अधिकार ।*
जब तक गुजरात विधानसभा में विश्वकर्मा वंशज ( *लुहार, पांचाल, गज्जर,मेवाडा,जांगिड,पंचोली,कंसारा, ठठेरा,सोमपुरा,मूर्तिकार, कु म्भार,प्रजापत,कड़िया, सतवारा,सलावट, दलवाड़ी,सोनी,सुनार,स्वर्णकार*)समाज को नेतृत्व का अवसर नही दिया जाएगा तब तक वंश परंपरागत कारीगर समाज की समस्याओं का निवारण होना असंभव है ।
आओ मिलकर बुलंद आवाज उठाएं ।
*वंश परंपरागत कारीगर समाज को समान अधिकार दिलाएं ।*

*गर्व से कहो हम विश्वकर्मा वंशी हैं ।*
*गर्व से कहो हम कारीगर समाज से हैं ।*
" *जय जय गरवी गुजरात* । "

असंगठित कारीगर समाज के शुभचिंतक
*कालूराम लोहार विश्वकर्मा*
राष्ट्रीय महासचिव
*अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा*
9558716683
एकमात्र कारीगर समाज का राष्ट्रीय संगठन " *अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा* " से जुड़ने के लिए अपना नाम पता 9558716683 पर whatsapp व संपर्क करिए ।
( *फेसबुक एवं विविध व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर कर अपना सहकार अवश्य प्रदान करें ।* )

09/08/2022

*देश में विश्वकर्मा समाज में युवा पीढ़ी के पारिवारिक रिश्ते में बढ़ती समस्या एक विडंबना व चिंता का विषय* कालूराम लोहार
*~~~~~~~~~~~~~~`~~~~*
*विवाह की बढ़ती उम्र पर समाज खामोश क्यो*
*35-40 साल की युवक युवतियां बैठे है कुंवारे, फिर मौन क्यों हैं समाज के कर्ता-धर्ता*
*कुंवारे बैठे लड़के-लड़कियों* की एक *गंभीर समस्या* आज सामान्य रुप से *सभी समाजों* में उभर के सामने आ रही है। इसमें उम्र तो एक कारण है ही मगर समस्या अब इससे भी कहीं आगे बढ़ गई है, क्योंकि 30 से 35 साल तक की लड़कियां भी कुंवारी बैठी हुई है। इससे स्पष्ट है कि इस समस्या का उम्र ही एकमात्र कारण नहीं बचा है। *ऐसे में लड़के लड़कियों के जवां होते सपनों पर न तो किसी समाज के कर्ता-धर्ताओं की नजर है और न ही किसी रिश्तेदार और सगे संबंधियों की*। हमारी सोच कि हमें क्या मतलब है में उलझ कर रह गई है। बेशक यह सच किसी को कड़वा लग सकता है लेकिन हर समाज की हकीकत यही है, *25 वर्ष के बाद लड़कियां ससुराल के माहौल में ढल नहीं पाती है*, क्योंकि उनकी आदतें पक्की और मजबूत हो जाती हैं अब उन्हें मोड़ा या झुकाया नहीं जा सकता जिस कारण घर में बहस, वाद विवाद, तलाक होता हैं बच्चे सिजेरियन ऑपरेशन से होते हैं जिस कारण बाद में बहुत सी बिमारी का सामना करना पड़ता है।
*शादी के लिए लड़की की उम्र 18 साल व लड़के की उम्र 21 साल होनी चाहिए ये तो अब बस आंकड़ों में ही रह गया है। एक समय था जब संयुक्त परिवार के चलते सभी परिजन अपने ही किसी रिश्तेदार व परिचितों से शादी संबंध बालिग होते ही करा देते थे। *मगर बढ़ते एकल परिवारों ने इस परेशानी को और गंभीर बना दिया है*। अब तो स्थिति ऐसी हो गई है कि एकल परिवार प्रथा ने आपसी प्रेम व्यवहार ही खत्म सा कर दिया है। *अब तो शादी के लिए जांच पड़ताल में और कोई तो नेगेटिव करें या न करें पर अपने ही खास सगे संबंधी उसे नेगेटिव कर, बनते संबंध खराब कर देते है*।
*उच्च शिक्षा और हाई जॉब - बढ़ा रही उम्र*
यूं तो शिक्षा शुरू से ही मूल आवश्यकता रही है लेकिन पिछले डेढ़ दो दशक से इसका स्थान उच्च शिक्षा या कहे कि कमाने वाली डिग्री ने ले लिया है। इसकी पूर्ति के लिए अमूमन लड़के की उम्र 23-24 या अधिक हो जाती है। इसके दो-तीन साल तक जॉब करते रहने या बिजनेस करते रहने पर उसके संबंध की बात आती है। जाहिर से इतना होते-होते लड़के की उम्र तकरीबन 30 के इर्द -गिर्द हो जाती है। इतने तक रिश्ता हो गया तो ठीक, नहीं तो लोगों की नजर तक बदल जाती है। यानि 50 सवाल खड़े हो जाते है।
*चिंता देता है उम्र का यह पड़ाव*
प्रकृति के हिसाब से 30 प्लस का पड़ाव चिंता देने वाला है। न केवल लड़के-लड़की को बल्कि उसके माता-पिता, भाई-बहन, घर-परिवार और सगे संबंधियों को भी। सभी तरफ से प्रयास भी किए, बात भी जंच गई लेकिन हर संभव कोशिश के बाद भी रिश्ता न बैठने पर उनकी चिंता और बढ़ जाती है। इतना ही नहीं, शंका-समाधान के लिए मंदिरों तक गए, पूजा-पाठ भी कराए, नामी विशेषज्ञों ने जो बताए वे तमाम उपाय भी कर लिए पर बात नहीं बनती। मेट्रीमोनी वेबसाइट्स व वाट्सअप पर चलते बायोडेटा की गणित इसमें कारगार होते नहीं दिखाई देते। *बिना किसी मीडिएटर के संबंध होना मुश्किल ही होता है - मगर कोई मीडिएटर बनना चाहता ही नहीं है*। मगर इन्हें कौन समझाए की जब हम किसी के मीडिएटर नहीं बनेंगे तो हमारा भी कोई नहीं बनेगा। एक समस्या ये भी हम पैदा करते जा रहे है कि हम सामाजिक न होकर एकांतवादी बनते जा रहे है।
*आखिर कहां जाए युवा मन*
अपने मन को समझाते-बुझाते युवा आखिर कब तक भाग्य भरोसे रहेगा। अपनों से तिरस्कृत और मन से परेशान युवा सब कुछ होते हुए भी अपने को ठगा सा महसूस करता है। हद तो तब हो जाती है जब किसी समारोह में सब मिलते हैं और एक दूसरे से घुल मिलकर बात करते हैं लेकिन उस वक्त उस युवा पर क्या बीतती है, यह वही जानता है। ऐसे में कई बार नहीं चाहते हुए भी वह उधर कदम बढ़ाने को मजबूर हो जाता है जहां शायद कोई सभ्य पुरूष जाने की भी नहीं सोचता या फिर ऐसी संगत में बैठता है जो बदनाम ही करती हो।
*ख्वाहिशें अपार, अरमान हजार*
*हर लड़की और उसके पिता की ख्वाहिश से आप और हम अच्छी तरह परिचित हैं। पुत्री के बनने वाले जीवनसाथी का खुद का घर हो, कार हो, परिवार की जिम्मेदारी न हो, घूमने-फिरने और आज से युग के हिसाब से शौक रखता हो और कमाई इतनी तगड़ी हो कि सारे सपने पूरे हो जाएं, तो ही बात बन सकती है*। हालांकि सभी की अरमान ऐसे नहीं होते लेकिन चाहत सबकी यही है। शायद हर लड़की वाला यह नहीं सोचता कि उसका भी लड़का है तो, क्या मेरा पुत्र किसी ओर के लिए यह सब पूरा करने में सक्षम है??? यानि एक गरीब बाप भी अपनी बेटी की शादी एक अमीर लड़के से करना चाहता है और अमीर लड़की का बाप तो अमीर से करेगा ही। ऐसे में सामान्य परिवार के लड़के का क्या होगा? यह एक चिंतनीय विषय सभी के सामने आ खड़ा हुआ है। संबंध करते वक्त एक दूसरे का व्यक्तिव व परिवार देखना चाहिए ना कि पैसा। कई ऐसे रिश्ते भी हमारे सामने है कि जब शादी की तो लड़का आर्थिक रूप से सामान्य ही था मगर शादी बाद वह आर्थिक रूप से बहुत मजबूत हो गया। ऐसे भी मामले सामने आते है कि शादी के वक्त लड़का बहुत अमीर था और अब स्थिति सामान्य रह गई। इसलिए लक्ष्मी तो आती जाती है ये तो नसीबों का खेल मात्र है।
*क्यों नहीं सोचता समाज*
समाजसेवा करने वाले लोग आज अपना नाम कमाने के लिए लाखों रुपए खर्च करने से नहीं चूकते लेकिन बिडम्बना है कि हर समाज में बढ़ रही युवाओं की विवाह की उम्र पर कोई चर्चा करने की व इस पर कार्य योजना बनाने की फुर्सत किसी को नहीं है। कहने को हर समाज की अनेक संस्थाएं हैं वे भी इस गहन बिन्दु पर चिंतित नजर नहीं आती। इसको आप जरूर पढ़ें और अमल करें🙏
चिंतन अपील प्रेषित द्वारा
*कालूराम लोहार विश्वकर्मा*
9558716683
राष्ट्रीय महासचिव
*अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा*

Image: 100 Best Images, Videos - 2022 - विश्व आदिवासी ... 09/08/2022

कला, जीवनशैली, प्राचीन परंपराओं व संस्कृति को संजोने एवं जल-जंगल-जमीन का संरक्षण करने वाले आदिवासी भाई-बहनों को #विश्व_आदिवासी_दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

Image: 100 Best Images, Videos - 2022 - विश्व आदिवासी ... Found on Google from sharechat.com

Photos from Kaluram Luhar - Vishwakarma's post 08/08/2022

कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम् ।
सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे भबं भवानीसहितं नमामि ।।

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् ||

ॐ_नमः_शिवाय
देवाधिदेव महादेव,भगवान शिव की उपासना को समर्पित पवित्र "श्रावण मास" के चतुर्थ व अंतिम सोमवार की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं व शुभकामनाएं!
भगवान शिव आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें।

06/08/2022

भारत के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर माननीय जगदीप धनकड़ जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

आपके इस पद पर आसीन होने की राजस्थान वासियों को खास प्रसन्नता है।

06/08/2022

धार्मिक आस्था के प्रमुख केंद्र सालासर बालाजी मन्दिर के स्थापना दिवस की सभी भक्तजनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। बजरंग बली की कृपा से सभी स्वस्थ, प्रसन्न और आनंदित रहें, यही प्रार्थना है।

06/08/2022

सुंधा माता तलेटी के हनुमान बाला आश्रम के संत श्री श्री 1008 श्री रविनाथजी महाराज का ब्रह्मलीन होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ ।
ईश्वर से प्रार्थना है की पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें एवं सभी भक्तों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें ।।

Want your public figure to be the top-listed Public Figure in Ahmedabad?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Category

Telephone

Website

Address

37, Umiyanagar , Khodiyar Nagar , Nikol
Ahmedabad
382350