Saksham Rajasthan Foundation

Saksham Rajasthan Foundation

आपका थोड़ा सा समय किसी की पूरी ज़िंदगी बदल सकता है । � 9269334770 , 8005826751 , 9119145156

01/05/2023

न जाने किस रूप में नारायण मिल जाएगा निर्मल मन के दर्पण में वह राम के दर्शन पाएगा 🙏🏻🚩

27/01/2023

आज दिनांक 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रातः 11 बजे सक्षम राजस्थान फाउंडेशन टीम द्वार कोटडा पानी की टंकी के पास कच्ची बस्तियों में रह रहे बच्चों के साथ झंडारोहण किया गया एवं उन्हें मिठाई बाटी और झंडे भी वितरित किए l
कार्यक्रम में लोकेश मिश्रा राकेश कुमावत, महेंद्र शर्मा, हिमांशु वैष्णव आदिl

फाउंडेशन द्वारा घरों में अनुपयोगी सामान कपड़े, खिलौने, किताबे, राशन या कोई भी अनुपयोगी सामान जरुरतमंद परिवारों की मदद के लिए इकट्ठा किया जाता है और ऐसे जरूरतमंद लोगों में बांटा जाता हैl
अगर अजमेर में कोई भी इस प्रकार का सामान डोनेट करना चाहते है वह हमें इन नंबर पर संपर्क कर सकता है 9950956666,8005826751,9602009706। हमारी टीम आपके घर से सामान ले लिया जाएगा*
टीम
सक्षम राजस्थान अजमेर
*9269334770

23/01/2023

दोपहिया वाहन चालकों के सुरक्षित जीवन के लिए हेलमेट जरूरी- शर्मा

सक्षम राजस्थान फाउंडेशन ने दोपहिया वाहन चालकों किए हेलमेट वितरित

अजमेर। सक्षम राजस्थान फाउंडेशन अजमेर की ओर से शनिवार को परबतपुरा चौराहे पर दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए गए। फाउंडेशन के संरक्षक राजीव शर्मा के नेतृत्व में हेलमेट वितरित किए और वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर यातायात पुलिस उप अधीक्षक राम अवतार चौधरी रहे। कार्यक्रम के दौरान उप अधीक्षक रामअवतार चौधरी ने कहा कि वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करनी चाहिए। दो पहिया वाहन चालकों अपने जीवन की सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाना जरूरी है। ताकि सड़क हादसे के दौरान सिर की सुरक्षा हो सके। फाउंडेशन के अध्यक्ष लोकेश मिश्रा ने बताया कि इस दौरान संरक्षक शर्मा व उप अधीक्षक रामअवतार चौधरी ने चौराहे पर बिना हेलमेट गुजर रहे दुपहिया वाहन चालको को हेलमेट पहनाया और ऊनको हेलमेट लगा कर ही चलाने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में करीब 50 हेलमेट वितरित किए गए। हैलमेट वितरण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर आदर्श नगर थाना प्रभारी सुगन सिंह व पूर्व सरपंच घनश्याम जांगिड़ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

09/01/2023
Photos from Saksham Rajasthan Foundation's post 06/01/2023

आपका थोड़ा सा समय किसी की ज़िंदगी बदल सकता है । 🙏🏻

Want your organization to be the top-listed Non Profit Organization in Ajmer?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Telephone

Website

Address

Ajmer