Ishan Kishan Lover Page
Cricketers are stars in India
ईशान किशन का पहला अर्धशतक पाकिस्तान के ख़िलाफ़
Kishan koot raha hai
Kya shot Mara Ishan Kishan ne
Hardik Pandya 💪🏻 Vs Pakistan cricket match
ईशान किशन का पहला छक्का Vs Pakistan cricket match
हरिस रॉऊफ़ से हालचाल पूछते किंग कोहली
Ricky Ponting आस्ट्रेलिया का एक ऐसा खिलाड़ी जो अपने समय का सबसे ख़तरनाक खिलाड़ी समझा जाता था ,कहा जाता था कि जब भी वह क्रिकेट के मैदान में बल्लेबाज़ी के लिए उतरता था तो वह क्रिकेट के मैदान में उतरने से पहले ही विरोधी टीम की फ़ील्डिंग पोजिसन को वह अपने दिमाग़ में बैठा लेता था और उसके बाद आँख बंद करके भी शॉट मरता था तो वह सीमा रेखा से बाहर जाती थी।वह क्रिकेट की दुनिया का एक ऐसा क्रिकेटर था जिसे सबसे समझदार क्रिकेटर के साथ-साथ सबसे शातिर कप्तानो में गिना जाता था।
Ricky Ponting का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सफ़र एक दिवसीय क्रिकेट से शुरू होता है जो उन्होंने 1995 दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ किया था, उसी साल के अंत में रिकी पोंटिंग ने टेस्ट क्रिकेट में भी पदार्पण किया और वो था श्रीलंका के ख़िलाफ़।
रिकी पोंटिंग ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 71 शतकों के साथ कुल 27483 रन बनायें हैं जिसमें से 41 शतकों के साथ 13378 रन 168 टेस्ट मैचों में और 13704 रन 375 एकदिवसीय मैचों में जिसमें 30 शतक शामिल है, इसके साथ-साथ उन्होंने 17 टी-20 मैच भी खेला हुआ है जिसमें उन्होंने कुल 401 रन बनाया है।
इस रेकॉर्ड के साथ Ricky ponting Australia के सबसे ज़्यादा रन बनाने के साथ-साथ सबसे ज़्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं।
इतना ही नही रिकी पोंटिंग औस्ट्रेलिया
के साथ-साथ विश्व के नम्बर एक कप्तान भी रह चुके हैं उनकी कप्तानी में उन्होंने 230 एकदिवसीय मैचों में 165 में उन्होंने जीत दिलायी है।
उनकी ही कप्तानी में Australia ने 2 बार (2003 & 2007) एकदिवसीय क्रिकेट का विश्व कप जीता है, इस record के साथ -साथ एक और खास रिकॉर्ड भी उन्ही के खाते में है जो की लगातार 16 टेस्ट मैचों में Australia की जीत।
एक अच्छा खिलाड़ी और एक अच्छा कप्तान होने के साथ-साथ Ricky Ponting का management स्किल भी आला दर्जे का था।साल 2002 में जब उनको कप्तानी दी गयी तो उस समय कुछ ही महीने बचे थे South Africa में होने वाले एक दिवसीय विश्व कप शुरू होने में , उस समय टीम में जुनियर खिलाड़ियों के साथ - साथ काफ़ी सीनियर खिलाड़ी भी थे तो ऐसे में बिना किसी मनमुटाव के सभी खिलाड़ियों को साथ लेकर 2003 World Cup में जाना और जीतना बहुत बड़ी चुनौती थी रिकी पोंटिंग के लिए …लेकिन वो कहते हैं न कि लोहा जितना तपता है उतनी ही ताक़त भरता है, इस कथन को चरितार्थ करते हुए रिकी पोंटिंग ने 2003 Cricket World Cup के फ़ाईनल में भारत को हराकर एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में तीसरी बार Australia को चैम्पीयन बनाया ।
क्या आज ईशान किशन दोहरा शतक लगा देंगे ?😎
ईशान किशन का पहला अन्तरराष्ट्रीय शतक
ईशान मार रहा है….💪🏻
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Website
Address
Umarpur Neeva Dhoomanganj Prayagraj
Allahabad, 211011
Hlo dosto.. Mai aapko is page per motivation, psychology, facts & Cricket se judi jaankari dunga.
हरीपुर, सैदाबाद, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश, भारत
Allahabad, 221508
Pintu runner academy