विनितेश गुप्त "गैर"
Own poetry
कामयाब होने की कहानी लिखी जा रही थी।
सर्द मौसन ने किया है परेशान,
या मोहब्बत का ये कमाल है।
#मुक्तक
गुजारिश क्या करूँ,
करूँ क्या फरयाद तुमसे,
मेरा भी संघर्ष चलेगा,
रखना होगा याद तुम्हें।
✍️विनितेश गुप्त "गैर"
माता जी ने छठ पर्व किया।
गाँव में अद्भुत अनुभूति!
जय छठी मईया 🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼
चिलचिलाती धुप हो,
गर्मी भी खूब हो,
और जानना चाहते हो
कितना मजा आता है पेड़ की छाँव में,
तो आना कभी मेरे गाँव में।
✍️ विनितेश गुप्त "गैर"
धरती भी मेरी होंगी,
आसमां भी मेरा होगा,
अर्थी भी मेरी होंगी
और शमशां भी मेरा होगा,
देखेंगे तब तुम्हें जी भर कर,
क्यूंकि आँखे भी मेरी होंगी
और चश्मा भी मेरा होगा।
✍️विनितेश गुप्त "गैर"
हम तो हैँ परदेस में, देश में निकला होगा चाँद।
विभागीय कार्यों में हाथ बटाने वाले हाथ......।
गुलाबी ठण्ड के बीच मक्के के खेत में सरगुजा में माचा कहे जाने वाले इस झोपडीनुमा बसेरा जो रात में फसलों की रखवाली के दौरान सोने हेतु बनाया जाता है में विश्राम करना यादगार था।
कांतिप्रकाशपुर के एक किसान भाई से मुलाक़ात के दौरान की तस्वीर।
बहुत दिन हो गये कुछ पोस्ट नहीं कर पा रहा था....
व्यस्तता के वजहों में से एक......
आदमी वहीँ किरदार हर दफा नया।
#उपविजेता
हास्य धमाका!
योग से दिन की शुरुआत!
तीन दिवसीय चिंतन शिविर का शुभारंभ माननीय कुलपति हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
शिक्षक दिवस पूर्व प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय अंबिकापुर शाखा द्वारा शिक्षकों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में नन्ही बच्चियों ने मनमोहक प्रस्तुति दी।
हमारा एक छोटा सा कदम वर्तमान की सबसे बड़ी आवश्यकता पर्यावरण संरक्षण की मुहीम को आगे बढ़ा सकता है।
न सिर्फ पौधा लगाएं बल्कि उसको संरक्षित करने हेतु संकल्पित भी होवें।
KR Technical College,Ambikapur Chhattisgarh
भारत-पाकिस्तान महामुकाबला!
एशिया कप में आज होगा महामुकबला
फिजा-ए जन्नत में हो तुम,
साध्वी संगत में हो तुम,
मेरी हर धड़कन और
मेरी हर मन्नत में हो तुम।
एक अजीब सा एहसास में हूं,
अगर-मगर और काश में हूं,
उलझनों ने इशारा किया है,
आजकल मैं तकदीर की तलाश में हूं।
≈विनितेश गुप्त "गैर"
मेरे जीवन की कोई न कहानी लिखना,
मौत के बाद मेरे नाम के आगे हिंदुस्तानी लिखना।
≈विनितेश गुप्त "गैर"
#गैर_की_कल्पना
Sawan Part-2
एक साहित्यियिक उपन्यास जीवन के कई पहलुओं से रूबरू करता है। मनु भंडारी कृत "महाभोज" के प्रवाह में पाठक को न चाह कर भी प्रवाहित होना पड़ता है।
#महाभोज
#उपन्यास
मुद्दा गंभीर हो तो चर्चा लम्बी हो ही जाती है।
संस्कृति को जिन्दा रखने के लिए संस्कृति को जानना और समझना पड़ता है। मौका मिले तो रूबरू भी होना चाहिए।
ज्ञान देना जितना आसान है उसे अमल में लाना उतना ही मुश्किल।
कभी कभी ऐसे लोगों से मुलाक़ात हो जाती है जिनकी सहजता और संस्कृति से जुड़े रहने की कोशिश मिट्टी की खुशबु से रूबरू कराती हैँ।
ग्राम- बंजा, भैयाथान, जिला-सूरजपुर के ग्रामीणों से आकाशवाणी के लिए बातचीत के दौरान सिखने को बहुत मिला।
#मेरी_कलम_मेरे_एहसास
सीधे विशेषज्ञ से फ़ोन पर समाधान....
Akashvani Ambikapur
Ministry of Agriculture & Farmer’s Welfare, Government of India
#मेरी_कलम_मेरे_एहसास
हास्य कवि सम्मेलन लुण्ड्रा || Kavi Sammelan Comedy || विनितेश गुप्त || हास्य कवि सम्मेलन लुण्ड्रा || Kavi Sammelan Comedy || विनितेश गुप्त ||हमसे जुड़ें- page- https://www.facebook.com/ViniteahGupt/ Instagram- ...
#गैर_की_कल्पना
#मेरी_कलम_मेरे_एहसास
#मेरी_कलम_मेरे_एहसास
'डाली छेड़ूँ न पत्ता छेड़ूँ, न कोई जीव सताऊँ।
पात-पात में प्रभु बसत है, वाही को सीस नवाऊँ॥'
अपनी काव्य-कला के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं भेदभाव के विरुद्ध जन-जागृति पैदा करने वाले समाज सुधारक, भक्ति आंदोलन के प्रवर्तक, अपने जादुई दोहों के माध्यम से हृदय तक पहुँच जाने वाले महान कवि 'संत कबीर दास जी' की जयंती पर शत-शत नमन!
#कबीर
मैं वही हूँ!
मेरा किरदार बदलता रहता है।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the public figure
Telephone
Website
Address
Ambikapur
497001
Govt Polytechnic College Parisar
Ambikapur, 497001
Once, poets were magicians. Poets were strong, stronger than warriors or kings — stronger than old hapless gods. And they will be strong once again..Hope�����
😎Mr. Name😎, 🎵Music Addict🎶, 📸PhotoHolic📸, 🙏SHIV Bhakt🙏, 💝Desi Kalakar ♥️, ♥️Heart HA€ker♥️, 😎Attitude Boy💯, 👑Wish Me On 19 May
Ambikapur, IDONTCARE AB
Dipadih Kala
Ambikapur
Raj short video Gaming
Mainpat Road
Ambikapur, 497111
Pencils art, sketches, multiple type of drownings with step by step.