Swadeshi Jagran Manch स्वदेशी जागरण मंच
स्वदेशी जागरण मंच, अमृतसर
स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संयोजक, सी ए धनपतराम अग्रवाल जी से मुलाकात कर उनके मार्गदर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वदेशी जागरण मंच द्वारा 80 से ज्यादा महिलाओं का सम्मान
नारी अपने संवैधानिक अधिकारों को पहचाने- डॉक्टर विनय कपूर
स्वावलंबी भारत अभियान रोजगार को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा- डॉक्टर नेहा सेठी
*प्राचीन परंपराओं का अनुसरण करते हुए भारतीय महिलाओं ने स्वरोजगार को आगे बढ़ाया- सतिंदर कौर पन्नू
स्वदेशी जागरण मंच बटाला द्वारा महिला विंग की अगुवाई में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत बटाला व आसपास क्षेत्रों की 80 से ज्यादा महिलाओं का सम्मान किया गया । स्थानीय लक्ष्मी देवी साहनी पब्लिक स्कूल में आयोजित किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ बी आर अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी सोनीपत की भूतपूर्व उप कुलपति डॉ श्रीमती विनय कपूर शामिल हुई। विशेष अतिथि के रूप में सेंट्रल कॉलेज घुमान की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती सत्येंद्र कौर पन्नू और स्वदेशी जागरण मंच के स्वावलंबी भारत अभियान की प्रांतीय सह प्रमुख डॉक्टर श्रीमती नेहा सेठी शामिल हुई, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मी देवी साहनी स्कूल संचालिका अंबिका खन्ना ने की।
कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष ज्योति प्रज्वलित कर किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ विनय कपूर ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय नारी को हमारे संविधान में बहुत शक्तिशाली अधिकार दिए गए हैं विशेषकर समान मत अधिकार, दहेज के विरुद्ध अधिकार, शोषण के विरुद्ध अधिकार, समान शिक्षा व रोजगार का अधिकार ,अन्याय के विरुद्ध अधिकार। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर समाज के सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ना चाहिए। आज के युग में हर नागरिक को अपने पैरों पर खड़ा होने का प्रयास करना चाहिए। हमें स्वावलंबी अभियान का प्रचार करना चाहिए तथा विभिन्न समुदाय व वर्गों से संबंधित महिलाओं को खुद का व्यवसाय करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
इस अवसर पर डॉ नेहा ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच द्वारा पूरे भारत में स्वावलंबी भारत अभियान के तहत युवाओं को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिला में एक रोजगार सृजन खोला जा रहा है इसमें युवा वर्ग को खुद का व्यवसाय व उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है। स्वावलंबी भारत अभियान भविष्य में रोजगार की समस्या को दूर करने में अपनी अहम भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर सेंट्रल कॉलेज घुमान की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती सतिंदर कौर पन्नू ने कहा कि भारत के कई प्रदेशों में महिलाएं अपनी भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हुए स्वालंबन के क्षेत्र में उम्दा भूमिका निभा रही हैं। आज की नारी को किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए केवल मात्र अपना पहला कदम आगे बढ़ाने की जरूरत है ।
स्कूल संचालिका अंबिका खन्ना ने आए हुए महानुभावों का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमें स्वावलंबी अभियान के तहत नव युवकों को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी देवी साहनी स्कूल ऐसे समाजिक महत्ता वाले कार्यक्रमों के लिए सदैव अपना योगदान देने के लिए तैयार है।
स्कूल विद्यार्थियों द्वारा कार्यक्रम के अंत में वंदे मातरम गायन किया गया।
होली के पावन पर्व पर स्वदेशी जागरण मंच, अमृतसर महानगर की टोली
आज 07-03-2023 श्री दुग्र्याणा कमेटी के महासचिव श्री अरुण खन्ना जी के साथ विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। स्वावलंबी भारत अभियान के पंजाब प्रांत के संयोजक श्री अरविन्द शर्मा जी तथा नव-नियुक्त प्रांत सह-संयोजक श्रीमती नेहा सेठी जी ने युवाओं द्वारा किए जा रहे प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए श्री दुग्र्याणा कमेटी से आग्रह किया जिसके लिए श्री अरुण खन्ना जी ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। कमेटी महासचिव ने कमेटी द्वारा युवाओं के मार्गदर्शन के लिए प्रकाशित पत्रिका धर्म दर्शन भेंट की।
रयान इंटरनेशनल स्कूल, अमृतसर में 31st जनवरी को "पुनः बनाए भारत महान" विषय पर छात्रों को संबोधित करते हुए।
स्वदेशी जागरण मंच, अमृतसर महानगर द्वारा संचालित अर्निंग स्टूडेंट्स काउंसिल की बैठक में पंजाब की औधोगिक नीति की श्रंखला बध र्चचा की कड़ी में शुरुआत की गई। अमृतसर महानगर के संयोजक सीए अमित हांडा जी ने छात्रों को नीति के बुनियादी ढांचे एवं पक्षों के बारे में जानकारी दी।
"भारत कोकिला" सरोजिनी नायडू जी की जयंती, १३ फरवरी जो कि राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है के अवसर पर हिन्दू महाविद्यालय, अमृतसर एवं स्वदेशी जागरण मंच, अमृतसर महानगर ने "महिला उधमिता- स्वावलंबन का ठोस आधार" विषय पर गोष्ठी कराई गई। प्रोग्राम में भी आर अंबेडकर नैशनल लाॲ यूनिवर्सिटी, सोनीपत की पूर्व उप कुलपति, डॉ विनय कपूर मेहरा मुख्य अतिथि तथा इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की अमृतसर शाखा की पूर्व अध्यक्ष, सी ए पूजा त्रिखा एवं "शी एन शी" ब्यूटी पार्लर की मालिक श्रीमती शिवानी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
"द हाउस आफ लेबल" की श्रीमती रिंपल भंडारी जी ने अपनी सफल उधमिता के प्रयासों को छात्रों के साथ साझा कीए। स्वावलंबी भारत अभियान की अमृतसर महानगर की प्रमुख, डॉ नेहा सेठी जी ने अपने स्वागत भाषण में स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न प्रयासों के बारे में जानकारी दी। प्रोग्राम के सभी विशिष्ट अतिथियों ने वर्तमान भारतीय अर्थव्यवस्था में महिलाओं के अभूतपूर्व योगदान और जरूरत को उजागर किया। प्रोग्राम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित महिलाएं सी ए रितु अरोड़ा, एडवोकेट सिंपल छाबड़ा, श्रीमती मिश्ठी अरुण, आंचल खुराना, श्रीमती रजनी डोगरा, श्रीमती राधिका अरोड़ा, श्रीमती कोमल मल्होत्रा तथा सीए आंचल कपूर को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। प्रोग्राम में कालेज के छात्रों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में सराहनीय प्रदर्शन के लिए भी पुरस्कृत किया गया। कालेज मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष, सीए प्रदीप मेहरा जी ने अपने धन्यवाद प्रस्ताव में नारी सशक्तिकरण को सरहाते हुए आए हुए सभी मेहमानों को बधाई दी एवं उनका हौसला बढ़ाया।
इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के पंजाब प्रांत के सह-संयोजक श्री अरविन्द शर्मा, अमृतसर महानगर संयोजक सीए अमित हांडा, सह-संयोजक सीए भावेश महाजन, डॉ राजीव शर्मा, राजन सलवान, गौरव मल्होत्रा, पंकज अरोड़ा, कालेज मैनेजमेंट कमेटी के सचिव श्री आर के गुप्ता, प्रिंसिपल संजीव शर्मा जी, संस्कार भारती के जिला अध्यक्ष श्री शाम अरोड़ा जी तथा अन्य मौजूद थे।
स्वदेशी जागरण मंच द्वारा संचालित स्वावलंबी भारत अभियान के अन्तर्गत
• तीन दिवसीय (17-19 फ़रवरी) राष्ट्रीय कार्यशाला रोजगार सृजन केंद्र पूसा सेंटर आरम्भ हुई |
• राष्ट्रीय उद्यमिता सम्मेलन में एकत्रित हुए हजारों युवा |
• भारत केवल धार्मिक और कृषि प्रधान देश नही अपितु दुनियां का बड़ा अर्थतंत्र है - डा. कृष्ण गोपाल (सह सरकार्यवाह रा. स्व.संघ)
राष्ट्रीय युवा उद्यमिता सम्मेलन के मुख्य अतिथि विश्व प्रसिद्ध संगीतकार पदम श्री कैलाश खेर द्वारा स्वावलंबी भारत अभियान पर तैयार किया गया नया गीत “हम सब को आगे बढ़ना है” का वीडियो लांच किया गया |
स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संगठक मा० सतीश कुमार जी द्वारा लिखित पुस्तिका “स्वावलंबन की ओर बढ़ता भारत” का अंग्रेजी अनुवाद Bharat Marching Towards Swavlamban का विमोचन हुआ |
कार्यशाला में जोहो कारपोरेशन के सीईओ श्रीधर वेम्बू जी , आईसीएआर के डीजी हिमांशु पाठक जी , हरियाणा से सांसद सुनीता दुग्गल जी। स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक आर. सुंदरम जी , सह संयोजक अश्वनी महाजन जी , स्वावलंबी भारत अभियान के राष्ट्रीय समन्वयक डॉ भगवती प्रकाश जी , सह समन्वयक डॉ राजीव कुमार जी , अर्चना मीना जी , जीतेन्द्र गुप्त जी सहित विभिन्न 18 से अधिक संगठनो के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं देश भर से आये लगभग 1800 से अधिक युवा मौजूद रहे। पंजाब प्रांत से 38 प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
स्वावलंबी भारत अभियान में पंजाब प्रांत की सह-समन्वयक के बतौर
डा. नेहा सेठी तेजपाल जी की नियुक्ति आज दिल्ली में आयोजित ३ दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के दौरान की गई। अमृतसर महानगर की प्रांत में एक और प्रतिनिधित्व देने के लिए राष्ट्रीय एवं प्रांतीय टोली का बहुत बहुत धन्यवाद एवं
डॉ नेहा सेठी तेजपाल जी को अमृतसर महानगर टोली की तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
माधव विद्या निकेतन सी स स्कूल मे आज (5.02.2023) जिला रोजगार सृजन केंद्र का उद्घाटन माननीय रजनीश अरोड़ा सह प्रांत संघचालक आर एस एस द्वारा किया गया | रजनीश अरोड़ा ने बताया इससे स्वरोजगार और उधीमता को पूरे जिले मे बल मिलेगा |
श्री अशोक बब्बर जी श्री जगदीश महाजन जी राजेश महाजन जी प्रिंसिपल रीना ठाकुर विशेष रूप से उपस्थिति हुए | अमित हांडा सीए महानगर स्योंजक ने पढ़ाई के साथ कमाई की महत्ता पर जोर दिया |
भावेश महाजन सीए, प्रो राजीव शर्मा, सह महानगर स्योंजक और महिला प्रमुख नेहा ने रोजगार केंद्र को खोलने के अनथक प्रायसो के लिए अरविंद शर्मा सम्यक स्वलंबी भारत अभियान पंजाब ने अमृतसर स्वदेशी जागरण को शुभकामनाएं दी|
Click here to claim your Sponsored Listing.
Category
Contact the organization
Telephone
Website
Address
143001
Amritsar, 143001
Humanity is fading away! This page is dedicated to inspire people in bringing back the humanity and
Ward No. 65
Amritsar, 143001
well qualified well educated bussinessman social welfare organizer as well as polititian
Amritsar, 143001
ਇਹ ਪੇਜ ਦੀਪ ਬਾਈ ਦੇ ਚਾਹੁੰਣ ਵਾਲਿਆ ਦਾ ਹੈ, ਆਉ ਸਾਰੇ ਰਲ ਮਿਲ ਦੀਪ ਬਾਈ ਦੀ ਸੋਚ ਤੇ ਪਹਿਰਾ ਦਈਏ