Tulsi Sadhna

सनातन धर्म की रोचक कहानियां तथा तथ्य के लिए फॉलो करें? जय श्रीमन्नारायण

Photos from Tulsi Sadhna's post 25/05/2024

Please budhe maa baap ke mehnat ko like kare

17/05/2024
12/05/2024

आज रविवार है भगवान सूर्य को किस किस ने जल अर्पित किया

11/05/2024

हे शनिदेव भगवान जो लोग लाईक शेयर करें उनपर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखना

10/05/2024

भगवान परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

08/05/2024

भगवान श्री कृष्ण के पिता का नाम क्या है जिसको पता हो सिर्फ वही कमेंट करें

07/05/2024

कल शिव रात्रि पर भगवान का दर्शन किया ।

Photos from Tulsi Sadhna's post 06/05/2024

वैसाखी शिवरात्रि व्रत की ढेर सारी शुभकामनाएं।🎉✨

Photos from Tulsi Sadhna's post 04/05/2024

गौ माता को भी लाईक कर दो 👍

04/05/2024

Srikrishna

03/05/2024

Jai Sri Krishna

Photos from Tulsi Sadhna's post 02/05/2024

जय श्रीमन्नारायण

01/05/2024

अद्भुत और प्यारी सी बिटिया वृन्दा मिश्रा जिनके जन्म होने पर पिता ने छोड़ दिया और माता जी गांव गांव जाकर भागवत कथा कहकर पालन करती है और इस बिटिया को भी कथा वाचिका बनना है अभी यह बच्ची पांच घंटे माला करती है। शेयर करें।

01/05/2024

गरीब बच्चों की कलाकारी को भी लाइक करें।

07/04/2024

Jai shree Krishna

18/03/2024

रावण सीता संवाद अशोक वाटिका

22/09/2023

जय श्री राम

17/06/2023

रामचरितमानस के अनुसार हनुमान जी महाराज का रंग कैसा है
(का)काला (ख) श्याम
(ग) सुनहरे (घ)गोरे

11/05/2023

मेरे साथ हाल ही में जुड़ने वाले लोगों के लिए ज़ोरदार तालियाँ!

Jagdish Makwana, Mantukumar Yadavg, Akhilesh Kumar, Shivram Shivram Shivram Shivram, Mahesh Sharma, Thandiram Meena, शिवभक्त पंडित पाटील, Suraj Paudel, Mukul Pathak, Ranjita Kumari, Tinku Singla, Sanjyakumarsahoo Bachalo, Suresh Parmar, Shivkamal Gupta, Parimal Patel, Komal Khandekar

05/05/2023

अर्पित शर्मा जी का अद्भुत लेख 🙏🙏

ऐसे क्या तथ्य हैं जिन्हें जान कर लोग कहें, "ऐसा हो ही नहीं सकता!"?
आर्थिक स्थिति सुखद बनाने का एक उपाय बताऊं?

बड़े भैया के एक शिष्य है श्रीमुकेश कश्यप जो हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले सरकाघाट निवासी है।

साल 2018 के मार्च महीने में मुकेश भैया की ये स्थिति थी की उनके घर के निर्माण का कार्य धन के अभाव में बंद पड़ गया था, पहाड़ी क्षेत्र था और मजबूरी इस स्तर तक बढ़ गई की इन्हे स्वयं नीचे जाकर ईट रेती ठेलेगाड़ी में भरकर ऊपर पहाड़ पर लाना पड़ती और एक मिस्त्री की सहायता से जैसे तैसे नींव के ऊपर एक छत बनाई जा सकी।

एक दिन वे बहुत दुखित होकर फोन पर अश्रु पात कर रहे थे तब फोन पर ही बड़े भाई ने उन्हें एक कथा सुनाई थी, जो आज आप मित्रों के साथ साझा करना अति आवश्यक अनुभव कर रहा हूं।

आप कृपया ध्यान से पढ़िएगा, इस रोचक कथा में आपको बहुत आनंद आएगा और फिर एक चमत्कारिक सत्य घटना का वर्णन अंत में आपके सामने रखूंगा।

एक सीधे साधे भगवद् भक्त पंडितजी महाराज थे….

धन के अभाव में इनकी सुयोग्य पुत्री का विवाह नहीं हो पा रहा था, कही से कोई सहायता–कार्य ना मिलता देखकर इन्होंने एक विचार मन में किया:

"अब तो मैं शंकर भगवान को ही यजमान बनाकर राम कथा सुनाऊंगा, जब वे ही सेठों के सेठ है तो मुझे पर्याप्त दक्षिणा देकर इस धन के अभाव से अवश्य ही निकाल लेंगे!"

ठीक है साहब! अगले ही दिन पंडितजी महाराज गांव के मंदिर पहुंचे और शंकर भगवान को साष्टांग दंडवत प्रणाम करके बोले:

"बाबा मैं आपको आज से श्रीराम कथा सुनाने जा रहा हूं और इस हेतु आपको ही मुख्य यजमान के रूप में वरण करता हूं। मेरे जीवन के सारे योग क्षेम का वहन आप कर लेना बाबा।"

और लगे पंडितजी महाराज शंकर भगवान को श्रीराम कथा सुनाने।

बड़े भक्ति भाव से वे ऐसे कथा सुनाते जैसे उनके और शंकर भगवान के अलावा उस मंदिर में कोई और उपस्थित ही नही है, एक वक्त वे स्वयं और एकमात्र श्रोता श्रीमहादेव जी स्वयं।

तीसरे दिन एक सेठ साहब मंदिर में आए, उन्होंने पंडितजी को भोले बाबा को कथा सुनाते हुए देखा और इसके पीछे का कारण पूछा।

पंडितजी ने बता दिया की मेरी पुत्री विवाह योग्य है और उसी के विवाह हेतु पर्याप्त धन राशि और पर्याप्त पूजा पाठ के कार्य ना मिल पाने से मैं भगवान को ही यजमान बनाकर कथा सुना रहा हूं।

"भली बात है!" कहकर वो सेठ जी मंदिर में ही बने श्रीराम दरबार के दर्शन करने आगे बढ़ गए।

दर्शन करके जब वे परिक्रमा कर रहे थे श्रीराम दरबार की तभी उन्हें कही से दो लोगों के मध्य बात करने की ध्वनि सुनाई दी।

"देखो हनुमान! कितने प्रेम से ये भक्त मेरे महादेव को कथा सुना रहा है!"

"जी मेरे प्रभु। आनंद बरस रहा है पंडितजी की कथा में!"

"तो हनुमान पंडितजी की दक्षिणा का प्रबन्ध कर दिया है ना?"

"जी हां प्रभु पूर्णाहूति वाले दिन चढ़ावे के द्वारा सौ रुपयों की दक्षिणा इन्हे मिल जायेगी।"

ये बात उस समय की है जब दो रुपए तोला सोना मिला करता था, तो सौ रुपए आज के एक करोड़ बराबर हमे समझना चाहिए।

यहां सेठ जी ने जैसे ही ये बात सुनी की कथा पूर्ण होने पर पूरे सौ रुपए पंडितजी महाराज को मिलने वाले है वैसे ही उनकी बुद्धि जोड़ गणित बिठाने लग गई।

परिक्रमा जल्दी जल्दी पूरी करके वो सीधे पंडितजी के पास आ गए।

सेठ जी बोले: "पंडितजी महाराज! एक बात निसंकोच बताइएगा?"

पंडितजी: "हां भैया अपन में कोई लाग लपेट नही है। आप तो पूछो।"

सेठ जी: "पंडितजी, गुड़िया के विवाह के लिए मैं पचास रुपए देने की इच्छा रखता हूं। इतने से कार्य साधन हो जाएगा आपका?"

मित्रों पंडितजी बड़े लो प्रोफाइल साधारण जीवनशैली वाले व्यक्ति थे, उनका बीस रुपए में तो बड़े मजे से कार्य सिद्ध हो जाता। पचास रुपए तो स्वप्न की बात थी इनके लिए।

तुरंत नेत्रों में अश्रु लिए उन्होंने सिर हिलाकर स्वीकृति दे दी और सेठ जी के हाथ जोड़े।

सेठ जी ने अपनी घोड़ा गाड़ी से पचास रुपए मंगवाए और तुरंत पंडितजी को दे दिए।

पर फिर सेठ जी और बोले:

"लेकिन पंडितजी एक बात माननी पड़ेगी आपको! अंतिम दिन चढ़ावे की जो भी दक्षिणा आए ना वो मेरी रहेगी?"

पंडितजी सोच कर बैठे थे की अंतिम दिन एक या दो रुपए आ जाए अगर चढ़ावे में तो बहुत बड़ी बात होगी, तो उन्हे भला सेठ जी की बात से क्या आपत्ति होना थी।

राजी खुशी मान गए पंडितजी तो!

अब सेठ जी बड़ी उत्सुकता से कथा के अंतिम दिन की प्रतीक्षा करने लगे, एक का डबल होने का दिन आने वाला था ना भैया तो काहे प्रसन्न ना होते।

और अंततोगत्वा पूर्णाहूति का दिन आ ही गया।

कथा पूर्ण हुई, हवन हुआ और फिर आरती हुई।

पंडितजी महाराज बारंबार भोलेनाथ को प्रणाम करते जाते जिन्होंने सेठ जी को माध्यम बनाकर कथा के बीच में से ही विवाह समेत सारी धन संबंधित समस्याओं से मुक्ति दिलवा दी थी।

परंतु यहां सेठ जी तो हावले बावले होकर कभी तो चढ़ावे की थाली देखते जहां मात्र पांच दस पैसे चढ़े हुए थे तो कभी पंडितजी के आस पास एकत्र लोगों को देखते, क्या पता इनमे से ही कोई पूरे सौ रुपए इन्हे हाथ में देने वाला हो!

पर ऐसा कुछ ना हुआ, धीरे धीरे भीड़ कम हुई, इधर मंदिर में पंडितजी अपना सामान समेटने लगे और उधर ये सेठजी थके मांदे निराश युद्ध हारे हुए वीर के समान भगवान के दर्शन करने लगे।

राम दरबार के दर्शन करके जैसे ही परिक्रमा करने लगे सेठ जी वैसे ही उन्हें उस दिन दो व्यक्तियों की वार्ता याद आ गई सौ रुपयों वाली।

क्रोध में आकर उन्होंने दीवार पर एक मुक्का जड़ दिया, पर ये क्या!

उनका हाथ दीवार से चिपक गया, लाख कोशिश करने पर भी हाथ नही छूट पाया मानो किसी ने हाथ बुरी तरह से जकड़ रखा है।

और इसी समय सेठ जी को फिर वही दो व्यक्तियों के बीच की ध्वनि सुनाई दी!

"हनुमान! आज पूर्णाहुति हो गई है। पंडितजी की दक्षिणा उन्हे प्राप्त हो गई?"

"जी प्रभु पचास रुपए तो तीसरे दिन ही दिलवा दिए थे एक सेठ जी के द्वारा, बाकी के पचास रुपयों के लिए उनका हाथ पकड़ रखा है।"

पसीने पसीने हुए सेठ जी समझ गए की ये ध्वनि श्रीराम और भक्त हनुमान के मध्य के संवाद की ही है।

मन ही मन सेठ जी ने संकल्प लिया की अगर हाथ दीवार से छूट जाए तो तुरंत पचास रुपए पंडितजी को हाथ जोड़कर दे दूंगा।

और उसी समय उनका हाथ दीवार से ऐसे छूटा जैसे कभी चिपका ही ना हो।

भागे भागे सेठ जी पंडितजी महाराज के पास गए और उनके पैर पकड़ लिए।

फिर लाख मना करने के बाद भी पचास रुपए पंडितजी को अर्पित करके पुनः से भगवान के दर्शन करके वे अपने स्थान पर गए।

यहां पंडितजी की पुत्री का विवाह बड़े धूम धाम से संपन्न हुआ और फिर वो पंडितजी घर के हाथ जोड़कर भगवान को प्राप्त करने तीर्थों तीर्थों में भ्रमण करते करते कथा सुनाते सुनते रहे।

कथा सुंदर थी ना! आनंद आया होगा मन में आपके!

यही कथा भैया ने मुकेश भैया को सुनाई थी और उसके अगले ही दिन सरकाघाट क्षेत्र में एक शिव मंदिर में बैठ कर नवान्ह पारायण का श्रीरामचरितमानस का पाठ करने लगे।

और भोले बाबा ने इनकी भी सुनी मित्रों।

कथा में जैसे सुना हमने की पंडितजी को सौ रुपए प्राप्त हुए थे, यहां मुकेश भैया के जीवन में भी भगवान ने क्या अद्भुत सुखद परिवर्तन लाए!

हमारे इंदौर से ही कुछ किलोमीटर दूर सिमरोल क्षेत्र में इन्हे श्रावण मास पर्यन्त चौबीस घंटे सतत रुद्राभिषेक पूजन का निमंत्रण मिला।

अपने चार सहयोगियों के साथ इन्होंने महीने भर का वो रुद्राभिषेक अनुष्ठान पूर्ण किया और अंत में साठ हजार रुपए दक्षिणा प्राप्त हुई।
इसके बाद हिमाचल प्रदेश में ही धीरे धीरे अनेक स्थानों पर इनका कार्यक्षेत्र बढ़ता गया, कार्य प्राप्त होते गए और साल 2019 जनवरी में ऐसी स्थिति बनी की इन्होंने अपने अर्जित धन से एक चार पहिया वाहन क्रय किया।
आज की स्थिति में भोले बाबा की दया से आर्थिक मानसिक और शारीरिक संपन्नता इन्हे प्राप्त है और मेरी आंखों देखी है की श्रीराम कथा भोले बाबा को सुनाने के बाद यह सब संपन्नता इनके जीवन में आई है।
अब प्रमाण अगर किसी को चाहिए तो वो फेसबुक के माध्यम से मुकेश भैया से स्वयं संपर्क करके ऊपर प्रस्तुत घटना का सत्यापन कर सकता है, मुकेश कश्यप हिमाचल प्रदेश नाम से सर्च करने पर आप इन्हे खोज पाएंगे।

इसके अलावा अगर आप भगवान एवम् सनातन धर्म में थोड़ा भी विश्वास रखते है तो आपने मन ने आपको इस घटना की सत्यता का भास करवा ही दिया होगा।

तो मेरे मित्रों अगर थोड़े भी आर्थिक, मानसिक या शारीरिक कष्ट से आप पीड़ित है तो एकमात्र अचूक उपाय जीवन में अवश्य अपनाइए:

भोले बाबा को श्रीराम कथा सुनाइए।

जय रामजी की🙏

30/03/2023

रामनवमी शोभा यात्रा तुलसी ग्रामवासी

14/01/2023

रोकर कटे या हंसकर कटती है जिंदगानी

10/04/2022

धार्मिक प्रश्नोत्तरी में भाग लेकर अपना ज्ञान वर्धन करें

30/08/2021

श्री कृष्ण जन्माष्टमी का अद्भुत नजारा देखें प्रभु श्री कृष्ण बालक रूप में कैसे लगते हैं

29/07/2021

अद्भुत #शिव मूर्ति दूध से अभिषेक करते ही आंखें मूंद लेते हैं भगवान शिव।

25/12/2020

तय आपको करना है कि अपने #सनातन परंपरा के अनुसार 🌿 #तुलसी_पूजन और 📙 #गीता_दिवस मनाएंगे या फिर क्रिसमस दिवस?

05/06/2020

हमारे देश के भावी प्रधानमंत्री माननीय श्री महंत योगी आदित्यनाथ जी की ४८वीं जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

04/06/2020

देर से ही सही पाप का हिसाब ईश्वर जरूर करता है एक बार इसी केरल में दरिंदों ने सरेआम गाय काट कर खाया था तो बाढ़ ने पूरे केरल को डुबो दिया था इस बार इन दरिंदों ने एक हथिनी को बेरहम मौत दिया है इस बार भी ईश्वर जरूर कहर बरपाएगा।

राष्ट्र हित 15/05/2020

दोस्तों राष्ट्र हित के ज्वलंत मुद्दों पर बेबाक #वीडियो देखने के लिए हमें #यूट्यूब पर भी सब्सक्राइब करें और ज्यादा से ज्यादा इसे #शेयर करें।

राष्ट्र हित राष्ट्रहित पर बेबाक वीडियो देखने के लिए सब्सक्राइब जरूर करें।

Want your business to be the top-listed Media Company in Ara?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

Jai shree Krishna #viralphoto
रावण सीता संवाद अशोक वाटिका #Ravan #Sita #Ashokvatika #Fbreels #Ramayan #ram
गाय को रोटी खिलाने के फायदे 🌿🚩#nahabharat #ancient #history #dharma#sanatandharma #orange #reelitfeelit #reels#reelkarof...
सावन में बरसेगा धन #nahabharat #ancient #history #dharma#sanatandharma #orange #reelitfeelit #reels#reelkarofeelkaro #re...
सड़क पर पड़े इन चीजों को कभी ना छुए।:#nahabharat #ancient #history #dharma#sanatandharma #orange #reelitfeelit #reels#re...
भाग्यशाली लोगों की पहचान।#nahabharat #ancient #history #dharma#sanatandharma #orange #reelitfeelit #reels#reelkarofeelka...
Hanuman Ji aapse naraj Hain#hanuman #hanumanji #viral #instagood #bhagava #bajrangbalihanuman #jaihanuman #mythology #fa...
शिवपूजन में ये गलती भूलकर भी ना करें 🚩:::: कॉमेंट में हर हर महादेव लिखना ना भूले!🙏🏻::#sprituality #mythology #mahakaal #...
सुखी रहने के लिए 8आदत जल्दी छोड़ दो ।#hanuman #hanumanji #hanumanchalisa#hanumanstatus #hanumantemple#bajrangbali #bajra...
इन दो हालात में पत्नी को कभी परेशान ना करें?::::::::#hanuman #hanumanji #hanumanchalisa#hanumanstatus #hanumantemple#baj...
कलयुग का अंत भयंकर होगा होगा:::#nahabharat #ancient #history #dharma#sanatandharma #orange #reelitfeelit #reels#reelkaro...

Category

Website

Address

NH30
Ara
802162

Other Digital creator in Ara (show all)
Rajesh Yadav Rajesh Yadav
Narayanpur
Ara, 802201

गरीबों का बल💪 राष्ट्रीय जनता दल💚

bjsingh999 bjsingh999
Ara
Ara

पवन सिंह का फेन

Pankaj kumar saw Pankaj kumar saw
Baghanal
Ara, 825324

Giridih

Pawan Kumar Pawan Kumar
Ara Boxer Main Road Khajuria
Ara, 802156

Kundan bhaiya ji Kundan bhaiya ji
Sarna
Ara, 802165

ALONE BOY

Skillguruu tanvi Skillguruu tanvi
Ara
Ara, 802302

work from home

Raushan Singh Raushan Singh
Ara
Ara

🚩🚩💪Bajrang dal 💪🚩🚩 जय श्री राम 💪🚩🚩 जय श्री राम 💪🚩🚩

pawan kumar pawan kumar
Suriya
Ara, 825320

Ankit Masti vlog Ankit Masti vlog
Gram Post Gundi Jila Bhojpur Ara
Ara, 802313

vlog Masti time comedy dance reel

Monu raj Monu raj
Ara, BHAKURA

short video

Sumit Sumit
Ragender Nagar
Ara

hii frends I am sumit and the is provided by sad ,broken heart shot so please ,please,please follow