JCI Phoolpur Kunwar

JCI Phoolpur Kunwar

NEED BLOOD,CALL JCI,THIS IS A NON PROFITABLE ORGANIGATION,

18/03/2024

जेसीआई फूलपुर कुँवर और महर्षि पतंजलि योगपीठ के युवा भारत संगठन के तत्वावधान में ओम प्रकाश मिश्र ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन, फुलेश, आज़मगढ़ में तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय परिवार एवं समीपस्थ गाँवो के लगभग 900 लोगों ने योग शिविर में भाग लिया।योग गुरू के रूप में पधारे स्वामी संकल्प जी महाराज द्वारा योग का प्रशिक्षण दिया गया।योग शिविर में प्राणायाम, सुर्य नमस्कार, अनुलोमविलोम,कपाल भारती आदि विद्या द्वारा योग कराया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के प्रबंधक कृष्ण कान्त मिश्र, छोटे लाल चतुर्वेदी, जेसीआई फूलपुर कुँवर के अध्यक्ष HGF प्रद्युम्न मिश्र, संस्थापक अध्यक्ष जेसी धीरज मिश्र सहित जेसीआई फूलपुर कुँवर के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही।

14/03/2024

Congratulations To JCI Phoolpur Kunwar Team

Photos from JCI Phoolpur Kunwar's post 22/02/2024

आज दिनांक 22 फरवरी 2024 को ओमप्रकाश मिश्रा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन फुलेश, आज़मगढ़ में जेसीआई फूलपुर कुँवर के तत्वाधान में एग्जाम स्ट्रेस (EXAM STRESS)और एंजॉय योर एग्जाम विषय पर एक ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। ओम प्रकाश मिश्रा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन फुलेश में आयोजित उक्त कार्यक्रम में जेसीआई जोन 3 के जोन ट्रेनर जेसी रविकांत जायसवाल जी द्वारा एग्जाम स्ट्रेस विषय पर बहुत ही शानदार तरीके से बच्चों को ट्रेनिंग दी गई। इस अवसर पर बीएड एवं बीटीसी के 50 छात्र -अध्यापक एवं छात्र -अध्यापिकाएं उपस्थित रहे। ट्रेनिंग के दौरान जोन ट्रेनर ने बताया कि हम क्यों अवसादग्रस्त होते हैं, इनके क्या लक्षण है और हम इससे कैसे उबर सकते हैं ।इस पर उन्होंने बताया कि हम अपनी हॉबीज ,फैमिली और अपने दोस्तों के द्वारा इस स्ट्रेस से बाहर आ सकते हैं और सफलता को प्राप्त कर सकते हैं ।इस अवसर पर ओमप्रकाश मिश्रा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अध्यापक गण, छात्र-छात्राएं ,जेसीआई फूलपुर कुँवर के संस्थापक अध्यक्ष जेसी धीरज मिश्र,वर्तमान अध्यक्ष जेसी प्रद्युन्म मिश्र सचिव जेसी हिमांशु पांडेय, कार्यक्रम संयोजक जैसी शशांक जायसवाल सहित अनेक जेसी आई फूलपुर कुँवर के सदस्य उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन जेसी हिमांशु पांडे द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के संरक्षक छोटेलाल चतुर्वेदी जी ने जोन ट्रेनर श्री रविकांत जायसवाल जी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार प्रकट किया ।

22/02/2024
31/01/2024

जेसीआई जोन 3 के द्वारा दी गई नई जिम्मेदारी *ZONE कोऑर्डिनेटर (स्पोर्ट्स एंड यूथ)* पर पदस्थ करने हेतु सादर आभार ।
इस वर्ष प्रयास करूंगा कि अपने इस नई जिम्मेदारी को अच्छे से निर्वहन करते हुए जेसीआई फूलपुर कुंवर का नाम ZONE और JCI इंडिया में और ऊंचाइयों तक ले जा पाऊं।
जेसीआई फूलपुर कुँवर के सभी सम्मानित सदस्यों का हृदय से धन्यवाद, जिनकी वजह से इस जिम्मेदारी को देने के लिए मेरा चयन किया गया।

धीरज मिश्र
पूर्व अध्यक्ष
जेसीआई फूलपुर कुँवर

JCI Phoolpur Kunwar NEED BLOOD,CALL JCI,THIS IS A NON PROFITABLE ORGANIGATION,

29/12/2023

Selfie with DABBAWALA Mumbai..
Great Moment in JCI NETCON 23 Banglore.
#

27/10/2023

Congratulations to JCI PHOOLPUR KUNWAR TEAM..
#अपनाआज़मगढ़

03/10/2023

अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम का हिस्सा बने और इस रक्तदान महादान अभियान में अपना सहयोग करें।
#अपनाआज़मगढ़

Photos from JCI Phoolpur Kunwar's post 16/09/2023

6 Day of Jaycee week A Couple Recognition Program is Done By JCI Phoolpur Kunwar in the warm presence of Jci Zone Trainer Jc Vishal Gupta Sir and His Better Half In Hotel Shahganj Palace..
A lots of Fun and Knowledge..
#अपनाआज़मगढ़ #

Photos from JCI Phoolpur Kunwar's post 12/09/2023

आज जेसी आई फूलपुर कुँवर के शानदार सचिव जेसी मनीष अग्रहरि जी के जन्मदिन की पार्टी की कुछ मनमोहक छवियां।।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ।।
#हैप्पी_birthday #अपनाआज़मगढ़

Photos from JCI Phoolpur Kunwar's post 22/08/2023

#

Photos from JCI Phoolpur Kunwar's post 08/08/2023

फूलपुर नगर की प्रमुख संस्था जेसीआई फूलपुर कुंवर के तत्वाधान में सोमवार को नेशनल लेवल टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 400 प्रतियोगियों ने इस परीक्षा मैं प्रतिभाग किया।
इस परीक्षा को जेसीआई इंडिया, नेशनल लेवल पर आयोजित कराती है ।इसी क्रम में जेसी आई फूलपुर कुंवर के तत्वधान में एम आर डी इंटर कॉलेज ,अंबारी में 196 बच्चों ने ,महर्षि अरविंद पब्लिक स्कूल, दीदारगंज में 112 बच्चों ने तथा ओम प्रकाश मिश्र इंटर कॉलेज ,फूलेश आजमगढ़ में 100 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को जेसीआई इंडिया के द्वारा प्रमाण पत्र एवं नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

जेसीआई फूलपुर कुँवर के अध्यक्ष जेसी धीरज मिश्र ने बताया कि आज का दौर परीक्षाओं का दौर है,बच्चो को आगे भी इसी प्रकार के परीक्षा के लिए तैयार होना होगा। इसी के संदर्भ में जेसीआई इंडिया समय-समय पर बच्चों के लिए परीक्षा का आयोजन करती है। इसी क्रम में एनएलटीएस(NLTS) परीक्षा का आयोजन पूरे भारत में किया गया। जिसमें कुल 133000 बच्चों ने प्रतिभाग किया था ।इस परीक्षा में जोन लेवल पर सफल होने वाले बच्चों को प्रथम पुरस्कार के रुप में रुपये 7500 , द्वितीय पुरस्कार के रूप में 3500 एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में ₹2500 नगद एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा ।इसी प्रकार राष्ट्रीय स्तर पर सफल होने वाले बच्चों को प्रथम पुरस्कार के रूप में 40000 ,द्वितीय पुरस्कार के रूप में 35000 तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में ₹25000 का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर जैसी सुभाष चंद्र यादव ,जैसी अखिलेश कुमार सिंह ,जैसी राज किशोर यादव ,सचिव मनीष अग्रहरि, अध्यक्ष धीरज मिश्र,सदस्य जैसी प्रद्युमन मिश्र, जेसी उमेश पाण्डेय, जेसी हिमांशु पांडे ,जेसी दिनेश कुमार सहित सभी जैसी सदस्य उपस्थित रहे।
#

Photos from JCI Phoolpur Kunwar's post 14/07/2023

आज दिनांक 14 जुलाई 2023 को ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) फूलपुर पर जेसीआई फूलपुर कुँवर के द्वारा कंपोजिट विद्यालय भोरमऊ, शिक्षा क्षेत्र- फूलपुर, जनपद -आजमगढ़ को एक स्मार्ट टीवी भेंट की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री डॉक्टर समीर जी उपस्थित रहे ,साथ में बीआरसी फूलपुर के खंड शिक्षा अधिकारी श्री राजीव कुमार यादव जी रहे। इस कार्यक्रम में जेसीआई फूलपुर कुँवर के अध्यक्ष श्री धीरज मिश्र, सचिव जेसी मनीष अग्रहरि, कोषाध्यक्ष डॉक्टर जेसी उमेश पाण्डेय सह, सचिव जेसी राजकिशोर यादव, जेसी डॉक्टर सचिन गुप्ता ,जेसी अखिलेश कुमार सिंह, जेसी सुभाष चंद्र यादव, जेसी जितेंद्र कुमार मिश्र एवं अन्य जेसी साथी उपस्थित रहे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री डॉक्टर समीर जी ने बताया कि जेसीआई फूलपुर कुमार के द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह अत्यंत ही सराहनीय है और वह इसमें अपना हमेशा सहयोग करेंगे और इस कार्यक्रम में फूलपुर के खंड शिक्षा अधिकारी श्री राजीव कुमार यादव जी ने अपने संबोधन में बताया कि इस कार्यक्रम से सभी को प्रेरणा मिलेगी और विद्यालय को निपुण बनाने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर जेसीआई फूलपुर कुँवर के अध्यक्ष जेसी धीरज मिश्र ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन आगामी समय में भी किया जाएगा और ऐसे कार्यक्रम जो बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा दे और बच्चों को निपुण बनने में सहायक हो उसके लिए यह कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा। इस अवसर पर कंपोजिट विद्यालय भोरमऊ के प्रधानाध्यापक श्री चंद्रभान जी ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि जेसी आई फूलपुर कुँवर के द्वारा जो यह स्मार्ट टीवी दी गई है, यह बच्चों को निपुण बनाने में शत-प्रतिशत उपयोग की जाएगी और हम प्रदेश में उच्च स्थान हासिल करेंगे ऐसा विश्वास उन्होंने जताया और जेसी आई फूलपुर कुँवर का हृदय से धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम के अंत में श्रीमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं श्रीमान खंड शिक्षा अधिकारी महोदय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं जेसी आई फूलपुर कुँवर के अध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
#

Photos from JCI Phoolpur Kunwar's post 09/07/2023

प्रिय जेसी साथियों, सम्मानित पूर्व अध्यक्ष एवं जेजे बंधु

सादर अभिवादन,

दिनाँक 07 जुलाई 2023 दिन शनिवार, को जेसीआई इंडिया जोन III के हमारे *मण्डल उपाध्यक्ष जेसी विशाल ढोणा* जी द्वारा *LAV (LO Assistance Visit)* का कार्यक्रम हुआ ।

आप सभी जेसी साथियों से अनुरोध है कि कृपया समय से कार्यक्रम से जुड़े और इसे सफल बनाए ।

*स्थान : ज्ञाना प्ले स्कूल, पक्का पोखरा, शाहगंज*
*दिनांक : 07 जुलाई 2023, दिन : शनिवार*
*समय : दोपहर 3 बजे*

सादर,
जेसी मनीष अग्रहरि
(सचिव)
*जेसीआई फूलपुर कुंवर*

17/06/2023

Congratulations Phoolpur Team
JCI Phoolpur Kunwar #

Photos from JCI Phoolpur Kunwar's post 01/06/2023

आज श्री शंकर जी तिराहा फूलपुर , आजमगढ़ स्थल पर जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष JFS एमके कार्तिकेयन, मंडल अध्यक्ष अभिनव चौरसिया जी ,मंडल उपाध्यक्ष गौरव मेहरोत्रा जी का आगमन हुआ lजिसमें जेसीआई फूलपुर कुंवर के सदस्यों द्वारा उनका शानदार स्वागत किया गया।
फूलपुर के सचिव जेसी मनीष अग्रहरि ने जेसी आई फूलपुर कुँवर के तत्वाधान में वर्तमान में चल रहे सभी प्रोजेक्ट की जानकारी दी तथा कुछ प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों से कराया गया जिनमें कूड़ेदान का स्थापना , वृक्षारोपण ,स्मार्ट टीवी वितरण इत्यादि रहेl साथ ही आगामी योजनाओं की जानकारी दी गई
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूलपुर की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग जेसीआई इंडिया परिवार से जुड़कर सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करें l उन्होंने जेसीआई इंडिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा उनकी योजनाओं के बारे में भी बताया lसाथ ही जेसीआई फूलपुर कुंवर के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जमकर सराहना की ।नगर पंचायत फूलपुर के चेयरमैन श्री राम अशीष बरनवाल जी ने यहां की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जेसीआई फूलपुर कुंवर , फूलपुर की जनता के लिए सराहनीय कार्य कर रही है, और आगे भी करती रहेगी lजिसमें मैं हमेशा से अपना सहयोग देता रहूंगाl
इस अवसर पर जेसीआई फूलपुर कुंवर के अध्यक्ष जेसी धीरज मिश्र ने बताया कि जेसीआई फूलपुर कुंवर के द्वारा कंबल वितरण, रक्तदान शिविर,अन्न अर्पण, गरीब बच्चों में प्रतिमाह स्टेशनरी का वितरण तथा परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट टीवी गिफ्ट करने का कार्यक्रम चलाने के साथ-साथ यहां की जनता को कई व्यक्तित्व -विकास की ट्रेनिंग भी दी जाती है ।इस अवसर पर अभिषेक जयसवाल (प्रोपराइटर अभिषेक इलेक्ट्रॉनिक )के द्वारा दो कूड़ेदान जेसीआई फूलपुर कुंवर को दान किया गया तथा जेसी प्रद्युन्म मिश्र(युवा नेता) के द्वारा जेसीआई इंडिया फाउंडेशन में ₹3000 का सहयोग दिया गया, जिस पर उन्हें एचजीएफ(HGF) की उपाधि दी गई, जिससे प्रति वर्ष 10 बच्चों को ₹3000 की स्कॉलरशिप प्राप्त होगी l
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा जेसीआई फूलपुर कुंवर के अध्यक्ष एवं सचिव को पिन देकर सम्मानित किया l

इस अवसर पर जेसीआई फूलपुर कुंवर के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे जिनमें फूलपुर कुंवर के कोषाध्यक्ष जेसी डॉक्टर उमेश पांडे ,सदस्यों में जेसी प्रवीण चौरसिया, जेसी शशांक जयसवाल, जेसी डॉक्टर सचिन गुप्ता, जेसी वरुण मौर्य, जेसी अनिल मोदनवाल ,जेसी निक्कू प्रसाद ,जेसी डॉक्टर दिनेश प्रजापति, जेसी दीपक सोनी,जेसी संतोष जयसवाल,जेसी विख्यात साहू (सरायमीर), जेसी राजकिशोर यादव (उप सचिव), राजेश गुप्ता (सजल फर्नीचर)जेसी सीमांत ,जेसीअजय जयसवाल, राहुल मौर्य सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे। फूलपुर की सम्मानित जनता आदि लोगों की उपस्थिति में बहुत ही शानदार तरीके से कार्यक्रम संपन्न किया गया l
कार्यक्रम के अंत में जेसीआई फूलपुर कुँवर के अध्यक्ष जेसी धीरज मिश्र द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया l
JCI Phoolpur Kunwar #

Want your organization to be the top-listed Non Profit Organization in Azamgarh?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

#jciindia #jciphoolpurkunwar #presidentjci #NatCon23

Telephone

Website

Address

Phoolpur
Azamgarh
276304

Other Nonprofit Organizations in Azamgarh (show all)
Flying Nation Trust Flying Nation Trust
Darul Uloom Road
Azamgarh

A registered NGO - Flying Nation Trust runs on 100% Donations Policy with an ambitious project in the field of Education and Health. Please join us and Stand Together for the Bett...

Aakhirat Ke Liye Aakhirat Ke Liye
Jamalpur
Azamgarh, 276205

Maa Hausila Devi Educational And Foundation Trust Maa Hausila Devi Educational And Foundation Trust
Shelhrapatti
Azamgarh, 223223

A public charitable trust, none political and not for profit

TAMSA Foundation TAMSA Foundation
Azamgarh

Work for.... Helth Education & Women Empowerment.

स्वर्णकल्प फाउंडेशन स्वर्णकल्प फाउंडेशन
Azamgarh, 275301

SwarnKalp Foundation is an NGO founded by Shailesh Kumar Singh. This includes providing state-of-the-art healthcare, education, employment, and technology advancements etc. join ...

Samarthya Foundation TRUST Azamgarh Samarthya Foundation TRUST Azamgarh
Azamgarh, 276001

Registered by Government of India

GEEGA Foundation GEEGA Foundation
Azamgarh, 276001

Yuva Ran Bhumi Yuva Ran Bhumi
Araji Bagh
Azamgarh, 276001

USHA Foundation USHA Foundation
Sardaha Bazar
Azamgarh, 276139

Unnati Shiksha Hamara Abhiyan ( U.S.H.A )