Abhi Chauhan
Upsc
सुकून मिलता है तुम्हारी सड़कों पर,
यूं ही नहीं तरसता हूं गाजीपुर आने के लिए ❣️❣️
Ghazipur UP-61
बदल गई है सारी दुनिया बस तुम नहीं बदले..!!
कल भी दर्द दिया करते थे और आज भी दर्द देते हो..!!
कभी खामोश बैठोगे कभी कुछ गुनगुनाओगे,
मैं उतना याद आऊँगा मुझे जितना भुलाओगे..
कोई जब पूछ बैठेगा खामोशी का सबब तुमसे,
बहुत समझाना चाहोगे मगर समझा न पाओगे...
कभी दुनिया मुक्कमल बन के आएगी निगाहों में,
कभी मेरे कभी दुनिया की हर एक शह में पाओगे..
कहीं पर भी रहें हम तुम मोहब्बत फिर मोहब्बत है,
तुम्हें हम याद आयेंगे हमें तुम याद आओगे.........!!
#तेराइंतज़ार
मोहब्बत हर उम्र मे जवाॅ ही रहती है,
पसंदीदा स्त्री कभी पुरानी नहीं होती..❤️🌻
तमाशा देख रहे थे जो डूबने का मेरे ,
अब मेरी तलाश में निकले है कश्तियां लेकर ..!!❤️🌹
ख्याल तक ना आया किसी और का
जब से तुम्हें बसाया है अपने ख्यालों में 💞
जब इंसान अकेला जीना सीख लेता है
तो कोई साथ हो या ना हो
कोई फर्क नहीं पड़ता है
पोसवाल ब्रोदर्स म्यूजिक कंपनी 💝
जिसके पास दूसरा option हो
वो आपका कभी नहीं हो सकता
कुछ बातें हम चाह कर भी नहीं भूल सकते ...
जब भी चाहो तो वो और आपको याद आती हैं ..
ज़िंदगी में कुछ साथ ऐसे होते जो नहीं छूटते .....
साथ नहीं होते पर वो एहसास हमेशा याद रहता हैं ....
चाहें उसने कितनी ही तकलीफ़ क्यों न दी हो....
वो साथ याद आ ही जाता हैं जब आप को,
वो पुरानी यादें याद आती हैं !
तो दिल फिर तड़प उठता...
कहते तो है हम सब भूल गए पर
क्या सच में सब भूलनाआसान है ...??
"क्या ही बताए ज़माने को कि
क्या क्या खोया है एक मंजिल को पाने में .......
इक उम्र बीत गई हर ज़ख़्म को मिटाने में ...!!
#तेराइंतज़ार
सुगन्धित इत्र और इलाहाबादी मित्र
बड़े किस्मत वालों को ही मिलते है।
ख्वाब तेरे ही रहेंगे हमेशा ..
मुझे मेरी आँखों पर भरोसा है 💞
वो जिसकी चाहत में तुम मर मिटे ....❤️
वो तुम पर भी मरता है क्या ...?🧐
जितनी मोहब्बत तुम्हें है उससे ....🌹
वो भी तुमसे करता है क्या .?
🌷
#हसरतें_ए_जिंदगी ❣️
साँस साँस पर नाम तेरा...!!
जाने क्या होगा अंजाम मेरा...💞
वो आख़िरी मोहब्बत है मेरी,
उसके बाद मैं किसी को दोस्त भी ना बनाऊ ...❤️🌻
… इस क़दर “तुमने मुझे अपने प्रेम में बाँध लिया है ;
जैसे मैं कोई #पतंग और तू कोई डोर हो !🪁♥️
बस इतनी सी मोहब्बत है हमें उनसे,,,,,
खुश वो रहते हैं और अच्छा हमें लगता है !!!❣️
कर्जदार रहेंगे हम उस महफ़िल के,,,
जिस महफिल में तेरा दीदार हुआ !!❤️
किसी गुलाब में इतनी खुशबू नहीं,
जितना मुझमें तुम महकती हो।❤️💯
नज़रें तुम्हारा ही इंतजार करती हैं
आंखों में बसी तेरी तस्वीर का दीदार करती हैं
मुझमें घूलकर , अपना रंग समाकर मुझमें
बैठ जाती हो चुपचाप होकर खामोश क्यों
मुझे बेचैनी , बेकरारी , बेबसी में डालकर
कहां छुप जाती हो मेरे दिल की ऐ चैन -ओ - सुकून तुम...
काबिल बनना है तो गिरना तो पड़ेगा
क्यूंकि मिठाई खाने का असली मज़ा
मिर्ची खाने के बाद ही पता चलता है ...!!
उसे हमने बहुत चाहा था पर पा न सके,
उसके सिवा ख्यालो में किसी और को ला न सके,
आँखों के आँसू तो सूख गये उन्हें देख कर,
लेकिन किसी और को देख कर मुस्कुरा न सके...
कामयाब पुरुष को तो ढूँढ ही लेती हैं स्त्रियाँ,
तुम संघर्षों मे साथ देने वाली श्रद्धा जैसी ढूँढना ..❤️🌻
कोई विषय पूरा नहीं तुम्हारे विषय का
और तुम हो कि, सिलेबस की बात करते हो
यूपीएससी ( UPSC)-सा है ये हमारा सफ़र
तुम हो कि, नोटिफिकेशन की बात करते हो
~ अहसास अपनों का
#जिंदगी #इश्क
शिकवा करूं तो किससे करूं
दर्द भी मेरा, दर्द देने वाला भी मेरा!
चोट खा कर हम मुस्कुराने लगे
आप दर्द के कसीदे सुनाने लगे
अब इतने भी अच्छे नहीं हम है
बाज बेवक़्त हमें आजमाने लगे
जागते जागते, रात कटती रही
ख़्वाब सोया नहीं सिरहाने लगे
वो होते हैं कब क़ाबिले एतबार
हरेक बात पे कसमें उठाने लगे
कल जो मिलते थे एहतराम से
अब वो भी हैं नज़रें चुराने लगे
वक़्त के आगे, किसकी चली है
यह समझने में हमें जमाने लगे
ख़ैरमख़्दुम को हम न उठ सके
जब लोग आने लगे, जाने लगे
(विनोद प्रसाद)
एहतराम;सम्मान
ख़ैरमख़्दुम;कुशलक्षेम
होती होगीं....
#हजारों लोगों की #लाखों ख्वाहिशें
और
#लाखों ख्वाहिशों की #करोड़ों ख्वाहिशें
पर
मेरी सिर्फ एक ही ख्वाहिश है
और वो हो तुम ❤
तेरे साथ जिंदगी बिताने की ख्वाहिश।
मेरी खुशी .
मेरा सुकून.
मेरी चेहरे की मुस्कान
सिर्फ तुम हो.
सिर्फ तुम ❤
तुम्हारी एक लम्हें
पर भी मेरा हक़ नहीं...!!
ना जाने तुम किस
हक़ से मेरे हर लम्हें में शामिल हो...!!
खामोशी बोल ही देगी
तलब तेरी है... फिक्र तेरी है... ☘️🌹
ख़फ़ा होकर भी कहाँ जाऊ तुमसे 💞💞
ये दिल तेरी है.. ये जान भी तेरी है। ☘️🌹
उदासी में कुछ पल ज़न्नत में जिओगे क्या,
चाय बना रहा हूँ अदरक वाली पिओगे क्या।
#सुप्रभात..!! ❤☕☕🙏🏻
कभी कभी अन्दर की घूटन से दिल और दिमाग इस हद तक तकलीफ मे आ जाता है की रोने से भी शुकुन नही मिलता ll
Click here to claim your Sponsored Listing.
Category
Website
Address
Udiyawa Azamgarh
Azamgarh
situated in,devganv road,Udiyawan,Azamgarh