Cobra Television Media Institute CTMI

Cobra Television Media Institute CTMI

Cobra Television Media Institute ( CTMI ) Leading Media Institute in Haryana. Specially For 6 Month

26/09/2023
08/12/2021

ओम शांती दुखद खबर

12/07/2021

ब्रेकिंग न्यूज़। हरियाणा डेस्क । रोहतक।।राजबीर नरवाल (एडिटर ग्रेटर हरियाणा /कोबरा टेलीविजन)इंटरनेशनल मेडलिस्ट मोनू ग्रेवाल की NIS की फीस भरने के लिए मजबूर माँ द्वारा गिरवी रखी गयी जमीन को अपनी जेब से पैसे देकर छुड़वाएँगे कुंडू
सुनीता के बाद अब महिला खिलाड़ी मोनू ग्रेवाल के घर मसीहा बनकर मदद करने पहुंचे विधायक बलराज कुंडू
नौकायन की इंटरनेशनल खिलाड़ी मोनू ग्रेवाल की 4 लाख फीस भी भरेंगे और बेटी को करीब डेढ़ लाख में नौका और चप्पू का पूरा सेट भी खरीदकर देंगे

भगवतीपुर गांव / लाखनमाजरा : सीसर गांव वासी वेट लिफ्टर सुनीता की ही तरह विधायक बलराज कुंडू भगवतीपुर गांव में अंतर्राष्ट्रीय महिला प्लेयर मोनू ग्रेवाल के लिये भी मसीहा बनकर पहुंचे। उनके घरेलू हालात को देखते हुए कुंडू ने एलान किया कि NIS की फीस भरने के लिए मोनू की बुजुर्ग माताजी ने मजबूर होकर जो जमीन गिरवी रख दी थी उसे कुंडू अपनी जेब से 2 लाख रुपये भरकर छुड़वाएँगे और उसकी NIS की 4 लाख रुपये की बकाया फीस भी वे खुद अपनी जेब से भरेंगे। इतना ही नहीं बिटिया मोनू ग्रेवाल के नौकायन गेम की आगामी तैयारी के लिये करीब डेढ़ लाख रुपये में वे नौका और चप्पू का कम्प्लीट सेट भी खरीदकर देंगे। बातचीत के भावुक माहौल में बेटी मोनू का सिर पुचकारते हुए बलराज कुंडू ने कहा कि खर्चे की चिंता छोड़ो वो आज से मेरी जिम्मेदारी है तुम सिर्फ अपनी कोचिंग और गेम पर ध्यान लगाओ। पैसे के अभाव में आपका गेम नहीं छूटने दूंगा।
दरअसल, बलराज कुंडू को सोशल मीडिया के जरिये पता चला था नौकायन में राष्ट्रीय स्तर पर 70 से अधिक और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर " ड्रैगन बोट वर्ल्ड कप " में कांस्य पदक विजेता महिला खिलाड़ी मोनू ग्रेवाल गरीबी और तंगहाली से जूझते हुए भी देश के लिये मेडल लाकर नाम रोशन करने का जज्बा रखती हैं और NIS की फीस भरने के लिये इस परिवार ने अपनी जमीन तक को गिरवी रख दिया है। इस खबर को देखकर ही विधायक बलराज कुंडू भगवतीपुर गांव पहुंचे और बेटी मोनू की हाथों हाथ मदद की।
बलराज कुंडू ने प्रदेश सरकार की खेल नीति की खामियों और खेल मंत्री सन्दीप सिंह की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और ओलम्पिक तक में फिफ्टी परसेंट मैडल हमारे हरियाणा के खिलाड़ी जीतकर लाते हैं और भारत का नाम पूरे विश्व में रोशन करते हैं लेकिन बावजूद इसके सरकार इन प्रतिभाओं की अनदेखी कर रही है जो बेहद दुखदायी है।

28/06/2021

EXCLUSIVE: हरियाणा डेस्क चंडीगढ़। राजबीर नरवाल ( एडिटर ग्रेटर हरियाणा/ कोबरा टेलीविजन) कांग्रेस विधायकों ने इनेलो नेता अभय चौटाला से पूछे 7 सवाल।।

अभय चौटाला द्वारा भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर दिए गए बयान पर दी कड़ी प्रतिक्रिया।।

पूछा- झूठ बोलना कब बंद करेंगे अभय चौटाला?

कहा- जिनके घर शीशे के होते हैं, वह दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते।।

चंडीगढ़: हाल ही में रोहतक में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर दिए गए एक बयान पर कांग्रेस विधायकों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की सजा के मामले में विस्तार से सवाल खड़े किए हैं। आज विधानसभा के पूर्व स्पीकर एवं विधायक डॉ. रघुवीर कादयान, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीमती गीता भुक्कल ,पूर्व मंत्री एवं विधायक आफताब अहमद ,विधायक राव दान सिंह एवं कांग्रेस विधायक दल के चीफ व्हिप एवं विधायक भारत भूषण बतरा ने संयुक्त बयान में अभय सिंह चौटाला से 7 सवाल पूछते हुए जवाब मांगा है।

संयुक्त बयान में कांग्रेस विधायकों ने कहा कि 10 साल के चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शासन में श्री ओम प्रकाश चौटाला व उनके परिवार पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई। हालांकि चौटाला सरकार के खिलाफ कई तरह के भ्रष्टाचार के मामलों के आरोप थे।

सवाल-

1. कांग्रेस विधायकों ने अभय सिंह चौटाला से पूछा है कि वह बताएं संजीव कुमार आईएएस कौन थे और उन्हें हरियाणा में डायरेक्टर प्राइमरी एजुकेशन किसने लगाया था और कब लगाया था?

2. संजीव कुमार ने 5-6-2003 को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की और उन्होंने जेबीटी सलेक्शन की दो लिस्ट पेश की। चौटाला जी बताएं कि इनमें से कौन सी पहली लिस्ट असली थी और कौन सी दूसरी लिस्ट नकली थी जिसके आधार पर शिक्षा विभाग ने 3206 को सिलेक्शन लेटर जारी किया? अभय सिंह चौटाला बताएं कि हरियाणा में उस समय किसकी सरकार थी और उस समय शिक्षा मंत्री कौन थे ?

3. अभय चौटाला बताने का कष्ट करें कि रजनी शेखरी सिब्बल आईएएस ने जुलाई 2000 से पहले जो असली लिस्ट को अलमारी के अंदर सील करके रखा था। वह लिस्ट कैसे बदली, किसने बदली और दूसरी सिलेक्शन लिस्ट उस अलमारी में कैसे पहुंची? उस समय हरियाणा में किसकी सरकार थी?

4. 25 नवंबर 2003 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय की खंडपीठ के चीफ जस्टिस ने (SANJEEV KUMAR VS STATE OF HARYANA AND OTHERS) संजीव कुमार (तत्कालीन आईएएस डायरेक्टर प्राइमरी एजुकेशन हरियाणा) की याचिका पर सीबीआई को यह जांच सौंपी। अदालत ने हरियाणा सरकार की हाजिरी में आदेश जारी किए। जिसमें बाद में श्री ओम प्रकाश चौटाला व अन्य पर मुकदमा चला। अभय चौटाला जी बताएं कि उस समय हरियाणा में किसकी सरकार थी और केंद्र में सरकार किसकी थी?

5. बार-बार जनता के बीच झूठ बोल रहे अभय सिंह चौटाला जी क्या बताएंगे कि सीबीआई ने जो जांच की वह किसके आदेश से की? अभय चौटाला जनता को बताएं कि क्या सुप्रीम कोर्ट ने उस जांच को सुपरवाइज किया? उस समय सीबीआई की सारी जांच सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में हुई या नहीं?

6. अभय चौटाला जी बताएं कि यदि यह कोई षड्यंत्र था तो सीबीआई के विशेष जज की रोहिणी कोर्ट में (16-1-2013) जब 10 साल की सजा का फैसला हुआ तो अगर केस ठीक नहीं था तो सुप्रीम कोर्ट तक ने सीबीआई जज के फैसले को बहाल क्यों रखा?

7. अभय चौटाला पूरी जिम्मेदारी के साथ जनता को बताएं की वर्ष 1999 में जब 3206 जेबीटी टीचर्स की पोस्ट को एचएसएससी के दायरे से बाहर किया गया और जेबीटी की अपॉइंटमेंट एजुकेशन डिपार्टमेंट ने की। अभय चौटाला यह भी बताएं कि जिस लिस्ट से नियुक्तियां की गयी उसे अदालत ने फर्जी लिस्ट माना कि नहीं? उस समय हरियाणा के शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री कौन थे, और क्या वजह थी इस परिवर्तन की।

साथ ही कांग्रेस विधायकों ने पूछा कि अभय चौटाला झूठ बोलना कब बंद करेंगे? विधायकों ने अभय को नसीहत देते हुए कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं उन्हें दूसरों पर पत्थर नहीं बरसाने चाहिए। अभय को जनता के बीच खड़े होकर झूठ बोलने की बजाय जनता के सामने सच बोलने की हिम्मत करनी चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कभी भी राजनीतिक दुर्भावना के चलते कोई कार्य नहीं किया।

05/05/2021

ममता बनर्जी ने तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्य्मंत्री पद की शपथ ग्रहण की / रिपोर्ट राजबीर नरवाल

30/04/2021

वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरधाना का शव कुरुक्षेत्र लाया गया। उनका हुआ अंतिम संस्कार।

18/03/2021

आम आदमी पार्टी बहादुरगढ विधानसभा के अध्यक्ष शमशेर जून ने छोटूराम नगर में लोगों की समस्याएं सुनी।

17/03/2021

हरियाणा में किसान आंदोलन पर सोनीपत जिले के महलाना गांव से कोबरा टेलीविज़न की ग्राउण्ड जीरो रिर्पोटिंग।

16/03/2021

हरियाणा में बहादुरगढ़ के छोटूराम नगर में पानी कनेक्शन होने के बावजूद चार साल से पानी को तरसे लोग। मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी।

12/03/2021

एक अढ़ाई फुट का शख्स अपनी शादी का फरमान लेकर पहुंचा महिला थाने पुलिस से लगाई शादी करवाने की गुहार। कोबरा टेलीविज़न की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम की खास रिपोर्ट।

08/03/2021

आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में भी दी दस्तक । बहादुरगढ़ में पदाधिकारी किए नियुक्त।कोबरा टेलीविज़न की खास रिपोर्ट।

08/03/2021

किसान संयुक्त मोर्चा की हरियाणा वासियों से एक अपील

07/02/2021

अटल बिहारी बाजपेई का किसान आंदोलन के समर्थन में आया ब्यान

02/02/2021

भारतीय मीडिया में सच्चाई दिखाने का कितना आ गया है फर्क । हुआ पर्दाफाश।

02/02/2021

।टिकरी बॉर्डर पर पहुंचे रिटायर्ड फौजी और महिलाएं।किसान आंदोलन में उमड़ा भारी जनसैलाब।

19/01/2021

Here a great son of India Navy Admiral Laxmi Narayan Ramdas comes in support of the great sons of India, the kisans and jawans, appealing to the Prime Minister to repeal the Black Laws, redraft them in consultation with the farmer community and Parliamentary Committees, and allow Tractor Rally of kisans upto the War Memorial on 26th January after the Republic Day Parade.

More retired Generals should request the rulers to honour their Democratic and Constitutional obligations.

16/01/2021

15 जनवरी को सरकार के साथ किसानों की मीटिंग हुई। मीटिंग में क्या हुआ विस्तार से जानें किसान नेता अभिमन्यु कुहाड़ की जुबानी ।

13/01/2021

।। टिकरी बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों की आवाज़, सुनो सरकर।।

12/01/2021

नायब सिंह सैनी सांसद कुरूक्षेत्र लोकसभा ने देशवासियों को युवा दिवस, लोहड़ी और मकर संक्रान्ति पर्व की दी हार्दिक शुभकामनाएं। रिपोर्ट: दीपक पाठक , कुरूक्षेत्र (कोबरा टेलीविज़न और ग्रेटर हरियाणा समाचारपत्र)

12/01/2021
11/01/2021

कोबरा टेलीविज़न 24×7 न्यूज़ चैनल

10/01/2021
09/01/2021
09/01/2021
09/01/2021
08/01/2021
04/01/2021

।कश्मीर के कुपवाड़ा में पहली बर्फबारी। कोबरा टेलीविज़न की कश्मीर से बर्फबारी पर विशेष रिपोर्ट। कुपवाड़ा से सागर रफीक की रिपोर्ट।

26/12/2020

प्रेस क्लब ने दिवंगत पत्रकार कक्कड़ के परिजनों को सौंपा एक लाख का चैक( रिपोर्ट/ राजबीर नरवाल -संपादक/ ग्रेटर हरियाणा समाचारपत्र/कोबरा टेलीविज़न)
----------
प्रेस क्लब द्वारा सांसद नायब सैनी का बहिष्कार रहेगा जारी
----------
संघर्ष में समर्थन देने वाले संगठनों का प्रेस क्लब ने जताया आभार
----------
पीत पत्रकारिता को बिल्कुल समर्थन नही देगा प्रेस क्लब : शांडिल्य
कुरुक्षेत्र, 26 दिसंबर। प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र ने दिवंगत पत्रकार सोमनाथ कक्कड़ की धर्मपत्नी करुणा कक्कड़ को एक लाख रूपए का चैक सहायतार्थ दिया है। मीडिया सैंटर में प्रेस क्लब की बैठक में क्लब के पदाधिकारियों ने करूणा कक्कड़ को यह चैक सौंपा। उल्लेखनीय है कि स्व. सोमनाथ कक्कड़ पिछले लगभग 3 दशक से एक साप्ताहिक समाचार पत्र प्रकाशित करते थे। कोरोना महामारी के बीच उनका स्वर्गवास हो गया था। वे अपने पीछे धर्मपत्नी व एक पुत्र कार्तिक छोड़ गए हैं। बैठक में सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत सोमनाथ कक्कड़ की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। क्लब के पदाधिकारियों ने उनके परिजनों को भविष्य में भी इसी प्रकार की संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
इसी के साथ-साथ प्रेस क्लब के प्रधान रामपाल शर्मा ने बताया कि गत 21 दिसंबर को मीडिया सैंटर के उदघाटन अवसर पर जो विवाद हुआ था। उस मामले में क्लब के एक शिष्टमंडल की विधायक सुभाष सुधा के सौहार्द पूर्ण वातावरण में बातचीत हुई और उसके बाद विधायक सुधा पत्रकारों के बीच मीडिया सैंटर पहुंचे। सुधा ने इस विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए खेद जताया। जिस पर उपस्थित सभी सदस्यों ने सहमति जताते हुए विधायक सुधा का बहिष्कार वापिस लेने का प्रस्ताव पारित किया। इसी के साथ-साथ कुरुक्षेत्र पुलिस ने भी एक पत्रकार के विरूद्ध दर्ज झूठा मुकदमा रद्द कर दिया है जिसकी पुष्टि थाना शहर थानेसर के एसएचओ मनदीप ने पत्रकारों के बीच आकर की।
प्रधान रामपाल शर्मा ने बताया कि इस मामले को लेकर सांसद नायब सैनी ने अभी तक कोई पहल नही की है इसलिए क्लब द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार सांसद सैनी का बहिष्कार जारी रहेगा। मीडिया कर्मी न तो सांसद की प्रेस वार्ता में जाएंगें और न ही सांसद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति को प्रकाशित करेंगें। क्लब के चेयरमैन राजेश शांडिल्य ने पत्रकारों की इस मान-सम्मान की लडाई में समर्थन देने वाले राजनैतिक, सामाजिक व अन्य मीडिया संगठनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सबके सहयोग से ही संभव हुआ है। चेयरमैन ने स्पष्ट रूप से कहा कि क्लब पीत पत्रकारिता को बिल्कुल बर्दाश्त नही करेगा और न ही पीत पत्रकारिता करने वाले किसी मीडिया कर्मी का समर्थन करेगा। शांडिल्य ने विशेष रूप से हरियाणा पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष केबी पंडित, हरियाणा इलेक्ट्रोनिक मीडिया जर्नलिस्ट के चेयरमैन डा. प्रदीप गोयल, उपाध्यक्ष प्रदीप आर्य, हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन के पदाधिकारियों, मीडिया वैल्फेयर क्लब के प्रधान बाबू राम तुषार, प्रेस क्लब पिहोवा व प्रदेश में उन सभी मीडिया संगठनों का आभार व्यक्त किया जिन्होने प्रेस क्लब की इस लडाई में समर्थन दिया।
क्लब के चेयरमैन राजेश शांडिल्य की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में केबी पंडित, प्रदीप गोयल, क्लब के प्रधान रामपाल शर्मा, संरक्षक राजीव अरोड़ा, जगमहिंद्र सरोहा, वाईस चेयरमेन कृष्ण धमीजा, संजीव राणा, महासचिव पंकज अरोड़ा, वरिष्ठ उपप्रधान देवीलाल बारना, कोषाध्यक्ष राजकुमार वालिया, उपप्रधान रणदीप रोड, अशोक यादव, सुशील शर्मा, सचिव दर्शन कैत, चंद्रमणी अत्रि, मीडिया वैल्फेयर क्लब के प्रधान बाबूराम तुषार, अजय जौली, कुलतार सिंह, भारत भूषण, पवन सौंटी, शैलेंद्र, राजेंद्र स्नेही, भारत साबरी, तरूण वधवा, नरेंद्र शर्मा, सुनील धीमान, तुषार सैनी, सुनील कुमार, विक्रम, राजकुमार कौशिक सहित मीडिया जगत से जुडे अनेक लोग शामिल थे।
फोटो परिचय
कुरुक्षेत्र। दिवंगत पत्रकार कक्कड़ के परिजनों को एक लाख रूपए की राशि का चेक सौंपते क्लब के पदाधिकारी।

18/12/2020

कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का हुआ आगाज़। सांसद नायब सैनी ने किया शुभारंभ। राहुल शर्मा के साथ कुरुक्षेत्र से कोबरा टेलीविज़न की डी लाइव रिपोर्ट।

17/12/2020

।।पंजाब नंबरदार एसोसिएशन के प्रधान पालमजित सिंह से कोबरा टेलीविज़न की किसान आंदोलन पर खास मुलाकात।।

15/12/2020

हरियाणा के सोनीपत जिले के कथूरा गांव से हजारों किसान आंदोलन में पलवल बोर्डर पर पहुंचे।

11/12/2020

टिकरी बॉर्डर पर किसानों से खास बातचीत की कोबरा टेलीविज़न के मुख्य संपादक राजबीर नरवाल ने और जाना धरना दे रहे किसानों का हाल।

11/12/2020
10/12/2020
06/12/2020

बहादुरगढ़ के टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में मनोरंजन करते हरियाणवी संस्कृति के कलाकार

Want your business to be the top-listed Media Company in Bahadurgarh?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Telephone

Website

Address

ROAD NO 11 , VIVEKANAND NAGAR , MEDIA HOUSE, BROADCASTING CENTER
Bahadurgarh
124507

Opening Hours

Monday 10am - 5pm
Tuesday 10am - 5pm
Wednesday 10am - 5pm
Thursday 10am - 5pm
Friday 10am - 5pm