Amrapali Ayurvedic Medical College and Hospital, Unnao, Bangarmau Videos

Videos by Amrapali Ayurvedic Medical College and Hospital, Unnao in Bangarmau. !आयुर्वेद की ओर लौटो! (AAMC&H)

राम भक्त ले चला रे राम की निशानी।
सीस पर खड़ाऊं, अंखियों में पानी।।

इन्हीं पंक्तियों में व्याप्त निश्चल प्रेम और अटल विश्वास से , श्री अरुणेंद्र कुमार सिंह Aamrapali Group ke Students का पथ-प्रदर्शन करते हुए।।।।
#RamMandirAyodhya #Ram #rammandir #RamMandirPranPratishtha

Other Amrapali Ayurvedic Medical College and Hospital, Unnao videos

राम भक्त ले चला रे राम की निशानी। सीस पर खड़ाऊं, अंखियों में पानी।। इन्हीं पंक्तियों में व्याप्त निश्चल प्रेम और अटल विश्वास से , श्री अरुणेंद्र कुमार सिंह Aamrapali Group ke Students का पथ-प्रदर्शन करते हुए।।।। #RamMandirAyodhya #Ram #rammandir #RamMandirPranPratishtha

#mggayushuniversitygorakhpur #ISRO #amrapaliayurvedicmedicalcollegeandhospital #yogiadityanathgovernment #shyamsingh #ayushministry #ncismindia #ncismnewdelhi #आम्रपाली #RashtrapatiBhavan #mggau

#dhanvantrivandana

आज दिनांक 2 अक्टूबर 2022 को आम्रपाली आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में गाँधी जयंती मनाई गयी जिसमे कॉलेज के सभी छात्र/छात्राओं, तथा सभी स्टाफ द्वारा महात्मा गाँधी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, धन्वन्तरि वंदना तथा राष्ट्रगान गाया गया। उद्घोषण में कॉलेज के डायरेक्टर डॉ श्याम सिंह जी ने बताया कि महात्मा गाँधी बड़े ही उत्तम प्रवत्ति के व्यक्तित्व थे, हम सब को उनके पग चिन्हों पर चलना चाहिए। लाल बहदुर शास्त्री जी व्यक्तित्व को समझाते हुए डायरेक्टर सर ने बताया कि शास्त्री जी बड़े उदार तथा देश के प्रति समर्पित थे , हम सब को उनसे समर्पण की भावना सीखनी चाहिए तथा हम सबको एकता बनाये रखने को निर्देशित किया।

आज दिनांक 05/09/2022 को आम्रपाली आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शिक्षक दिवस मनाया गया जिसमे कॉलेज से सभी छात्र/छात्राओं ने अपने शिक्षकों को उपहार देकर सम्मान किया। आम्रपाली आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल परिवार ने मिलकर भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं प्रतिमा के समक्ष खड़े होकर "नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का" के तहत देश समाज तथा कॉलेज को नशा मुक्त बनाने की सपथ ली।