Manoj Choudhary

उपाध्यक्ष
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, बाड़मेर

03/08/2022

जय गौ माता.. जय वीर तेजाजी महाराज..
हे भगवान गायों की रक्षा करो। हे वीर तेजाजी महाराज गौमाता की रक्षा करो।

01/08/2022

्रधान_साहब्
पंचायत समिति- बायतू प्रधान श्रीमान सिमरथाराम जी बैनीवाल को जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य शुभकामनायें
💝🙏🙏HAPPY BIRTHDAY TO YOU SIR 🙏🙏आप जियो हजारों साल

31/07/2022

कैबिनेट मंत्री होते हुए भी पता नहीं चला जबकि आरक्षण विसंगति पर चर्चा 4-5 साल‌ से चल‌ रही है फिर कैबिनेट मंत्री हटाते ही कैसे पता चला ?
हेमाराम जी मंत्री नहीं थे तब मुद्दो की बहुत याद आती थी और अब हरीश जी मंत्री नहीं है तो आरक्षण मुद्दे की याद आ रही है ।
माननीय पूर्व मंत्री जी जनता सब समझदार है आपकी कथनी और करनी का अन्तर भली भांति जानती है ,
आप स्वयं सरकार थे आपका आदेश चलता था तब आप सिर्फ अशोक गहलोत की आस्था में डूबे रहते थे , अशोक गहलोत की जी हुजूरी करते थे लेकिन जैसे ही अशोक गहलोत ने सरकार से बाहर निकाला तो आपको आरक्षण विसंगति की जानकारी आ गई !
पूर्व मंत्री जी अगर आपकी कांग्रेस पार्टी में चार आने भी नहीं चलती है तो ऐसी कांग्रेस को लात मारकर इस्तीफा देकर जनता के बीच ‌आ जाओ और सड़क पर आन्दोलन करो‌, हम सब आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और गहलोत क्या गहलोत के बाप को भी झुकाकर नाक‌ में नकेल डाल कर आरक्षण छीन लेंगे वरना ‌जनता को गुमराह करना बंद कर दो !
जनता सब जानती है कि अशोक गहलोत ने आपको टास्क देकर भेजा है आप उस टास्क को पूरा करने का विफल प्रयास कर रहे हो ......

30/07/2022

ये हाल बाड़मेर जिले के है, जहां कांग्रेस के 6 विधायक हैं, एक मंत्री हैं और दुसरा पुर्व केबिनेट मंत्री हैं, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार और इन मंत्री व विधायकों की सरकार नहीं सुन रहीं हैं, और बाड़मेर जिले की जनता इन मंत्री व विधायकों से क्या उम्मीद रख रही हैं,

30/07/2022

https://www.facebook.com/100044596566839/posts/585058086324072/?sfnsn=wiwspmo

सरकार अपनों की नहीं सुनती,आमजनता सरकार से क्या उम्मीद करें! एक ठेकेदार पर गहलोत कांग्रेस सरकार इतनी मेहरबान क्यों हैं क्या जैसलमेर में बजरी माफिया ठेकेदार की होटल में हुई विधायकों की बाड़ाबंदी का बिल जनता के खून-पसीने की कमाई को लूट कर वसूल रहे हैं 38रूपये टन सरकारी रेट हैं लेकिन ठेकेदार मनमानी से 12गुना 450रूपये टन से वसूली कर रहा है।
बाड़मेर जिले के सत्ताधारी नुमाइंदे व प्रशासन एक बजरी माफिया ठेकेदार के आगे बेबस हैं उनकी तानाशाही,आतंक व गुण्डागर्दी इतनी हावी हो गई कि मुख्यमंत्री जी व खनन मंत्री भी कांग्रेस सरकार के कैबिनेट मंत्री, पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस के विधायकों की बात को भी अनसुना कर रहे हैं जब आमजनता व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सत्ताधारी नेताओं से बजरी माफिया ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ आवाज उठा रही थी तब ये नजरअंदाज कर मौन क्यों थे और अब मामला ज्यादा बढ़ा गया ठेकेदार ने यहाँ पैर जमाकर इनके ऊपर भी हावी हो गया जनता की सुनते तो पहले बोलते लेकिन अब बोलने लगे सरकार इनकी सुन नहीं रही हैं इससे बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण क्या हो सकता हैं।
बजरी को लेकर पूरा बाड़मेर जिला बेहाल है,बजरी की वजह से नरेगा, प्रधानमंत्री आवास व सरकारी सहित सभी प्रकार के निर्माण कार्य ठप है लेकिन सरकार ने बजरी माफिया ठेकेदार को लूट के लिए पनाह दे रखी है इतनी क्या मजबूरी हैं। जो बाड़मेर जिले की लीजों को शुरू न करके जालोर से बजरी भरवा के 12गुणा दाम वसूल कर गरीबों की जेबों पर डाका डाल रहा हैं। क्योंकि सरकार स्वीकृति नहीं दे रही है उनकी मिलीभगत साथ में हैं बहुत बड़ा भ्रष्टाचार व घोटाला हैं। बजरी शुरू नहीं होने पर भी बजरी माफिया ठेकेदार मनमर्जी से वैध बजरी खनन कर रहे ट्रकों को पकड़वा रहा है और अपनी गैंग के गुण्डों द्वारा गाड़ियों में तोड़फोड़ व ड्राइवरों के साथ बर्बरतापूर्ण मारपीट के साथ सरेआम फायरिंगे करवा रहा है जिससे आमजन में भय व खौफ व्याप्त हैं सत्ताधारी नुमाइंदे व प्रशासन गुण्डागर्दी के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय पिछले एक साल से मूकदर्शक होकर देख रहे हैं।
सरकार की दोगली नीति देखिए एक तरफ बजरी ठेकेदारों का सहयोग कर रही हैं वहीं दूसरी ओर सरपंचों व ग्राम पंचायतों पर प्रधानमंत्री आवास, नरेगा टाँका निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने का दबाव बना रही हैं सरकार का यह रवैया उचित नहीं हैं। सरकार और प्रशासन अतिशीध्र बजरी शुरू करवाएँ नहीं तो आमजन सड़कों पर उतर के आंदोलन करेगा।

उम्मेदाराम बेनीवाल
प्रदेश महामंत्री, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी
एवं जिला परिषद सदस्य, बाड़मेर

29/07/2022

ऐसी महिलाएं समाज के लिए घातक है। यह महिला क्या मैसेज देना चाह रही है समाज में। Barmer Police Jaisalmer Police से निवेदन है ऐसी महिलाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। यह महिला खुलेआम कानून को चुनौती दे रही है नशा करने के लिए लोगों को खुलेआम आमंत्रण दे रही है।

#नशा_स्वास्थ्य_के_लिए_हानिकारक_है।

28/07/2022

दुःखद
बायतु विधानसभा क्षेत्र के बाटाडू ( भीमड़ा )गांव में विमान क्रेश होने से दो पायलट शहीद, नमन 😥

28/07/2022

https://www.facebook.com/100044596566839/posts/583917066438174/?sfnsn=wiwspmo

यह लापता लड़का बजरंग जाखड़ पुत्र श्री भगाराम जाखड़ ग्रा.पं. हेमजी का तला(बायतु चिमनजी) का निवासी हैं 24जुलाई 2022 को सुबह से मोरा भागल(सुरत,गुजरात) से गायब हैं इसका पता लगे और कहीं दिखे तो सूचना जरूर दें।
विशेषकर RKTM, NTM, ग्लोबल मार्केट या इससे नजदीक किसी अन्य जगह पर ध्यान रखें जानकारी मिलने व दिखने पर सूचना जरूर दें।
परिवार के सदस्य के संपर्क नंबर:- मगराज जाखड़ 9783940012

27/07/2022

#शहादत
UN शांति सेना में सेवा दे रहे BSF के हैड कांस्टेबल श्री सांवलाराम जी विश्नोई (खीचड़ो का वास) बांड, गुड़ामालानी उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में कांगो(अफ़्रीका) में शहीद हो गये हैं।
माँ भारती के लाड़ले लाल की इस शहादत को सादर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।

27/07/2022

भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान वैज्ञानिक, शिक्षक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन। सादगी और उच्च विचारों से भरा उनका महान जीवन हम सबको देशसेवा के लिए सदा प्रेरित करता रहेगा।
शत शत नमन 🙏🙏

26/07/2022

भारतमाला परियोजना में बनाई गई सड़क व कार्य की खराब गुणवत्ता को लेकर आज रालोपा संयोजक नागौर सांसद श्री Hanuman Beniwal जी ने मामला लोकसभा सदन में उठाया।
__________________________________________

26/07/2022

आज #कारगिल_विजय_दिवस पर कारगिल की जंग में देश के लिए शहादत देने वाले जाबांजो को सादर नमन !

25/07/2022

OBC आरक्षण पर राजनैतिक फायदे के उद्देश्य से ड्रामेबाजी करने वाले हरीश चौधरी से कुछ सवाल…..
और युवा साथियों को हरीश चौधरी की राजनैतिक चाल समझनी जरूरी है।
कुछ सवाल इस प्रकार हैं-
1. OBC आरक्षण समाधान मुख्यमंत्री के पास हैं तो यहाँ बाड़मेर में कौनसा समाधान निकल रहा है और कौन निकाल रहा है इसके लिए मुख्यमंत्री से मिलना चाहिए, कहीं आपका उद्देश्य आप राजनैतिक फायदे के उद्देश्य से मीडियाबाजी व हवाबाजी कर लोकप्रियता हासिल तो नहीं करना चाहते….???
2. OBC आरक्षण के हॉरिजेंटल कानून विधानसभा सदन में प्रस्ताव पारित कर बदला जाएगा यहाँ बाड़मेर में कौन बदलेगा जो आप युवाओं को भ्रमित कर रहे हो कभी इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मिले हो क्या…???
3. जो आप लोकप्रियता व युवाओं को भ्रमित करने के लिए आरक्षण का पाठ बाड़मेर में पढ़ा रहे हो यह ही पाठ अशोक गहलोत को पढ़ा देते तो समाधान तीन साल पहले हो जाता जिससे समाज के हजारों युवाओं को नुकसान नहीं होता लेकिन वहाँ बोलने की हिम्मत नहीं पड़ रही है और वहाँ कोई राजनैतिक फायदा भी नहीं हैं।
4. यहाँ हरीश जी आपका सिर्फ एक ही उद्देश्य राजनैतिक फायदा लेना ही हैं खुद ने राजस्व मंत्री रहते हुए पटवारी भर्ती निकाली उसमें विज्ञप्ति नहीं पढ़ी क्या, प्रक्रिया व आरक्षण मालूम नहीं था क्या अब ही पता चला है आरक्षण के बारे में कि युवाओं के साथ धोखा हो रहा उस समय मूकदर्शक बनकर मौन क्यों थे….???
5. हरीश जी सिर्फ राजनैतिक फायदे के लिए ड्रामेबाजी कर रहे हैं खुद चार साल से चुप क्यों हैं कैबिनेट मंत्री के जानकारी में नहीं था यह कैसे हो सकता है या फिर ओबीसी वर्ग को राजनैतिक फायदे के लिए सिर्फ मूर्ख बना रहे हो….???
6. कानून पाँच साल पहले बना मंत्री जी को दस दिन पहले पता चला क्या जिन्होंने ढाई साल पहले पटवारी भर्ती निकाली उस समय भी जानकारी नहीं आई क्या जब विज्ञप्ति जारी की तब...???
7. जो हरीश जी ने मीडिया के सामने बातें बताई वो ओबीसी वर्ग के युवाओं को एक साल पहले समझ में आ गई थी तब मंत्री पद पर थे मौन क्यों थे, यह जानकारी आप हिम्मत करके मुख्यमंत्री को समझाओ….???
8. हरीश जी बोलते हैं हम ही सरकार हैं खुद के सरकार में वाजिब बात नहीं चलेगी तो कहाँ चलेगी आंदोलन करना विपक्ष का काम होता है आप मत कीजिए राजनैतिक ड्रामा, यदि आपकी बात मुख्यमंत्री जी नहीं मानते है तो विधायक व पार्टी पद का इस्तीफा लेकर गांधी परिवार के पास चले जाइए यहाँ आप सिर्फ राजनैतिक फायदे के लिए ड्रामेबाजी कर रहे हो ऐसा ही प्रतीत हो रहा है…??
9. एक आपसे यह भी सवाल है आप बोल रहे हो कि हम आंदोलन करेंगे सरकार नहीं मानी तो, यदि वास्तव में आप युवाओं में ही युवाओं के साथ हो तो पहले कांग्रेस पार्टी व विधायक पद से इस्तीफा दो पता चल जाएगा नहीं तो फिर आप भ्रमित कर रहे हो और आपकी सरकार में चलती है नहीं इसलिए हजारों युवाओं के साथ धोखा व खिलवाड़ हो सकता है आंदोलन के दौरान ओबीसी वर्ग के हजारों युवाओं पर सरकार झूठे मुकदमें दर्ज करेगी फिर वो भी आप वापस नहीं करवा पाएँगे, क्योंकि आप यह वाजिब कानून भी नहीं करा सकते आपसे कैसे और किस तरीके से उम्मीद करें…???

युवा साथियों पर इनकी बातों में आकर भ्रमित होवें, कुछ इन बातों पर ध्यान दें उनकी बातों में आकर उनसे ये सवाल भी करें…
1. ये राजनैतिक फायदे के लिए ड्रामेबाजी कर रहे हैं स्वयं की सरकार हो‌ स्वयं फैसले करने वाले हो तो अब ड्रामा करने की क्या आवश्यकता पड़ गई…??
2. जब OBC आरक्षण के साथ कुठाराघात करने का फैसला गहलोत सरकार ने लिया था तब हरीश चौधरी स्वयं कैबिनेट मंत्री थे फिर उस समय इस फैसले का विरोध क्यों नही किया…??
3. जब गहलोत सरकार भर्तियों में OBC वर्ग का हक मार रही थी उस समय जनता के बीच आकर क्यों नहीं बोले, तब इन युवाओं के साथ धोखा क्यों कर रहे थे मंत्री पद व सत्ता की मलाई खोने पर याद कैसे आया…???
4. अब तो लग रहा है खिचकती जमीन बचाने का नाकाम प्रयास कर रहे हैं लेकिन अब जनता व युवा गुमराह नहीं होने वाले हैं…???
5. हरीश चौधरी भ्रष्टाचार में फँसे सोनिया गांधी व राहुल गांधी के लिए पाँच बार दिल्ली जाकर गिरफ्तारी दे सकते है तो ओबीसी वर्ग के लिए जयपुर में मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना क्यों नहीं दे सकते और गिरफ्तारी क्यों नहीं दे सकते…??
6. जिनको हम कांग्रेस में भविष्य का मुख्यमंत्री देख रहे थे और कांग्रेस में बड़ी पहुँच वाला नेता मान रहे थे उनकी हालात देख लीजिए उनकी सत्ता में कितनी चलती है वो एक ओबीसी वर्ग के हक का कानून नहीं बदलवा सकते है तो उनका राजनैतिक पैमाने का आँकलन कर लीजिए उनकी कांग्रेस पार्टी व राजस्थान सरकार में क्या हैसियत है।

24/07/2022

स्वयं सरकार हो‌ स्वयं फैसले करने वाले हो तो अब ड्रामा करने की क्या आवश्यकता पड़ गई #मास्टरजी ?
जब OBC आरक्षण के साथ कुठाराघात करने का फैसला गहलोत सरकार ने लिया था तब मास्टरजी आप स्वयं कैबिनेट मंत्री थे फिर उस समय उस फैसले का विरोध क्यों नही किया ?
जब गहलोत सरकार OBC का हक मार रही थी उस समय जनता के बीच आकर क्यों नहीं बोले ?
अब तो लग रहा है खिचकती जमीन बचाने का नाकाम प्रयास कर रहे हो लेकिन अब जनता गुमराह नहीं होगी ।

24/07/2022

भारत के जेवलिन थ्रोअर Neeraj Chopra जी को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीतने पर बधाई एवं शुभकामनाएँ।
💐💐💐

23/07/2022

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक स्टूडेंट यूनियन

22/07/2022

माननीय ऐसे भी कोई करता है ये माननीय पहले खुद गिरफ्तार फिर खुद ही सेल्फी लेकर वायरल करके बायतु का नाम प्रदेश में रोशन करके देश मे रोशन करने का प्रयास करते हुए ।।
वैसे गिरफ्तारी क्यो दी उसका जबाव बढ़ती महंगाई व बढ़ती पेट्रोल व डीजल की कीमतें नही है ।।
गिरफ्तारी का कारण भ्र्ष्टाचार में डूबी सोनिया गांधी को निर्दोष साबित करना ।।
माननीय जी अगर आपने व आपकी सोनिया ने कोई घोटाला किया है तो जेल जाने से कोई बचा नही सकता चाहे तो गिरफ्तारी के विरोध में दो चार काग्रेसी आत्मदाह भी क्यो न करले ।।

21/07/2022

के आन्दोलन का असर झुकी सरकार और बीमा कंपनी अब किसानों को मिलेगा बीमा क्लेम ।
गत दिनों #राष्ट्रीय_लोकतांत्रिक_पार्टी के बैनर तले बाड़मेर जिले के सभी मुख्यालयों पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर सीएम और पीएम को ज्ञापन सौंपकर बाड़मेर जिले के किसानों को बीमा क्लेम देने की पूरजोर मांग की थी , जिसके असर से केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री हरकत में आये और किसानों के भारी विरोध की आंशका को देखते हुए कृषि क्लेम मिलने की उम्मीद बंधी है ।
बाड़मेर जिले के किसानों की 70% फसलें खराब हो गई लेकिन बीमा कंपनी और कृषि मंत्रालय की उदासीनता के कारण कंपनी सिर्फ 25% बीमा क्लेम देने पर अड़ी रही , लेकिन गत दिनों 18 जुलाई को RLP पार्टी ने बाड़मेर जिले के प्रत्येक उपखण्ड मुख्यालयों पर किसानों के साथ आन्दोलन का बिगुल बजाया तो सरकार और बीमा कंपनी को झुकना पड़ा ।

Photos from Manoj Choudhary's post 19/07/2022

किसानों को बीमा क्लैम दिलाने,बजरी शुरू कराने सहित विभिन्न किसानों व आमजन के मुद्दों को लेकर किए गए प्रदर्शन को लेकर बाड़मेर जिले के प्रमुख अखबारों में प्रकाशित खबरें आपके साथ साझा कर रहा हूँ।

18/07/2022

एक अकेला 542 पर भारी ।
जवानों के मुद्दे पर लोकसभा स्थगित करवाने की हिम्मत रखते हैं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल , अग्नि पथ योजना के खिलाफ लोकसभा में वेल में जाकर विरोध दर्ज कराया और लोकसभा का सत्र कल 11 बजे तक स्थगित करना पड़ा ।

Photos from Manoj Choudhary's post 18/07/2022

आज #बायतु उपखण्ड मुख्यालय पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा रालोपा प्रदेश महामंत्री UmmedaRam Beniwal के नेतृत्व में बाड़मेर जिले में गत चार वर्ष से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में क्लैम घोटाले, बजरी ठेकेदार की माफियागिरी व आतंक, जल जीवन मिशन योजना में भ्रष्टाचार, किसानों के खरीफ फसली ऋण पर ब्याज वसूली सहित किसानों व आमजन के विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा ।।

Photos from UmmedaRam Beniwal's post 18/07/2022

यह बीमारी गौवंश के खात्मे के कारण बाड़मेर जिले भर में पशुपालक वर्ग को चिंता में डाले हैं।


https://www.facebook.com/100044596566839/posts/577635570399657/?sfnsn=wiwspmo

17/07/2022

कल बाड़मेर जिले के प्रत्येक उपखण्ड मुख्यालयों पर फसली बीमा क्लेम , बजरी की समस्या और बजरी माफियाओं की गुण्डागर्दी , सोसायटी ॠण पर ब्याज वसूली , लाईट सड़कों की समस्या के खिलाफ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया जायेगा और उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निवारण की मांग की जायेगी ।
आप सभी से निवेदन है कि जनसमस्याओं के निस्तारण करवाने हेतु अपने नजदीकी उपखण्ड मुख्यालयों पर पहुंच कर आन्दोलन को मजबूती प्रदान करें ।
नोट :- कल के विरोध प्रदर्शनों में तमाम राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी युवा मोर्चा सहित सभी मोर्चों के कार्यकर्ताओं - पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है और बड़ी संख्या में पहुंचकर आन्दोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें !

मनोज सारण
उपाध्यक्ष रा.लो.पा. युवा मोर्चा

16/07/2022

18 जुलाई 2022
सोमवार को बाड़मेर जिले के सभी उपखंड मुख्यालयों पर रालोपा का विरोध प्रदर्शन।

Photos from Manoj Choudhary's post 16/07/2022

किसानों को फसल बीमा , बजरी की समस्या और सोसायटी पहली ॠण पर‌ब ब्याज वसूली के खिलाफ रालोपा बाड़मेर द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़ी मिडिया कवरेज।

Photos from Manoj Choudhary's post 15/07/2022

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के #प्रदेश_महामंत्री, #जिला_परिषद_सदस्य_बाड़मेर, बायतु के भावी #विधायक साहब, गरीब को गणेश मानकर सेवा करने वाले, युवा के #ह्रदय_सम्राट, आमजन व बायतु की #उम्मीद, UmmedaRam Beniwal जी को जन्मदिन पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं 💐🎂🙏😊
Ummeda Ram Rashtriya Loktantrik Party

13/07/2022

आखिर जनता इतना भरोसा क्यो करती है #हनुमान_बेनीवाल पर कि लोग जाने से पहले हनुमान बेनीवाल जी को अपना बताकर जाते है
जनता की साहत है बेनीवाल
हनुमान बेनीवाल जी भावुक व्यक्ति है गुस्सा आना स्वाभाविक है = राजस्थान तक

13/07/2022

सभी देशवासियों को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं !

12/07/2022

Ashok Gehlot जी अगर आप की बात में 1% भी सच्चाई है तो उन‌ देशद्रोही भाजपा नेताओं के नाम सार्वजनिक करो‌ ताकि भाजपा नेताओं का‌ असली चेहरा उजागर हो सके , वरना आपकी पार्टी कांग्रेस और भाजपा पार्टी दोनों सिर्फ बयानबाजी करके जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं ।
और राजस्थान की समझदार जनता आप जैसे दोगले चरित्र के लोगों को पहचान चुकी है और राजस्थान जैसे शांति प्रिय प्रदेश में आप जैसे दोगले चरित्र के लोग आग लगाने का प्रयास कर रहे हैं उसमें जनता सफल नहीं होने देगी‌ !

11/07/2022

खींवसर के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री नारायण बेनीवाल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।

Photos from Manoj Choudhary's post 10/07/2022

Hanuman Beniwal जी के बाड़मेर दौरे की मिडिया कवरेज !
2023 में बड़े बदलाव की जरूरत , दोनों पार्टियों को जवाब देना होगा :- हनुमान बेनीवाल !

07/07/2022

चौमू विधानसभा क्षेत्र से रालोपा प्रत्याशी रहे व रालोपा प्रदेश महामंत्री श्री Chhuttan Yadav जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ! मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूँ।

#मनोज_चौधरी
उपाध्यक्ष राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बाड़मेर

05/07/2022

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रति आमजन का प्यार आशीर्वाद।
निश्चित तौर पर राजस्थान की जनता 2023 में बदलाव चाहती हैं राजस्थान में।
ान_जय_किसान_
ाजस्थान 🙏
#राष्ट्रीय_लोकतांत्रिक_पार्टी

03/07/2022

संघर्षों की समर भूमि में हमसे पूछो हम कैसे हैं I
कालचक्र के चक्रव्यूह में हम भी अभिमन्यु जैसे हैं II💥

“युवा हुंकार महारैली” में रालोपा संयोजक नागौर सांसद श्री हनुमान जी बेनीवाल के आगमन व युवा क्रांति के हुजुम का दृश्य!

Hanuman Beniwal | Rashtriya Loktantrik Party

Photos from Manoj Choudhary's post 02/07/2022

बायतु विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत हैमजी का तला, सांवलसर, अंग्रेजी माध्यम मॉडल विद्यालय के लिए चयनित भूमि का बायतु विधायक माननीय श्री हरीश जी चौधरी Harish Chaudhary ने अवलोकन किया।

28/06/2022

झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिए !
रात्रि 2 बजे जोधपुर प्रशासन हनुमान बेनीवाल जी की हुंकार के आगे झुका और रैली स्थल पर स्वयं पुलिस कमिश्नर ने लिया ज्ञापन !

Want your public figure to be the top-listed Public Figure in Barmer?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

बाड़मेर

Category

Telephone

Address

बायतु
Barmer
344034

Other Politicians in Barmer (show all)
RLP team Shiv RLP team Shiv
शिव
Barmer

राजनीतिक

टीम उम्मेदाराम बेनीवाल बायतु टीम उम्मेदाराम बेनीवाल बायतु
Barmer
Barmer, 344035

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी

Prahalad Ram Bhadu Prahalad Ram Bhadu
Barmer, 344004

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, बाड़मेर राजस्थान

Chunilal Machra Chunilal Machra
Barmer, 344033

Manan Bishnoi Manan Bishnoi
Barmer

पर्यावरण प्रेमी ���

AMZAD ALI AMZAD ALI
Barmer
Barmer, 344001

All types video

Team CP Jani Sheo Team CP Jani Sheo
Barmer
Barmer

Sheo Vidhansabha

Idreesh Mangliya Idreesh Mangliya
Barmer
Barmer, 344001

khudani Gadra road Barmer

Ravindra Singh Bhati Jnvu Ravindra Singh Bhati Jnvu
बाड़मेर
Barmer, 344001

बाड़मेर राजस्थान राजस्थान

Jetaram jani Jetaram jani
Santra
Barmer, 344034

RLP का समर्थन करने के लिए धन्यवाद

हीन्दू गोस्वामी सुरेश हीन्दू गोस्वामी सुरेश
Barmer

जय हिंद � वंदे मातरम � इंकलाब जिन्दाबा