Thar News Express

Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Thar News Express, Journalist, Sedwa, Barmer.

08/10/2023

यह डॉक्यूमेंट पूरे करने के बाद उन दिव्यांग भाइयों को मिलेगी फ्री में एक लाख रु की स्कूटी देखिए पूरी खबर...

03/06/2023
04/05/2023

बस की छत गिरने से बुजुर्ग गंभीर घायल: बस थी ओवरलोड, बैठे छत पर, शादी समारोह में शामिल होना था

घर से शादी प्रोग्राम में शामिल होने के लिए प्राइवेट बस की छत पर बैठकर बुजुर्ग जा रहा था। बीच रास्ते में सड़क पर गड्डे ज्यादा होने के कारण छत से नीचे गिर गया। इससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बाड़मेर जिले के समदड़ी जेठंतरी गांव बुधवार देर शाम की है। आसपास के लोग बुजुर्ग को समदड़ी हॉस्पिटल लेकर वहां हालात गंभीर होने पर बालोतरा नाहटा हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। वहां पर इलाज चल रहा है। वहीं बस ड्राइवर मौके से भाग गया। पुलिस ने बस जब्त कर ली है।

पुलिस के अनुसार बालोतरा निवासी रणछोड़राम (75) पुत्र असलाराम शाम के समय बालोतरा से समदड़ी जाने वाली प्राइवेट बस ओवरलोड होने के कारण बस की छत पर बैठ गए। सड़क पर गड्डे ज्यादा होने के कारण जेठंतरी गांव के पास बुजुर्ग छत से नीचे गिर गया। इस दौरान वहां से कोई कोई दूसरी गाड़ी नहीं निकली। इससे बड़ा हादसा टल गया। वहीं बुजुर्ग के सिर में चोटे आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग बुजुर्ग को समदड़ी हॉस्पिटल लेकर गए। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालात गंभीर होने पर बालोतरा के नाहटा हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया। जानकारी मिलने पर समदड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। बस ड्राइवर बस छोड़कर मौके से भाग गया।

समदड़ी पुलिस के अनुसार प्राइवेट बस को जब्त करके समदड़ी थाना परिसर में खड़ा करवाया गया है। बुजुर्ग का बालोतरा में इलाज चल रहा है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

03/05/2023

बालोतरा पुलिस थाना जसोल व परिवहन विभाग बालोतरा द्वारा सडक़ सुरक्षा अभियान के तहत ड्राइविंग के प्रति जागरूकता लाने के लिए जसोल पुलिसकर्मियों द्वारा जागरूकता का आयोजन किया गया।

थाना अधिकारी डिंपल कंवर ने बताया कि आमजन को जागरूकता के लिए यह आयोजन किया गया व सुरक्षित ड्राइविंग करें, साथ ही दूसरों को भी सुरक्षित ड्राइविंग करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इससे दुर्घटना में भारी कमी आएंगी। अधिकारियों द्वारा यातायात नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

साथ ही अधिकारियों ने लोगों से अपील करते हुए दो पहिया वाहन चालकों को हर समय हेलमेट का हमेशा प्रयोग करने और यातायात के नियमों का पालन करने के लिए कहा।

जसोल मुख्य मार्ग पर रुकवा रुकवा कर यातायात नियमों के बारे में लोगों को जागरूक किया।

03/05/2023

बाड़मेर सीवरेज परियोजना पर हितधारकों के साथ बैठक आयोजित 93.77 करोड़ की लागत से 57 किमी. होगा सीवरेज का निर्माण

बाड़मेर नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के तहत बाड़मेर सीवरेज परियोजना पर हितधारकों के साथ परिचर्चा का आयोजन नगर परिषद सभागार में जिला कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में किया गया।

इस दौरान राजस्थान गौ सेवा आयोग अध्यक्ष एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति दिलीप माली, उपसभापति सूरतान सिंह, नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य के साथ सभी वार्डो के पार्षद एवं पत्रकार उपस्थित रहे।

इस अवसर पर राजस्थान गौ सेवा आयोग अध्यक्ष एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि बाड़मेर शहर के आधारभूत संरचना का विकास करते हुए 93.77 करोड़ की लागत से 57.09 किलोमीटर लंबी बाड़मेर सीवरेज परियोजना शुरू की जा रही है। इस परियोजना में नवीन तकनीक का प्रयोग किया जाएगा जिससे पूर्व में आने वाली समस्याओं का समाधान होगा। इस परियोजना से बाड़मेर शहर के 11391 परिवारों को लाभ मिलेगा। उन्होंने परियोजना निर्माण के दौरान गुणवता पर विशेष ध्यान देने को कहा। इस दौरान उन्होंने वार्ड के सभी पार्षदों से सुझाव भी मांगे तथा सरकारी राशि का अनावश्यक दुरुपयोग से बचने की बात कही।

परिचर्चा कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने आरयूआईडीपी द्वारा दी गई जानकारी पर विशेष टिप्पणी करते हुए निर्देशित किया कि कार्य निश्चित अवधि में पूर्ण करते हुए गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे साथ ही सभी वार्ड पार्षदों से अपील कि की आरयूआईडीपी के तहत किये जाने वाले कार्यों के क्रियान्वयन में सहयोग करें जिससे की बाड़मेर की जनता को योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने परियोजना निर्माण के दौरान सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान देने को कहा ताकि किसी को समस्या का सामना ना करना पड़े। जिला कलेक्टर ने बताया कि इस 57 किलोमीटर सीवरेज लाइन के निर्माण के साथ पुरानी लाइन के भी नवीन तकनीक से अपडेट किया जाएगा। इस परियोजना के पूर्ण होने से आमजन को राहत मिलेगी। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने वार्ड पार्षदों से वार्ड में आयोजित होने वाले महंगाई राहत कैंप में आवश्यक सहयोग करने को कहा।

इसी क्रम में राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के अधीक्षण अभियंता संजय माथुर ने बाड़मेर सीवरेज परियोजना के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि परियोजना के तहत 93.77 करोड़ रूपये की लागत से 57 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाने, पुराने 10 एम एल डी सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट को नवीन तकनीकी से उन्नत करने के साथ लगभग 11391 घरों को सीवरेज कनेक्शन से जोड़ने का कार्य प्रस्तावित है। इस परियोजना में गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखा जायेगा तथा समय पर कार्य पूर्ण किया जाएगा।

परिचर्चा कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष पृथ्वीराज चण्डक एवं अन्य वार्ड पार्षदों ने पूर्व में बिछाई गई सीवरेज लाईन मे रही खामियों के कारण आमजन एवं जनप्रतिनिधयों को होने वाली समस्याओं से अवगत करवाते हुए उसके समाधान करने की मांग की। इस दौरान कार्यक्रम में परियोजना के तकनीकी स्वरूप सामुदायिक जागरूकता, शोशियल सेफगार्ड एवं पर्यावरण संरक्षण पर जयपुर से आये जेण्डर विशेषज्ञ चिरंजीलाल चन्देल तथा जोधपुर से आये सीएमएससी के डीप्टी टीम लीडर दिनेश पेंडीवाल, राजीव शर्मा एवं महावीर सैनी ने पावर पोईन्ट प्रजन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी।

इस अवसर पर नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने बाड़मेर जिले की मूलभूत समस्या का समाधान करते हुए बजट स्वीकृति दिलाने पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन का आभार जताया तथा सभी पार्षदों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी पार्षदों से शहर को साफ और सुंदर बनाने की अपील की।

02/05/2023

सड़क बनानी थी मगर सीवरेज-पानी की लाइन तोड़ दी:लोग बोले - CM का पैतृक मकान है, कम से कम यहां तो ध्यान दो

जोधपुर सीएम अशोक गहलोत के पैतृक निवास के पड़ोसी पिछले डेढ़ महीने से सरकारी विभागों की लापरवाही का दंश भोग रहे हैं। 45 दिन से खुद ही हुई सड़क खतरा बन गई है।

जोधपुर शहर में महामंदिर का एक इलाका जहां डेढ़ महीने पहले सड़क खोदकर विभाग चले गए। दूसरी सड़क बनाना तो दूर, इस मरम्मत के चक्कर में टूटी हुई सीवरेज लाइन और पानी की लाइनें तक ठीक नहीं कर रहे।

यह गली कई मायनों में वीआईपी है, क्योंकि यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पैतृक निवास है। ऐसे में स्थानीय लोग भी बोलने लगे हैं कि प्रशासन को कम से कम यहां तो ध्यान देना ही चाहिए।

महामंदिर में जैन स्कूल वाली गली करीब डेढ़ महीने पहले नई सड़क बनाने के लिए तोड़ी गई। लेकिन साथ ही सीवरेज लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। पूरी गली में पानी के कनेक्शन भी टूट गए। अब पिछले 1 महीने से इन लोगों को अपने घर तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है तो पानी के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है।

यहां रहने वाले क्षेत्रवासी अशोक कुमार जैन बताते हैं कि घरों से निकलने में भी खतरा लगता है। सीवरेज और पानी की समस्या ज्यादा बढ़ा दी गई। मेरे मकान के सामने ही सीएम का पैतृक निवास है यहां तो कम से कम प्रशासन को ध्यान देना ही चाहिए।

सड़क बनाने के लिए खुदाई की गई। मगर सीवरेज की लाइन और पानी की लाइन भी तोड़ दी

सड़क बनाने के लिए खुदाई की गई। मगर सीवरेज की लाइन और पानी की लाइन भी तोड़ दी

बंद रहता है सीएम का पैतृक मकान

इसी गली में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पैतृक मकान है जो इन दिनों बंद रहता है। इसके गली से सीएम का लगाव कुछ ऐसा है कि चुनाव के समय उनका वोट यहीं लगता है। चुनावी माहौल में यह गली सबसे ज्यादा हलचल रखती है। सिर्फ सीएम ही नहीं उनका पूरा परिवार वोट डालने के लिए इसी गली में बनी जैन स्कूल में आता है।

01/05/2023

राजस्थान को मिल सकती है 2 और वंदे भारत:रेलवे बोर्ड ने 4 ट्रेनों के संचालन को दी हरी झंडी, रूट अभी तय नहीं

जयपुर पिछले दिनों राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच शुरू की गई।

रेलवे बोर्ड ने राजस्थान से 4 नई वंदे भारत ट्रेनों के संचालन को मंजूरी दे दी है। फिलहाल इनका रूट तय नहीं है, लेकिन चुनाव को देखते हुए इस साल के अंत तक राजस्थान में 2 नई वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा सकता है। रेलवे ने पिछले दिनों राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच शुरू की थी।

पिछले दिनों रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने लंबी दूरी के बीच स्लीपिंग कोच वाली वंदे भारत के संचालन का निर्णय लिया है। रेलवे कोच प्रोडेक्शन यूनिट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रेन को सोनीपत स्थित कोच फैक्ट्री में बनाया जाएगा। अजमेर-अहमदाबाद, जोधपुर-अहमदाबाद और जयपुर-इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जाना है, लेकिन अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

उदयपुर से मुंबई-जयपुर का शेड्यूल वायरल

रेलवे बोर्ड ने उत्तर पश्चिम रेलवे के लिए 4 नई वंदे भारत ट्रेन स्वीकृत की है, लेकिन अभी रूट निर्धारित नहीं हुआ। हाल में उदयपुर से मुंबई (बांद्रा) और दुर्गापुरा (जयपुर) का शेड्यूल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

रेलवे से इसकी पूछताछ की तो बताया कि रूट की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। हालांकि इसमें से उदयपुर-जयपुर के बीच ट्रेन का संचालन संभावित है। पहले भी वंदे भारत ट्रेन जयपुर-उदयपुर, जयपुर-जोधपुर और जयपुर-अहमदाबाद के बीच चलनी थी।

जयपुर-जोधपुर रूट पर इलेक्ट्रिफिकेशन पूरा नहीं हैं। वहीं, जयपुर-अहमदाबाद की दूरी चेयरकार कोच में संभव नहीं है, इसलिए जयपुर से उदयपुर के बीच ही संभावना है कि अगली वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जाएगा। वहीं, अगर दिसंबर तक स्लीपिंग कोच वाली वंदे भारत ट्रैक पर आ जाती है तो ट्रेन उदयपुर से अहमदाबाद या मुंबई के लिए शुरू हो सकती है। क्योंकि अहमदाबाद के लिए नया रूट भी तैयार हो चुका है

01/05/2023

राज्य गौ सेवा आयोग: विधायक ने कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने विकास कार्यों के नए कीर्तिमान स्थापित किए
राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने नवसृजित ग्राम पंचायत से सेजुओं की ढाणी में कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया। विधायक जैन ने नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन नव क्रमोन्नत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय विशाला आगोर, नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेजुओं की ढाणी, उप स्वास्थ्य केंद्र भवन, जुओं की ढाणी से सुरा चारणान तक डामर सड़क एवं नवीन ट्यूबवेल का हजारों लोगों की उपस्थिति में लोकार्पण किया।

इस मौके पर विधायक जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के हर वर्ग के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से कई सौगातें दे रहे हैं। इसका लाभ हर एक आम आदमी को मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने बजट 2023 में हर वर्ग के लिए एक से बढ़कर एक जन कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है। अब महंगाई राहत कैंप के माध्यम से सरकार की 10 कल्याणकारी योजनाओं का आम आदमी को अधिक से अधिक फायदा मिले इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर शहर की वार्ड में कैंप लगाकर इन योजनाओं का पंजीयन कराया जा रहा है।

24 तारीख से शिविर शुरू हुए शिविर में लाखों लोगों ने इन योजनाओं का पंजीयन करा दिया है। प्रदेश का हर वर्ग मुख्यमंत्री के जन हितैषी फैसलों के लिए मन से दुआ दे रहा है। उन्होंने कहा कि विशाला क्षेत्र के आमजन की मांग पर विशाला को उप तहसील बनाया और शिक्षा के लिए बहुत बड़ा कदम उठाते हुए विशाला के अंदर सरकारी कॉलेज खुलवाने का जो अहम निर्णय लिया है यह क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी सौगात है।

प्रत्येक क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य इत्यादि के क्षेत्र में बेहतर से बेहतर कार्य हो। पिछले प्रशासन गांव के संग शिविर में सेजुओं की ढाणी में 75 बीघा आबादी भूमि इसके साथ साथ बिशाला आगोर और विशाला तीनों ग्राम पंचायतों को मिलाकर डेढ़ सौ बीघा से अधिक जमीन आबादी करवाई। यहां लोग आबादी से बाहर बैठे थे उनको आबादी क्षेत्र में लेने का बहुत बड़ा काम हुआ है। हरसाणी फांटा होते हुए मलवा तक पूरी सड़क 20 करोड़ की लागत से नई बनाई।

30/04/2023

क्रेन से ट्रेक्टर और थ्रेसर को पहुंचाया श्मशान से पार
थ्रेशर-ट्रैक्टर को क्रेन की मदद से शमशान घाट की दीवारों के ऊपर से उठा कर पहुंचाया खेत के अंदर ।
मामला गाँव भाणा का बताया जा रहा है जिसमे दो किसानों के आपसी विवाद के कारण यहां तक पहुंच गया कि गेहूं की कढाई करानी थी किसान को, पर खेत में जाने का रास्ता नही मिला । इस पर जिद करके किसान ने क्रेन बुलाई और उससे ट्रेक्टर और थ्रेसर को बांध कर श्मशान घाट की दीवार से दूसरी ओर अपने खेत में पहुंचाया । झगड़ा दो किसानों का आपस में है । समस्या बड़ी नही है, गांव के सरपंच और पंचायत अगर बात करें तो मामला सुलझ भी सकता है ।

30/04/2023

रसद विभाग की छापेमारी, 14 घरेलू सिलेंडर जब्त: 10 सिलेंडर गैस से भरे थे, टीम कार्रवाई कर एजेंसी को सुपुर्द करेगी सिलेंडर
बाड़मेर सिणधरी रोड पर अवैध तरीके से कॉमर्शियल और घरेलू गैस सिलेंडर का अवैध व्यापार चल रहा है। इसको लेकर रसद विभाग ने शनिवार को गोसाई सर्विस पर दबिश देकर एक साथ 14 घरेलू गैस सिलेंडर को जब्त किए है। इसके साथ में रिफलिंग करने के लिए नोजल व अन्य रिफलिंग सामान को भी बरामद किया है। वहीं विभाग अब पूरे मामले की जांच करने के साथ-साथ बयान भी ले रही है।

दरअसल, कई सालों में बाड़मेर शहर, इसके जोधपुर जिले में गैर रिफलिंग करने के दौरान गैस ब्लास्ट हुआ था। इससे कई लोगों की जान तक चली गई है। लेकिन लोग अवैध व्यापार को छोड़ नहीं रहे है। जिला रसद विभाग को शिकायत मिली थी कि सिणधरी सर्किल से सिणधरी रोड सहित शहर के मुख्य सर्किलों पर गैस रिपेरिंग के नाम पर घेरलू गैस सिलेंडरों का अवैध व्यापार कर रह है।

टीम ने गैस सिलेंडर जब्त कर ले गई थाने, कागजी कार्रवाई कर सुपुर्द करेगी एजेंसी को।

जिला रसद अधिकारी कंवराराम मय टीम ने शनिवार को सिणधरी रोड स्थित गोसाई गैस सर्विस पर दबिश दी। हवां पर 14 गैस सिलेंडर व रिफलिंग के लिए काम आने वाला सामान मिला। इस पर टीम ने सिलेंडर व सामान को जब्त कर लिया। रीको थाना ले गई। सिलेंडर का वजन करवाया गया। 14 में से 10 सिलेंडर गैस से भरे हुए है और 4 सिलेंडर खाली है। टीम इन गैस सिलेंडरों को कागजी कार्रवाई कर एजेंसी को सुपुर्द करेगी।

जिला रसद अधिकारी कंवराराम के मुताबिक जिला कलेक्टर लोकबंधु ने घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग को रोकने के निर्देश दिए थे। इस पर बाड़मेर शहर के सिणधरी रोड गोसाई गैस सर्विस पद दबिश दी वहां पर लंबे समय से घरेलू गैस दुरुपयोग किया जा रहा है। टीम ने 14 गैस सिलेंडर जब्त किए है इसमें 10 भरे हुए थे और 4 सिलेंडर खाली थे। वहां से रिफलिंग के लिए काम आने वाले नोजल और सामान को जब्त किया है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं लोगों से अपील है कि जहां कई भी गैस का दुरुपयोग या अवैध रिफलिंग हो रही है तो तुंरत विभाग को सूचित करें।

30/04/2023

बाड़मेर आंधी, तूफान या बारिश के हालत में भी राहत के मिशन में कमी नहीं आएगी. जिला कलेक्टर लोक बंधु ने मेगा विजिट के जरिए जाने शिविरों के हाल
बाड़मेर जिले में शुक्रवार को आए आंधी और तूफानी बारिश के बाद महंगाई राहत कैंप में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिला कलेक्टर लोक बंधु ने शनिवार को मेगा विजिट कर आधे जिले का हाल जाना। उन्होंने शनिवार को सनावड़ा, मांगता, धोरीमन्ना, रामजी की गोल, बाखासर, फागलिया, सेड़वा, धनाऊ और चोहटन में महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी परिवारों के शत- प्रतिशत रजिस्ट्रेशन किये जाए, जिससे सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं से लाभान्वित हो सके। इस दौरान उन्होंने पंजीयन काउंटर पर मौजूद कार्मिकों से पंजीयन की प्रक्रिया एवं अन्य विभागीय काउंटर पर शिविर की प्रगति की जानकारी जोर दिया। इसके लिए उन्होंने स्थानीय जन प्रतिनिधियों का सहयोग लेने को कहा। उन्होंने कहा कि यह शिविर लोगों की समस्याओं को दूर करने का बेहतर माध्यम है।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे। उन्होंने महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान का ज्यादा से ज्यादा प्रसार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने आमजन से संवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बचत, राहत, बढत मंशा के अनुरूप महंगाई से राहत प्रदान करने हेतु आमजन को लाभांवित करने हेतु महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है।
राज्य सरकार की मंशा है कि जरूरतमंद व्यक्ति के जीवन को सरल बनाया जाए। साथ ही बताया राज्य सरकार आमजन के कल्याण हेतु प्रतिबद्ध है तथा विकास कार्यों एवं कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से निरन्तर प्रदेश्वासियों को लाभांवित कराने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैम्प जिले के हर जरूरतमंद परिवार के लिए उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन राहत कैम्पों में दस प्रमुख योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति उठाए इसके लिए स्थाई महंगाई राहत कैम्प व प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। अधिक से अधिक संख्या में लोग इन कैम्पों में पहुंचकर अपनी जरूरत के अनुसार लाभ उठाए।

29/04/2023

155 देशों से अयोध्या आये पवित्र जल से सम्पन्न हुआ प्रभु श्रीराम लला के मंदिर का जलाभिषेक | जय श्री राम

29/04/2023

किसानों को अगस्त तक मिलेंगे कृषि कनेक्शन: प्रथम चरण में 31 दिसंबर 2018 तक के बकाया कृषि कनेक्शन देंगे, दूसरे में 2021 तक के जारी होंगे कृषि कनेक्शन का इंतजार कर रहे प्रदेश के किसानों को अब जल्द ही कनेक्शन दिए जाएंगे। राजस्थान राज्य विद्युत वितरण निगम ने किसानों को कृषि कनेक्शन जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कनेक्शन अलग-अलग दो चरणों में दिए जाएंगे। प्रथम चरण में एक जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2018 तक के आवेदकों को कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके बाद दूसरे चरण की गाइड लाइन जारी होते ही 2021 तक के आवेदकों को कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रथम चरण के किसानों को डिमांड नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं।
डिमांड नोटिस जमा कराने वाले किसानों को वरीयता के अनुसार जुलाई-अगस्त तक दो माह में कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे। प्रथम चरण व दूसरे चरण में जिले में सात साल से इंतजार कर रहे किसानों को खेती के लिए कृषि कनेक्शन मिलेंगे।
डार्क जोन प्रमाण पत्र की बाध्यता हटते ही आवेदन बढ़े प्रदेशभर में लंबे समय से लागू डार्कजोन प्रमाण पत्र की बाध्यता हटते ही बिजली निगम कार्यालयों में कृषि कनेक्शन के लिए आवेदक की संख्या काफी बढ़ गई है। क्योंकि वर्ष 2021 में ही राज्य सरकार ने कृषि कनेक्शन के आवेदन के साथ डार्कजोन प्रमाण पत्र की अनिवार्यता समाप्त कर दी थी। इसके बाद महज एक साल में ही आवेदक किसानों की संख्या 10 गुना हो गई। उल्लेखनीय है कि इससे पहले डार्कजोन एरिया में उन्हीं किसानों को कृषि कनेक्शन की छूट थी, जिन किसानों का सिंचाई पॉइंट राजस्व विभाग की सर्वे सूची में शामिल था।
खरीफ की खेती में मिलेगा फायदा
किसानों को यदि जुलाई-अगस्त तक कृषि कनेक्शन जारी किए जाते हैं तो खरीफ की खेती में ले लाभ मिलेगा। करीब 2000 हैक्टेयर रकबे में किसान खरीफ फसलों की सिंचाई कर सकेंगे। इससे खेती रबी व खरीफ सीजन में सिंचित फसलों का रकबा बढ़ने के साथ ही पैदावार भी बढ़ेगी।

29/04/2023

बाड़मेर धोरीमन्ना क्षेत्र में गैस सिलेंडर में विस्फोट के बाद ढाणी में लगी आग
देखते ही देखते आग ने लिया विकराल रूप
आग से ढ़ाणी जल कर हुई राख
आग की लपटें देख ग्रामीण पहुंचे मौके पर
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
घर में रखा अनाज, गहना व नकदी जलकर हुआ राख
अग्नि पीड़ित गुलाबसिंह को हुआ लाखो रुपयों का नुक़सान
सूचना के बाद प्रशासन भी पहुंचा मौके पर

25/04/2023

आज नर्मदा नहर गुडामालानी माइनर में पानी आ गया, किसान भाइयों

25/04/2023

जालोर.. वन क्षेत्र में आग लगने का प्रकरण
आहोर के हरजी-डोडियाली के पहाड़ों में लगी थी आग, सूचना पर वन विभाग की टीमें व प्रशासन पहुंचा मौक़े पर, बड़ी मशक्कत के बाद देर रात आग पर पाया काबू, आग पर क़ाबू पाने के साथ ही प्रशासन ने ली राहत की सांस

23/04/2023

मुख्यमंत्री दिव्यांगजन स्कूटी योजना के तहत 180 स्कूटियों का वितरण
बाड़मेर, 23 अप्रैल। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री दिव्यांगजन स्कूटी वितरण कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्रम के दौरान 40 प्रतिशत एवं अधिक विकलांगता की श्रेणी में आने वाले 180 दिव्यांगजनों को स्कूटी का वितरण कर लाभांवित किया गया।
इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने बताया कि राजस्थान सरकार दिव्यांगजनों के लिए संवेदनशील है तथा निरन्तर रूप से दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है।
इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि मुख्यमंत्री दिव्यांगजन स्कूटी योजना के तहत बाड़मेर जिले के दिव्यांगजनों को सर्वाधिक लाभ मिला है। उन्होंने बताया गत वर्ष 2021-22 में 155 स्कूटियों का वितरण किया गया था तथा इस वर्ष 2022-23 में 180 स्कूटियों का वितरण आज किया जा रहा है। इस योजना के द्वितीय चरण में 126 स्कूटियां वितरित किया जाना शेष है।
इस कार्यक्रम के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण समेत संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा आमजन, दिव्यांगजन उपस्थित रहे।

20/04/2023

23 जून से राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन
प्रदेश में एक बार फिर से राजीव गांधी ग्रामीण खेलों के साथ शहरी ओलंपिक खेलों का बिगुल बजेगा। ग्रामीण ओलंपिक की सफलता और खिलाड़ियों के उत्साह को देखते हुए अब ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों का एक साथ आयोजन होगा। इन खेलों के आयोजन में लगभग 130 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने आयोजन के लिए वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

खेलों का शुभारंभ 23 जून, 2023 से होगा। शीघ्र ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। खेल दिवस 29 अगस्त, 2023 को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रस्तावित है।

ग्रामीण क्षेत्र में कबड्डी, खो-खो महिला वर्ग शूटिंगबॉल पुरूष वर्ग टेनिसबॉल क्रिकेट, फुटबॉल, वालीबॉल, रस्साकशी महिला वर्ग खेल होंगे। शहरी क्षेत्र में कबड्डी, बास्केटबॉल, टेनिसबॉल क्रिकेट, खो-खो (महिला वर्ग), फुटबॉल पुरूष वर्ग वॉलीबॉल, एथलेटिक्स (100, 200 व 400 मीटर खेलों में प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

19/04/2023

नर्मदा नहर परियोजना के गुजरात और राजस्थान के अधिकारियों के बीच हुई बैठक..
नर्मदा नहर में मई व जून में होगा क्लोजर,
नहर में मरम्मत को लेकर 15-15 दिन का मई व जून में होगा क्लोजर, दोनों राज्यों के अधिकारियों के बीच हुआ समझौता
पहले एक साथ एक महीने का होना था क्लोजर, लेकिन जिले के सांचोंर व बाड़मेर में स्टोरेज टैंकर नहीं होने से क्लोजर में किया बदलाव

18/04/2023

गुजरात: अहमदाबाद 400 रुपये में 1 किलो, जीरा बिगाड़ेगा खाने का स्वाद, कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड.
अहमदाबाद: बेमौसम बारिश ने इस साल जीरे की खेती को बर्बाद कर दिया। जिस वजह से जीरे की कीमतों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। गुजरात के उंझा मार्केट में एक क्विंटल जीरा 40,000 रुपये में बिक रहा है। यानी थोक में एक किलो का भाव 400 रुपये है। अगर आप भी खाने में जीरे के स्वाद के शौकिन हैं तो आपका जायका बिगड़ सकता है। बता दें, गुजरात के मेहसाणा जिले में स्थित उंझा मार्केट मसालों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा ट्रेडिंग यार्ड माना जाता है।

कीमतों में आई तेजी की अन्य वजहें क्या हैं?
उंझा APMC के चेयरमैन दिनेश पटेल ने बताया, “डिमांड और सप्लाई में बड़ा गैप है। मार्केट में 80 लाख बैग की मांग है। लेकिन प्रोडक्शन 50 से 55 लाख बैग ही है। बेमौसम बारिश ने गुजरात और राजस्थान में जीरा की फसलों को चौपट करके रख दिया है। इन्हीं दोनों राज्यों में जीरा की सबसे ज्यादा खेती होती है।” बेमौसम बारिश के अलावा घरेलू और इंटरनेशन मार्केट में बढ़ी मांग ने कीमतों में आग लगा दी है। NCDEX पर जीरा फ्यूचर की कीमतें मौजूदा समय में पिछले साल की तुलना में 77 प्रतिशत अधिक है। इसके अलावा अन्य मसालों की कीमतों में भी पिछले साल की तुलना में तेजी देखने को मिल रही है। बता दें, फरवरी और मार्च में जीरा की फसल मार्केट में पहुंचती है।

पिछले साल की तुलना में हुई अधिक खेती:
गुजरात और राजस्थान में इस बार ज्यादा एरिया में जीरे की फसल लगाई गई थी। FISS के अनुसार पिछले साल के मुकाबले इस एरिया में 13 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। उम्मीद जताई जा रही थी कि राजस्थान से 44 लाख बैग्स और गुजरात से 26 लाख बैग्स का प्रोडक्शन होगा। लेकिन बेमौसम बारिश ने सब चौपट कर दिया। FISS के चेयरमैन अश्विन नायक के अनुसार, “राजस्थान में बेसौसम बारिश ने 15 से 20 प्रतिशत तक जीरे की फसल को नुकसान पहुंचाया है। इस बारिश ने करीब 10 लाख बैग्स बर्बाद किए हैं।

एक्पोर्ट रेट बढ़ा:
अश्विन बताते हैं कि वित्त वर्ष 2022-23 में विदेशी बाजार में 2800 अमेरिकी डॉलर के हिसाब से जीरे को बेचा गया था। इस साल यही रेट 3800 से 4000 रुपये प्रति टन बिक रहा है। अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 तक जीरे के एक्सपोर्ट में 17.80 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी। भारत के नजरिए से अच्छी बात यह है कि पिछले 3 सालों से सीरिया, तुर्की और ईरान से जीरे के एक्सपोर्ट में गिरावट आई है। बता दें, सीरिया और तुर्की, भारत के सबसे करीबी प्रतिद्वंदी हैं। लेकिन इन दोनों देशों ने अपना प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट घटा दिया है।स्पेसिज बोर्ड ऑफ इंडिया के टास्कफोर्स कमेटी के सदस्य योगेश पटेल कहते हैं, “जीरे की नई फसल आ गई है। ऐसे में कुछ लोग आर्टिफिशिएल तरीके से कीमतों को बढ़ा रहे हैं। तुर्की के द्वारा जीरे की फसल को सिंचाई वाली फसलों की लिस्ट से हटाना भारतीय नजरिए से अच्छी खबर है। भारत के एक्सपोर्ट के लिए यह काफी फायदेमेंद साबित हो सकता है। हालांकि, ध्यान रखें की जीरा एक जरूरी कमोडिटी नहीं है। अगर कीमतें अधिक हुई तो लोग इसे खरीदना बंद कर देंगे।

15/04/2023

महाराष्ट्र: मुंबई-पुणे हाइवे पर भीषण हादसा
रायगढ़ के खोपोली इलाके में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में बस गिरने से 7 से ज्यादा लोगों की मौत, दुर्घटना में 25 से ज्यादा लोग हुए घायल, करीब 40-45 लोग बस में थे सवार, पुणे मैं कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे बस सवार, मौके पर राहत- बचाव का काम जारी

13/04/2023

किसी भी व्यक्ति को इन 10 योजनाओं का लाभ लेने के लिए महंगाई कैंप में जाकर जरूर रजिस्ट्रेशन करवाएं 24 अप्रैल से हर वार्ड हर क्षेत्र में महंगाई कैंप लगाए जाएंगे यह वीडियो अंत तक जरूर सुने अंत में योजन 10 योजनाओं के बारे में बताया गया है उन योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको इस कैंप में क्या क्या डाक्यूमेंट्स लेकर जाने हैं तुरंत आप का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा वहां

13/04/2023

राजस्थान ने स्कूली शिक्षा में लगाई एक और लम्बी छलांग
देश में सबसे अधिक 402 सरकारी विद्यालयों का हुआ PM श्री योजना में चयन, शानदार स्कूल परिसर, सर्वाधिक नामांकन और शैक्षिक नवाचारों के दम पर दूसरे राज्यों को पीछे छोड़ प्रदेश बना सिरमौर

09/04/2023

बाड़मेर चौहटन सहित सरहदी पुलिस थानों में नही अग्निशमन वाहन की सुविधा, न ही किसी तहसील या उपखंड़ कार्यालयो के पास दमकल की सुविधा
अग्निशमन के अभाव में प्रतिवर्ष सैकड़ो परिवारों के आशियाने हो जाते है राख
आगजनी की घटनाओं पर तत्काल नियंत्रण के लिए सरहदी इलाको में नही है कोई प्रबन्ध
प्रतिवर्ष यहां चौहटन विधानसभा क्षेत्र में तीन सौ से अधिक हो जाती है आगजनी की घटनाएं
तुरन्त नियंत्रण की सुविधा के अभाव में कई बार आग हो जाती है विकराल
गुजरे एक दशक से चौहटन उपखंड़ सहित सीमावर्ती इलाके से की जा रही है मांग
आग पर नियंत्रण के लिए जिला मुख्यालय पर सूचना देकर मंगवानी पड़ती दमकल की सहायता
लम्बी दूरियों के कारण तत्काल नही पहुँच पाती है राहत
चौहटन में दमकल वाहन का अभाव बन रहा कोढ़ में खाज

03/04/2023

माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी की प्रेरणा से विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार "मिशन तहसील 392"
तहसील कार्यक्रम :: 08 अप्रैल 2023
फलसुण्ड सुबह 09:30 बजे भणियाना दोपहर 01:00 बजे...

02/04/2023

बाड़मेर.. सभी राज्यों को केंद्र ने दिया है फंड फसल खराबे के लिए मुआवजा दे सरकार कैलाश चौधरी..
बाड़मेर: जोधपुर आए केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि केंद्र की ओर से फसल खराबे के नुकसान की भरपाई के लिए सभी राज्यों को फंड दिया गया है. राज्य सरकारों को किसानों को मुआवजा देना चाहिए. जरूरत पड़े तो और फंड भी केंद्र से मांग सकते हैं.
जोधपुर. केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी शनिवार को जोधपुर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव और बारिश के कारण किसानों की फसलें खराब होने के बारे में जानकारियां मिल रही हैं और इस नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकारों को जो फंड दिया गया है उससे उन्हें मुआवजा देना चाहिए. अगर यह फंड कम पड़ता है तो राज्यों की मांग पर केंद्र सरकार अतिरिक्त फंड भी जारी कर सकती है. जिन राज्यों से प्रस्ताव आएंगे केंद्र सरकार उन्हें फंड जारी करेगी. जोधपुर आए कैलाश चौधरी ने कहा कि अभी मौसम बदलाव के कारण किसानों के नुकसान को लेकर राज्य सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. हमने भी राज्य सरकार से कहा कि जल्द गिरदावरी करवाएं जिससे किसानों के क्लेम पास हो सकें. केंद्र सरकार किसानों के साथ खड़ी है और उनकी समस्याओं को हल करने की पूरी कोशिश करेंगे. कैलाश चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार हमेशा किसानों के हित में निर्णय करती आई है.

01/04/2023

आज से राजस्थान में राहत .
आज से उज्जवला योजना वालो को 500 रूपये मे गैस सिलेंडर मिलेगा..

आज से किसानो को कृषि कनेक्शन पर 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क.

घरेलू कनेक्शन धारियो को 100 यूनिट प्रतिमाह बिजली निःशुल्क

आज रात 12 बजे से महिलाओं को सरकारी बसों मे किराये में 50% छूट.

चिरंजीवी योजना मे आज से 25 लाख रूपये तक निःशुल्क इलाज.

चिरंजीवी योजना में शामिल परिवार का दुर्घटना बीमा 5 लाख से बढाकर 10 लाख रूपये

आज से मिनियम 1000 रुपये पेंशन

दलित से इंटर कास्ट मैरिज पर अब 10 लाख मिलेगे

आज से पालनहार योजना मे 500 की जगह 750 व 1000 की जगह 1500 मिलेगे

Want your public figure to be the top-listed Public Figure in Barmer?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

यह डॉक्यूमेंट पूरे करने के बाद उन दिव्यांग भाइयों को मिलेगी फ्री में एक लाख रु की स्कूटी देखिए पूरी खबर...

Category

Website

Address

Sedwa
Barmer
344706

Other Journalists in Barmer (show all)
Raju Mali TBT Raju Mali TBT
Near Old Income Tax Office , Vishavkarma Circle Barmer
Barmer, 344001

I am Raju mali from Western Rajasthan , Near INDO-Pak BORDER

Lunaram Saran 004 Lunaram Saran 004
Ishrol Barmer
Barmer, 9166484715

jaat Ls choudhary

News of Ashok_shera News of Ashok_shera
SH 16
Barmer

Note=Yah Page Ashok shera ji ka Official page Nhi hai

Govind Boss Govind Boss
Sbi Csp Center
Barmer, 344022

Deshi Health Doj Deshi Health Doj
Barmer
Barmer, 344702

Deshi Health Doj

dhara. ram dhara. ram
Baytu
Barmer, 344034

*धारा राम कोडेचा* *बायतु बाड़मेर {राजस्?

Bhavesh Dagla Bhavesh Dagla
Barmer, 344031

पत्रकार

Aaj tak news channel Aaj tak news channel
Barmer
Barmer, 344001

Aaj Tak news channel will keep updating with you daily

VAHID KHAN VAHID KHAN
Barmer

मैं बोलता हूँ तो इल्ज़ाम है बग़ावत का मैं चुप रहूँ तो बड़ी बेबसी सी होती है। - बशीर बद्र

its__nattu its__nattu
Barmer

my name is Natwar lal my...favo...song...is a 😘😘 I like it.... arijit singh ❤️

Jaat Barmer Jaat Barmer
Goliya Kalla
Barmer, 344031

BREAKING News 📞📠🔭🕰️🔵🔞📳✔️