Chanana Ram Dhorimanna RLP

My official account

14/06/2024

एक ही दिन में अलग अलग 129 + कार्यो की पांच करोड़ की स्वीकृति कोई बच्चो का खेल नहीं…..
जो कहते है हम हनुमान से बड़े नेता है वो विकास कार्यो में हनुमान के आस पास भी आ गए तो मान लेंगे हम Hanuman Beniwal चनणाराम जाखङ धोरीमना चनणाराम जाखड़

Photos from Chanana Ram Dhorimanna RLP's post 13/06/2024

आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं होता..

यही समस्या अगर पहले साझा करते तो न्याय भी मिलता और आप भी हमारे बीच होते...😓

भाई को न्याय मिले और परिवार को दुःख की घडी मे हिम्मत 😔🙏
Hanuman Beniwal
Ummeda Ram Beniwal

13/06/2024

जान से प्यारे दोस्त जब
जिंदगी के किसी मोड़ पर बिछुड़ जाते हैं,
दिल खामोश, आँखें नम हो जाती हैं
वो जब भी याद आते हैं।

क्या तकलीफ़ थी किसी के साथ शेयर तो करता , दुनिया में ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका समाधान नहीं है !
आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है दोस्तों धैर्य और संयम साहस हौसला सहनशक्ति बनाए रखें !
समस्या को परिवार रिश्तेदार या दोस्तों के साथ सांझा करें।

भगवान दिवंगत को शांति प्रदान करे परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति मिले ।

Miss you #कंवराराम_गेणा_बाड़मेर 😭😭😭😭💐💐💐💐

11/06/2024

इनके साथ Prema Ram Bhadu – मुझे अभी-अभी इनका एक टॉप फ़ैन होने की पहचान मिली है! 🎉बहुत बहुत धन्यावाद

08/06/2024

पिछले काफी साल से मैं सक्रिय रूप से RLP के लिए लिख रहा हूँ और इस दौरान बहुत ऐसे लोगों से मुलाक़ात हुई जो दिन रात सिर्फ़ हनुमान बेनीवाल की आलोचना को ही अपना कर्म और धर्म मान बैठे है लेकिन मैंने किसी के प्रति कभी कोई कुंठा पालकर नहीं रखी...हाँ! चुनावों के समय कुछ एकाउंट्स को इसलिए ब्लॉक करना पड़ता है कि मेरा ध्यान उन पर नहीं जाए और मैं मेरी ऊर्जा का इस्तेमाल उनपर नहीं करके पॉजिटिव रूप में करूँ...

ये मैं क्यों लिख रहा हूँ क्योकि कुछ लोग जनाधरविहीन को नेता मानकर संघर्षशील नेताओं की आलोचना में इतने व्यस्त हो जाते है कि उनको फिर अच्छे-बुरे का भान नहीं रहता फिर उनको संघर्ष से कोई मतलब नहीं रहता वो फ़र्क़ ही नहीं कर पाते कि कौन हमारा सच्चा हितैषी है और कौन ज़रूरत पड़ने पर हमारे काम आता है!

इस दौर काफी ऐसे साथियों को मैंने देखा है जो रात-दिन हनुमान बेनीवाल की आलोचना में व्यस्त रहते थे और हनुमान को मन ही मन अपना दुश्मन समझ कर बैठे थे लेकिन जब उनको ज़रूरत पड़ी तो उनके नेताओं ने उनके कॉल तक नहीं उठाए कोई घर जाकर मिल लिया तो यही उतर मिलता कि ये काम मेरे बस का नहीं है या ये अधिकारी मेरी बात नहीं मानता या ये मामला अपनी विधानसभा से बाहर का है इसलिए मुश्किल है जब सब रास्ते बंद हो गए तो आख़िरकार उनके काम हनुमान बेनीवाल ही आए और उस इंसान ने सिंगल टाइम भी ये नहीं बोला कि तू तो मेरी आलोचना करता है!

आप हनुमान बेनीवाल के राजनीति करने के तरीक़े से सहमत या असहमत हो सकते हो क्योकि हनुमान की राजनीति पर्दे के पीछे से नहीं होती वो जो भी है जैसा भी है सब सामने है जिसको जो बोलना है सामने बोलना है चाहे उसका नुक़सान हो या फ़ायदा....हनुमान के पास मुख में राम बग़ल में छुरी वाला काम नहीं है जिसका विरोध करना है तो खुलकर करना है भीतरघात जैसी चीजे ना उसके उसूल में है और ना ही उनको आती है!
वो इंसान ग़रीब और आम आदमी के दर्द को अपना दर्द समझता है आम आदमी के काम को अपना काम समझ कर उसके पीछे लगता है!

मुझे राजस्थान में कोई दूसरा नेता या सांसद बता दो जो इतनी सरलता से हर किसी से मिलता हो और जिसके घर के दरवाज़े 24 घंटे आम आदमी के लिए खुले हो , आप हनुमान बेनीवाल के सोशल मीडिया एकाउंट पर जाइए पिछले 20 साल में शायद ही कोई दिन होगा जब उन्होंने जनसुनवाई नहीं कि हो...इतना कुछ होने के बावजूद पता नहीं कुछ लोग उस इंसान के प्रति क्यों कुंठा पालकर बैठ जाते है!
Hanuman Beniwal Rashtriya Loktantrik Party

04/06/2024

थार में गुड़ामालानी की और से अत्यधिक गर्म हवाओं (लु) की वजह से सेब की हालात नाजुक हो चुकी है,

उफ़ सेब की यह हालत मेरे से तो नहीं देखी जा रही...😀😀

आप बताओं मजा आ रहा है ना ??
#बाड़मेर_जैसलमेर_बालोतरा

03/06/2024

*मनवा पंथड़ो दूर है, आडी पड़ी है*
*रात । ।*
*कौण जाणे क्या होवसी, कुण करेला घात । ।*
*घनो मोकळो काम है ,हार जीत री बात । ।*
*मोरुड़ो किणरे बोलसी, उगतड़े प्रभात। ।*
*मन में धीरज राख जो ,*
*कट जासी आ रात ,,*
*उम्मेद उदय होवसी,*
*उगतड़े प्रभात।।* UmmedaRam Beniwal

03/06/2024

कल इस समय को दोनों सांसद दिल्ली की ओर प्रस्थान करेंगे ।
नागौर सांसद Hanuman Beniwal
बाड़मेर जैसलमेर सांसद UmmedaRam Beniwal
बाड़मेर से लेकर नागौर तक जश्न का माहौल होगा ।

01/06/2024

नागौर , 4 जून
मंगलवार, जय हनुमान
तेजल सुपर डुपर
☺️🖤 Hanuman Beniwal चनणाराम जाखङ धोरीमना Rashtriya Loktantrik Party Hanuman Beniwal RLP

Photos from चनणाराम जाखड़'s post 01/06/2024

चनणाराम जाखङ धोरीमना Hanuman Beniwal

16/05/2024

*दुःखद खबर दुःखद घटना*

*😭आज दुधू-खुमेकीबेरी ने एक महंगा "कोहिनूर" खो दिया है😭*

*आज हम सबका भाई पुरे गांव का हिरो जसराज / हुक्माराम जी बैनिवाल अपने बिच नहीं रहा अपने GSS में काम करते वक्त करंट आने से भगवान को प्यारे हो गए ।*
*अपने दोनों गांवों के लिए भारी क्षति है बड़ी दुःखद खबर है हाथ के हेले हाजिर होने वाला हर फोन पर हाथों हाथ काम करने वाला चाहे गर्मी हो सर्दी हो बरसात हो 24 घण्टे गांव में लाईट की सेवा उपलब्ध कराने वाला आज इस दुनिया में नहीं रहा ।*
भगवान से प्रार्थना है कि वह अपने श्री चरणों में जसराज की आत्मा को स्थान दे सत सत नमन
😭😭

12/05/2024

इनके साथ Dancer Rajal Jat Balotra – मुझे अभी-अभी इनका एक टॉप फ़ैन होने की पहचान मिली है! 🎉

12/05/2024

इनके साथ Hanuman Beniwal RLP – मुझे अभी-अभी इनका एक टॉप फ़ैन होने की पहचान मिली है! 🎉

08/05/2024

मीठी मनुहारा करता थकां, सुगन सगळा जोय,
छाय जमानो जोर को, अमृत वर्षा होय !!

सुख-समृद्वि घर में होवे, घुल-मिल सगळा रेय
हाली अमावस ऐड़ा सुगन, आप सब ने देय !!

किसानों के महापर्व #हाली_अमावस्या की हार्दिक शुभकामनाएं ! खुशहाली और समृद्धि की कामना के साथ आप सभी के लिये आने वाला वर्ष धन-धान्य, सुख व स्वास्थ्य से भरपूर रहे - ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है ...!!!🌹🌹🙏🙏 Hanuman Beniwal RLP Tajaram Siyag Hanuman Beniwal UmmedaRam Beniwal

07/05/2024

*गुङामालाणी से RLP (रालोपा)के वरिष्ठ नेता मिलनसार,सरल स्वभाव के धनी इतने सीधे सादे व्यक्तित्व की विशेषता वाले हरदिल अजीज मित्र और आरएलपी के पूर्व ब्लोक अध्यक्ष ,जिला प्रभारी,मालाणी के आमजन की जनजागृति के चिन्गारी,अपने हको की बुलंद आवाज,युवाओं के आदर्श,परिस्थितियों के फन कुचलने वाले,अकेले संघर्ष का सफर कर इस मुकाम पर काबिज,युवा ऊर्जावान,हरदिल अजीज,मिलनसार,गुङामालाणी की जनता के लिए हमेशा सुख दुःख में काम आने वाले साथी कुशल नेतृत्वकर्ता,बड़े एक्सपर्ट कुशल वक्ता और बड़े भाई गुङामालाणी के भावी विधायक श्रीमान ताजाराम जी सियाग आरएलपी को जन्म दिन हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं एवं इनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाये लम्बे समय से संघर्षशील ऐसे दबंग आवाज में बोलने के बड़े एक्सपर्ट ताजाराम जी सियाग को एक बार पुनः ह्दय की अतल गहराइयों से अवतरण दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं*🙏,चनणाराम जाखङ आरएलपी टीम धोरीमन्ना Tajaram Siyag Rashtriya Loktantrik Party Hanuman Beniwal RLP चनणाराम जाखङ धोरीमना

29/04/2024

आप लोग 4 जून का इंतजार करो , हमारे #उम्मेदाराम_बेनीवाल जी 26 अप्रैल को ही चुनाव जीत चुके हैं।
बायतु - 1 लाख, गुढ़ामालानी - 55 -60 हजार, चौहटन - 35-40 हजार, बाड़मेर - 15-20 हजार की बढ़त रहेगी ।
जैसलमेर शिव सिवाना पचपदरा थोड़ा आगे या पीछे रह सकते हैं ।
बायतु विधानसभा क्षेत्र की बढ़त 4 विधानसभा क्षेत्रों की बढ़त - घटत बराबर कर देगा और चौहटन, गुढ़ामालानी की बढ़त का कोई तोड़ नहीं है बाकी क्षेत्रों में बोनस मिलेगा ।
एकतरफा माहौल बनाने के लिए बूथों पर डटे तमाम जी जान से लगे कार्यकर्ताओं को दिल से धन्यवाद 🙏
अपना फर्ज निभाते हुए कई कार्यकर्ता घायल भी हो गए, बौखलाये विपक्षियों से डटकर लोहा लिया, #दलित और #अल्पसंख्यक बंधुओं ने अपने अपने बूथ पर चट्टान की तरह खड़े रहकर मतदान करवाया और विपक्षियों द्वारा बुलाए गए बाहरी गुंडों को मुंहतोड़ जवाब दिया ।
तमाम RLP / कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को इस ऐतिहासिक जीत की अग्रिम हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं ।

28/04/2024

मैं नेताजी के साथ था और साथ रहूंगा ।
लेकिन 25 अप्रैल की शाम को माहौल देखकर दिल‌ में दर्द हुआ , बने बनाए माहौल को एक अकेले आदमी ने खराब करने का‌ प्रयास किया लेकिन RLP सेना की समझदारी और सजगता से कोई नुकसान नहीं पहुंचा ।
नेताजी को मिसगाइड किया गया, वास्तविक स्थिति से अवगत नहीं कराया गया , हमारे यहां कोई भाजपा कांग्रेस RLP का चुनाव नहीं था यहा‌ पर सीधे आमने-सामने का मुकाबला था और 36 कौम सर्वसमाज के सहयोग से यह मुकाबला बड़े अंतर से जीत रहे हैं , खासकर मेघवाल - मुसलमान - भील - कलबी - विश्नोई - राजपुरोहित - देवासी - प्रजापत समाज के अपार सहयोग और अन्य समाजों के भी थोड़े थोड़े सहयोग से जाट समाज ने मजबूती से लड़ाई लड़ी और विपक्षियों को पछाड़ रहे हैं ।
25 अप्रैल को जो ड्रामा खड़ा किया गया जिससे दिमाग हैंग हो गया और नेताजी ने भी उपर थोड़ा सा छिड़काव कर दिया, लेकिन जब असलियत पता चली तो सबकुछ ठीक हो गया , बड़ी मजबूती से संगठित होकर चुनाव लड़ें और नेताजी ने भी जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं ।
नेताजी से हमारी कोई नाराज़गी नहीं है , जिस इन्सान ने हमें बोलना सिखाया, लड़ना सिखाया, पहचान दिलाई उस इन्सान का‌ कर्ज ताउम्र नहीं उतार पाऐंगे , एक आदमी की वजह से थोड़ी सी‌ नाराजगी भी थी और नाराजगी है , 4-5 वाजिब सवाल भी पूछे और वो‌ सवाल‌ पूछना हमारा अधिकार है क्योंकि यहां की स्थानीय परिस्थितियां अलग बनी हुई थी, एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी सजा दे सकती थी लेकिन कुछ लोगों ने अपनी असलियत भी बता दी ।
मैं हमेशा कहता हूं कि अभी तक नौसिखिया फोज है और उत्तेजना बहुत ज्यादा है जो हम सब के लिए उचित नहीं है और इसी कारण हमें कामयाबी नहीं मिल रही है , जब तक परिपक्व नहीं होंगे तब तक और राजनीति का गुणा भाग नहीं सिखेंगे तब तक मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
नेताजी के साथ साथ अपनों की इज्जत और मान सम्मान करना पड़ेगा , 26 अप्रैल को चुनावी माहौल में हमारे स्थानीय नेताओं का भी उग्र रूप धारण किया देख बहुत अच्छा लगा , समाज की आवश्यकता अनुसार दलितों अल्पसंख्यकों के हक़ अधिकार के लिए मैदान में खुलकर चौके छक्के जड़ रहे थे ।
ना हनुमान जी को कमजोर होने देंगे ना हमारे स्थानीय नेताओं को कमजोर होने देंगे क्योंकि अपनी अपनी जगह पर हमें दोनों की आवश्यकता है ।
बायतु विधायक हरीश चौधरी, पूर्व विधायक हेमाराम चौधरी, पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम, पूर्व विधायक रुपाराम धनदे, पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल, पूर्व विधायक मदन प्रजापत , जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी , फतेह मोहम्मद जी , गफुर अहमद जी , पूर्व विधायक शाले मोहम्मद जी, गोपाराम मेघवाल जी , RLP नेता थानसिंह जी डोली‌ , जालाराम पालिवाल, ताजाराम सियाग , सहित तमाम कांग्रेस - RLP नेताओं पदाधिकारियों ने जी जान से मेहनत कर सफलता तक पहुंचा दिया ।
समाज को आवश्यकता के समय जो नेता दिल खोलकर खेल रहे थे, उन नेताओं को कभी किसी सूरत में कमजोर नहीं पड़ने देंगे , जरुरत पड़ने पर इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे , और साथ देंगे क्योंकि हमें सब की आवश्यकता है।
हम साथ साथ है और साथ साथ रहेंगे।

26/04/2024

*ग्राम पंचायत खुमे की बेरी और दुधू में बूथवार मतदान*

बुथ संख्या-118
बुथ नाम-खुमे की बेरी(KKB)
टोटल वोट-1005
कुल वोट पड़े-810
वोटिंग प्रतिशत- 80.59%

बुथ संख्या 119
बुथ नाम जुनी खत्रियो की बेरी(KKB)
टोटल वोट- 427
कुल वोट पड़े- 399
वोटिंग प्रतिशत 93.44%

बुथ संख्या-120
बुथ नाम-बानो की बेरी(KKB)
टोटल वोट- 696
कुल वोट पड़े- 638
वोटिंग प्रतिशत- 91.66%

बुथ संख्या- 121
बुथ नाम-स्वामियों की बेरी(KKB)
टोटल वोट-624
कुल वोट पड़े-603
वोटिंग प्रतिशत- 96.63%

बुथ संख्या- 122
बुथ नाम-गेनोनियो का तला (KKB)
टोटल वोट- 821
कुल वोट पड़े- 773
वोटिंग प्रतिशत- 94.15%

बुथ संख्या- 116
बुथ नाम- सूरते की बेरी(DUDHU)
टोटल वोट-1030
कुल वोट पड़े- 975
वोटिंग प्रतिशत- 94.66%

बुथ संख्या- 117
बुथ नाम- सुनारों की बेरी(DUDHU)
टोटल वोट- 1001
कुल वोट पड़े- 883
वोटिंग प्रतिशत- 88.21%

बुथ संख्या- 123
बुथ नाम- मुकने का तला(DUDHU)
टोटल वोट- 1215
कुल वोट पड़े- 1011
वोटिंग प्रतिशत- 83.20%

नोट: आज कुल पड़े वोट में EVM+EDC+होम वोटिंग+PB के आँकड़े भी साथ में जोड़कर लिखे गए है

26/04/2024

ये कैसा आतंक क्या थार की शांतिप्रिय जनता ऐसे वातावरण को स्वीकार करेगी ?
#निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों का भरपूर आतंक , जगह जगह से दलितों के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आ रही है ।
थार की जनता इस आतंक का जवाब वोट की चोट से देगी ।।

26/04/2024

लोकतंत्र के महापर्व पर अपने पैतृक गांव दूधु बानो की बेरी में मतदान कर अपना कर्तव्य निभाया।
आप भी अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर देश में सुदृढ़ एवं सशक्त सरकार के लिए मतदान अवश्य करें। #लोकसभाचुनाव2024 UmmedaRam Beniwal चनणाराम जाखङ धोरीमना Hanuman Beniwal RLP

18/04/2024

कल दिनांक 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में नागौर लोकसभा से INDIA एवं RLP गठबंधन के प्रत्याशी श्री हनुमान जी बेनीवाल को अपना मत एवं समर्थन देकर भारी मतों से विजय बनायें।
Hanuman Beniwal
#शिक्षा_ही_संकल्प #थार_बचाओ

03/04/2024
02/04/2024

कल 03 अप्रैल 2024 को आदर्श स्टेडियम जिला मुख्यालय बाड़मेर में प्रातः 11 बजे बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी श्री UmmedaRam Beniwal जी की विशाल नामांकन रैली व आमसभा में आप सभी अधिक से अधिक संख्या में पधारकर श्री उम्मेदाराम बैनीवाल को आशीर्वाद देकर कांग्रेस को मज़बूती प्रदान करे।

Indian National Congress - Rajasthan

01/04/2024

राम राम सा,
3 अप्रैल को बाड़मेर- जैसलमेर- बालोतरा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हमारे भाई उम्मेदाराम बेनीवाल जी, नामांकन भरने जा रहे हैं। मैं भी आ रहा हूं, आप भी आएं, और उम्मीदराम जी के हाथ को मजबूत करिए। यह नामांकन किसी उम्मीद जी का नहीं, बाड़मेर में डिजिटल शिक्षा, चिकित्सा, किसान बीमा, युवाओं सुरक्षित भविष्य, ड्राइवर भाइयों, और खिलाड़ियों के हक के लिए है।

आप सभी से निवेदन है, कि नामांकन रैली में शामिल होने के अपील करते हुए आप भी ऐसा वीडियो बनाकर अपने - अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करें और UmmedaRam Beniwal जी को टैग करें।

23/03/2024

शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी, राजगुरू जी, सुखदेव जी के #बलिदान_दिवस पर उन्हें कोटि कोटि नमन।
भगत सिंह जी,राजगुरु जी व सुखदेव जी हिंदुस्तान की आजादी के लिए हुए आंदोलन के वो अमर प्रतीक है जिन्होंने न केवल सिर्फ आज़ादी के लिए संघर्ष किया बल्कि अपने बलिदान से प्रत्येक देशवासी के हृदय में स्वाधीनता की अलख जगा दी। ये कृतज्ञ राष्ट्र आपके बलिदान का युगों-युगों तक ऋणी रहेगा।

20/03/2024

RLP के सच्चे कार्यकर्ता जल्दबाजी नहीं करें , पार्टियों के लोग भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं ।
काफी कार्यकर्ताओं के फोन और मैसेज आ रहे हैं कि कल किसी कार्यक्रम में RLP कार्यकर्ताओं को जॉइनिंग करने की अफवाहें फैलाई जा रही है, अगर हनुमान बेनीवाल जी के सच्चे सिपाही और RLP परिवार के कर्मठ सदस्य है तो किसी के बहकावे में नहीं आए ।
बहुत जल्द हम सभी परिवार के सदस्य मिल बैठकर आगे की रणनीति पर काम करेंगे , और एकजुटता का परिचय देते हुए अपनी ताकत का अहसास करवायेंगे ।
RLP के सिपाही इतने कमजोर नहीं है कि कोई उन्हें भ्रमित कर दे ।
संगठित रहे सजग रहें और समझदारी का परिचय दे।

17/03/2024

बहुत जल्द बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा जिले के योद्धाओं की बैठक आयोजित होगी , हमारी टीम में कोई दरार डाल दें ऐसा कभी हो नहीं सकता ।
संघर्ष की राह में कई बाधाएं आयेंगी , बाधाओं को पार कर आगे बढ़ने वाले ही असली योद्धा होते हैं !
कल परसों तक हम सब के लाडले आदरणीय श्री हनुमान बेनीवाल जी के निर्देश मिलेंगे और उनके निर्देशानुसार आगामी रणनीति तय की जाएगी ।
आप ही हनुमान बेनीवाल जी की असली ताकत हो और आपके विश्वास और भरोसे पर ही सत्ता का लालच छोड़ कर हमारे हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं , आम आदमी को अपनी ताकत का अहसास कराया , अन्तिम छोर पर बैठे गरीब और पीड़ित शोषित मजदूर को पहचान दिलवाई ।
आज इस नाजुक मोड़ पर कैसे योद्धा को रणक्षेत्र में अकेला छोड़ दें , पहले भी साथ में मिलकर संघर्ष किया था और आगे भी साथ में रहकर आगे बढ़ेंगे ।
हनुमान सेना आगामी निर्देशो के लिए तैयार रहें ।

16/03/2024

खेला होबे
रुको भैया खेल बाकी है
रालोपियन्स सेना संयम और धैर्य बनाए रखें,
हनुमान बेनीवाल राजनीति का बड़ा धुरंधर खिलाड़ी हैं

16/03/2024

उम्मीदो के उम्मीद हम लोगों ने खेमा बाबा की पावन धरती से एक कसम खाई थी की जब तक आरएलपी पार्टी हनुमान बेनीवाल और उम्मेद रहेंगे तब तक साथ नहीं छोड़ेंगे लेकिन अब धर्म संकट के अंदर हैं की हनुमान बेनीवाल का साथ निभाए या हमारे उम्मीदो के उम्मीद का। Rashtriya Loktantrik Party UmmedaRam Beniwal Hanuman Beniwal

राम-राम साथियों..!!
आप सब की भावनाओं के अनुरूप, मैं सार्वजनिक जीवन का एक बड़ा फैसला लेने जा रहा हूँ।
राजनीतिक कारणों के चलते आज इसी समय, मैं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूँ। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो श्री हनुमान बेनीवाल जी एवं पार्टी परिवार के प्रत्येक सदस्य का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे दिल्ली पुलिस कांस्टेबल पद की सेवा देने वाले सामान्य व्यक्ति को पार्टी परिवार में शामिल कर 2018 से राजनैतिक जीवन में आमजनता की सेवा करने का अवसर दिया। बायतु विधानसभा चुनाव 2018 एवं 2023 में पार्टी ने मुझे प्रत्याशी बनाया दोनों चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं की अथक परिश्रम के उपरांत भी चुनाव परिणाम पक्ष में नहीं रहे।पंचायतीराज चुनाव–2020 में मुझे पार्टी परिवार ने जिला परिषद् सदस्य का चुनाव लड़ाया जिसमें जनता ने निर्णय पक्ष में दिया सबका आभारी रहूंगा।
मैं प्रत्येक कार्यकर्ता को विश्वास दिलाता हूं कि आपके मान-सम्मान की रक्षा सदैव करता रहूंगा। विशेष आभार मेरे बायतु विधानसभा परिवार और सभी स्नेहिजनों का जिन्होंने मुझे सदैव बहुमूल्य साथ,सहयोग और आशीर्वाद दिया।
मुझ पर आप सभी का आशीर्वाद हमेशा बना रहे।

"सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं,
सारी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए।

मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही,
हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए।"

आपका अपना
उम्मेदाराम बेनीवाल

16/03/2024

राम राम साथियों !
RLP परिवार के उर्जावान और संघर्षशील कार्यकर्ता संयम और धैर्य बनाए रखें , पार्टी परिवार के मुखिया और हम सब के आदरणीय नेताजी श्री #हनुमान_बेनीवाल जी के संघर्ष और त्याग को हम कभी भूल नहीं सकते ।
सभी RLP परिवार के सदस्यों से निवेदन है कि किसी के बहकावे में आकर किसी तरह की टिका टिप्पणी नहीं करें , हम सब बड़े भाई हनुमान बेनीवाल जी से जुड़े हुए वो‌ सिपाही है जिन्होंने 0 से शुरुआत की और आज बायतु विधानसभा क्षेत्र सहित सम्पूर्ण बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा जिलों में इतनी बड़ी महासेना तैयार हो गई है ।
सम्माननीय उम्मेदाराम बेनीवाल जी को नई राजनीतिक पारी की अनन्त शुभकामनाएं, उम्मीद करते हैं कि आप जैसे भोले भाले साफ दिल के नेक इन्सान को प्रकृति और बेहतर बनाएं ।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी परिवार के उर्जावान और संघर्षशील कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि संयम और धैर्य अनुशासन बनाए रखें ।
जल्दी ही हम सब मिलकर और सलाह मशविरा कर हनुमान बेनीवाल जी के आदेशानुसार आगामी रणनीति बनाकर उचित और सटीक निर्णय करेंगे ।

Want your public figure to be the top-listed Public Figure in Barmer?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

#जय_वीर_तेजाजी #जय_वीर_विगाजी #जय_मां_पीथल #जय_मां_बाकल #जय_जुझार_जी_की_जय_हो चनणाराम जाखड़ चनणाराम जाखङ धोरीमना
#जय_वीर_तेजाजी #जय_वीर_विगाजी #जय_मां_पीथल #जय_मां_बाकल #जय_जुझार_जी_की_जय_हो चनणाराम जाखङ धोरीमना
गाय मार गंगाजी गया,आते मारी कुत्ती,,   _____ री संगत करी बात उती री उती।
हमें तो हनुमान जी बेनीवाल पर गर्व हों रहा हैं, एक बंदे ने  पूरे राजस्थान का का माहौल घुमा दिया, वाह रे म्हारा शेर....🥰🤟🙏...
*नागौर:- शुरुआती रूझानों को देखकर Hanuman Beniwal के आवास पर उनके समर्थक....🥳❤️*
#HanumanBeniwal #Beniwal #UmmedaRam #RLPRajasthan #Rlp #rlpteam #RLPNews
#HanumanBeniwal ##RLPRajasthan ##RLPNews ##HanumanBeniwal #RLPRajasthan #RLP #rlpteam #RLP4thRajsthan
सतगुरु बिना घोर अंधेरा

Telephone

Address

NH 68
Barmer
344704

Other Political Candidates in Barmer (show all)
Jasaram legha Sarpanch Jasaram legha Sarpanch
Barmer

सरपंच (ग्राम पंचायत एड सिणधरी)

Jeeyaram Saran Jeeyaram Saran
Barmer

��

Harji Choudhary Arti Harji Choudhary Arti
Arti Sedwa
Barmer, 344706

छात्रसंघ अध्यक्ष राजकीय महाविद्यालय सेड़वा

PG Choudhary bhadkha PG Choudhary bhadkha
Bhadkha
Barmer, 344001

रालोपा (RLP) सक्रिय कार्यकर्ता भाड़खा बा

Rang e wafa Rang e wafa
Barmer, 345027

Rang e wafa

Bhawani Choudhary Bijrad Bhawani Choudhary Bijrad
Chohtan
Barmer

IT Call Expert

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बायतु राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बायतु
Baytu Barmer
Barmer, 344034

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बायतु मिशन 2023 उम्मेद जी बेनिवाल 🤗🤟🔰

Satyapal malik Satyapal malik
Gudamalani
Barmer, 344031

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बाङमेर

Ramesh Beniwal Ramesh Beniwal
Barmer

सादा--जीवन-- उच्च-- विचार-- यह-- मेरी-- पहचान

Dr Harish Choudhary Dr Harish Choudhary
Barmer

✋✋ || National Congress Party || Assembly Constituency-Chohtan, Barmer