Devraj Sanjata
ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस ,बाड़मेर ग्रामीण
जन सेवा ही जीवन का लक्ष्य है🙏🙏
जनसंपर्क बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र
ग्राम पंचायत दरुडा🙏🙏
#बाड़मेर #बायतु #जैसलमेर #बालोतरा
जनसंपर्क बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र
#बाड़मेर #बायतु #जैसलमेर #बालोतरा
भाइयों, आप सभी के भरपूर प्रयास के बावजूद भी हम सफल नहीं हो पाए लेकिन आप चिंता मत कीजिए, आपका भाई शिक्षा के क्षेत्र में किए गए वादों को अवश्य पूरे करेगा।
ऊपर लिखे शब्द श्री उम्मेदाराम जी बेनीवाल ने तब बोले थे जब वो लगातार दूसरी बार पराजीत हो गए थे। कहते है कि पराजय खोटी होती है। सामान्य व्यक्ति टूट जाता है। लेकिन कुछ व्यक्ति इसमें अपवाद होते है जो शेरदिल होते है। जिनका लक्ष्य पवित्र होता है, उन्हीं व्यक्तियों के ऊपर 'क्या हार में, क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं' जैसी पंक्तियाँ सटीक बैठती है। ऐसे व्यक्तित्व के धनी, हम सभी के प्रिय, कॉंग्रेस के बाड़मेर-जैसलमर-बालोतरा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी, एवं युवा उत्साह के प्रतिनिधि आदरणीय श्री उम्मेदाराम जी बेनीवाल के कार्यालय का उद्घाटन आज दोपहर मे बाड़मेर में होना है। मैं आप सभी से प्रार्थना करता हूँ कि श्री बेनीवाल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उन्हें लोकसभा में हमारा प्रतिनिधित्व करने का अवसर दें ताकि हम सभी को वह हक मिले जिसके हम अधिकारी है।
जय हो, विजय हो।
होली के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। खुशियों और रंगों का यह त्यौहार नई उमंग के साथ जीवन जीने का संदेश देता है।ऋतुराज बसंत के आगमन और प्रकृति के नवश्रृंगार के उपरांत आत्मिक आनंद की असीम अनुभूति के साथ रंगोत्सव एवं आनन्दोत्सव के पवित्र आध्यात्मिक पावन पर्व पर रंग-बिरंगे रंगों के रंग में सराबोर होकर के हर्षोल्लास के साथ दिल से एक दूसरे के साथ अपने गंभीर से गंभीर मनमुटाव भूलकर होली के पावन पर्व को मनाएं। पुनः आप सभी को होली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं🙏🌹
बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए घोषित प्रत्याशी श्री उम्मेदाराम जी बेनीवाल से मिलकर शुभकामनाएं दी! इस अवसर पर बायतु विधायक व पूर्व राजस्व मंत्री श्रीमान हरीश जी चौधरी ,जिला प्रमुख महोदय महेंद्र जी चौधरी, पूर्व प्रधान श्री मूलाराम जी मेघवाल ,ब्लॉक बाड़मेर शहर के अध्यक्ष करनाराम जी मेघवाल, उमाशंकर जी फुलवरिया उपस्थित रहे|
दया धर्म का मूल है, पाप मूल अभिमान।
तुलसी दया न छोड़िये जा घट तन में प्राण॥
घर में केवल एक कप दूध उपलब्ध हो और उसको पीने का अधिकार घर के सबसे बड़े व्यक्ति को मिले तो इस व्यवस्था को राजतंत्र कहते है। लेकिन उस दूध को पीने का अधिकार जब घर के सबसे छोटे बालक को मिले तो वह लोकतंत्र कहलाता है। हम सबके घरों में ऐसा ही होता है। आपको कोई ऐसा नहीं मिलेगा जो बालक के दूध पर कब्जा करता हुआ मिलेगा। हम मूल रूप से लोकतंत्र के समर्थक थे, अभी है और आगे भी रहेंगे। हम राजस्थानी तो इससे भी एक कदम आगे है जो घर के संसाधनों का लाभ जानवरों को भी समान रूप से देते है। आपने देखा ही होगा कि हमारे घरों में बिल्ली है तो वो भी दूध प्राप्त करती है, मेमना भी अपने हिस्से का पीकर सोता है। ऐसा क्यों है? क्या ऐसा हमारी मांओं को विद्यालय में सिखाया है? नहीं, बिलकुल भी नहीं क्योंकि इसकी कभी आवश्यकता भी नहीं पड़ी। दया तो अपने मूल में है। हमने अपने दैनिक जीवन के इसे संजोकर रखा हुआ है।
मुझे आपको बताते हुए अनंत आनंद हो रहा है कि हम सबने सांजटा ग्राम में एक शानदार और भव्य चबूतरा बनाकर जीवहित में समर्पित करके अपना कर्तव्य पूर्ण किया है। राजकार्य का उपयोग धर्मकार्य में भी हो इससे अच्छी कोई बात नहीं हो सकती है और इसी को ध्यान में रखते हुए हमसे यह सत्कार्य हुआ। मैं व्यक्तिगत रूप से ईश्वर का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस कार्य का माध्यम बनाया। ईश्वर हम सबके सहाय हो।
जय श्री राम!
अपने यहां 'देख लाडा ध्रुव तारों' कहकर लाडे (वर) को विवाह के फेरे पूरे होने के पश्चात ध्रुव तारा दिखाने की परंपरा है। परंपराओं के मूल में सदेव आवश्यकताएं रहती है। कभी संघर्ष इतना था कि भोर में ध्रुव तारा उगने के साथ ही उठना पड़ता था तभी घर चल पाता था। शायद इसलिए विवाह के बाद वर को ध्रुव तारा दिखाकर यह महसूस कराया जाता होगा कि अब इस तारे को रोज देखोगे तभी तुम्हारी गृहस्थी ठीक से चलेगी। समय के साथ यह एक परंपरा बन गई। अपने बुजुर्गों से पूछो तो वे अवश्य बताएंगे कि दिन उगने से पहले वो गांव के तले (कुएं) पर पहुंचकर परिवार के लिए दिनभर के लिए जल की व्यवस्था करते थे। दूसरे दिन फिर वहीं दिनचर्या और ऐसे ही जीवन बीत जाता था। पूरे सप्ताह के दिन बंटे होते थे कि किस दिन कौन पानी ले जायेगा। तभी तो कहा जाता है कि राजस्थान में घी से अधिक महत्व जल का है।
आज से चार वर्ष पूर्व भी पानी की कमी सांजटा वासियों के लिए एक बड़ी समस्या थी। कुछ चुनिंदा पाइपलाइन थी और वो भी 100-100 मीटर के अंतराल पर टूटी हुई। आप सभी के सहयोग से यथासंभव पूरे गांव की में नई पाइपलाइन बिछवाने की कोशिश की। जहां पाइपलाइन नहीं जा पाई वहां ट्यूबवेल करवा दिए। मुझे आपको बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि हमारे गांव में गत चार वर्षों में 28 ट्यूबवेल निर्मित हुई जो कि पूरे जिले में अधिकतम हैं। यह सब आपके सहयोग से संभव हुआ। वीडियो में दिख रहा कुंड अपने ही गांव के राजस्व ग्राम आसुओं की ढाणी में सुथारों और कुम्हारों की ढाणी में बना हुआ है। कुछ समय पूर्व ही बनकर तैयार हुआ तो मेरे साथी दोस्त जोगाराम सुथार ने ये विडियो बनाकर मुझे भेजा। देखा तो आनंद आ गया। आप भी देखिए। मैं अपने हिस्से की मेहनत कर रहा हूं और आगे भी यूं ही करूंगा। जैसा आपका सहयोग मुझे अभी तक मिल रहा है, वह आगे भी बना रहे तो हम जल्दी ही उस स्थिति में होंगे कि पानी के लिए कोई चिंता नहीं करनी पड़ेगी।🙏🙏
अपना सुधार संसार की सबसे बड़ी सेवा है
__________________________________________
जैसा ऊपर लिखा है वैसा प्रायः हम सुनते है और इससे सहमत भी होते है किंतु इस ओर कोई सार्थक कदम नहीं उठाते है। 'कल से करेंगे' यह आदत हमें जकड़े हुए रहती है क्योंकि कल तो कभी आता ही नहीं है। सुधार का आरंभ हमेशा उस आदत से किया जाना चाहिए जो हमारे लिए सर्वाधिक घातक है। आप ठीक ही सोच रहे है कि मैं नशे की बात कर रहा हूँ जिसके बारे में सभी जानते तो है कि यह हमारे सर्वस्व नाश की जड़ है, मूल है परन्तु इससे बच नहीं पाते है। केवल संकल्पहीनता के कारण ऐसा होता है। व्यक्तिगत संकल्प से सहस्त्र गुणा अधिक सार्वजनिक संकल्प कार्य करते है इसलिए मेरे मन में विचार आया कि इस पर कुछ किया जाना चाहिए और मैनें आपके समक्ष मेरे विचार को रखा जिसकों आप सभी ने सराहा इसकी मुझे अत्यंत प्रसन्नता है। क्या बंद होगा और क्या नहीं इसका निर्णय मैं नहीं किन्तु आप सभी परस्पर विचार करके लेंगे। हम तो केवल आप सभी की भावनाओं के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते रहेंगे। इस निमित्त मैं व्यक्तिगत रूप से श्री कुम्भाराम जी गोदारा, श्री नवलाराम जी मूंढ एवं श्री किस्तुराराम जी मूंढ से मिला और उनसे सार्थक चर्चा की। इन सभी महानुभावों ने भी हृदय से मेरे विचार को सराहा और अपना भरपूर समर्थन देने का मुझसे वादा किया जिसके लिए मैं इन सभी का सदैव आभारी रहूँगा। आपश्री की उपस्थिति में कल (9 फ़रवरी) को माँ जगदम्बा दिव्य प्रागण में इस सम्बन्ध में हम सभी विचार विमर्श करेंगे। इस लिए मैं आप सभी को एक बार पुनः आमंत्रित करता हूँ। सभा श्रद्धेय श्री श्री १००८ जगराम पूरी जी महाराज के सानिध्य में होगी जिसमें डालूराम जी सारण, श्री राहुल जी बामणिया, श्री गोरधन जी जी कुमावत, श्री कुम्भाराम जी गोदारा, श्री नवलाराम जी मूंढ एवं श्री किस्तुराराम जी मूंढ सहित अन्य महानुभाव रहेंगे। मेरा आप सभी से एक बार पुनः निवेदन है कि आप आएं और हम सभी के कल को बेहतर बनाने में अपना अमूल्य सहयोग दें।
हम लड़ेंगे और अवश्य जीतेंगे क्योंकि हारा वहीँ जो कभी लड़ा ही नहीं।
जल में भी मीन प्यासी, मोहे सुनि सुनि आवे हांसी। ------------------------------*-------------------------------
जल में रहकर भी मछली अगर प्यासी रहे तो किसी को भी हंसी आना स्वाभाविक है किन्तु मानव जीवन मिलने के बावजूद भी उसका सदुपयोग हो रहा है अथवा नहीं हो रहा है यह विचार सामान्यतः हम नहीं करते है। जीवन का सदुपयोग हो इस हेतु अधिक कुछ करने की भी आवश्यकता नहीं है बल्कि जीवन के कुछ पहलुओं पर ध्यान दिया जाए तो भी बात बन जाती है। परिवर्तन का आरम्भ विचार से ही होता है जो समय के साथ एक संकल्प बनता है।
हम सभी इस बात से अवगत है कि नशा जीवन के नाश की जड़ है इसलिए मेरा आप सभी से विनम्र निवेदन है कि हम परिवर्तन का आरम्भ यहीं से करते है। पहले चरण में यदि हम विवाह संस्कार कार्यक्रम में नशा न करने का संकल्प ले तो यह एक बड़ा कदम होगा। इसके अलावा भी अनेक संकल्प लिए जा सकते है जैसे विवाह में डीजे का उपयोग नहीं करना, अनावश्यक एवं सामर्थ्य से अधिक व्यय नहीं करना आदि आदि। किन्तु यह सब मेरे सोचने से नहीं होगा बल्कि आप सभी के सामूहिक प्रयास से संभव है। यह विषय मेरे मन में आया है तो मैं आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ। इसे किस तरह दिशा दी जा सकती है, इसमें और क्या संशोधन किया जा सकता है आदि विषयों पर आप सभी से एक सार्थक चर्चा की आवश्यकता है ताकि हम सभी इसे धरातल पर उतार सके। इस हेतु मैं आप सभी को 9 फरवरी को चर्चा हेतु आमंत्रित करता हूँ। चर्चा प्रातः स्मरणीय श्री श्री १००८ जगराम पुरी जी महाराज के दिव्य सानिध्य और जाट समाज के अग्रज श्री डालूराम जी सारण सहित अन्य महानुभावों के मार्गदर्शन में सांजटा ग्राम पंचायत में जोगमाया (योगमाया) माँ के दिव्य प्रांगण में होगी। आप सभी इसमें पधारकर अपने विचारों से इसे सफल बनाएं ऐसी मेरी आप सभी से प्रार्थना है। मेरा विश्वास है कि हम सभी बुराइयों से लड़ेंगे और अवश्य जीतेंगे।
आज साल का अंतिम दिन! बहुत कुछ सीखा, अनुभव किया! वर्ष भर कैसे निकल गया कुछ पता ही नहीं चला,जीवन में समय बड़ा महत्वपूर्ण है। और अगर हमने समय की महत्ता को नही जाना, तो हमें समय फिर पछतावे के अलावा कुछ नही देता है।क्योंकि समय हमेशा अविरल धारा के साथ बहता है और जो इस समय की धारा के साथ बहना सिख लिया वही जीवन के शिखर तक पहुंच सकता है। साथियों समय का सदुपयोग करे योग्य बनें अगर हम योग्य बन गए तो हमें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक पाएगा।।
सामाजिक जीवन में आप सभी के आशीर्वाद और स्नेह से हर दिन आगे बढ़ रहा हूं। और प्रयास कर रहा हूं कि अपने कृत्य, ज्ञान और सोच से समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के जीवन स्तर में यथासंभव सुधार ला सकूं।
इसी के साथ ही गांव के विकास कार्य को लेकर प्रतिबद्ध हूं।अन्य ग्राम पंचायत की तुलना में यहां हमने तेजी से विकास के लक्ष्यों को हासिल किया है। यही वजह है कि आज सांजटा में एक एक कर सारी योजनाएं जमीन पर उतर रही हैं जिससे सांजटा की सूरत बदली बदली सी नजर आने लगी है। इसका पूरा श्रेय सांजटा की जनता को जाता है। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि आने वाले दिनों में और भी विकास के कार्य होते रहेंगे।कुछ नए विचारों और परिपक्वता के साथ आने वाले साल का जोश और सकारात्मक ऊर्जा से स्वागत करता हूं। हम सभी हमेशा नेकी की राह पर चले व सकारात्मक रहे। 🙏🙏
गत दिवस नव क्रमोन्नत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भुरटिया के क्रमोन्नति कार्यक्रम में उपस्थित होकर शुभकामनाएं दी।
कक्षा छह में गए तो सामान्य विषयों के साथ - साथ अंग्रेजी और संस्कृत विषय पढ़ने के रूप मे अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली। अंग्रेजी में हाथ तंग रहने लगा क्योंकि रक्त में नहीं थी लेकिन संस्कृत में ऐसा नहीं था। हम पहले नहीं पढे तो क्या हुआ हमारे पुरखे तो कभी पढे रहे होंगे। अच्छी लगने लगी। अध्यापक जब विभक्तियाँ गायन के रूप में जैसे 'तत् ते तानि' पढ़ाते थे तो वह राग भैरवी सा कानों में रस घोलता था। फिर कुछ समय बाद शिक्षकश्री ने परीक्षा के लिए हम सभी छात्रों को संस्कृत का कोई एक श्लोक स्मरण करके आने को कहा। मुझे आज भी स्मरण है कि मैंने 'यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता:। यत्रैतास्तु न पूज्यन्ते सर्वास्तत्राफलाः क्रिया:।।' और इसका अर्थ याद किया। उस समय अधिक समझ में नहीं आता था लेकिन आज वह पुरानी यादे जीवन में वास्तविकता के अत्यंत समीप महसूस होती है। आज जब कभी फ्री समय में स्वाध्याय करता हूँ तो ध्यान आता है कि हमारी जड़े कितनी गहरी है। हमारे पुरखों का जीवन के प्रति निरीक्षण कितना सूक्ष्म था। सुखद अनुभव होता है। जहाँ स्त्रियों की पूजा होती है, वहाँ देवता निवास करते हैं और जहाँ नही होती है, वहाँ किये गये समस्त अच्छे कर्म निष्फल हो जाते हैं। आप स्वयं महसूस करेंगे कि जिस घर में नारी को यथोचित सम्मान मिलता है, उस घर के वाइब्रैशन अत्यंत सुखद होते है, उसकी समृद्धि में निरंतर प्रगति होती रहती है।
चलो इसे मैं वर्तमान की वास्तविकताओं का उदाहरण देकर आप सभी को महसूस करवाता हूँ। आजकल इंस्टाग्राम का बोलबाला है। सारे युवा मित्र उधर ही कहर ढा रहे है। भारत से बाहर के वीडियोज़ देखते होंगे तो कुछ ऐसे विडिओ भी दिखते है जिसमें 40 - 50 किलों की कन्याएँ 40 - 50 टन लोडिंग के ट्रक ऐसे चलाती है जैसे खिलौना हो। ऐसा इसलिए हुआ कि अब लोडिंग वाहन में सुविधाएं बढ़ रही है। लोडिंग वाहन चलाना भी अब लगभग एक कार चलाने जैसा रह गया है और यह निरंतर सरल होता जा रहा है। अब एक फेक्ट भी बता देता हूँ। जिन देशों में ड्राइविंग हिस्ट्री को आधार बनाकर इन्श्योरेन्स का प्रीमियम तय होता है, वहाँ लड़कियों के इन्श्योरेन्स का प्रीमियम लड़कों के इन्श्योरेन्स के प्रीमियम से कम होता है। ऐसा इसलिए नहीं कि इन्श्योरेन्स कंपनियां मूर्ख है बल्कि इसलिए कि लड़कियां की ड्राइविंग लड़कों की ड्राइविंग से बेहतर होती है। अब आप सोचेंगे कि यह तो गलत बात है। लड़कियां अच्छे से ड्राइव नहीं कर सकती। तो आप गलत सोच रहे है।
भारत के परिपेक्ष में अभी ऐसा अवश्य है कि यहाँ लड़कियां इन कार्यों में बराबरी नहीं कर पा रही है। ऐसा होने के अनेक कारणों मे से इसके दो मुख्य कारण 'असमान अवसर' और 'असमान शारीरिक शक्ति' है। जितने अवसर लड़कों को मिलते है उतने लड़कियों को मिलने लगे तो वह बेहतर करती है। दूसरा है शारीरिक शक्ति जो सामान्यतया लड़कियों में कम होती है और जिन कार्यों के अत्यधिक शारीरिक शक्ति की आवश्यकता रहती है वहाँ लड़कियां सामान्यतया अच्छा नहीं कर पाती है। अब अच्छी बात यह है कि लड़कियों को मिलने वालें अवसरों मे भी वृद्धि हो रही है और दूसरी ओर टेक्नॉलोजी के निरंतर बढ़ते प्रयोग के कारण शारीरिक क्षमता की आवश्यकता किसी भी कार्य को करने में कम होती जा रही है और इसलिए लड़कियां निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
आप ट्रक वाले उदाहरण को ही ले लीजिए। पहले ऐसे लोहालाट ट्रक आते थे जिनका गियर बदलना भी इतना मुश्किल था जैसे कोई क्विंटल की बोरी इधर से उधर करनी हो परंतु अब सब कुछ गियरलेस होता जा रहा है। भारत में अब स्कूटी सेगमेंट तो महिलाओं का कॉपीराइट है, चुटकले भी बनते हैं पर देखने वाली बात यह कि ऑटोमेटेड विदाउट गियर सोफिस्टीकेटेड टू व्हीलर आया और उस पर महिलाओं का क़ब्ज़ा हो गया। प्लेन ऑटोमेटेड हैं तो उसमें भी महिलाओं का नंबर बढ़ रहा है। गाड़ियाँ जैसे जैसे ऑटोमेटेड विदाउट गियर आ रही हैं, महिला ड्राइवर बढ़ रहे हैं। ट्रक में भी देखियेगा दस साल में जैसे जैसे अच्छी सुविधाओं वाले ट्रक आयेंगे महिला ड्राइवर बढ़ेंगे। कुल मिलाकर बात यह है कि आने वाले दस वर्षों में ही आप भारत में जिन कार्यों में अभी पुरुषों का बोलबाला है उनमें महिलाओं की भागीदारी तेजी से बढ़ेगी। इसलिए जो पापा की परी का मजाक उड़ाते हैं, वह सावधान रहें क्योंकि वह दिन अभी अधिक दूर नहीं जब मम्मा के लाडलों का भी मजाक उड़ाया जाने लगेगा।
अब मूल बात जिसके लिए मैंने यह पोस्ट लिखी वह यह है कि राजस्थान सरकार छात्राओं की पढ़ाई के लिए अनेक योजनाएं चलाती है उसका लाभ लेने के लिए आप सभी अपनी बहनों और बेटियों को प्रेरित करें क्योंकि ऐसा करना हमारा कर्त्तव्य है। ऐसी ही एक SHE (Scholarship for Higher Education) नामक योजना DSTIndia की तरफ से चलती है जिसमें 17 से 22 वर्ष की कन्याओं को उच्च शिक्षा (यहाँ पर स्नातक) के लिए प्रति माह 5000 रुपये के अलावा मेंटोरशिप ग्रांट दी जाती है। यह सब तीन वर्षों तक दिया जाता है। विभाग प्रतिवर्ष 12000 छात्राओं को इससे लाभान्वित करता है जिसमें एक आप भी हो सकते है। योजना की लिंक नीचे कमेन्ट में दे रहा हूँ। तो प्रतीक्षा किस बात की, उड़ोगे तो ही आकाश आपका होगा। मेरे लायक किसी भी सेवा के लिए कभी भी याद कीजिए। शुभकामनाएं।
Devraj Sanjata
ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस ,बाड़मेर ग्रामीण
जन सेवा ही जीवन का लक्ष्य है🙏🙏
नव निर्मित अत्याधुनिक ग्राम पंचायत भवन(मिनी सचिवालय) कुड़ला के कार्यक्रम में उपस्थित होकर ग्राम वासियों को बधाई दी।
आज इस कार्यक्रम उमङा हुआ जन सैलाब सरपंच महोदय देवाराम जी जाणी के आमजन के प्रति विश्वास को और मजबूत करता है। सरपंच साहब को शानदार कार्यक्रम रखने के लिए हार्दिक आभार और-बहुत धन्यवाद🙏🙏
#जयकांग्रेसविजयकांग्रेस
सत्य रक्षार्थ एवं वचन पूर्ति हेतु आत्म न्यौछावर कर देने वाले को सनातन संस्कृति में हुतात्मा कहा जाता है जो युद्ध में वीर गति प्राप्त करने से भी ऊंची चीज है । वीरगति प्राप्त करना अगर हिमालय विजय के समान है तो हुतात्मा होना हिमालय में भी शिव का निज स्थान कैलाश है । जाट परिवार में जन्म लेकर सनातन के रक्षार्थ अपने प्राणों को समर्पित कर देने वाले महादेव में ग्यारहवें अवतार सत्यवादी वीर तेजाजी का आज निर्वाण दिवस है । आज के दिन को संपूर्ण भारतवर्ष के लोग और विशेषकर किसान तेजा दशमी की उपमा देकर महान हुतात्मा के सर्वोच्च त्याग को प्रतिवर्ष याद करते है और उनको आदर्श मानकर अपने जीवन को सफल बनाने का प्रयास करते है ।
आज की तेजा दशमी इसलिए विशेष है क्योंकि आज हमारे और आपके सांजटा ग्राम में मुख्य सर्कल पर वीर तेजाजी की तेजल और राजल के साथ भव्य मूर्ति की स्थापना पूर्ण होने जा रही है । मूर्ति स्थापना की भूमिका पिछले कुछ दिनों में इतनी तीव्र गति से पूर्ण हुई तो ऐसा लगा कि यह कोई दैवीय चमत्कार है । मेघ बरस रहे है और शूरों के सिरमौर वीर तेजाजी की स्थापना हमारे ग्राम में हो रही है यह हम सभी के लिए गौरव का विषय है ।
परसों स्थापना कार्यक्रम के उपलक्ष में हमारे ग्राम में पधारे ग्रामवासियों , बाहर के ग्रामों से आए हुए अतिथियों , विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों , स्थापना की भूमिका और नींव में रहे सभी युवाओं और साथियों का मैं हृदय की गहराइयों से अपना आभार प्रकट करता हूं और उनसे भविष्य ने भी सहयोग की आशा करता हूं । इसके साथ ही विशेष रूप से श्रीमान गणेशजी लेगा , जिन्होंने इस पुनीत कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है , का सदेव आभारी रहूंगा और उनसे भविष्य में भी ऐसे कार्यों के निमित सहयोग की कामना रखूंगा ।
सभी को निवेदन पूर्वक स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं पिछले कुछ दिनों में हुए घटनाक्रमों के विरोध में कभी नहीं रहा हूं । कुछ कार्यों को करने के तरीकों पर जरूर मुझे आपत्ति थी क्योंकि मैं इसे और बेहतर तरीके से करना चाहता था । आप सभी ने मुझे इस ग्राम में प्रतिनिधि के तौर पर चुनकर भेजा है और मैं जो कर रहा हूं और करूंगा वह अपने प्रयास से ग्राम हित में ही करूंगा यह मेरा आपको वचन है । आप सभी के लिए मेरे द्वार सदा खुले है । कभी भी आइए और अपने मन की बात कीजिए तो मुझे हर्ष होगा ।
तेजा सर्कल का कार्य आपकी अपेक्षाओं से भी अधिक अच्छा करके इस हेतु सभी किसान परिवारों को अपेक्षाओं पर खरा उतरने का अधिकाधिक प्रयास करूंगा ।
एक बार पुनः मैं संपूर्ण किसानों के गौरव वीर तेजाजी को नमन करता हूं और आप सभी से सदा सहयोग की अपेक्षा करता हूं ।
जीवन महके फूलों जैसा , हरपल तेजामयी हो।
सुख के मोती प्रतिक्षण बरसे , कभी न आंचल खाली हो ।
आप सभी को तेजा दशमी को अनेक शुभकामनाएं ।
प्रभाव नहीं बल्कि प्रेमभाव -
मातृभूमि सभी भाइयों के हिस्से में बराबर आए इस तरह से बंटवारा हो तो यह भाइयों के आपसी प्रेम को सहस्त्र गुणा बढ़ा देता है । भाई जैसा प्रेम अन्य किसी से नहीं मिल सकता है । श्रीराम के साथ लक्ष्मण का होना उनके विजयी होने के अनेक कारणों में से एक प्रमुख कारण था । मेरा प्रयास रहता है कि भाइयों के प्रेम में कभी कमी न आने पाए । कल दुर्गोणी मेघवालों और पेमोणी मूंढों की मातृभूमि का सभी भाइयों में प्रेमभाव से सभी की सहमति से विभाजन हुआ । सभी भाइयों ने समझदारी का परिचय दिया । आगे भी मेरे क्षेत्र में ऐसे ही प्रेमभाव से यह कार्य निर्बाध संपन्न होता रहे यह मेरा प्रयास रहेगा । मेरे अन्य किसी भाई को अपनी मातृभूमि का विभाजन सभी भाइयों में प्रेमभाव से करवाना हो तो आप मुझसे तत्काल प्रभाव से संपर्क करें । आगामी 29 - 30 मई को सांजटा में प्रशासन की मीटिंग है जिसमें जिले के सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे । इस कारण अनेक कार्य शीघ्र और एक ही स्थान पर संभव होंगे । आप अपनी आवश्यकतानुसार मुझसे संपर्क करें । प्रभाव नहीं परंतु प्रेमभाव से सभी कार्य संपन्न हो ऐसी मेरी आशा है और आप सभी से सहयोग अपेक्षित है । जय हिंद ।
मेरे सम्मानित सांजटा वासियों,
🙏राम राम सा 🙏🙏
आप सभी सांजटा ग्रामवासियों विनम्र सादर अनुरोध है कि 6मई 2023स्व श्री विरेन्द्र चौधरी की मूर्ति अनावरण एंव "वीरेन्द्र धाम" छात्रावास के लोकार्पण का कार्यक्रम रखा गया है। हमारे सम्मानीय मंत्री जी हेमाराम जी चौधरी व उनके परिवार द्वारा यह नेक कार्य किया गया है। आपके द्वारा किए गए इस नेक कार्य के लिए पूरा समाज आपका ऋणी रहेगा। उनके परिवार व आत्मीयजनों को दिल से सम्मान व संबलन प्रदान करने हेतु।हम सभी ग्रामवासी 6 मई को सुबह 9:00 बजे अपनी ग्राम पंचायत से रवाना होकर बाड़मेर पहुंचेंगे।।
सभी ग्राम वासियों से निवेदन है कि अपने कार्य से समय निकालकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर माननीय मंत्री जी श्री हेमाराम जी चौधरी एंव उनके परिवार व आत्मीयजनों को दिल से सम्मान व संबलन प्रदान करें।
🙏🙏
सुल्तानसिंह जी @मुंढो की ढाणी
देवाराम जी सियाग @ कवास
गत दिवस डाबलिसरा पंचायत भवन के लोकार्पण समारोह में उपस्थित होकर जनमानस के सामने सरकार की उपलब्धियों को रखा🙏🙏
गत दिनों स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपनी बात रखने का अवसर मिला बहुत ही शानदार कार्यक्रम के लिए विद्यालय परिवार का हार्दिक आभार, इस अवसर पधारे सभी ग्राम वासियों को बहुत-बहुत बधाई धन्यवाद 🙏🙏
किसान अपनी फ़सल की कटाई मे जुटा हुआ है मेरा भी सौभाग्य है कि मैं भी अपने खेत की फसल कटाई में लगा हुआ हूं। लेकिन किसान जितनी मेहनत करता है उसका फल उसे उतना नहीं मिलता यह बड़ी दुर्भाग्य की बात है कभी बरसात का समय पर नहीं होना,तो कभी आंधी तूफान की मार इसके बावजूद किसान ने कभी हिम्मत नहीं हारी और भगवान से ही आशा रखता है।बाकी सब की मदद करता है।
मेरा मानना है कि ज़िन्दगी में आप कुछ भी बनिये मगर दिल से किसान जरूर बने रहो क्योकिं किसान सिर्फ अपने परिवार को नही पालता बल्कि वह ईमानदारी और स्वाभिमानिता को भी ज़िन्दगी भर पालता है!
साथियों समय बदल रहा है इस बदलते समय मैं हम और आप सभी अपने परंपरागत कार्य खेतीवाड़ी को नहीं छौडे़ किसान बने रहे।अन्न पैदा करके अपने देश की सेवा करें और अपनी इमानदारी एवं स्वाभिमान को जिंदा रखें।
"जय जवान जय किसान"
विद्युत कनेक्शन को लेकर पिछले दिनों ग्राम पंचायत में आम बैठक रखी गई। जिसमें सभी को सूचित किया गया था कि जिनके घरों में मीटर नहीं लगे हैं वह आकर अपना नाम दर्ज करवाएं आपके द्वारा बताए गए नामों को विद्युत कनेक्शन हेतु बिजली विभाग को भेजा गया था जिसका पिछले दिनो विद्युत कनेक्शन जारी हो गए हैं जिस की सूची प्रदर्शित कर रहा हूं।
इसके अलावा भी कोई विद्युत कनेक्शन से वंचित रहता है तो वह आगामी प्रशासन गांव की संग कैंप में फाइल लेकर आए तो उनको हाथों-हाथ कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाएगा इसमें बीपीएल निशुल्क रहेगा बाकी सामान्य उपभोक्ता को 4300 की राशि डिमांड भरकर कनेक्शन दिया जाएगा।।
मेरा यह प्रयास है कि मेरे किसी भी ग्रामवासी को किसी तरह की परेशानी नहीं झेलनी पड़े पंचायत को एक धागे में पिरोकर कार्य करूं और आप सभी के आशीष और सहयोग से इसमें सफल भी रहा हूं। आगे भी समाजसेवा एवम् जनहित में कार्य करता रहूंगा। आशीष बनाए रखें।
🙏🏼🙏🏼
आगामी होने वाले "प्रशासन गांवौ के संग कैंप" में होने वाले कार्य को लेकर पटवारी जी के साथ आमजन के बीच पहुंचा कैंप से पूर्व जमीन के बटवारा रास्ते के कटान को लेकर सभी से चर्चा हुई मौके पर जाकर खेत को देखकर बंटवारे के कागजात तैयार करवाएं।
इसके लिए सभी को सूचित हो कोई भी कार्य हो उसके लिए आप हमसे संपर्क करें मेरी हर संभव कोशिश रहेगी कि मैं आपका कार्य समझ,जानकर आपका काम समय पर करवा सकूं।।
मुझे लोगों से मिलना और उनके समस्याओं का समाधान करना सदैव सुखद अनुभूति प्रदान करता है। ऐसा करके मुझे आत्मसंतुष्टि मिलती है। इसलिए तमाम जिम्मेदारियों और व्यस्तताओं के बीच जब भी मौका मिलता है आप लोगों के बीच होता हूं। मेरी दिली ख्वाहिश है कि मैं आमजन का कार्य अपनी पूरी मेहनत व लगन के साथ करूं।। इसी के साथ ही मेरा आप सभी से विनम्र आग्रह रहेगा कि प्रशासन गांव मैं आ रहा है आप इस मौके का फायदा उठाएं और अपना कार्य पूर्ण करवाएं।।
धन्यवाद🙏🙏
"प्रशासन गांव के संग अभियान" जो ग्राम पंचायत मुख्यालय सांजटा मै 9.11.2021 को आयोजित किया जाएगा। उसकी जानकारी आमजन को कैसे मिले इसलिए हमने आज एक "रथ" मुख्यालय से रवाना किया गया है।जो संपूर्ण ग्राम पंचायत घूम कर आम जन को सूचित करेगा की इस अभियान में प्रशासनिक अधिकारी हमारे गांव में आ रहे हैं। और हमारा प्रत्येक काम ग्राम स्तर भी हो जाएगा इसके लिए आप पहले से ही संपूर्ण तरीके के कागजात तैयार कर लें कैंप के आयोजन से पहले पटवारी,ग्राम विकास अधिकारी,पंचायत सहायक ,रोजगार सहायक कैंप से पहले आपके सेवा में तत्पर रहेंगे मैं भी आपकी सेवा में सदैव हाजिर हूं। क्योंकि दायित्व और जिम्मेदारियों के प्रति निरंतर सजग रहना एक जनप्रतिनिधि का पहला कर्तव्य होता है। आपलोग मुझे नेता नहीं, अपना बेटा मानते हैं। अपने बेटे पर जो विश्वास आपलोगों ने जताया है, उसपर खरा उतरने के लिए दिन-रात प्रयास कर रहा हूं। जिसका सकारत्मक परिणाम आपलोगों के बीच है। सांजटा के लोगों से मैंने जो वादा किया था, उसे ससमय पूरा करने के लिए कृत संकल्पित हूं। इसके लिए माननीय विधायक महोदय श्री मेवाराम जी जैन साहब का भरपूर सहयोग मिलता रहता है। इसके लिए क्षेत्र की जनता की तरफ से उनका आभार व्यक्त करता हूं।
धन्यवाद🙏🙏
विशेष सूचना 👇
ग्राम पंचायत सांजटा मे ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रविवार दिनांक 12:9:2021 को ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। आप सभी युवा साथियों एवं प्रबुद्ध जनों से विनम्र आग्रह है कि ग्राम सभा में पधार कर पंचायत के विकास कार्यों में भागीदारी सुनिश्चित करें।।इस ग्राम सभा में वर्ष 2021-22 का जीपीडीपी प्लान व नरेगा के कार्यों का एक्शन प्लान बनाया जाएगा जिसमें आपकी भागीदारी अपेक्षित है
इस ग्राम सभा में एससी, एसटी, बीपीएल, लघु सीमांत किसान भाइयों से निवेदन है नरेगा के तहत "अपना खेत अपना काम" योजना से आप जो भी अपने खेत मे व्यक्तिगत टांके का निर्माण करवाना चाहते हो तो खेत की नकल जमाबंदी व सभी कागजात फोटो सहित ग्राम पंचायत कार्यालय सांजटा में तुरंत जमा करवाये। ग्राम पंचायत की आबादी भूमि में जो भी परिवार निवास कर रहे हैं जिनका पट्टा नहीं बना हुआ है वह भी अपना आवेदन कार्यालय में जमा करावे।
इसी के साथ ही "प्रशासन गांवौ के संग"कैंप का आयोजन भी आगामी माह मे सरकार द्वारा रखा गया है उसकी भी रूपरेखा तय की जाएगी।।
धन्यवाद 🙏
आपका अपना प्रतिनिधि
देवाराम सांजटा
9828709999
विधायक महोदय का हार्दिक आभार🙏🙏 ग्राम वासियों को शुभकामनाएं।।
साथियों आप और हम सब के सहयोग से विधायक महोदय अपनी ग्राम पंचायत से विशेष स्नेह रखते है कोई भी कार्य हो सड़क,पानी,बिजली,चिकित्सा शिक्षा कोई भी कार्य हो वो हमें महत्व देते हैं पीएससी के लिए एक करोड़ का बजट आवंटन करवा दिया गया है शीघ्र ही पीएससी का कार्य शुरू किया जाएगा!इसी के साथ ही कल अपने विद्यालय में 15 लाख की लागत से 2 अतिरिक्त कक्षा कक्ष भी अनुशंसा की गई है।
आज ग्राम पंचायत सांजटा मैं पोलोनियों की ढाणी संपर्क सड़क जो पूरी तरह बिखर चुकी थी इसमें पैदल चलना भी नामुमकिन था यह ग्राम पंचायत की सबसे बड़ी मुख्य समस्या थी विधायक महोदय ने आमजन की तकलीफ को समझते हुए इस इस सड़क को प्राथमिकता देते हुए नवीनीकरण करने का कार्य स्वीकृत कराया गया इस सड़क की स्वीकृति हो जाने से सैकड़ों घरों में खुशी की लहर है। एक खुशी और संतोष मुझे भी है कि अब स्कूल के बच्चे आसानी से आ जा सकेंगे 🙏
पुनः विधायक महोदय का हार्दिक आभार🙏🙏
सेवा ही परमो धर्म:में विश्वास रखने वाले बाड़मेर के जननायक लोकप्रिय विधायक श्रीमान मेवारामजी जैन साहब को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और उजवल भविष्य की शुभकामनाएँ।।
मनुष्य के कृत्य ही उसको महान बनाते हैं,पार्टी सेवा से बढ़कर लोगों की सेवा को अपना धर्म मानने वाले समाज को एक नई दिशा प्रदान करते हैं,और इसी बात को लेकर आपका कृत्य उस सूर्य की तरह है जो अपना प्रकाश देते समय यह नहीं सोचता की व्यक्ति पात्र है या कुपात्र, पुण्यात्मा है या पापात्मा वह अपने सम्पर्क में आने वालों को समान रूप से ऊष्मा और प्रकाश प्रदान करता है।
उसी सूर्य की तरह ही आपका जीवन है आपने भी इस भीषण विपदा के संकट में प्रत्येक मदद के तलब गार की मदद की कभी अपना पराया नहीं समझा!दलगत राजनीति से परे होकर आप के संपर्क में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की इस विपदा की घड़ी में में मदद की।
आपका जीवन सदा ही जनसेवा को समर्पित रहा है ईश्वर से प्रार्थना है कि आपको दीर्घायु रखे ,जिससे आप देश व समाज के हितैषी कार्यों को पूरी शिद्दत से अंजाम देते रहें ,यही शुभेच्छा है।
मेरा सौभाग्य है की मैं आपसे करीब से जुड़ा हूँ, आपसे बाड़मेर जिला, कांग्रेस पार्टी ,हम जैसे कार्यकर्ता गौरवान्वित है आप निरंतर राजनीति में अपना कद हमेशा बढ़ाते रहें यही मेरी शुभकामनाएं।। 🙏🙏
सामाजिक सरोकार की कड़ी में ग्राम पंचायत सांजटा की और से माननीय विधायक महोदय मेवाराम जी जैन साहब के 69वे जन्मदिन के उपलक्ष में कल सुबह 7 जून सोमवार को 7:00 बजे पौधारोपण ,परिंडे लगाने व प्रत्येक घर में घर में पौधे लगाने गौ माता की सेवा के लिए हरा चारा का कार्यक्रम भी ग्राम पंचायत द्वारा किया जाएगा।।
आप सभी युवा साथियों व प्रबुद्ध जनों से निवेदन है कि आप अपना व्यस्तम समय निकालकर कल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पधारे आप सभी को अपने घर में लगाने के लिए पौधे व परिंदे भी दिए जाएंगे।इस पुण्य के काम में अपनी भागीदारी निभाएं।।
इसी के साथ ही कल इंद्रप्रस्थ गार्डन बाड़मेर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा आयोजीत रक्तदान शिविर में हम सबके पास रक्तदान करके पूण्य का भागी बनने का अवसर रहेगा।
आदरणीय ग्रामपंचायत वासियों..🙏🙏
ये हम सबके लिए बहुत संकट का समय है।
हम सबके प्रियजन, परिवारजन, आस-पास के लोग कोरोना महामारी की चपेट में आ रहे हैं।
अतः आप सभी से निवेदन है कि मास्क लगाएं ,वैक्सीन लगवाएं एवं सरकार द्वारा जारी कोविड सुरक्षा संबंधी सभी निर्देशों का पालन करें। सावधानी व संवेदना के साथ हमें मिलकर इस जंग को जीतना होगा।
सावधान रहें !
सतर्क रहें !!!
वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है
घबराये नही, अवश्य लगवाये..💐💐
🙏विनम्र निवेदन 🙏
कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न इस विकट समय में प्रदेशवासियों के लिए प्रदेश की श्री अशोक गहलोत जी की सरकार समर्पित है।व्यवस्थाएं धीरे-धीरे पटरी पर आ रही हैं,चिकित्सीय संसाधनों सहित सभी जरूरी सेवाएं अब धीरे-धीरे बढ़ रही हैं वो चाहें ऑक्सीजन हो बेड हो या अस्पताल धीरे धीरे सब पर्याप्त मात्रा में हो जाएंगे बस आप लोग अपनी जिम्मेदारी को समझें किसी भी तरह के अफवाहों से बचें अपना और अपने परिवार का ध्यान दे,सब कुछ जल्द ही सही कर देंगे बस विश्वास बनाएं रखे और अपने अपने धैर्य को साहस दे,राज्य सरकार द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मैं
कोविड से मृत व्यक्तियो के 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों को पालनहार योजना के तहत जोड़ने बाबत आदेश राज्य सरकार द्वारा किया गया है।।
इस संकट की घड़ी में सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में हम सब मिलकर दीनहीन लोगों की मदद करें।।धन्यवाद 🙏
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the public figure
Telephone
Website
Address
Barmer
344703