डॉ रेवंत सिंह सोढ़ा योगसाधक
योग सेवक
,संयोजक -स्वदेशी स्वच्छ भार
असत्य की लहरों ने मनुष्य के दर्पण को धुंधला कर दिया है इसलिए मन और आंखों की विचारधारा में भी परिवर्तन आ गया है l
मनुष्य तीन रूपी (राक्षस, देव और भगवान )मनुष्य को निर्जीव वस्तु सदैव सत्य दिखाती है, पर वह देखने की चेष्टा नहीं करता I जब चिंतन कर बुद्धि और मन को पार कर प्राण तक चिंतन करता है तो मनुष्य को अपने भगवान रूपी का दर्शन होता है .लेकिन मनुष्य नहीं करता.
शिवयोग शाला द्वारा संचालित योग क्लास आदर्श स्टेडियम बाड़मेर
(बच्चों की विशेष योग क्लास)
शिवयोगशाला द्वारा संचालित योग क्लास शाम को 6 से 7:00pm आदर्श स्टेडियम बाड़मेर
मन में ऐसी चिंता रहनी चाहिए कि हर समय अच्छे संस्कार एकत्रित करने हैंl जैसे-जैसे कण-कण इकट्ठा कर के लक्ष्मी भंडार इकट्ठा होता है इसी प्रकार एक क्षण का सदुपयोग कर विद्या प्राप्ति में लगाना चाहिए अथवा हर समय अच्छे संस्कार ग्रहण हो रहे हैं या नहीं उस पर ध्यान देना चाहिए l - श्रीभागवत गीता
चित् आत्मा के लिए कार्य करता है आत्मा स्वामी है चित् जब अपने आप को ज्ञानी समझता है तब रजोगुण की प्रबलता होती है वही मनुष्य के लिए दुख का कारण" !
सत्य को तोला हजार बार ,
झूठ को स्वीकारा एक बार II
स्वार्थी भाव से नदिया बहाई जिस में बह गए मानवता के पेड़II
बना अनीति का अथाह सागर
जिसे सूखा गया सूर्य सा तेजII
हे प्राणी तू क्या चाहता है जिससे तू करता है द्वेष
"मनुष्य की विचारधारा उस नदियों के जल के समान है दूर से झलकता पानी अक्सर कुछ कहता है पास गए तो सदैव बहाकर ले जाता है "l
मोटापा ,कमर दर्द ,घुटना दर्द ,गैस की समस्या, कब्ज की समस्या, और तनाव ग्रस्त सभी प्रकार रोगों के लिए एक ही उपचार योगाभ्यास और प्राणायाम महर्षि योग गुरु स्वामी रामदेव जी ने योग को आधुनिक परिपेक्ष में औषधि के रूप में परिभाषित किया है
योगाभ्यास व प्राणायाम की क्लास में लाभ देना है तो प्रतिदिन सुबह-शाम योग कक्षा आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में आयोजित की जा रही है
प्रति रविवार को प्राणायाम की विशेष कक्षा का आयोजन किया जाता है
डॉ रेवंत सिंह सोढा
समय
प्रातः कालीन 5.30 to 6:30 or 6:30 to 7:30 am
साय कालीन 6pm to 7 pm
शिवयोगशाला द्वारा प्रातः कालीन 5.30 am to 8: 00 am सायं कालीन 6:00 to 7:00 pm प्रतिदिन योग की क्लास
राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय राजबेरा मे योग कक्षा का आयोजन किया गया ।
जय बाबारी
स्वस्थ जीवन के लिए शरीर की सफाई
यह जीवन सत्य है मृत्यु अटल है मृत्यु गरीब और अमीर दोनों को ग्रास बनाती है इसलिए मनुष्य को संतोष पूर्ण जीवन जीना चाहिए
"कोई भी क्रोधित हो सकता है - यह आसान है, लेकिन सही व्यक्ति से सही सीमा में सही समय पर और सही उद्देश्य के साथ सही तरीके से क्रोधित होना सभी के बस कि बात नहीं है और यह आसान नहीं है।" ~ अरस्तु
"दर्पण पर कालीन पोत कर आदर्शवादी सिद्धांतों का चित्रण और सर्वोत्तम शिक्षा का निर्माण नहीं हो सकता" l
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the public figure
Website
Address
Barmer
344001
GULJI KA PANA
Barmer, 344034
बदलते मौसम और हालातों का कोई जबाब नहीं..... बस आप हमेशा सकारात्मक ऊर्जा के साथ जियो।