Heera Daiya

Heera Daiya

THANK YOU SO MUCH FOR JOINING MY OFFICIAL PAGE �

11/04/2024

ईद मुबारक 🌙

आप सभी को आपसी भाईचारे और स्नेह के पवित्र पर्व ईद उल फितर की दिली मुबारकबाद।
इस मुबारक मौके पर मैं देश एवं प्रदेश के अमन-चैन, खुशहाली एवं तरक्की की दुआ करता हूँ।

01/04/2024

यूं ही नहीं महेन्द्र सिंह धोनी को क्रिकेट की दुनिया का सबसे बङा फिनिशर कहा जाता है। उम्र कितनी भी बढ जाए लेकिन धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दिखाया है कि उनमें अभी भी वह क्षमता है कि वह दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज के एक ही ओवर में 20 रन ठोंक सकते हैं। एनरिक नार्खिया के आखिरी ओवर में आज महेन्द्र सिंह धोनी ने 2 छक्के और 2 चौके जङते हुए कुल 20 रन जङ दिए। एनरिक नार्खिया अपनी तेज गेंदों के लिए जाने जाते हैं और लगभग 150 किमी/घन्टे से गेंद फेंका करते हैं।

इस आईपीएल सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के पिछले दोनों मैचों में महेन्द्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने नही उतरे थे। महेन्द्र सिंह धोनी को बल्लेबाजी करता हुआ देखने के लिए तमाम क्रिकेट प्रशंसक स्टेडियम जाते हैं और आज जब महेन्द्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे तो लोगों की खुशी का ठिकाना नही रहा। चेन्नई सुपर किंग्स इस आईपीएल सीजन अपना पहला मुकाबला भले ही हार गयी हो लेकिन आज महेन्द्र सिंह धोनी को बल्लेबाजी करता देख सभी क्रिकेट प्रशंसक खुश नजर आए।

महेन्द्र सिंह धोनी ने 16 गेंद पर 4 चौकों और 3 छक्कों की सहायता से नाबाद 37 रन बनाए। वाकई महेन्द्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी में बहुत दम है और कोई भी लक्ष्य उनके क्रीज पर रहते असंभव नही नजर आता है। जिस तरह के फार्म में महेन्द्र सिंह धोनी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नजर आए अगर वह थोङा ऊपर बल्लेबाजी करने आए होते तो मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स जीत भी सकता था।

25/03/2024

🌼🌼होली की शुभकामनाएं🌺🌺
आप सभी को होली के पावन पर्व पर राम राम सा
🙏

14/02/2024

Happy Basant Panchami🙏🙏

30/01/2024

अत्यंत दुःख हुआ कि एक सड़क दुर्घटना में श्री मानवेन्द्र सिंह जसोल की पत्नी, श्रीमती चित्रा सिंह का निधन हो गया है। इस कठिन समय में, मैं उनके परिवार के साथ अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूँ और दिवंगत आत्मा के लिए शांति की कामना करता हूँ।

मैं इसी के साथ ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे इस दुर्घटना में घायल हुए श्री मानवेन्द्र सिंह जसोल और अन्य परिजनों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। मैं उनके जल्दी ठीक होने की कामना करता हूँ और उनके परिवार को इस दुर्भाग्यपूर्ण समय में धैर्य और शक्ति मिले, ऐसी मेरी प्रार्थना है।

01/01/2024

Happy new year 2024

15/11/2023

भाई दूज भाई-बहन के पवित्र रिश्तों का प्रतीक पर्व है। देशभर के अपने परिवारजनों को इस पावन-पुनीत अवसर पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।

24/09/2023

मारवाड़ के लोक देवता सिद्ध‌ श्री खेमा बाबा के मेले में पधारने वाले समस्त भक्तों का बायतु की पावन धरती पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।

बाबा से सभी श्रद्धालुओं की सुख, शांति और उन्नति की कामना करता हूं।

17/09/2023

*।। जय बाबा री सा ।।* ❤️🥰🚩👏🙏
जन जन के आराध्य, द्वारकाधीश भगवान के अवतारी, लोकदेवता श्री बाबा रामदेव जी (रुणिचा नाथ)के जन्मोत्सव ( #भादवा_बीज) की आप सभी भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएँ!
।। जय रामसा पीर ।।

14/08/2023

प्रतिभा परिस्थितियों की मोहताज नहीं होती ,बस जरूरत होती है जौहरी की जो अंदर छिपे हीरे की पहचान कर उसे तराश सके।दिखाये गये विडियो मैं गेंदबाजी कर रहे हैं वो दूर्जन सिंह भाटी हरसाणी जो राजस्थान गृह रक्षा दल में सिपाही के पद पर तैनात हैं,वर्तमान में सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर मे परेड में भाग ले रहे है ।वहीं पास में नेट प्रेक्टिस चल रही थी वहां गेंदबाजी का मौका मिला और छा गये जिसको लगभग 50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है।

आईपीएल में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम
Mumbai Indians ने अपने इंस्टाग्रामofficial पेज पर पोस्ट की गई जो गर्व की बात है।

आप सभी से निवेदन है ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि मरूस्थल में छिपी प्रतिभा पर किसी गूरू की नजर पड़े ।
उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं
दुर्जनसिंह हरसाणी

https://www.instagram.com/reel/Cv181gysbtR/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

आप सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक बधाई! 21/06/2023

https://heerudaiya.blogspot.com/2023/06/blog-post.html

आप सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक बधाई! ।।करें योग, रहें निरोग।। आप सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक बधाई! आइये, इस अवसर पर हम सभी संकल्प लें कि स्व.....

06/06/2023

रुतबा रियासत और ज़ायदाद का नहीं,
स्वाभिमान और ज़मीर का होता है…!!
🌅💐✌️

30/05/2023

मर्यादा, संस्कार, खुशी ,मुस्कान और उत्सव ❤️💛🦁
मैदान चाहे रण का हो या खेल का, क्षत्रिय का जलवा कायम रहेगा।
पत्नी रिवाबा जडेजा ने कुछ इस तरह दी जडेजा को बधाई | 💐🇮🇳 Rivaba Ravindrasinh Jadeja Ravindra Jadeja

27/05/2023

जिनके वजूद होते हैं,
वो बिना “पद” के भी मजबूत होते हैं।

26/05/2023

60 साल की उम्र में आशीष विद्यार्थी ने 33 साल की लड़की से शादी कर ली।
फेसबुक समाज चुटकी लेने लगा भद्दे-भद्दे मजाक शुरू हो गए अश्लील कमेंट्स आने लगे।

हद है यार शादी की है बलात्कार थोड़ी न किया है जो आप इश्यू बना रहे हैं
रोज सैकड़ों बलात्कार आराम से डाइजेस्ट कर जाने वाला समाज एक प्रेम विवाह डाइजेस्ट नही कर पाता।

आशाराम को गुरु मानने वाले लोग भी आशीष विद्यार्थी का मजाक बना रहे हैं...

शादी तो मैच्योर लोगों का एक साथ जिंदगी बिताने का फैसला है बिताने दीजिए उनको आप अपने घर के राशन पानी की फिक्र करिए...
आशीष विद्यार्थी अपनी गृहस्थी देख लेंगे आप बेकार में चिंता में दुबले मत हो जाइए...

बहुत हिम्मत होती है उनमें जो तलाक लेने या प्रेम विवाह करने जैसे कठिन फैसले भारतीय समाज में रहकर कर पाते हैं क्योंकि यहां तलाक और प्रेम दोनो को सिर्फ और सिर्फ चरित्र से जोड़कर देखा जाता है
आपका तलाक हो गया है मतलब आपका चरित्र आपकी आदतें खराब होंगी।
आपने प्रेम विवाह कर लिया,मतलब जवानी संभली नही मां बाप के फैसले का इंतजार किए बिना कर लिया। मतलब आप चरित्रहीन हो....

हद होती है किसी चीज की भई कुछ देर गहरी सांस लीजिए और सो जाइए।
आशीष विद्यार्थी पर वैसे भी आपके ओपिनियन का कोई असर नहीं पड़ता।

24/05/2023

जब धोनी को आउट किया तब जी॰टी॰ के खिलाड़ियों ने जश्न नही मनाया था, दुश्मन भी आउट होने पर जश्न ना मनाए, ये सम्मान सिर्फ़ महेंद्र सिंह धोनी को मिल सकता है।कई खिलाड़ियों को लेकर हर घर में झगड़े होते हैं कि ये प्लेयर अपने लिए खेलता है और ये टीम के लिए! धोनी पर कोई बहस नहीं।कैप्टेंसी की किताब में पहला और आख़िरी पन्ना टीम प्लेयर माही ही हैं!

24/05/2023

धोनी लेजेंड्स, अल्ट्रा, प्रो, फेमस, इन सारी डिबेट्स से ऊपर हो चुके हैं... जब विरोधी टीम्स आपके आउट होने पर सेलिब्रेट करना बन्द कर दें.. इवन उनके चेहरे दुःखी हो जाएं.. तो समझिए अगला बंदा किस लेवल पर है..
क्रिकेट नें बहुत स्टार्स दिए हैं लेकिन धोनी जैसा स्टारडम न किसी को मिला, न ही आगे मिलेगा..
कल के मैच में धोनी का विकेट गिरने पर कैच लेने वाले हार्दिक और बॉलर सहित पूरी टीम का मुँह उतर गया..
चेपक स्टेडियम में पिन-ड्रॉप साइलेन्स था...
क्रिकेट बहुत बड़े बड़े प्लेयर्स देखेगा मगर ये जलवा धोनी के बाद किसी को नसीब नहीं होगा...

23/05/2023

बाडमेर के तीन युवाओं का UPSC की अन्तिम सूची में चयन होने पर बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

12/05/2023

प्रदेश में नर्सिंग व्यवसाय से जुड़े सभी कर्मियों को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ |

06/04/2023
06/04/2023

आप सभी को हनुमान जन्मोत्सव की ढेरों शुभकामनाएं। इस पावन पर्व पर भगवान हनुमान के चरणों में वंदन के साथ मैं हर किसी के कल्याण की कामना करता हूं।

22/03/2023

आप सभी को नववर्ष विक्रम संवत 2080 की हार्दिक शुभकामनाएं। यह नव संवत्सर देशवासियों के लिए नए-नए अवसर लेकर आए और हमारा भारतवर्ष उन्नति की नित-नई ऊंचाई को छुए, यही कामना है।

25/02/2023

*तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023.!!*

परीक्षा कल से है तो सारी पूर्व तैयारी ( प्रवेश पत्र/ पहचान पत्र/ निर्देशों का अध्ययन/ केंद्र तक की तस्दीक़ ) आज ही कर लें … और थोड़े कोई नोट्स या बिंदु दुहराने हो तो दोहरा सकते हो बाक़ी किताबें साइड में रख लेनी चाहिए … और सार्वजनिक वादविवाद / बहस/ ग़लत सिफ़ारिश जैसे कृत्यों से बचते हुए खुद को वक़्त दीजिए …

परीक्षा भवन की ड्रेस कोड और आवश्यक अनिवार्य सामग्री के साथ जाएँ … वीक्षक से अकारण बहस न करें .. और साथियों से भी परीक्षा पूर्व अध्ययन सामग्री पर चर्चा से बचे, क्योंकि अनावश्यकता सवाल पूछकर आपका मन कोई भी विचलित कर देगा …

हरेक सवाल को ध्यान पूर्वक दो बार पढ़ें … फिर 3 विकल्प को ग़लत मानने की विधि को अपनाते हुए हर एक सवाल का उतर लगा दें … और जैसे ही एक भाग पूर्ण होता है इसके बबल भर दिए जाएँ ताकि दबाव नहीं रहेगा … समय प्रबंधन का ख़ास ध्यान रखें .. घड़ी ले जाने देंगे नहीं और कई बार घड़ी हॉल में होती नहीं है तो सचेत रहते हुए गोले साथ साथ भरते रहे और वीक्षक से समय भी पूछते रहे …

👉 समय का विशेष ध्यान रखें, निर्धारित समय से पूर्व ही पहुंचें।

हमारी शुभकामनाएँ आपके साथ … सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ … अपना सर्वोत्तम देना .. वापसी में सर्वोत्तम मिलेगा … पुनः शुभकामनाएँ.🤝🤝

22/02/2023

मकान कच्चे ही सही मगर तहजीब थी।
औरत की इज्जत ये दहलीज थी। 👌❤️❤️

18/02/2023

आप सभी को महा शिवरात्रि की
शुभकामनायें.... 🙏
।।ॐ नमः शिवाय।।

17/02/2023

मृत्युभोज_के_विरोध पर बहुत लिखा जा रहा है आजकल.. पर मेरा मत जरा अलग है..
मित्रों पोस्ट का प्रारंभ मानवता को शर्मसार करने वाले एक खबर से करुँ.
अमेरिका में स्थापित दो धनाढ्य भाइयों के पिता की जब मौत हो जाती है तो एक भाई दूसरे भाई से कहता है कि इस बार तुम चले जाओ,माँ मरेगी तो मै चला जाउंगा.
मृत्युभोज कुरीति नहीं है. समाज और रिश्तों को सँगठित करने के अवसर की पवित्र परम्परा है,
हमारे पूर्वज हमसे ज्यादा ज्ञानी थे ! आज मृत्युभोज का विरोध है, कल विवाह भोज का भी विरोध होगा.. हर उस सनातन परंपरा का विरोध होगा जिससे रिश्ते और समाज मजबूत होता है.. इसका विरोध करने वाले ज्ञानियों हमारे बाप दादाओ ने रिश्तों को जिंदा रखने के लिए ये परम्पराएं बनाई हैं!..., ये सब बंद हो गए तो रिश्तेदारों, सगे समबंधियों, शुभचिंतकों को एक जगह एकत्रित कर मेल जोल का दूसरा माध्यम क्या है,.. दुख की घड़ी मे भी रिश्तों को कैसे प्रगाढ़ किया जाय ये हमारे पूर्वज अच्छे से जानते थे..
हमारे बाप दादा बहुत समझदार थे, वो ऐसे आयोजन रिश्तों को सहेजने और जिंदा रखने के किए करते थे.
हाँ ये सही है की कुछ लोगों ने मृत्युभोज को हेकड़ी और शान शौकत दिखाने का माध्यम बना लिया, आप पूड़ी सब्जी ही खिलाओ.
कौन कहता है की 56 भोग परोसो..
कौन कहता है कि 4000-5000 लोगों को ही भोजन कराओ और दम्भ दिखाओ, परम्परा तो केवल 16 ब्राह्मणों की थी.
मैं खुद दिखावे का विरोधी हूँ लेकिन अपनी उन परंपराओं का कट्टर समर्थक हूँ, जिनसे आपसी प्रेम, मेलजोल और भाईचारा बढ़ता हो.
कुछ कुतर्कों की वजह से हमारे बाप दादाओं ने जो रिश्ते सहजने की परंपरा दी उसे मत छोड़ो, यही वो परम्पराएँ हैं जो दूर दूर के रिश्ते नाते को एक जगह लाकर फिर से समय समय पर जान डालते हैं .
सुधारना हो तो लोगों को सुधारो जो आयोजन रिश्तों की बजाय हेकड़ी दिखाने के लिए करते हैं,
किसी परंपरा की कुछ विधियां यदि समय सम्मत नही है तो उसका सुधार किया जाये ना की उस परंपरा को ही बंद कर दिया जाये.
हमारे बाप दादा जो परम्पराएं देकर गए हैं रिश्ते सहेजने के लिए उसको बन्द करने का ज्ञान मत बाँटिये मित्रों, वरना तरस जाओगे मेल जोल को,,,,, बंद बिल्कुल मत करो, समय समय पर शुभचिंतकों ओर रिश्तेदारों को एक जगह एकत्रित होने की परम्परा जारी रखो. ये संजीवनी है रिश्ते नातों को जिन्दा करने की...🙏🙏🙏

23/01/2023

गांव की सर्दियों की रातें.....
आपसी भाईचारा और प्रेम,,,🙏
heerudaiya.blogspot.com

22/01/2023

ये हस्ता हुआ चेहरा, इसमें कुछ तो मासूमियत छुपी है, सनातन धर्म को बचाने के लिए ये चुलबुलापन बहुत कुछ कहता है,
मेरा राम नाम और उनके भक्त और जो अंधविश्वास बोलता है तो हूं में अंधविश्वासी मेरा तो इसी से चलता है, तुम लगा लो जोर अपना देखते है, हम अगर राम को मानते है तो आप बोलते हो अंधविश्वास है तो हम है अंधविश्वासी,

धर्म की लड़ाई में निमंत्रण नहीं भेजे जाते जिनका जमीर जिंदा होता है वो साथ आ जाते है में बागेश्वर धाम सरकार के साथ हू।
जय बागेश्वर धाम, जय श्री राम 🙏

12/01/2023

*अजमेर : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी..!!*

12वीं की परीक्षाएं बुधवार 9 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल को होगी समाप्त, 10वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होकर 11 अप्रैल को होगी समाप्त

Want your public figure to be the top-listed Public Figure in Barmer?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

गांव की सर्दियों की रातें.....आपसी भाईचारा और प्रेम,,,🙏heerudaiya.blogspot.com
Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.Whenever yo...
प्यारो मरुधर देश 🙏
Vaccination नहीं करवाया वो देख लो😁😁
गोली गलत चला दी भाई साहब ने...😊😊😊#vitalvideo #funnyvideo #tiktok👍👍 Hêêră Đăiya 👍👍
करोडों  Pregnant Mothers बड़ा  लाभ  उठायें इस Scientific Recipe पंचामृत से,
सरल स्वभाव मृदुभाषी  गुरुदेव (व.अ.) दूर्गा दान जी बारठ गूंगा का आज देवलोक होना हमारे लिए एक सदमे से कम नहीं हैं हरी इच्छ...

Category

Telephone

Address

Barmer