AMIGO Poetry

AMIGO Poetry

This page is exclusively made for poetry lovers . Through this page we are going to provide you with amazing poetry of various genres.

We are also going to provide platform to new and talented writers. So guys show some love and support

15/12/2022

The Gyan Talks With Shashish | Episode 03 | ft. Dr. Debajyoti Mukherjee

15/12/2021

अखिल भारतीय युवा महोत्सव 2021
लाइव: अखिल भारतीय युवा महोत्सव 2021
(गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अटेम्प्ट)

आप सभी का स्वागत है देश के सबसे बड़े युवा महोत्सव में,
आईये जीवन मे आगे बढ़ें, बड़ा सोचें, चिंता छोड़ चिंतन करें।

15/12/2021

लाइव: अखिल भारतीय युवा महोत्सव 2021
(गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अटेम्प्ट)

आप सभी का स्वागत है देश के सबसे बड़े युवा महोत्सव में,
आईये जीवन मे आगे बढ़ें, बड़ा सोचें, चिंता छोड़ चिंतन करें।

14/12/2021

दोस्तों,
अखिल भारतीय युवा महोत्सव 2021 ( ) की तैयारी के हम अंतिम चरण पर हैं । मात्र साढ़े 16 घंटा बचा है । 15 दिसम्बर सुबह 11 बजे हम सारे देश में एक साथ 100 से ऊपर फेसबुक पेज से लाइव रहेंगे तथा हजारों शेयर के माध्यम से हम महोत्सव को जन जन तक फैलायेंगे ।
आप भी साथ आइए ..... साथियों के साथ ।
जयहिंद ।।

** मिलिए झारखंड संयोजक आलोक कुमार तिवारी और बिहार संयोजक धर्मेंद्र चौबे से

12/12/2021

ABYM21

12/12/2021

दोस्तों,
अखिल भारतीय युवा महोत्सव 2021 ( ) की तैयारी के हम अंतिम चरण पर हैं । मात्र 3 दिन बचा है । 15 दिसम्बर सुबह 11 बजे हम सारे देश में एक साथ 100 से ऊपर फेसबुक पेज से लाइव रहेंगे तथा हजारों शेयर के माध्यम से हम महोत्सव को जन जन तक फैलायेंगे ।
आप भी साथ आइए ..... साथियों के साथ ।
जयहिंद ।।

** मिलिए जम्मू कश्मीर संयोजक अबरार अहमद बट जी, असम संयोजक सुशांत महापात्र और वरिष्ट शिक्षक तथा संरक्षक रेमांशु मिश्रा

आप से रूबरू होंगे ।

11/12/2021

दोस्तों, अब मात्र 4 दिन ।
-----------------------------------
हम कोई कसर नहीं छोड़ रहें 15 दिसम्बर को होने वाले अखिल भारतीय युवा महोत्सव 2021 को ऐतिहासिक बनाने को । आप भी साथ आइए देश के सबसे बड़ा युवा समागम में ।
अह्वाहक प्रोफेसर देबज्योति मुखर्जी के साथ मौजूद रहेंगे पूर्विभारत संयोजक अभिषेक कुमार यादव जी और छत्तीसगढ़ संयोजक करुणानिधि यादव जी ।
जयहिंद ।।

11/12/2021

अखिल भारतीय युवा महोत्सव, संयोजक के साथ संवाद
हम अब 15 दिसम्बर यानी अखिल भारतीय युवा महोत्सव 2021 तक रोज लाइव रहेंगे । 10 से 14 तारीख शाम 6.30 बजे। आज प्रोफेसर डॉक्टर देबज्योति मुखर्जी के साथ मौजूद रहेंगे उत्तरप्रदेश संयोजक अर्चना सेंगर जी और पश्चिम बंगाल संयोजक सूर्य सुंदर मुखर्जी जी ।
जयहिंद

20/11/2021

बेटी जब शादी के मंडप से ससुराल जाती है तब पराई नहीं लगती मगर जब वह मायके आकर हाथ मुंह धोने के बाद सामने टंगे टाविल के बजाय अपने बैग से छोटे से रुमाल से मुंह पौंछती है , तब वह पराई लगती है.
जब वह रसोई के दरवाजे पर अपरिचित सी खड़ी हो जाती है , तब वह पराई लगती है.
जब वह पानी के गिलास के लिए इधर उधर आँखें घुमाती है , तब वह पराई लगती है.
जब वह पूछती है वाशिंग मशीन चलाऊँ क्या तब वह पराई लगती है.
जब टेबल पर खाना लगने के बाद भी बर्तन खोल कर नहीं देखती तब वह पराई लगती है.
जब पैसे गिनते समय अपनी नजरें चुराती है तब वह पराई लगती है.
जब बात बात पर अनावश्यक ठहाके लगाकर खुश होने का नाटक करती है तब वह पराई लगती है.....
और लौटते समय 'अब कब आएगी' के जवाब में 'देखो कब आना होता है' यह जवाब देती है, तब हमेशा के लिए पराई हो गई ऐसे लगती है.
लेकिन गाड़ी में बैठने के बाद जब वह चुपके से
अपनी आखें छुपा के सुखाने की कोशिश करती । तो वह परायापन एक झटके में बह जाता तब वो पराई सी लगती
😪
नहीं चाहिए हिस्सा भइया मेरा मायका सजाए रखना ,
कुछ ना देना मुझको
बस प्यार बनाए रखना ,
पापा के इस घर में
मेरी याद बसाए रखना ,
बच्चों के मन में मेरामान बनाए रखना ,
बेटी हूँ सदा इस घर की
ये सम्मान सजाये रखना।।....
बेटी से माँ का सफ़र (बहुत खूबसूरत पंक्तिया ,
सभी महिलाओ को समर्पित)
बेटी से माँ का सफ़र .
बेफिक्री से फिकर का सफ़र .
रोने से चुप कराने का सफ़र उत्सुकत्ता से संयम का सफ़र .
पहले जो आँचल में छुप जाया करती थी.
आज किसी को आँचल में छुपा लेती हैं|
पहले जो ऊँगली पे गरम लगने से घर को सर पे उठाया करती थी ।
आज हाथ जल जाने पर भी खाना बनाया करती हैं|
पहले जो छोटी छोटी बातों पे रो जाया करती थी.
आज बो बड़ी बड़ी बातों को मन में छुपाया करती हैं|
पहले भाई,,दोस्तों से लड़ लिया करती थी.
आज उनसे बात करने को भी तरस जाती हैं|
माँ,माँ कह कर पूरे घर में उछला करती थी.
आज माँ सुन के धीरे से मुस्कुराया करती हैं|
10 बजे उठने पर भी जल्दी उठ जाना होता था.
आज 7 बजे उठने पर भी लेट हो जाया करती हैं|
खुद के शौक पूरे करते करते ही साल गुजर जाता था.
आज खुद के लिए एक कपडा लेने को तरस जाया करती है|
पूरे दिन फ्री होके भी बिजी बताया करती थी.
अब पूरे दिन काम करके भी काम चोर कहलाया करती हैं|
एक एग्जाम के लिए पूरे साल पढ़ा करती थी.
अब हर दिन बिना तैयारी के एग्जाम दिया करती हैं|
ना जाने कब किसी की बेटी किसी की माँ बन गई.
कब बेटी से माँ के सफ़र में तब्दील हो गई .?
बेटी है तो कल है|

बहुत प्यारी होती है बेटियाँ ,
न जाने लोग बोझ क्यों समझते हैं बेटियाँ l ❤️

09/11/2021
04/11/2021

दीप जगमगाते रहें, सबके घर झिलमिलाते रहें;
साथ हो सब अपने, सब यूं ही मुस्कुराते रहें😊
दीपों के पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
🕯️
🎇🎇🎇🎇🎇🎇🎇
🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔

02/10/2021

Happy Lal Bahadur Shastri Jayanti🇮🇳🙏

02/10/2021

Happy Gandhi Jayanti🇮🇳🙏

12/05/2021

International Nurses Day , May,2021
Courtesy - Shabnam

Timeline photos 06/04/2021

https://youtu.be/eKbywJBVJpI

गाँव का सफर सुजीत संगम के साथ
आप गाँव से हैं तो जरूर देखें और अपनी प्रतिक्रिया हम तक पहुचाएं।
🙏

Timeline photos 29/03/2021
Timeline photos 25/03/2021

क्या आपने इस बिहारी लड़की को सुना!!!
अभी सुनें और अपनी प्रतिक्रिया जरुर दें।
https://youtu.be/SajaT_lUTnE

Timeline photos 17/03/2021

एक बार जरूर देखें...

https://youtu.be/bAM1RY7TJCc

Timeline photos 08/03/2021

*महिला दिवस की शुभकामनाएं सहित सुनिये शबनम को; प्रतिक्रिया भी दें। अगर आप चाहे तो चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं।*
https://youtu.be/c9BpATXHlhU

27/02/2021

https://youtu.be/bAM1RY7TJCc
कोई भी संस्था अपने आप में एक परिवार होता है और परिवार सिर्फ एक सदस्य से नहीं बल्कि सदस्यों के समूह को कहते हैं।
The AMIGO India भी एक संस्था है; AMIGO Poetry के सभी सदस्यों को मिलाकर यह परिवार बना है।
आपके सहयोग और विश्वास से AMIGO Poetry ने सफलता के 1 वर्ष पूर्ण किए। The AMIGO India परिवार ह्रदय से आप का आभार व्यक्त करता है। ऐसे ही अपना प्यार और सहयोग बनाए रखें🙏🏻
Visit us : https://amigoindia.org
Call or Text : +919504806190

Photos from AMIGO Poetry's post 16/02/2021

दिनांक 15 फरवरी, 2021 को The AMIGO India की एक पहल AMIGO Poetry शब्द समागम का प्रथम वर्षगाँठ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत प्रो० डॉ० देबज्योति मुखर्जी, डॉ० मंजीत सिंह किनवार, राष्ट्रीय स्तर की कवयित्री सोमा आनंद गुप्ता, प्रसिद्ध गज़लगो इकराम हुसैन 'शाद', सबौर चिकन रेस्टुरेंट के Prop. रविशंकर पोद्दार और लाखों युवाओं की धड़कन व बिहार का गौरव, एक उभरता कलाकार आदर्श आनंद ने फीता काटकर किया। उसके बाद बारी - बारी से सारे अतिथियों का गुलाब तथा माला से स्वागत किया गया। मंच संचालन की सक्रिय भूमिका मे प्रसिद्ध गीतकार व युवा कवि पूर्णेंदु चौधरी अंत तक सक्रिय रहे और अपने अनूठे अंदाज़ से दर्शकों को लुभाते रहे। अभिभावक स्वरुप श्री कैलाश ठाकुर ने युवाओं को अपने देश और अपनी मातृभाषा के प्रति जागरुक किया। इस वार्षिकोत्सव में लगभग 50 रचनाकारों ने भाग लिया । समूचा कार्यक्रम पूरे हर्षोल्लास के साथ खत्म हुआ । इस कार्यक्रम में कुमार गौरव, आदित्य आनंद, माया देवी ( W/O पतझड़ खैरावादी), अंकित आनंद, अमरजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, दिशा प्रिया, रिमी ऋचा, कुमार विकास ओझा, आनंद शेखर, चक्रधर कुमार, सौरव कुमार, हर्षवर्धन कृष्णनायक, मनोज कुमार, त्रिलोकीनाथ दिवाकर, श्रुति श्री, आशीष सहज, शुभम कुमार विनय बाबू, एस आर्य प्रियम, वक़ार नवाज़, आदि ने भाग लिया । इस पूरे कार्यक्रम के सफल आयोजन में मनीष, अभिषेक, सुमित, सोनू हरिओम, गुंजन, दयानंद, बुलबुल सर, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंत में, The AMIGO India के संस्थापक अमित कुमार ने अपनी अध्यक्षीय भाषण के दौरान सभी अतिथियों , रचनाकारों तथा सहायकों के अतुल्य सहयोग हेतु ह्रदय से धन्यवाद दिया।

Valentine's Day Special | Best Hindi Prem Geet | By Manoj Kumar | AMIGO Poetry | The AMIGO India 14/02/2021

मोहब्बत की मिठास को महसूस करने हेतु लिंक पर क्लिक कर पूरा वीडियो देखें!!! आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है।
https://youtu.be/HmeyZF5UNr0

Valentine's Day Special | Best Hindi Prem Geet | By Manoj Kumar | AMIGO Poetry | The AMIGO India Valentine's Day Special | Best Hindi Prem Geet | By Manoj Kumar | AMIGO Poetry | The AMIGO India*Description :-*Valentine's Day Special | Best Hindi Prem Gee...

Timeline photos 14/02/2021

वैलेंटाइन स्पेशल!!!
आज शाम 7 बजे हमारे फेसबुक पेज पर आ रहे हैं राजकिशोर सिंह।
इनके शयराने अंदाज़ के आप दीवाने हो जायेंगे। बस बने रहिए।

Timeline photos 10/02/2021

AMIGO Poetry शब्द समागम के एक वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर 15 फरवरी को 10 बजे से "वार्षिकोत्सव" मनाया जा रहा है! हमारे इस कार्यक्रम में आप सादर आमंत्रित हैं।
अगर आप भी हमारे मंच से अपनी रचना पढ़ना चाहते हैं तो दिए गए लिंक पर क्लिक कर खुद को पंजीकृत करें।
https://cutt.ly/OkfLuFQ

For more info click 👇🏻
https://fb.me/e/1dY6D8H6F

Visit us: 👇🏻
https://amigoindia.org/
आपका अपना अमित
(The AMIGO India)

Timeline photos 09/02/2021

कुछ ही घंटे बाद हमारे ऑफिशियल फेसबुक पेज से आप रूबरू होंगे एक उभरते रचनाकार निशी भारद्वाज से... बने रहिये।

Timeline photos 08/02/2021

इस कविता में जान है!!!
सुनें और शेयर करें।
https://youtu.be/Hnb06I2JPeo
चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूलें 🙏🏻

जाड़ा भैया बड़ा कसईया | Best Angika Poem | By Kumar Gaurav | AMIGO Poetry | Open Mic 29/01/2021

ठिठुरता हुआ गणतंत्र के बाद इस कंपकपाती ठंड में सुनिए कुमार गौरव की एक शानदार अंगिका कविता जो निश्चित रूप से आपको सकून देगी https://youtu.be/5AQvVuHK3Ag
कृपया अपनी प्रतिक्रिया दें, और चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूलें

जाड़ा भैया बड़ा कसईया | Best Angika Poem | By Kumar Gaurav | AMIGO Poetry | Open Mic जाड़ा भैया बड़ा कसईया | Best Angika Poem | By Kumar Gaurav | AMIGO Poetry | Open Mic is one of the best Angika Poetry b...

26/01/2021

Happy Republic Day... #शब्द_समागम AMIGO Poetry

25/01/2021

आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है! 🙏🏻

Want your establishment to be the top-listed Arts & Entertainment in Bhagalpur?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

ABYM 21
अखिल भारतीय युवा महोत्सव 21: अभी तक की उपलब्धियां।
AryaVart Kavi Sammelan 2.0

Telephone

Address

Bhagalpur
812001

Other Performance & Event Venues in Bhagalpur (show all)
Goldi Kumari Goldi Kumari
Bhagalpur

i am goldi kumari from bhagalpur

Bluefire Entertainment official Bluefire Entertainment official
Tilkamanjhi, Jail Road
Bhagalpur, 812002

All types celebrity/Non celebrity musical Event's organization