Ayurvediya upchar

we are provide some ayurved treatment and some home remidies for your body and health

21/01/2023

Arthritis.... Cuase & Treatment...

Ayurvediya upchar

07/01/2023

पेट में गैस बनने के कारण...

01/01/2023

खाना कैसे पचता है??
Ayurvediya upchar
ayurvediyaupchar.com
Follow or share kare

19/12/2022

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars – they help me earn money to keep making content that you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars.

18/12/2022

Follow kare and share kare

15/12/2022

10 min rules to mind active

13/12/2022

*पथरी* *STONE*
पथरी जिसे संस्कृत में अश्मरी के नाम जाना जाता है अप्राकृतिक आहार-विहार,अपथ्यकारी वस्तुओ के अधिक सेवन,मल-मूत्र के वेगों को रोकना,चिकनाई वाले पदार्थ का उपयोग ,एक ही औषधि का अधिक सेवन करने जैसे अनेकों कारणों से होने वाला रोग है |
जो मुख्यतः 2 स्थानों में होती है – (1 ) पित्ताशय (2 ) मूत्राशय
शरीर के रोगी होने पर उसका प्रभाव यकृत पर पड़ता है,जिस कारण यकृत पर बना पित्त विकृत होने से पित्ताशय में पहुंचकर उसमे सूजन था दर्द पैदा करता है | जिसके परिणामस्वरूप पित्ताशय में जमा पित्त और कफ वायु के द्वारा सूखकर कठोर हो जाता है जिसे पथरी कहते हैं |
इसी प्रकार शरीर की नैसर्गिक प्रतिकूल कार्यों को करने से जब बस्ती स्थान की वायु में विकार आता है तब वहाँ रहने वाले मल,मूत्र कफ,पित्त एवं वीर्य सूखकर सख्त है जिन्हे मूत्राशय की पथरी कहते हैं |
लक्षण- पथरी रोग के उत्पन्न होने पर निम्न लक्षण दिखाई देते हैं –
उस स्थान में असहनीय दर्द होता है| कभी-कभी दर्द के साथ उल्टी भी होती है | इस रोग के पैदा होने पर भूख कम लगती है |
पित्ताशय की पथरी में खाना ठीक से नहीं पचता है | अक्सर अजीर्ण की शिकायत बनी रहती है | पेट में कब्ज की परेशानी से रोगी का मन बेचैन सा रहता है | पसलियों से लेकर नाभि तक लम्बे समय तक हल्का सा दर्द होता रहता है | मूत्राशय की पथरी में पेशाब दर्द के साथ-साथ रुक-रुक कर होती है |
कारण – मनुष्य यदि चिकनाई वाले पदार्थों का अधिक इस्तेमाल करता है तो उससे पित्त में कोलेस्ट्राल की मात्रा बढ़ जाती है,जिससे पित्तक्षार और घुलनशील कोलेस्ट्राल अघुलनशील बनकर पित्ताशय में पथरी का रूप धारण कर लेती है और जब यह पथरी पित्ताशय से बाहर निकलने की कोशिश करती है,सुराग बारीक होने के कारण रगड़ खाने से यकृत के स्थान पर भयंकर दर्द होने लगता है |
इसी प्रकार लापरवाही व जाने-अनजाने में दूषित खान-पान से दूषित हुए रक्त से और वह विकृत पदार्थ गुर्दों द्वारा छनकर मूत्र बनकर मूत्राशय में एकत्रित होता रहता है और मूत्र नलिका के रस्ते बाहर निकलता है लेकिन कभी-कभी यह स्वाभाविक प्रक्रिया बाधित हो जाती है,क्योकि जब शरीर की तप्त वायु मूत्राशय में आने वाले अशुद्ध मूत्र को सुखाकर पत्र जैसा बना देती है,तब मूत्राशय की पथरी की वेदना सम्बंधित व्यक्ति को सताने लगती है |
उपचार- उचित आहार-विहार,संतुलित भोजन,अनेक औषधियों वनस्पतियों के नियमानुसार सेवन आदि के उपायों द्वारा पथरी रोग से अपना बचाव कर सकते हैं,लेकिन पथरी रोग होने पर उसकी आयुर्वेदिक चिकित्सा निम्न प्रकार से सकती है –
टिंडे का रस 30 मि.ली. और जवाखार 10 ग्राम मिलाकर तकरीबन एक हफ्ते लगातार पीने से पथरी रोग में आराम मिलता है |
अपामार्ग वनस्पति के क्षार को भेड़ के मूत्र के साथ लेने से फायदा होता है |
2 ग्राम जवाखार,कच्चा सुहागा 2 ग्राम एक साथ पीसकर 20 ग्राम गोखरू के रस में मिलाकर पीने से पथरी गल जाती है|
रोगी को सुबह- सुबह भिंडी की जड़ का काढ़ा तथा भोजन के साथ इसकी सब्जी और जूस देने से फायदा होता है |
कुल्थी (दाल) के वीजों का काढ़ा बनाकर कुछ दिनों तक लगातार पीने से पथरी गलकर निकल जाती है |
मूली के रस में थोड़ी मात्रा में जवाखार घोलकर प्रत्येक दिन दोनों समय पीने से कुछ दिन बाद पथरी पेशाब के साथ टूटकर बाहर निकल जाती है |
एरंड के साथ हींग और नमक मिलाकर कुछ दिनों तक पीने से पथरी टूटकर निकलने लगती है|
पाषाणभेद की जड़ को कुछ दिनों तक चबाने या पीसकर उसका पाउडर बनाकर जल के साथ लेने से पथरी निकल जाती है |
जवाखार,सोंठ दारुहल्दी और हरड़ इनको समान भाग लेकर पीस छानकर 6 ग्राम दही के साथ पानी मिलाकर पीने से पथरी गल जाती है |
सहिजन की सब्जी को लगातार कुछ दिनों तक खाने से मूत्राशय की पथरी टूटकर पेशाब के रस्ते निकल जाती है |
जैतून का तेल एक-एक चम्मच कागजी नींबू के रस के साथ मिलाकर दिन में ३ बार कुछ दिनों तक लगातार पीने से लाभ होता है|
उपचार करते समय इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रारंभिक अवस्था में ही अधिक कारगर सिद्ध होती है,विशेष रूप से पित्ताशय की पथरी में अन्यथा ऑपरेशन द्वारा ही चकित्सा संभव है |
पथरी के रोगी को पानी अधिक से अधिक पीना चाहिए | इसके अतिरिक्त खट्टे रसदार एवं ताजे फल गेहूं का दलिया,शहद,छुआरा,बादाम,सब्जी, सलाद,किशमिश,नीबू रस,मठ्ठा आदि का सेवन करना चाहिए | मांस,मछली,अंडे,चीनी,टमाटर,बैगन,अचार,चर्बीवाले पदार्थ,मसाले,मिठाई आदि का प्रयोग नहीं करना चाहिए |

Account Suspended

26/09/2022
14/01/2022

Maa

16/12/2021

मुंहासे : कारण और निवारण

मानव आदिकाल से ही सुंदरता का पुजारी रहा है | उसे अपनी सुंदरता को बनाये रहने से ही मानसिक सुंदरता अर्थात उच्च कोटि के भाव उत्कृष्टता के साथ बने रहते हैं | अतः अपने शरीर के मुखकमल की सुंदरता निमित्य प्रत्येक व्यक्ति को सदाचार पूर्वक अपनी सुंदरता को बरकरार रखना चाहिए , क्योकि मुखकमल द्वारा ही व्यक्ति की मानसिक अवस्था एवं चरित्र का ज्ञान किया जा सकता है| 14-15 वर्ष की आयु के बाद मुख पर सेमल के कांटे के समान कफ,वायु एवं रक्त से युवाओ में होने वाली छोटी-छोटी फुंसियां निकलने लगती हैं जिसे मुंहासे कहते हैं | त्वचागत मेद ग्रंथियों का मुख बंद होने से इनकी उत्पत्ति होती है,जिससे मुख बहुत ही गन्दा दिखने लगता है | नवयुवकों एवं युवतियों में काले रंग के चिन्ह बन जाते हैं जो यह दर्शाते हैं की जो विष बाहर निकलना था वह त्वचा में ही विलीन हो चुका है | इनसे मुख की सुंदरता दूषित हो जाती है,इन्हे मुख दूषिका के नाम से जाना जाता है| यह युवतियों की अपेक्षा नवयुवकों में अधिक होने के कारण युवानपीडिका नाम से जाना जाता है | यदि इन पीडिकाओं को कच्ची अवस्था में ही दवा दिया जाए तो सूजन बढ़ जाती है और ये छोटी फुंसियां कभी-कभी फोड़ों का रूप धारण कर लेतीहैं | परिपक्व अवस्था पर फोड़ने के पश्चात एक कील सी निकल कर फुंसी वाले स्थान पर सुई के समान गड्ढा हो जाता है कहने का मतलब यह है की चाहे इन्हे फोड़ा जाए या ऐसे ही रहने दिया जाए चेहरे को इस प्रकार से विकृत कर देते हैं जिससे चेहरे का विशेष आकर्षण समाप्त हो जाता है |

मुंहासे से ग्रसित व्यक्ति एक प्रकार की हीन भावना महसूस करने लगता है तथा अपना पूरा ध्यान इन्ही फुंसियों को दवाने फोड़ने में लगा रहता है जिससे मुँह की त्वचा विकृत होकर मोटी,रुक्ष एवं निष्तेज तथा श्याम वर्ण की होने लगती है |

कारण - आधुनिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो मुख्य कारण तरुणावस्था में विभिन्न प्रकार के यौन हार्मोन्स का अधिक मात्रा में उत्तपन्न होना | पुरषों में स्त्रियों मे पुरुषोचित हार्मोन स्वाभाव से अल्प मात्रा में निर्मित होता है | इसकी अधिकता से मुंहासे निकलने लगते हैं | इस हार्मोन्स के प्रभाव से त्वचा में उपस्थित वसा ग्रंथियां उत्तेजित हो उठती हैं | ये चेहरे पर सर्वाधिक संख्या में होती हैं | ग्रंथियों की नलिकाएं रोम कूपों में खुलती हैं | इनकी वसा त्वचा में स्निग्धता कायम रखती है तथा कीटाणुओं का नाश करती है | त्वचा की वसा ग्रंथियां नाड़ी मंडल द्वारा न होकर हार्मोनो के द्वारा होती है | रोमकूपों से वसा का ज्यादा स्त्राव होते रहने से इनके दीवार की कोशिकाएं विकृत हो जाती हैं जिससे रोमकूपों का मुँह बंद हो जाता है और वसा का जमाव अधिक मात्रा में अंदर हो जाता है | रुकी हुई वसा तथा कोशिकाओं के सहयोग से रोमकूप के मुँह पर एक दाना सा बन जाता है जो ऑक्सीजन के सहयोग से काला पड़ जाता है | इसके अंदर भरी हुई वसा पर विजातीय पदार्थ निर्मित हो जाते हैं जिसके कारण मुंहसोंमे संक्रमण होने पर कई बार मवाद भी उत्पन्न होती है | कुछ विद्वानों का मानना है की मुंहासे का उत्पादक “bacillus” जीवाणु है | इसके अतिरिक्त इस रोग में “stophytococcus”भी रोग उत्पादक में सहायक होते हैं |

आयुर्वेदिक कारण - रक्त विकार,मंदाग्नि,जीर्णकोष्ठवद्धता,मांस मदिरा का अधिक सेवन,गर्म पदार्थ गुड़,मिर्च,तेल,खटाई , चाय,काफी,चिकनाई,आदि चीज़ो से होता है | चेहरे पर विभिन्न प्रकार की क्रीम एवं विटामिन - A की कमी से मुंहासे उत्पन्न होते हैं |

उपचार - आयु का सहज विकार मानते हुए मुंहासे के बारे में विशेष चिंता नहीं करना चाहिए | हमेशा सादा संतुलित तथा समय पर भोजन करना चाहिए | पेट साफ़ करने के लिए सप्ताह में एक दिन का उपवास करना लाभप्रद होता है | जहाँ तक संभव हो फलों तथा हरी सब्जियों का सेवन तथा अंकुरित अनाज का सेवन करना चाहिए |

मुंहासे होने पर दिन में तीन-चार बार ताज़ा पानी एवं गुनगुने पानी में नीबू का रस डालकर चेहरा धोना चाहिए | विभिन्न प्रकार के चिकनाई या तेल युक्त क्रीम न लगाएं | बार-बार नाखुनो से न नोचें | पकी हुई कील लो हल्के हाथ से दवाकर निकालें |

उपयोग में आने वाली दवाएं -
(1) त्रिफला दस ग्राम की मात्रा में लेकर सौ ग्राम पानी में डालकर किसी कांच के बर्तन में भिगो दें | सुबह भली प्रकार मसलकर,छानकर दस ग्राम शहद मिलाकर नियमित रूप से कुछ दिन तक सेवन करने से मुंहासे मिटते हैं |
(2) ताजा आंवला तथा नीम की पत्तियां समान मात्रा में लेकर ठंडाई बनाकर सेवन करने से लाभ होता है |
(3) मुन्नका 40 ग्राम,बड़ी हरण का छिलका 20 ग्राम मिलाकर महीन पीस लें तथा 60 ग्राम मिश्री मिलाकर 2-2 ग्राम की गोलियां बनायें और दो गोली पानी या गौ दुग्ध से सेवन करने पर लाभ होता है |

(4) त्रिफला चूर्ण 3-4 ग्राम तथा शुद्ध गंधक १-2 ग्राम की मात्रा में मिलाकर रात को सोते समय गुनगुने दूध या पानी के साथ सेवन करने से लाभ होता है |

(5) कैशोर वटी 2-2 गोली दिन में तीन बार सेवन करने से लाभ मिलता है |

कुछ घरेलु उपचार - (1) गुनगुने पानी में नीबू का रस डालकर मुँह को दिन में 3-४ बार साफ़ करें |

(2) धनिया,बच,लोध्र समान मात्रा में लेकर महीन चूर्ण कर रात्रि को दूध में मिलाकर मुँह में लगाना चाहिए |
(3) श्वेत चंदन,काली मिर्च तथा जायफल को पानी में पीसकर चेहरे पर लेप लगाने से लाभ होता है |
(4) अनार के छिलके( छाया में सूखे हुए) एवं हरड़ को बराबर मात्रा में लेकर दूध के साथ पीसकर मुंहासों पर लेप लगाने से लाभ होता है |
(5) फूले हुए सुहागे में शहद मिलाकर कुछ दिनों तक मुहांसों पर लेप लगाने से लाभ होता है |
(6) कलौंजी के बीज को महीन पीसकर नीबू रस में मिलाकर मुहांसों पर लेप करने से फ़ायदा होता है |
(7) संतरे के छिलके( छाया में सूखे हुए) को महीन पीसकर चने के आटे के साथ तथा गुलाब जल डालकर चेहरे पर लगाने से मुहांसे तथा झाइयां दूर होती हैं |
(8) नीम के पेड़ की ताज़ी अन्तः छाल चंदन की भांति घिसकर मुहांसों पर लगाने से लाभ होता है |
(9) जामुन की गुठली की गिरी को पानी के साथ घिसकर लेप करने से लाभ होता है |
(10) एक चम्मच नीबू रस तथा दो चम्मच ग्लिसरीन,उसमे थोड़ा सा बोरिक पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाने से लाभ होता है |
Share and like page

21/06/2020

INTERNATIONAL YOGA DAY

Ayurvediya Upchar 16/06/2020

उच्च रक्तचाप का आयुर्वेदिक नाम शिरागत वात है| रक्त वाहनियों तथा धमनियों पर रक्त का अधिक दवाव पड़ना और उनका कठोर हो जाना शिरागत वात है |

सामान्यतः रक्तचाप 120/80 मि.मी.पारा होता है इसमें 10मि.मी. पारे की घटत बढ़त भी सामान्य ही समझना चाहिए|

यह 2 प्रकार का होता है –

(1) उच्च रक्त चाप ( HIGH B.P.)

(2) न्यून रक्त चाप ( LOW B.P.)

यहाँ पर उच्च रक्त चाप पर विचार किया जा रहा है –

सम्प्राप्ति –मनुष्य का हृदय लगभग सात तोला रक्त एक बार के संकोचन के समय धमनी में फेकता है इससे पहले भी धमनी में रक्त पूर्ण रूप से भरा रहता है | धमनी में अतिरिक्त रक्त के फेकें जाने से धमनियों में दबाव पड़ता है और उनकी दीवारें फैल जाती है | यह धमनियों की संकुचन शीलता के कारण ही संभव हो सकता है | दूसरा परिणाम रक्त के कारण धमनियों में एक लहर पैदा होती है जो प्रारम्भ में बहुत प्रबल होती है और धीरे धीरे कोशिकाओं में https://ayurvediyaupchar.com/heart.php

Ayurvediya Upchar

Want your business to be the top-listed Beauty Salon in Bhopal?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

Arthritis.... Cuase & Treatment...#ayurvedic Ayurvediya upchar #ayurvediclifestyle #ayurvedaeveryday #healthylifestyle
Share kare or follow kare....hame support karne ke liye star kare
पेट में गैस बनने के कारण...
खाना कैसे पचता है??Ayurvediya upchar ayurvediyaupchar.comFollow or share kare
Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars – they help me earn money to keep making content that you love.Whenev...
Follow kare and share kare
5 best food for gut health #ayurvediyaupcharFollow our page Ayurvediya upchar
10 min rules to mind active
6 way to get healthy #health Ayurvediya upchar
Full video visit our page
Must watch....and share video

Category

Telephone

Address

Dk3/84 Danish Kunj Bhopal
Bhopal
462042

Other Health/Beauty in Bhopal (show all)
hbtfitcoachjunaid hbtfitcoachjunaid
Bhopal, 462001

our goal is to make everyone healthy and fit �

Arjun gaming room Arjun gaming room
Chakrgorakatya
Bhopal

Arjun Singh

Bhopal Aqua Bhopal Aqua
E4 Arera Colony
Bhopal, 462016

Health benefits from alkaline water

Arman khan Arman khan
Dabs
Bhopal, ARMAN

Neha Rajput Neha Rajput
Mumbai
Bhopal

Indian escorts service paly boy job https://wa.me/+918757320420

kuldeep_yaduwanshi_fitness kuldeep_yaduwanshi_fitness
HN 80 A SECTOR
Bhopal, 462021

1. weight management (weight lose/gain/maintain) 2. Digestive health 3. Bones/Joints health 4. Heart health 5. Children Health 6. Sports Nutrition 7. Skin Health 8. Brain Health 9....

Aashi Makeover Aashi Makeover
Bhopal, 462022

Expert in all varities of makeup and latest trend.. Best in market in a reasonable price range with

MIMS, Bhopal MIMS, Bhopal
MIMS, NEAR IT PARK, BHOPAL
Bhopal

महावीर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल आईटी पार्क भोपाल के बारे में जानकारी अपडेट करने हेतु

Yog Nirogya Kendra Yoga Class Yog Nirogya Kendra Yoga Class
Minal Residency
Bhopal, 462023

Classes in Minal Residency Bhopal Home classes facilities also provided Join us on this journey to g

URVASHIbeautysalon URVASHIbeautysalon
G-3/328, Gulmohar Colony, Silver Tulip Apartment
Bhopal, 462039

umra khan umra khan
Bhopal

https://surveyheart.com/form/63d37df891000454102a5914