JNCT & JNCTS

poems of college life . and also other poems ..

17/09/2019

जाते जाते हलक गर्म कर गई
तू कहीं आखिरी कश तो नही। ..................................... :'(

25/08/2019

तुम्हें लौटकर नहीं आना चाहिए था..
तुम्हें तब तक नहीं आना चाहिए था जब तक मैं टूट नहीं जाता बिल्कुल उसी तरह जिस तरह आसमान से टूटने वाले तारे का फ़िर कभी कोई अस्तित्व नहीं रह जाता है..!!

तुम्हें लौटकर तब तक नहीं आना चाहिए था,
जब तक मेरी चाहतों का अंत नहीं हो जाता,
वैसे ही, जैसे जो सांसें एक बार रुक जाने के बाद फ़िर कभी नहीं चला करती हैं..!!

मैं खाली होते देखना चाहता था आसमान को तारों की बुनी हुई कढ़ाई से,
मैं रोज़ रात ना जाने कितने तारों को इसीलिए तोड़ लिया करता था, की इनके संग टूटते जाती हैं मेरी ख़्वाहिशें..
और मैं खाली कर देना चाहता था एक दिन सारे आसमान को, ठीक मेरी तरह, जैसे मैं खाली था तुम्हारे बगैर..!!

जब मैं रौंद दिया जाता, जैसे सिगरेट रौंदी जाती है ख़तम होने के बाद, पैरों तले, जब मैं इस तरह ग़मो के द्वारा रौंद दिया जाता तब तुम्हें आना था तो आ जातीं, पर तुम्हें नहीं आना चाहिए था लौटकर, जब मेरी जिंदगी जल चुकी थी आधी, और मैं बस पूरी तरह रौंदे जाने को था..!!

तुम्हें लगता होगा कि मैं तुम्हारे आने से परेशान हूँ,
लेकिन ऐसा नहीं है, मैं तुम्हारे "लौटकर" आने से परेशान हूँ..!!

मैंने हर आहटों पर बढ़ जाने वाली अपने दिल की धड़कनों को क़ाबू में करना सीख लिया था,
मैंने कागज़ों को कोरा छोड़ना सीख लिया था,
मैंने सीख लिया था कि कैसे मुर्दा होकर भी जिंदा कहलाया जाता है इस ज़हान में,
मैंने सीख लिया था रेत से लहरों के सहारे किनारों पर लग जाना, अब तुम्हारी कहाँ जरूरत थी..???
फिर तुम क्यों लौटकर आ गईं..??.

किसी ने कहा था
"सबसे खतरनाक होता है सपनो का मर जाना"
लेकिन जानती हो,
"सबसे खतरनाक होता है, कई पीछे छूट चुके
प्रेम का लौटकर वापस आ जाना"

ये मुर्दों में जान डालने की नाक़ाम कोशिश करता है..!!

😞😞

13/08/2019

दिन भर की थकान के बाद, जब रात को मैं बिस्तर पर होता हूँ, तो बिल्कुल बेसुध सा सोता हूँ... नींद इतनी गहरी होती है कि कभी कोई ख़्वाब मेरी आँखों के आस पास भी नहीं होते हैं...
बस इसीलिए अक्सर मैं सारी रात जागता हूँ..
और फिर देखता हूँ मनचाहे ख़्वाब..खुली आँखों से..जिनमें तुम्हारे अलावा किसी और को आने की इजाज़त नहीं होती है..
"मेरे रतजगे ही करते हैं मुक़म्मल..
ख़्वाब और उन ख्वाबों में आना तेरा"

16/06/2019

Happy fathers day

डियर पापा,

मेरे अंदर वो जो बचपन वाला हिस्सा बच गया है, वो अब तुम्हे बड़ी गौर से देखता है और इंतज़ार करता रहता है कि कब तुम सफ़ेद कुर्ते और पैजामे को छोड़ कर फिर से वही बैलबॉटम, चौड़ी लेदर की बेल्ट और मोटी धारियों वाली शर्ट पहन कर मेरा हाथ पकड़ो और बोलो कि चलो घूमने चलते हैं। पता है मुझे कि शारीरिक रूप से तुम अब उतने ताक़तवर तो नहीं, तुम्हारा वो धूप वाला चश्मा भी अब बुजुर्ग हो कर ऐनक बन गया है पर फिर भी तुम हो तो मेरे पहले हीरो या फिर यूँ कहो कि सुपरहीरो क्योंकि सबकी तरह मुझे भी यही लगता था कि मेरे पापा स्पाइडरमैन या सुपरमैन से कम नहीं जो कि अगर ज़रूरत पड़ी तो उड़ के भी दिखा देंगे। इसलिए आज जब तुम्हे इंडिया टुडे की जगह रामायण पढ़ते देखता हूँ तो बड़ा अजीब सा लगता है। मैं तुम्हारे कन्धों पर तो कभी नहीं बैठा हाँ पर तुम्हारे कन्धों का दर्द ज़रूर महसूस किया है मैंने, और वो ज़िम्मेदारियाँ बस हँसते हँसते ही निभा लिया करते थे तुम, और मुझे मेरे पापा को हँसते हुए देख कर यही लगता था कि दुनिया में सब ठीक है। मेरे लिए सन्डे केवल इसलिए स्पेशल नहीं होता था कि मुझे ज्यादा टी वी देखने को मिलती थी बल्कि इस बात के लिए भी सन्डे का इंतज़ार होता था कि तुम दिन भर के लिए घर पे होते थे, मेरे साथ, खेलते हुए, पढ़ाते हुए, खाना खाते हुए और कभी कभी पिक्चर जाते हुए। आज भी इंतज़ार करता हूँ रोज़ जल्दी घर लौटने का ताकि तुम्हारे साथ बैठ कर बात कर सकूँ या फिर तुम्हारे साथ मैच देख सकूँ पर अफ़सोस ज़िन्दगी अब उतना वक़्त नहीं देती और मैं बस यूँ ही देखता रह जाता हूँ तुम्हे, सुबह अखबार पढ़ते हुए और रात को सोते हुए। खैर..... आज संडे है, चलो कहीं घूमने चलते हैं।

तुम्हारा
छुटकू

14/06/2019

जो लिखा है वो ही सत्य है...संदेह हो तो ब्लॉक कर निकल लें !

हो सकता है पढ़कर आप रिपोर्ट कर दें,
पर आज लगातार सातवें दिन अख़बार में बलात्कार की ख़बर पढ़ा।
अच्छा तो नहीं ही लगेगा...पर एक सत्य यह भी है कि, भेद-भाव (Descrimination) बलात्कार की घटना में शरीर को नोच रहे बलात्कारियों के दिमाग में तो कतई नहीं होता ।

क्या जाति और क्या मज़हब..???
किसी को हवस ने नहीं बख़्शा !

ख़ैर, एकबात जो जानकार आपको बेहद हैरानी होगी...जो आप भी जानते हैं...पर कभी समझ नहीं पाएँ।
" नारी " के हर अंग पर अधिकार केवल उस नवजात का ही होता है जो 9 महीनें उसकी गर्भ में पलता है ।
" मॉ " उसकी धड़कन तक को गर्भ में ही सुन लिया करती है...उसकी सॉसें भी महसूस करती है... !

और वो बच्चा/नवजात जब दुनिया में आता है तो, वह नारी के उस हिस्से से पैदा होता है, जिसके बारे में व्याभिचार आते ही आपकी रूह से लेकर आपके शरीर तक का अंत हो जाता है..यह परम सत्य है।

" मॉ " के शरीर का वो हिस्सा जिसके दूध और स्तनपान ने बच्चे को जिंदा रखा है....उसे बल देता है, शक्ति देता है, उसके बारे में गलत ख़्याल आना आपके खुद के दूध पर भी सवाल खड़ा करता है...आपके उस चरित्र पर सवाल खड़ा करता है, जिसका हिस्सा आप भी बचपन में थे...
क्योंकि, यकीन मानिये, मॉ की कोख़ से कोई ENERGY DRINK लेकर पैदा नहीं होता।

उस हिस्से को बर्बाद करना...जख्म देना... प्रताड़ित करना..कहॉ तक सही है..??

याद रखें, इनसब के बाद भी वो नारी या तो खुद को संभाल लेती है या, फिर देह त्याग देना बेहतर समझती है !
पर एक चीज और बदल जाती है, जो आप कभी समझ नहीं पाएँगें...जिसपर सवाल उठना लाज़मी है!

वो है, आपकी "मर्दान्गी" !

तब आप मर्द नहीं होते... बिल्कुल नहीं !
सवाल ही पैदा नहीं होता कि, आपको मर्द कहा जाए...पर याद रखें, वो हमेशा " नारी " ही रहेगी।
त्याग की प्रतिमूर्ति...प्रतिकार की नहीं ।।

किसे पता कि उसके हिस्से क्या आएगा...??
पर मर्द रूप में जन्में हैं, तो उसे ही सफल बनायेगें.. ताउम्र !
दरअसल, ये धन बटोरने और हवस से भी ज्यादा सुखद है...

रिपोर्ट लोग करते हैं, आज भी करेगें... कुछ अश्लीलता के लिए, तो कुछ अपनी मर्दान्गी को हूबहू परिभाषित होते देखकर।

पर ये तय कभी नहीं कर पाएँ कि, आप जो जानते हैं केवल वो ही सत्य नहीं है...उसके सिवा भी सत्य है...जो मर्दान्गी को परिभाषित करती है...

कायरता और हिजड़ेपन को नहीं !

बाकी, आप सब जानते हैं...सुनते हैं...पढ़ते हैं...पर यह बात तब समझ आएगी जब पीड़ित में कोई अपना होगा... प्रताड़ित कोई अपना होगा...

"तबतक, या तो आप बेवकूफ़ कहलायेगें या फिर मैं" ।।

21/05/2019

साला समझ ही नहीं पा रहे कि आख़िर क्या भसड़ मची है जिंदगी में।

खाना खाते है तो कुछ खा नही पाते, competition दे है रहे मगर पढ़ नही पाते,
10 मिनट अगर गलती से पढ़ने बैठ भी जाऐ, तो साला पूरे 10 घंटे क़ा ब्रेक लें लेते है। एको सेकंड कम नही, मिनट की तो बात ही क्या करे।

हर रोज सोचते है, कल से एफबी, वाट्सअप नही चलाएंगे तो मतलब नही चलाएंगे, सीधे पढ़ाई पर ध्यान लगाएंगे,
पर ससुर हम मध्यमवर्गीय लोग़ बस हर काम सोच कर रह जाते है साला कर कुछ नही पाते।

प्रेम की बात करे तो क्या करे?
अपनी तो गाड़ी साथ छोड़ दी है अब,पता नही उनको क्या लगता है पता नहि वो हमसे प्रेम करती भी है या नही , हम तो उनसे बहुत ही प्रेम करते है हमेशा , हम अगर रूठते भी है तो खुद ही मान जाते है , वो हमें मनाती भी नही है , हमको तो लगता है कि वो हमसे ज़रा भी प्यार नही करती, हम ये बात अच्छी तरह से जानते है कि वो किसी और के साथ रिश्ते में है , लेकिन पता नही क्यू मेरा दिल ये बात स्वीकार नही करता अब क्या करे साहब दिल तो बच्चा है , क्या क्या सपने देखे थे हम अकेले ही देखे थे लेकिन उनके साथ ,इधर रोज ssc की class लेने के बाद उनका ख्याल आया ही जाता था एल तरफ सरकारी नौकरी और दूसरी तरफ मोहब्बत दोनो को साथ लेके चलना पड़ता था सच बताऊ तो कोई ऐसा दिन नही जिस दिन उनका ख्याल ना आये अब या पहले हमेशा , future planing , ये वो बहुत कुछ लेकिन उ हमरे फीलिंग का ज़रा भी रेस्पेक्ट नही करती है , उ जे कहते है ना की one साइडेड लव हाँ वही है हमारा
उनके हाथ की चाय आज भी याद है मुझे , वैसे तो मैं चाय पीता नही था , लेकिन उन्होंने उस दिन बड़े प्यार से कहा कि पी लो , मैं मना नही कर पाया , उसके बाद वो हमसे पूछी की चाय कैसा था सच बताऊ तो वैसा चाय मैं रोज पीना चाहता था , लेकिन वो इस बात से बेखबर थी , और मैं बता भी नहीं पाया , मैं बताना भी नही चाहता था उनको , सोचा की जब उस लायक हो जाऊंगा तब उनको बताऊंगा , लेकिन उ हमरे बताने से पहले ही किसी और की हो गयी
इसमें उनकी भी कोई गलती नही हम उतने अच्छे भी नही थे की वो हमारा साथ देती , हमारे #मिर्जापुर वाले मुन्ना भैया कहा करते थे इ प्यार ना बहुत चूतिया चीज है स्वीटी

नई प्रेमिकाये वेटिंग लिस्ट में है उनका आवेदन स्वीकार करे या ना करे इस पर गहरा विचार विमर्श कर रहे है।
हम तो साला अभी भी बेरोजगार।
(अच्छी भसड़ मचाए है bc).....

बाकी बहुतो कुछ चल रहा जिंदगी में अब क्या-क्या बताऐ,कहे थे न ऊपर……
साला समझ ही नहीं पा रहे कि आख़िर क्या भसड़ मची है जिंदगी में।

अब औऱ क़ा क़ा बताऐ तुमको बस इत्ता समझिए…

ज़िन्दगी की वो कहानी हो गयी है कि का बताये , ना निगल सकते है ना ही उगल सकते है

बस ये जान लीजिए की कट गया और चुटिया कटने के बाद भी प्यार करते रहना यह एक ऐसा गुण है जो प्रकृति ने सिर्फ मर्दो को दिया है

05/05/2019

तुम्हारी तस्वीर के पीछे
कुछ लिखना चाह रहा था
बहुत से लफ्ज़ आये
ज़हन में, कुछ शेर भी
मगर तुमको लफ़्ज़ों में
बांधना कहाँ मुमकिन है
एक बार "ख्वाहिश" लिखा
और मिटा दिया
क्या लिखूं , क्या लिखूं
हार कर ..
आखिर में बस "ज़िन्दगी"
लिख कर छोड़ दिया ..!!


🖋Anupam singh rajput

23/04/2019
21/03/2019

हैप्पी होली

13/03/2019

काश वक़्त रहते समझा होता तुमने मेरे एहसासों को
पर अब न वक़्त है , न एहसास।

ास

07/03/2019

बस यूँ ही मेरे मुस्कराने की तुम वजह बने रहना.

जिंदगी में न सही मगर मेरी जिंदगी बने रहना...!!

27/01/2019

साम्प्रदायिक सद्भावना का ये मनोहारी दृश्य सिर्फ हिंदुस्तान में दिख सकता है पाकिस्तान में कभी नहीं। इसलिए हिंदुस्तान को हिंदुस्तान बनाये रखें ❤️

24/01/2019

आप अकेले क्या इश्क ️ करेंगे,
आइए आधा-आधा कर लेते हैं...!💓
💕Blue pearl💞

24/01/2019

ख़त्म हो जाता जब इश्क़ जिस्मों क़ा !
फ़िर लोग तोहफ़े सड़कों पर यूँ ही छोड़ जाते है!!
आजकल के दौर में तोहफ़े माँगने बड़ा चलन है , लेकिन संभालने का हुनर नहीं है !!
Copied #

13/01/2019

1st year 1 semester ❤️❤️

07/12/2018

हर साँस में खालीपन तुम छोड़ गए हो
इतना किसी को लूटना अच्छा तो नहीं है
तुम दिल पे हाथ रख दो, तो तुमको भी चुभेगा
इतना भी दिल टूटना अच्छा तो नहीं है

तू मुझको ही न मिलकर मुझको ही मिला है
ये कैसा मरासिम है जो हो कर भी नहीं है
ये खुद से है नाराज़गी या तुम से गिला है
आंखों में लहू छूटना अच्छा तो नहीं है

न होश ही है मुझको न खुद का पता है
कुछ याद अगर है भी तो वो तेरा ही चेहरा
आ जाओ अगर तुम तो खुद से मैं मिलूंगा
यूँ खुद का खुद से रूठना अच्छा तो नहीं है

इक दिल है जिसमे है बसी बस याद तुम्हारी
तुमने ही कहा था कि ये है मेरा घरोंदा
क्यूं हाथ से तुमने ये अपने खाक कर दिया
यूँ खुद का ही घर फूँकना अच्छा तो नहीं है

हर बार का किस्सा था, बारिश थी और था मैं
हर बार की बरसात में आंखें भी बह गयीं
अब ढूँढता हूँ अश्क़ जो था नाम पर तेरे
आंखों में अश्क़ सूखना अच्छा तो नहीं है

हर साँस में खालीपन तुम छोड़ गए हो
इतना किसी को लूटना अच्छा तो नहीं है....
!!

04/10/2018

ये बनारस है

वाराणसी जं० पर लिखा था।

05/08/2018

तेरे ख़ूबसूरत चेहरे पर
जो मैंने ग़ज़ल लिखी है
खुदा भी क्या ताक़ीद करेगा
जो मैंने असल लिखी है
माथे को तेरे चाँद मैंने
आँखों में हज़ारों सितारे लिखी है
गालों को तेरे सुबह शाम के सूरज
होंठों को गुलाब लिखी है
तेरे ख़ूबसूरत चेहरे पर
जो मैंने ग़ज़ल लिखी है
गर्दन को तेरी मोर लिखा है
गले को कमल की तरजी दी है
सीने को तेरे आग लिखा है
बस यही कोशिश की है
तेरे ख़ूबसूरत चेहरे पर
जो मैंने ग़ज़ल लिखी है
ऊँगलियों को तेरी शोख़ लिखा है
हाथों को मलमल की मिसाल दी है
बाँहों को तेरी रस दिये हैं
ज़ुल्फ़ें तेरी सोने में रंग दी हैं
तेरे ख़ूबसूरत चेहरे पर
जो मैंने ग़ज़ल लिखी है
चाल को तेरी हिरनी लिखा है
हक़ीक़त में तू कमल पर
एक शब की बूँद भी है
तू एक मासूम की दुआ जैसी
तू क़यामत भी है
तेरे ख़ूबसूरत चेहरे पर
जो मैंने ग़ज़ल लिखी है...

04/08/2018

जिसको तलब हो हमारी वो लगाये बोली,

सौदा बुरा नहीं.....
बस "हालात" बुरे है..!!

26/06/2018

अपनी शामों में हिस्सा फिर किसी को ना दिया, इश्क़ तेरे बिना भी मैंने तुझ से ही किया..!!

26/06/2018

कह देना समुंदर से हम ओस के मोती हैं… दरिया की तरह तुझ से मिलने नहीं आएँगे..!!

05/05/2018

वो दर्द था जिगर का
आँखों से बयान होता रहा
तू छोड़ कर मत जा
दिल बेज़ुबान
रो रो कर कहता रहा
हम मुसलफ़ी में
जकड़े खड़े रहे
दिल कुछ कहता रहा
दिमाग़ कुछ कहता रहा
अब के मज़ार पर
चादर नहीं चढ़ाई हमने
दिल चौखट पर खड़े हो कर
मन्नतों का हिसाब लेता रहा
तेरे यहाँ भी बस
ग़रीब पर मार है
ना जाने क्यों मैं तुझको
खुदा कहता रहा..!!

02/05/2018

रह रह के अब भी तुझको मैं चिठ्ठियां लिखूं
थोड़ा सा प्यार और थोड़ी सिसकियां लिखूं

कल रात मेरी गुज़री तेरे इंतज़ार में
कल शब का चाँद लिखूं और खिड़किया लिखूं

तुझको ही तो सोच कर रोया मैं ज़ार ज़ार
उन आसुओं के बीच में मैं हिचकियां लिखूं

महका तेरे आने की खबर से मेरा चमन
खड़की जो कल रात भर वो पत्तियां लिखूं

शम्मा भी मेरे संग जागी करवटों में क्यूं
पिघली जो कतरा-कतरा, मोमबत्तियां लिखूं

है तेरे इंतज़ार में पूरा मेरा शहर
तेरी राह ताकती हुई मैं बस्तियां लिखूं..!!

29/04/2018

ज़िक्र फूलों का था
और तेरा नाम आया
चाँद की बात चली
और तेरा नाम आया
जब उठी बात मेरी
दीवानगी की शहर में
पूछी जो वजह
तेरा नाम आया
यूँ तो मैं काफ़िर था
सजदा किया ही नहीं
उठे जो हाथ दुआ में
तेरा नाम आया
किसके इशारे से है
बाग़ में रौनक़ें
हवा में मदहोशी पूछा तो
तेरा नाम आया..!!

14/04/2018

#
धड़कनों का शोर
बढ़ता जा रहा है
है कोई जो पास
आता जा रहा है
मेरे मुताबिक़ क़ब्ज़ा उसने
कर लिया है दिल पर
दिमाग़ इस बात को
झुठलाता जा रहा है
हमारी खिड़कियों पर बेवजह
अब दस्तक होने लगी है
हमें भी यूँ लगता है
जैसे कोई आ जा रहा है
कम्बख्त दोस्त भी अब
अकेला नहीं छोड़ते
शक़ से पूछते हैं कि
कहाँ जा रहा है
आइना जैसे सच्चा
लगने लगा है
मेरी ही सूरत को अब
ख़ूबसूरत बता रहा है
यक़ीन नहीं है मुझको
फिर भी मान लेता हूँ
कोई तो है जो मेरे
दिल पर छा रहा है..!!

11/04/2018

कैसे कहाँ और
कब कहा
कुछ याद नहीं
उन शब्दों का
कुछ मतलब भी था
कुछ याद नहीं
तूने सुना या
ना सुना
कुछ याद नहीं
वो तेरी मोहब्बत थी
या मेरी दीवानगी
कुछ याद नहीं
सुबह की धूप थी
या जाती हुई शाम
कुछ याद नहीं
वो तेरी आँखों में या
झुकी हुई पलकों में था
कुछ याद नहीं
वो तेरा इकरार था
या तेरा एहसास
कुछ याद नहीं
मैं ज़िंदा रहा..!!!
या फनाह हुआ
कुछ याद नहीं

06/04/2018

पूरा था सब कुछ
फिर भी अधूरा रह गया
ज़िंदगी के पन्ने ख़ूब भरे
एक पन्ना कोरा रह गया
वो मुझको मानता था
खुदा के बाद हर एक बात में
ना जाने क्यों और कैसे
मैं उसका दोस्त बन कर रह गया
बेहतरीन जाल जो बुने थे
चालाकी से अपनों के लिए
वो ख़ुद आज उन जालों में
बेबस क़ैद हो कर रह गया
मैं करता उससे कोई भी
कैसी भी शिक़ायत
मेरी बात सुनने से पहले
मेरे पाँवों में आकर रो गया
इस सन्नाटे में शायद
कोई सुनता नहीं मेरी चीख़
जाग तो सब रहे पर
ज़मीर सबका सो गया..!!

29/03/2018

दूर रहने की कसक
कोई मुझसे पूछे
रोज़ मिलता हूँ फिर भी
मिल नहीं पाता
घंटों वो मेरे
सामने रहती है
फिर भी ठीक से
देख नहीं पाता
दिल में कितना
ग़ुबार छुपा हो
ज़ुबां पे शब्द
ला नहीं पाता
एक अहसास सा
सिर्फ़ रह गया है उससे
कोई भी रिश्ता
मैं जोड़ नहीं पाता
बड़ी कश्मकश है
कैसे कहूँ
कहना है पर
कह नहीं पाता... ||

23/03/2018

हसरतें सारी दिल की
दिल में रह गयीं
बातें सारी हमारी
अधूरी सी रह गयीं
जिसको तुम मिलना
कह कर आए थे
मुलाक़ात आख़िरी
बन कर रह गयी
मेरे दामन में
सितारे तो बहुत थे
मेरी चादर मैली
हो कर रह गयी
मुर्दों के शहर में
जहाँ इंसान भी बसते थे
मेरी चीख़ बेज़ुबान
हो कर रह गयी..!!

14/03/2018

माना कि, ना देखा है, ना छुआ है, ना पाया है तुझको,
लेकिन, तेरे इश्क़ में इबादत सा सुकूं आया है मुझको..!!❤❤

14/03/2018

हवा बन के तेरी खुली ज़ुल्फ़ में भटका रहूँगा
अपनी बालियाँ छू लेना, वहीं पे अटका रहूँगा..!!

18/12/2017

फिर सजा लो अपने लबों पर
इस मोहब्बत को
क्यों रुसवा होकर
रूसवाई सी बात करती हो
मैं ना रहूँगा जब इस दुनियाँ में
तब किस से बात करोगी
आज जो तुम मुझसे यूँ
उखड़े उखड़े बात करती हो
मोहब्बत कुछ हसीन यादों का
एक हसीन सिलसिला है
क्यों नहीं तुम समझने वाली यह
बात करती हो
जवाँ तो मेरी हसरतें ता उम्र रहीं
शहर गवाह है मेरी बात का
हाथ बढ़ा कर तुमने वापिस खींचा
तोहमत मेरे नाम करती हो
अब भी मौक़ा है चले आओ
उम्र दस्तूर जवानी को रवानगी दे दो
दुनियाँ को कहाँ फ़ुरसत जो कुछ कहे
दुनियाँ से डर के बात करती हो...!!

Want your university to be the top-listed University in Bhopal?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Telephone

Address


Jnct
Bhopal
462021

Other Colleges & Universities in Bhopal (show all)
National Law Institute University National Law Institute University
Kerwa Dam Road
Bhopal, 462044

National Law Institute University is a premier legal studies institution located in Bhopal, Madhya P

Aryavart University Bhopal Aryavart University Bhopal
NH-12 Bhopal Narshingar Road Jharkheda
Bhopal, 466661

Hr Pooja Hr Pooja
Mp Nagar Bhopal
Bhopal

https://www.youtube.com/@incomehelp251

bk gk group bk gk group
70 Sunder Nagar Ashoka Garden
Bhopal, 462023

Teqip-III RGPV Teqip-III RGPV
TEQIP-III RGPV, Room No. 103. Admin Block Rajiv Gandhi Proudyogiki Vishwavidyalaya Airport Road
Bhopal, 462033

Media Management Dept MCU Bhopal Media Management Dept MCU Bhopal
Bhopal, 462011

The Department of Media Management of MCNUJC is one of the emerging management departments in the country. Since its inception in 2010, the Department has produced graduates who ar...

parul university vadodara gujarat parul university vadodara gujarat
Parul University Bhopal Office Address: 131/13, Suryoday Building, 3rd Floor Nagar, Zone-2
Bhopal

Parul university vadodara gujarat Bhopal addmission office

SAM CO-ED College Bhopal SAM CO-ED College Bhopal
Adampur Chawni , Raisen Road Bhopal
Bhopal

SAM Co-ed College is a leading college for Students.

MPBOU MPBOU
Bhopal

Bharat kumar patel chhatarpur

Law Academy Bhopal Law Academy Bhopal
Plot No. 5, Bank St, Above Godrej Interio, Board Office Square, Zone-II, Maharana Pratap Nagar
Bhopal, 462011

In the present world of cut throat competition and high tech technology it has become extremely essential for every student to be the best at what they do.

Parul University Bhopal Parul University Bhopal
Parul University, 3rd Floor, Suryoday Building, Zone-2 Nagar
Bhopal, 462039