All India Muslim Tehwar Committee AIMTC New Delhi, Bhopal Videos

Videos by All India Muslim Tehwar Committee AIMTC New Delhi in Bhopal. A NATIONAL ORGANIZATION OF THE INDIAN MUSLIMS WHO ARE RESIDING IN THE VILLAGES AND CITIES OF THE STA

American Masjid.......

Other All India Muslim Tehwar Committee AIMTC New Delhi videos

American Masjid.......

मुसलमांन सादगी से ईद मनाऐं , नमाज़ सुबह 6 बजे अदा करें भोपाल। देश के मुसलमानों से अपील है कि वह सादगी से लाक डाऊन के माहौल मे फ़िज़ीकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ईद की नमाज़ की रस्म अपने घरों और मोहल्लों की मस्जिदों मे 5 लोग ही जुमा की नमाज की तरह सुबह 6 बजे सुविधानुसार अदा करें। आॅल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के चैयरमेन पीरज़ादा डाॅ. औसाफ़ शाहमीर ख़ुर्रम मियां चिश्ती ने देश के सभी मुसलमानों से अपील की है कि मुसलमानों की असली ईद तो रमज़ान के पूरे रोज़े रखकर और साफ़ सुथरे कपड़े पहन कर दो रकाअत-ईद-उल-फ़ितर वाजिब की नमाज़ अदा करके अपने रब को राज़ी करने का नाम है। इसलिये सब्र के साथ सादगी भरे अंदाज़ में ईद घरों मे मनायें और ज़कात फित्रा अपने रिश्तेदारों, पड़ौसियों, ग़रीबों, मोहताजों, ज़रूरतमंदों को देकर उनका ख़्याल रखें उनकी इमदाद करते रहें भवदीय क़ाज़ी सैय्यद अनस अली महासचिव

लाॅक डाऊन में रमज़ान के दौरान इस बार सभी मुसलमानों के लिए ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी की दर्दमन्ंदाना अपील अल्लाह पाक की रज़ामंदी और खुशनूदी हासिल करने के लिए रसूल-ए-पाक स.अ.व. के पाकीज़ा सुन्नत तरीक़े के मुताबिक़ भूखे की भूख और प्यासे की प्यास का एहसास करने का नाम ही रोज़ा होता है। इसलिए रमज़ान-उल मुबारक 1441 हिजरी में सभी सेहतमंद, तंदरूस्त मुसलमान मर्द-औरतें तमाम फ़र्ज़ रोज़े ज़रूर रखें। रहमतो, बरकतों के माह-ए-रमज़ान में सभी मुसलमान रोज़ाना पाँच वक़्त की नमाजें,जुमआ और तरावीह अपने घरों में बाजमात या तन्हा नमाज़ अदा करने के साथ-साथ ज़िकरे ईलाही और कुरान पाक की तिलावत करने के अलावा सभी इबादतें और अस्तग़फ़ार के साथ आजिज़ाना दुआऐं भी पाबंदी से करते रहें। बिना ज़रूरत अपने घरों से बाहर नहीं निकलें। लाॅक डाऊन का पालन करें और मस्जिदों में केवल 4 लोग ही नमाज़ें और तरावीह अदा करें। रोज़ाना, अल-सुबह फ़जर की आज़ान से एक आधा घंटा पहले मस्जिदों,दरगाहों,ख़ानक़ाहों,इमामबाड़ों,मदरसों,मज़हबी इदारों से होने वाले ऐलान या घड़ी,मोबाईल के अलार्म से घरों में ही सुबह सादिक़ से पहले जंतरी के वक़्त के तहत परम्परागत ”रिवायती“ तरीक़े से ”सेहरई“ होगी। और शाम को मग़रिब की आज़ान सुनकर घरों में ही ”इफ़्तार“ होगा। सभी रोज़ेदार साहेबान पानी, नमक,खजूर,शेहद,दूध,फल वगै़राह से ही सुन्नत तरीक़े से ”सेहरई“ और ”इफ़्तार“ करें। इसके अलावा घरों में अल्लाह पाक की नेआमतें जो भी मैयस्सर हों वो भी खूब खाऐं और पीऐं और रब का शुकर अदा करते रहें। सभी दौलतमंद मुसलमान भाई-बहनें अपना सदक़ा, ज़कात, फ़ितरा, उशर, इमदाद वगै़रा सबसे पहले केवल अपने क़रीबी रिश्तेदारों एवं अपने गांव,शहर,बस्ती,मोहल्ले,काॅलोनी के पड़ौसियों,ज़रूरतमंदों विकलांगों,मोहताजों,बेवाओं,यतीमों, बीमारों, बेकसों एवं ग़रीबों को हीं देकर शरीअत के हुक्म का पूरी तरह से पालन करें अगर आसपास में कोई ज़रूरतमंद मौजूद नहीं हो तो फ़िर अपनी-अपनी मस्जिदों के इमाम-मुअजि़्ज़नों और ख़ानक़ाहों,दरगाहों,मदरसों,इमामबाड़ों,करबला आस्तानों, मज़हबी इदारों के ख़ादिमों या क़ब्रस्तानों के मुजाविरों को भी दे सकते हैं। मगर अपने शहर गांव,बस्ती,मोहल्ले से बाहर वाले पेशेवर चंदाख़ोरों को बिलकुल भी नहीं दें। ऐसे लोगों से परहेज़ करें और अपने क़रीबी हक़दारों की मदद करते रहें। रमज़ान-उल मुबारक का मुकददस माह सुन्नत तरीक़े के मुताबिक़ सादगी से

ज़रा ध्यान से सुनिये ..हज़रत पीरज़ादा डा औसाफ शाह मीर खुर्रम मियाँ चिश्ती साहब ,चैयरमेन आल इंडिया मुस्लिंम त्यौंहार कमेटी , नई दिल्ली की अपील