Anuradha Rani traders
किसान का हर एक प्रोडक्ट बारे में बताया जाता है
पिछले 30 दिनों में मुझे अपनी पोस्ट पर 100 रिएक्शन रिएक्शन मिले हैं. आपके सपोर्ट के लिए, आप सभी का धन्यवाद. 🙏🤗🎉
मेरे अकाउंट पर 100 फ़ॉलोअर हो गए हैं! अपना सपोर्ट देने के लिए आपका धन्यवाद. आप सभी के सपोर्ट के बिना मेरे लिए यह कर पाना संभव नहीं था. 🙏🤗🎉
Man rod daniyar
25
daniyar
Good morning
यहां सभी चीजों उपलब्ध है
Good night friends
मैंने पिछले 90 दिनों में 50 फ़ॉलोअर मिले, 61 पोस्ट की गईं और 194 रिएक्शन मिले! मुझे सपोर्ट करते रहने के लिए आपका धन्यवाद. आप सभी के बिना यह नहीं हो पाता. 🙏🤗🎉
Good morning
D.A.P + 20-2013
Akbarpur Durga Puja Murti Bhagwan
Answer
ककोल जलप्रपात
*क्या आप को भी मोबाइल में मिला ‘इमरजेंसी अलर्ट मैसेज’…घबराएं नहीं…जान लें क्या है मामला👇🏻*
अगर आप बिहार में रह रहे हैं तो आज आपके स्मार्टफोन में ‘इमरजेंसी अलर्ट मैसेज’ आ सकता है. ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये मैसेज एक परीक्षण के तौर पर भेजा जा रहा है.
दरअसल राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सहयोग से दूरसंचार विभाग सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम का परीक्षण करने जा रहा है. इस परीक्षण का मकसद आपातकालीन स्थिति में लोगों को अलर्ट करना है, ताकि इमरजेंसी के हालातों में ज्यादा से ज्यादा लोगों की सुरक्षा की जा सके. आज शुक्रवार 6 अक्टूबर को ये परीक्षण बिहार में किया जा रहा है. ऐसे में मोबाइल ऑपरेटर्स बिहार के लोगों के मोबाइल में ‘इमरजेंसी अलर्ट मैसेज’ भेजेंगे. मैसेज की तेज बीप सुनकर बिल्कुल भी परेशान न हों क्योंकि ये सिर्फ एक टेस्टिंग सैंपल मैसेज होगा.
इन राज्यों में इन तारीखों में होगा परीक्षण
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार अगले 6-8 महीनों में सेल ब्रॉडकास्ट टेक्नोलॉजी-आधारित आपदा चेतावनी प्रणाली शुरू करने की योजना बना रही है. इस कड़ी में तमाम राज्यों में इसके लिए परीक्षण किए जा रहे हैं. बिहार में आज इसका परीक्षण किया जाएगा. इसके बाद 10 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश में, 12 अक्टूबर को कर्नाटक में और 16 अक्टूबर को गुजरात में परीक्षण होगा.
दरअसल सरकार भूकंप, सुनामी और बाढ़ जैसी आपदाओं के लिए बेहतर तैयारी के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ काम कर रही है. ऐसे में ये परीक्षण मोबाइल ऑपरेटरों और सेल प्रसारण प्रणालियों की आपातकालीन चेतावनी प्रसारण क्षमताओं की दक्षता और प्रभावशीलता का आकलन करने के लिए समय-समय पर विभिन्न राज्यों में किए जा रहे हैं.
क्या है सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम
बता दें कि सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम एक अत्याधुनिक तकनीक है, जो बाढ़, भूकंप, सुनामी जैसी महत्वपूर्ण आपातकालीन जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का काम करता है, ताकि समय रहते सुरक्षा के कदम उठाए जा सकें. सरकारी एजेंसियां और आपातकालीन सेवाएं जनता को संभावित खतरों की सूचना देने और गंभीर परिस्थितियों के दौरान महत्वपूर्ण अपडेट प्रदान करने के लिए सेल ब्रॉडकास्ट का उपयोग करती हैं.
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the business
Telephone
Website
Address
Bihar Sharif
805126
Pune
Bihar Sharif, HTTPS://YOUTUBE.COM/CHANNEL/UCC-05M05JQVONDUSFRJTN5G
#pc ss gaming #game # gameing
Bihar Sharif Nalanda
Bihar Sharif, 803113
faney video Healthy fitness female Hot girlvideo shortsvideo