Shrichand Bishnoi
This is the Public figure of Shrichand Bishnoi Thekedar Modayat
मुरलीधर व्यास कॉलोनी में डॉ बीडी कल्ला साहब का स्वागत अभिनंदन किया।
बीते कुछ दिन पहले पारिवारिक विवाह समारोह में
एक वैवाहिक कार्यक्रम में नोखा विधायक श्री बिहारीलाल बिश्नोई के साथ
With Ch Kuldeep Bishnoi
बीकानेर से कांग्रेस के तीनों विधायकों #डाॅ_बी_डी_कल्ला जी, श्री #भँवर_सिंह_जी_भाटी व श्री #गोविन्द_राम_जी_मेघवाल को मंत्रिमंडल में शामिल होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। डाॅ बी डी कल्ला जी व श्री भँवर सिंह जी भाटी के कार्यों व लोकप्रियता के आधार पर पुनः विश्वास कायम रखने व श्री गोविन्द राम जी मेघवाल को नये केबिनेट मंत्री के रूप में शामिल करने पर जननायक मुख्यमंत्री श्री #अशोक_जी_गहलोत का हार्दिक आभार व धन्यवाद 💐💐💐
#ठेकेदार_श्रीचन्द_बिश्नोई
मोडायत, बज्जू, बीकानेर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुक्माराम जी बिश्नोई को बीकानेर उप जिला प्रमुख बनने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ
#पुरानी_यादे
आदरणीय चाचा जी स्व. चौ. बगड़ावतराम जी खीचड़ व अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व उपाध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री हुक्माराम जी बिश्नोई के साथ की एक पुरानी तस्वीर आप सभी के साथ साझा कर रहा हूँ।
कांग्रेस पार्टी के संकटमोचक श्री अहमद पटेल जी के निधन की खबर दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करे व परिवार को दुख सहने का संबल प्रदान करें। ॐ शान्ति। शत शत नमन🙏
कोरोना संक्रमण खतरनाक स्थिति की ओर बढ़ रहा है। जरा सी लापरवाही खुद के साथ ही दूसरों के लिये भी जानलेवा हो सकती है। राज्य सरकार ने संक्रमण पर नियंत्रण के लिए जनहित में कड़े फैसले लिये हैं। आमजन, जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों सहित समाज के सभी वर्गों को समझना होगा कि प्रदेशवासियों की जीवन रक्षा को सर्वोपरि रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग एवं हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना के संबंध में राज्य सरकार द्वारा लिये गये इन निर्णयों की पालना हम सभी के हित में है।
वीसी के माध्यम से कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की।
प्रदेश के आठ जिला मुख्यालयों पर नगरीय क्षेत्र में नाइट कर्फ्यू तथा शाम 7 बजे बाद बाजार बन्द कराने, विवाह समारोह में 100 से अधिक लोगों के इकटठा होने तथा मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना बढ़ाने जैसे फैसले जीवन की रक्षा के लिए जरूरी हैं।
राज्य सरकार को इस बात का एहसास है कि प्रदेश में संक्रमण के बढ़ने के पीछे त्यौहारी सीजन के दौरान बाजारों में उमड़ी भीड़, बढ़ती सर्दी, वैवाहिक कार्यक्रमों में अधिक संख्या में लोगों की उपस्थिति के साथ-साथ नगरीय-निकाय तथा पंचायत चुनावों के प्रचार में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होना भी है। न्यायिक बाध्यता तथा संवैधानिक प्रावधानों के कारण सरकार ने निकाय एवं पंचायत चुनाव कराए। राज्य सरकार तथा राज्य निर्वाचन आयोग की सख्त हिदायत के बावजूद प्रचार के दौरान मास्क लगाने एवं डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल की उचित पालना नहीं हो पाई। वर्तमान में चल रहे पंचायतीराज चुनाव के प्रत्याशियों तथा सभी राजनीतिक दलों से अपील है कि वे हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना अनिवार्य रूप से करें, ताकि आमजन के समक्ष आदर्श प्रस्तुत हो सके।
सभी कोरोना मरीजों को संक्रमण की गंभीरता को ध्यान में रखकर समान रूप से इलाज मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। अस्पताल प्रशासन एवं ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों एवं अन्य हैल्थ वर्कर्स की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वे सभी भर्ती, डे-केयर एवं ओपीडी मरीजों से एक समान व्यवहार करते हुए बीमारी की गंभीरता के अनुरूप उनका इलाज करें।
वीसी के दौरान प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के लिये अभी से पूरी तैयारियां रखने के निर्देश दिए। वैक्सीन के लिए स्टोरेज, कोल्ड चैन, आवश्यकता, वितरण की व्यवस्था तथा प्राथमिकता क्रम आदि बिंदुओं की अग्रिम तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। चूंकि चिकित्साकर्मी सबसे अग्रिम पंक्ति के वॉरियर होते हैं अतः उन्हें वैक्सीन प्राथमिकता में सबसे ऊपर रखा जाए।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी वीसी से जुड़े। उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
मास्क अवश्य पहनें
अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें 🙏
आज बज्जू में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी जी के हाथों पंचायत के द्वारा राजकीय महाविद्यालय परिसर में निर्मित भवनों का उद्घाटन तथा बज्जू में उपखण्ड कार्यालय एवं तहसील कार्यालय का लोकार्पण किया गया।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Category
Website
Address
334001
Ward No. 5
Bikaner
overhead water tank work and all civil construction work RCC WTP specialist