Teem Hemant bairwa

प्रदेश अध्यक्ष बैरवा शक्ति सेना
social activist
समाज की आवाज़ बुलंद करना

12/08/2023
09/08/2023

जय जोहार आदिवासी दिवस महोत्सव

Photos from Hemant Bairwa Dei's post 09/08/2023
26/07/2023

मेरा नाम हेमन्त बैरवा है, उम्मीद है, कि आपमें से काफी लोग मुझे जानते होंगे,
कुछ लोग मुझे पसंद करते होंगे और कुछ लोग नही भी पसंद करते होंगे,

लेकिन अगर आप मुझे जानते है,
तो स्वाभाविक है, कि मेरे प्रति कुछ विचार भी अवश्य रखते होंगे,

मैंने यह जानने के लिऐ ये पोस्ट किया है,
आप मे से कितने लोग है, जो बिना फोटो के पोस्ट पढ़ते हैं,

हम प्रौद्योगिकी में इतने डूब गए हैं, कि एक महत्वपूर्ण बात भूलते चले जा रहे हैं,
जैसे परिवारिक, रिश्ते, मानवीयता, और आत्मिक संबंध, आदि,

यदि कोई इस संदेश को नहीं पढ़ता है,
तो यह एक छोटा सामाजिक प्रयोग होगा,

लेकिन अगर आप इसे अंत तक पढ़ते हैं,
तो मैं चाहता हूं कि आप मेरे बारे में कम से कम शब्दों में टिप्पणी करें,

उदाहरण के लिए, एक जगह, एक वस्तु, एक व्यक्ति,
एक पल, जिसके साथ आप मुझसे जुड़े हो या आप मेरे बारे में क्या सोचते हैं,

मैं देखता हूं, कि फेसबुक से परे साझा कहानी को पढ़ने और जवाब देने के लिए किसके पास समय है,

यह एक अच्छा प्रयोग है, ट्राई कीजिए,
कुछ अलग सा महसूस होगा,

धन्यवाद, 🙏

02/07/2023

एक पिता पुत्र साथ-साथ टहलने निकले, वे दूर खेतों की तरफ निकल आये, तभी पुत्र ने देखा कि रास्ते में, पुराने हो चुके एक जोड़ी जूते उतरे पड़े हैं, जो संभवतः पास के खेत में काम कर रहे गरीब मजदूर के थे।

पुत्र लक्ष्मी कांत को मजाक सूझा उसने पिता से कहा - क्यों न आज की शाम को थोड़ी शरारत से यादगार बनायें, आखिर मस्ती ही तो आनन्द का सही स्रोत है। पिता ने असमंजस से बेटे की ओर देखा।

पुत्र बोला - हम ये जूते कहीं छुपा कर झाड़ियों के पीछे छुप जाएं। जब वो मजदूर इन्हें यहाँ नहीं पाकर घबराएगा तो बड़ा मजा आएगा। उसकी तलब देखने लायक होगी, और इसका आनन्द मैं जीवन भर याद रखूंगा।

पिता, पुत्र की बात को सुन गम्भीर हुये और बोले - बेटा !

किसी गरीब और कमजोर के साथ उसकी जरूरत की वस्तु के साथ इस तरह का भद्दा मजाक कभी न करना।

जिन चीजों की तुम्हारी नजरों में कोई कीमत नहीं, वो उस गरीब के लिये बेशकीमती हैं। तुम्हें ये शाम यादगार ही बनानी है, तो आओ आज हम इन जूतों में कुछ सिक्के डाल दें और छुप कर देखें कि इसका मजदूर पर क्या प्रभाव पड़ता है।

पिता ने ऐसा ही किया और दोनों पास की ऊँची झाड़ियों में छुप गए।

मजदूर जल्द ही अपना काम ख़त्म कर जूतों की जगह पर आ गया। उसने जैसे ही एक पैर जूते में डाले उसे किसी कठोर चीज का आभास हुआ, उसने जल्दी से जूते हाथ में लिए और देखा कि अन्दर कुछ सिक्के पड़े थे। उसे बड़ा आश्चर्य हुआ और वो सिक्के हाथ में लेकर बड़े गौर से उन्हें देखने लगा।

फिर वह इधर-उधर देखने लगा कि उसका मददगार शख्स कौन है ? दूर-दूर तक कोई नज़र नहीं आया, तो उसने सिक्के अपनी जेब में डाल लिए। अब उसने दूसरा जूता उठाया, उसमें भी सिक्के पड़े थे। मजदूर भाव विभोर हो गया।

वो घुटनो के बल जमीन पर बैठ आसमान की तरफ देख फूट-फूट कर रोने लगा। वह हाथ जोड़ बोला - हे भगवान् ! आज आप ही किसी रूप में यहाँ आये थे,

समय पर प्राप्त इस सहायता के लिए आपका और आपके माध्यम से जिसने भी ये मदद दी, उसका लाख- लाख धन्यवाद। आपकी सहायता और दयालुता के कारण आज मेरी बीमार पत्नी को दवा और भूखे बच्चों को रोटी मिल सकेगी। तुम बहुत दयालु हो प्रभु ! आपका कोटि-कोटि धन्यवाद।

मजदूर की बातें सुन, बेटे की आँखें भर आयीं। पिता ने पुत्र को सीने से लगाते हुयेे कहा - क्या तुम्हारी मजाक मजे वाली बात से जो आनन्द तुम्हें जीवन भर याद रहता उसकी तुलना में इस गरीब के आँसू और दिए हुये आशीर्वाद तुम्हें जीवन पर्यंत जो आनन्द देंगे वो उससे कम है, क्या ?

पिताजी.. आज आपसे मुझे जो सीखने को मिला है, उसके आनंद को मैं अपने अंदर तक अनुभव कर रहा हूँ। अंदर में एक अजीब सा सुकून है। आज के प्राप्त सुख और आनन्द को मैं जीवन भर नहीं भूलूँगा।

आज मैं उन शब्दों का मतलब समझ गया, जिन्हें मैं पहले कभी नहीं समझ पाया था। आज तक मैं मजा और मस्ती-मजाक को ही वास्तविक आनन्द समझता था, पर आज मैं समझ गया हूँ कि, लेने की अपेक्षा देना कहीं अधिक आनंददायी है।

28/06/2023

बहुत जल्द रेडी होने वाला है l बुंदी रोड देई

Profile pictures 25/06/2023

आप सभी साथियों का बहुत बहुत धन्यवाद आज फेसबुक पेज पर 8000 हजार फॉलोवर्स #कंप्लीट हो गए हैं l
आप सबका सहयोग हमेशा बना रहे

11/06/2023

किसानों के हितों के लिए सदैव तत्पर रहने वाले स्वर्गीय श्री राजेश पायलट जी की पुण्यतिथि पर हम सभी उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं।🙏🏻

10/06/2023

जय बाबा की

Photos from हेमन्त बैरवा बूंदी's post 09/06/2023
25/03/2023

29/01/2023

जो खानदानी रईस हैं, वो OPPO-VIVO से काम चला लेते हैं.
तुम्हारा Apple-iPhone बता रहा है, तुम्हारी दौलत नई-नई है..
😐😂

13/01/2023

“लक्ष्य यदि सर्वोपरि है
तो फिर आलोचना, प्रशंसा, विवेचना कुछ मायने नहीं रखते______🙏

11/01/2023

बिजली की लगातार कटोती करके विभाग ने लोगों को मज़ाक़ में लें लिया है ।
ये बिजली भी उसी टाईम काट देते है जब घर के लोगों को आवश्यकता होती है

10/01/2023

कौन कहता है की दोस्ती बराबरी में होती है ,
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर हैं !!

05/01/2023

मैं साथ हूँ , आप भी साथ दीजिये 🙏🏼

05/01/2023

हवाई जहाज में बेठा इंसान किस राज्य का हो सकता है ..🤔😁🥰

03/01/2023

I've just reached 800 followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. 🙏🤗🎉

02/01/2023

▬▬▬ஜ۩👑 ۩ஜ▬▬▬▬★
ये दुनिया है जनाब, यहां प्यार🥀 नहीं...
सिर्फ पैसा💰 चलता है !! 😏
★▬▬▬▬ஜ۩👑 ۩ஜ▬▬▬▬★

31/12/2022

सभी भाई ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे मालपुरा टोंक
सभी समाज बंधुओं को बेरवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
🙏🙏💐

30/12/2022

कल बैरवा दिवस समारोह के दौरान कल मालपुरा टोंक में उपस्थिति रहूंगा l
आप सभी को बैरवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ll

27/12/2022

छोटे भाई पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष नैनवा कॉलेज आशीष बैरवा को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई हो
🎂🎂🎉

Want your public figure to be the top-listed Public Figure in Bundi City?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Category

Telephone

Address

ठिकाना देई
Bundi City
323802

Other Public Figures in Bundi City (show all)
Aazad hemraj Meghwal Aazad hemraj Meghwal
Bundi City

मुर्दा लोग मिशन में भाग नहीं लेते जीवित लोग मिशन को रुकने नही देते जय भीम जय संविधान

RJ 08 Bundi suraj talavliya RJ 08 Bundi suraj talavliya
Bundi
Bundi City, BUNDI

suraj talavliya

kevat_bhai_12111 kevat_bhai_12111
Kevat_ji
Bundi City

lokesh_kevat_198

बालाजी सरकार बालाजी सरकार
Bundi City

🙏Ram Ram Bhai Sabko 🙏 #जयश्रीराम #जय_बजरंग_बली 🇮🇳सत्यमेव जयते🇮🇳

♥╣[bhole-ka-ladla]╠♥ ♥╣[bhole-ka-ladla]╠♥
Bundi City, 323024

munna_vardaat_08 munna_vardaat_08
सुनारी
Bundi City, 323614

ummed meena ummed meena
Bundi City

public figure

Ashish kumar Ashish kumar
Bundi City

d.j_king_lucky d.j_king_lucky
King Of My Heart ♥️👑dad👑♥️ My Heart Beat My👑mom 👑♥️ My Life Line My Brother Royal Entry 🌎 19m@rch My First And Last Love 💕 Ashok Jaan ❣️✨
Bundi City, 323602

Jeetmal gurjar Jeetmal gurjar
N. H148 D नेशनल हाईवे
Bundi City, 323024

हेल्प मे

Devprakash Chandna Devprakash Chandna
Bundi City

study on in the Agriculture bsc ( hons) college of mahatma jyoto rao phoole university of Jaipur

shyam_ji_padhiyar shyam_ji_padhiyar
🚜🌾ZAMINDAR KA BETA 🌾🚜#कभी_भी_आजमा_लेना_लाडलो🚶‍♂️, , #दिल_साफ_है_इस_मीणा_का😘, RJ08🎂21 April
Bundi City, 323301