Ksh*tij keshri AISF

buxar

04/01/2023

आपलोग सादर आमंत्रित है।

Photos from Kshitij keshri AISF's post 30/10/2022

अखिल भारतीय छात्र संघ ,एआईएसएफ
जिला परिषद बक्सर की तरफ से लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं ।

Photos from Kshitij keshri AISF's post 26/10/2022

----------9-10 नवम्बर 2022 को का०डी० राजा पटना में---------
------------------------------------------------------------------------------
9 नवम्बर को प्रसिद्ध चिकित्सक व IMA के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष,पूर्व विधायक और बिहार विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के संस्थापक डॉ० ए० के० सेन की महासंघ द्वारा 11 बजे से रविंद्र भवन में मूर्ति अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
साथ ही 10 नवम्बर को 11 बजे से जनशक्ति भवन पटना में बिहार पार्टी के संस्थापक का०सुनील मुखर्जी की जयंती समारोह आहूत है।
पार्टी कांग्रेस में पुनः सर्वसम्मत महासचिव निर्वाचित होने के बाद किसी राज्य का का० महासचिव का यह पहला कार्यक्रम है।इन दोनों आयोजनों में का०महासचिव शिरकत करेंगे।
10/11 को का०राजा का अभिनन्दन कर्यक्रम भी रखा गया है।
बिहार पार्टी के राज्य सचिव का०रामनरेश पांडेय ने राज्य परिषद,जिला परिषदों के सदस्यों तथा जिले के अन्य प्रमुख साथियों को इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर शामिल होने का आह्वान किया है।

24/10/2022

-----------------------का०केदारनाथ पांडे नहीं रहे-------------------
****************************************************
म०शिक्षक संघ बिहार के अध्यक्ष,शिक्षाविद,5 टर्म से विधान पार्षद के लगातार सदस्य,निवेदन समिति के चेयरमेन का०केदारनाथ पांडे का आज सुबह दिल्ली के वेदांता अस्पताल में चार बजे निधन हो गया।
का०पांडे के निधन की खबर आते ही न केवल वामपंथी कतारों,बल्कि बिहार की राजनीतिक गलियारे,शिक्षा जगत,और आम जन-गण में शोक की लहर फैल गयी।
कॉमरेड को बक्सर जिला परिषद से आखिरी लाल सलाम।

22/10/2022

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर क्रांतिकारी अशफाक उल्ला खां जी की जयंती पर उन्हें मेरा कोटिशः वंदन। देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूत अशफ़ाक़ जी के समर्पण को यह राष्ट्र सदियों तक याद करता रहेगा।

21/10/2022

आधुनिक बिहार के निर्माता और "बिहार केसरी" के नाम से जन-जन के प्रिय बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री स्वतंत्रता सेनानी श्री कृष्ण सिंह जी की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन। सामाजिक समरसता और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में श्रीबाबू जी का योगदान अविस्मरणीय है।

23/09/2022

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह "दिनकर" जी की 114 वी जयंती पर शत्-शत् नमन। राष्ट्रकवि दिनकर की रचनाएँ हमें सामाजिक-आर्थिक असमानता और शोषण के खिलाफ संघर्ष के लिए हमेशा प्रेरित करती रहेंगी।

"शान्ति नहीं तब तक; जब तक
सुख-भाग न नर का सम हो,
नहीं किसी को बहुत अधिक हो,
नहीं किसी को कम हो"

#बक्सर विधानसभा

25/01/2022

आज मतदाता दिवस है।18 वर्ष में वोट देने का अधिकार एआईएसएफ के संघर्ष की देन है।

Photos from Kshitij keshri AISF's post 03/01/2022

आज 03 जनवरी 2022 को सावित्री बाई फुले का जयंती AISF ने बक्सर के उर्दू प्राथमिक विद्यालय सरिमपुर बक्सर फैज उर्दु प्राथमिक विद्यालय नया बाजार बक्सर और शिशु मध्य विद्यालय कोइरपुरवा बक्सर में मनाया गया और अखिल भारतीय छात्र संघ AISF बक्सर ने प्रधानाध्यापको सावित्री बाई फुले और फ़ातिमा शेख़ की प्रतिभा को सप्रेम भेट किया गया
और कार्यक्रम की अध्यक्षता सरिमपुर मध्य विद्यालय के प्रचार्य कमला प्रसाद ने किया और आज उनका भी जन्मदिन मनाया गया और उन्होंने कहा कि बच्चियों को सावित्री बाई फुले से सीख लेनी चाहिए और उनके संघर्ष को याद कर आगे बढे और संचालन शिक्षक कर्मी धर्मेंद्र कुमार ने किया और सावित्री बाई फुले के जीवन पर प्रकाश डाले और इनके अथक प्रयास से बक्सर औरगबाद जमुई जिला में सावित्री बाई फुले की जयंती को सरकारी अवकाश लिस्ट में शामिल करवाये और पूरे बिहार में करवाने के लिए इनका संघर्ष जारी हैऔर इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि AISF के जिला अध्यक्ष क्षितिज केसरी और पूर्व जिला सचिव सह बिहार राज्य परिषद सदस्य बबलू राज ने कहा कि आज के समय सावित्री बाई फुले के संघर्ष को सरकार ने भुला दिया है सावित्री बाई फुले ने दलितों अल्पसख्यको महिलाओं के शिक्षा के लिए समाज मे अलख जगाया और शिक्षा के प्रति महिलाओं को जागरूक किया
और अन्य वक्ताओं ने अपने बातो को रखा जिसमे शिक्षक असलम खान,सुमिता पाठक, अमित चौधरी, इशरत खातुन, परवीन बीबी, नई बाजार स्कूल से मगरू प्रसाद, अमरदीप ठाकुर, रेहाना बानो, इशरत बानो, जैबुन निशा, मुन्नी बेगम, रबिया बेगम, शिशु विद्यालय कोइरपुरवा से ऋतूरंजन सिंह,राजेश वर्मा, डेनियल सर आमना शेख,शिला देवी, नेहा राज,वन्दना श्रीवास्तव, और AISF से कन्हैया चौहान, सद्दाम शाह इत्यादि लोग शामिल हुए

Photos from Kshitij keshri AISF's post 25/12/2021

आज AISF के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड विक्की महेश्वरी जी से AISF केंद्रीय कार्यालय सह CPI पार्टी कार्यालय अजय भवन दिल्ली में मुलाकात हुई और सांगठनिक बातचीत हुई और केंद्रीय कार्यालय में AISF के पट्टी देकर स्वागत किये और AISF बक्सर जिला के नये कमिटी को शुभकामनाएं दिए।

क्षितिज केसरी
जिला अध्यक्ष,बक्सर
AISF

19/12/2021

आज AISF बक्सर ने होमियोपैथ के मीटिंग में अपनी बात रखी । साहब का बिहार में शराब बंदी फेल हो रहा है तो इसके जिम्मेदार होम्योपैथी डॉक्टरों को बनाया जा रहा
और साहब कह रहे है कि होम्योपैथी डॉक्टर ही अल्कोहल बेच रहे हैं यह साहब का तुगलकी फरमान जारी हुआ
आज इस फरमान के बाद बक्सर में होम्योपैथी डॉक्टरो ने इस लड़ाई को तेज करने के लिए दूसरी बार बैठक कर रणनीति तैयार किया और अब यह लड़ाई अंतिम दौर तक लड़ा जाएगा और साहब को बता दिया जाएगा कि यह फरमान डॉक्टरों पर नही चलेगा और शराब बंदी विफलता को होम्योपैथी के डॉक्टरों को मुहरा न बनाया जाय
शराब बंदी तो एक बहाना
होम्योपैथी असली निशाना है

19/12/2021

आज बक्सर में TET शिक्षक को 2वर्ष से बाकी एरियल की भुगतान नहीं करने पर शिक्षकों के द्वारा बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ(गोप गुट) के बैनर तले एक दिवसीय सांकेतिक धरना कवलदह पार्क बक्सर में किया गया जिसको AISF ने समर्थन किया और शिक्षकों की मांगों को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(सर्व शिक्षा अभियान) को ज्ञापन दिया गया और शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि यह लड़ाई में AISF आपके साथ खड़ा है

Want your organization to be the top-listed Government Service in Buxar?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

आज AISF बक्सर ने होमियोपैथ के मीटिंग में अपनी बात रखी । साहब का बिहार में शराब बंदी फेल हो रहा है तो इसके जिम्मेदार होम्...
आज  बक्सर में TET शिक्षक को 2वर्ष से बाकी एरियल की भुगतान नहीं करने पर शिक्षकों के द्वारा बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक सं...

Website

Address

Buxar

Other Political Organizations in Buxar (show all)
AIMIM BUXAR BIHAR AIMIM BUXAR BIHAR
Buxar
Buxar, 802117

अल्लाह सबसे बड़ा है और मुहम्मदﷺ अल्लाह के रसूल हैं

Dilip Kumar Pande's Political thoughts/consciousness Dilip Kumar Pande's Political thoughts/consciousness
802116
Buxar, 802116

राजनीतिक जागरण चेतना मंच

AIMIM,Buxar AIMIM,Buxar
Buxar, 802101

This is the official page of Buxar Aimim. We Fight for our Rights.

Jan Suraaj Kesath Jan Suraaj Kesath
Buxar
Buxar

RYA BUXAR RYA BUXAR
Buxar
Buxar, 802101

RYA ( REVOLUTIONARY YOUTH ASSOCIATION)

Ward No 26 , Buxar Ward No 26 , Buxar
Buxar
Buxar, 802101

Ward No 26

I Suport Jitu Yadav Buxar I Suport Jitu Yadav Buxar
Buxar

President C_Rjd Buxar

भाजपा युवा मोर्चा बक्सर भाजपा युवा मोर्चा बक्सर
Buxar
Buxar, 802101

मोदी है तो मुमकिन है।

Bihar mange rojgar_Buxar Bihar mange rojgar_Buxar
Buxar, 802101

Rashtriya lokshamta party - RLSP Buxar" Rashtriya lokshamta party - RLSP Buxar"
Buxar, 802101

it's a political party mainly based on bihar politics having a democratic thoungt & wellness of biha

Green Democratic Party Buxar Green Democratic Party Buxar
Buxar, 802101

#GreenDemocraticParty ( #GDP) is a Political Party of #Bihar founded by Arvind Mishra. This Page belongs to #Buxar Branch of GDP. Party has ideology of #GreenPolitics which include...