IAS motivation club
Motivation Club 924
Bolo om namah shivay
बैजनाथ की रचिता शर्मा सहायक लीगल एड डिफेंस काउंसिल नियुक्त
बैजनाथ के लंघू गांधीग्राम की एडवोकेट रचिता शर्मा पत्नी कुलवीर सिंह की सहायक लीगल एड डिफेंस काउंसिल के रूप में नियुक्ति हुई है। रचिता शर्मा का मायका गगल में है।
❝ It is better to fail in originality, than to succeed in imitation. He who has never failed somewhere, that man can not be great. Failure is the true test of greatness.❞
~ Herman Melville
Congratulation to all Himachal for winning Vijay hazare trophy 2021
Congratulations ! Miss Universe
इतिहास रच दिया !!
पहली बार महिला स्वर्ण पदक विजेता। अवनि लेखरा ने शूट किया #गोल्ड🥇🥇
अवनि लेखारा ने 10 मीटर एआर स्टैंडिंग एसएच1 में जीत हासिल की। उसने 249.6 अंकों के डब्ल्यूआर की बराबरी की और स्वर्ण पदक का दावा किया।
Mani Sharma.
महिला टी २० टीम का सदस्य बनने पर बहन प्रिया पूनिया को हार्दिक बधाई व शुभकामनाए चुरू ( राजस्थान ) की धरती को सलाम
Morning view of Ravi river in Himachal Pradesh.
ज़िन्दगी ये नहीं चाहती कि हम बेस्ट हों,
सिर्फ ये चाहती है कि हम अपनी बेस्ट कोशिश करें।
Mani Sharma
SDM सलूणी आईएएस सुश्री किरण भड़ाना जी को ADC शिमला के पद पर पदोन्नति होने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।।
सलूणी चंबा के लिए आपके द्वारा किए गए जनहित के कार्य हमेशा याद रहेंगे
SDM चम्बा श्री शिवम प्रताप सिंह जी को ADC कुल्लू के पद पर पदोन्नति होने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।।
चम्बा के लिए आपके द्वारा किए गए जनहित के कार्य हमेशा याद रहेंगे।।
Mani Sharma
The Himachal news 07
अलवर के एक राजा की कहानी,
जिसे पढकऱ हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा हो उठता है।
अलवर के राजा जयसिंह ने अंग्रेजों के अपमान का बदला बड़े ही दिलचस्प ढंग से दिया।
एक दिन अलवर के तत्कालीन राजा जयसिंह शाम के समय लंदन में टहलते हुए मशहूर व नामी कार कंपनी रॉल्स रॉयस के शोरूम में पहुंचे।
वे उस समय साधारण वेशभूषा में थे। जब उन्होंने सेल्समैन से कार के रेट पूछे तो अंग्रेज मैनेजर ने उन्हें कंगाल भारत का सामान्य नागरिक समझकर बेइज्जत किया और उन्हें गेट आउट कह दिया।
राजा जयसिंह वहां से वापस होटल आ गए और अपने नौकर से रॉल्स रॉयस के उसी शोरूम में फोन लगवाया और कहलवाया अलवर राज्य के महाराज उनकी कार खरीदने के इच्छुक हैं।
कार कंपनी ने उनके स्वागत के लिए रेड कारपेट बिछवाया...राजा इस बार रजवाड़ी पोशाख और राजसी ठाठ के साथ पहुंचे।
शोरूम के सभी कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।
राजा ने शोरूम में खड़ी सभी छह कारों को खरीदकर उन्हें भारत पहुंचवाने का भुगतान कर दिया।
रॉल्स रॉयस से साफ करवाया कचरा
राजा जयसिंह रॉल्स रॉयस कार में स्वयं नहीं बैठे।
उन्होंने सभी छह कारों को अलवर नगर पालिका को दे दिया और आदेश दिया कि हर कार का उपयोग अलवर राज्य में कचरा उठाने के लिए किया जाए।
फिर कारों के आगे झाडू लगाई गई और शहर का कचरा कार से साफ होने लगा।
यह समाचार विश्व भर में आग की तरह फैल गया और रॉल्स रॉयस की इज्जत तार-तार होने लगी।
यूरोप-अमेरिका में कोई व्यक्ति कहता मेरे पार रॉल्स रॉयस कार है, तो लोग कहते कौनसी कार?
वही जिससे भारत में कचरा उठता है।
बदनामी के कारण रॉल्स रॉयस कंपनी की सेल एकदम से गिर गई।
राजा के आगे गिड़गिड़ाई कंपनी
कंपनी नुकसान में जाने लगी तो रॉल्स रॉयस कंपनी का प्रबंधन राजा जयसिंह के आगे गिड़गिड़ाने लगा। कंपनी ने राजा को कई टेलीग्राम भेजे।
कंपनी ने राजा से माफी मांगतेहुए लिखा कि वे कार से कचरा उठवाना बंद कराएं।
कंपनी ने राजा को छह कारें भेंट की।
इसके बाद जब अलवर के राजा को लगा कि कंपनी को अपनी गलती का एहसास हो गया है तो उन्होंने रॉल्स रॉयस कारों से कचरा उठवाना बंद कर दिया।
IAS और IPS पैदा करता है यूपी का ये गांव, अब तक 47 लोग बन चुके हैं अधिकारी
Madhopatti Village..उत्तर प्रदेश और बिहार कि युवाओं में यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) को लेकर एक अलग ही क्रेज देखा जाता है. दिल्ली के यूपीएससी हब कहे जाने वाले मुखर्जी नगर और राजेंद्र नगर में अन्य राज्यों के मुकाबले उत्तर प्रदेश और बिहार के छात्र ज्यादा आते हैं. स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा को लेकर भी ऐसा ही क्रेज देखने को मिलता है. इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण बनकर सामने आया है उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले का एक छोटा सा गांव, जिसका नाम माधोपट्टी है.
उत्तर प्रदेश के माधोपट्टी (Madhopatti Village) को अफसरों का गांव भी कहा जाता है. राजधानी लखनऊ से करीब 250 किलोमीटर दूर इस गांव के लगभग हर घर से एक व्यक्ति आईएएस या आईपीएस है. सिर्फ आईएएस और आईपीएस ही नहीं इस गांव के कई लोग अपनी प्रतिभा के चलते इसरो, मनीला और इंटरनेशनल बैंक में भी अच्छी खासी पोस्ट पर है. आइए बताते हैं आपको आईएएस और आईपीएस पैदा करने वाले माधोपट्टी गांव की कहानी.
1914 में बने थे पहले आईएएस अधिकारी
रिपोर्ट के अनुसार इस गांव (Madhopatti Village) के पहले आईएएस अधिकारी मुस्तफा हुसैन, मशहूर कवि वमीक जौनपुरी के पिता थे. 1914 में मुस्तफा हुसैन यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की परीक्षा को पास करके पीसीएस में शामिल हुए थे. हुसैन के बाद आईएएस इंदु प्रकाश थे जिन्होंने 1951 में सिविल सेवा परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की और IFS ऑफिसर बने. वह करीब 16 देशों में भारत के राजदूत भी रहे. उन्हीं के भाई विद्या प्रकाश सिंह भी 1953 में आई एएस अधिकारी चुने गए.
चार भाइयों ने रचा इतिहास
माधोपट्टी गांव के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है. यहां एक परिवार के चार भाइयों ने IAS की परीक्षा पास कर नया रिकॉर्ड कायम किया था. 1955 में परिवार के बड़े बेटे विनय ने देश के इस सबसे कृतिम प्रतियोगी परीक्षा में 13वां स्थान हासिल किया था. वह बिहार के मुख्य सचिव होकर रिटायर हुए. उनके दोनों भाई छत्रपाल सिंह और अजय कुमार सिंह ने 1964 में ये परीक्षा पास की. इसके बाद इन्हीं के छोटे भाई शशिकांत सिंह ने 1968 में UPSC परीक्षा पास कर इतिहास रच दिया.
कोई कोचिंग नहीं है
एक रिपोर्ट यह भी बताती है कि माधोपट्टी में और ना ही दूर तक, कोई भी कोचिंग इंस्टिट्यूट नहीं हैं. फिर भी गांव के युवा अपनी कड़ी मेहनत और लगन से बुलंदियां छू रहे हैं. माधोपट्टी के एक शिक्षक ने बताया था कि इंटरमीडिएट में पढ़ने वाले छात्र अक्सर IAS और PCS परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शक पुस्तकों के साथ दिखाई देते है. स्कूल से ही आईएएस बनने की तैयारी में जुट जाते हैं. यह गांव देश के हर युवा के लिए कि सुख सुविधाओं से वंचित होने के बावजूद अगर मेहनत की जाए तो सफलता अवश्य ही मिलती है.
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Website
Address
Chandigarh, 160034
Networx Technologies acclaims to focus on the best of the training and deliverance in Industry. Established in the year 2005, Networx has formed strategic alliance. Networx Technol...
Sector/26
Chandigarh, 160019
Official page for Strawberry Fields High School bringing you all the updates of the school.
Tress Lounge Academy, SCO 437-438, Sector 35C
Chandigarh, 160035
Tress Lounge Academy has been set up with the prime objective of producing professionals to meet tod
SCO 409-10, Sector 35C
Chandigarh, 160035
We act as a bridge between Quality International Education & Students by guiding them at each step.
Chandigarh, 160022
The institute provides the best IAS coaching classes in Chandigarh.The institute also offers coachin
G. K EDUCARE ZIRAKPUR
Chandigarh, 140603
Best classes (ONLINE ,OFFLINE & HOME TUITION) for � 6th to 10th (All subjects) � 11th and 12th
Nagla , Road
Chandigarh, 140603
To join spoken English classes contact us on WhatsApp +916284472010
Sector 12
Chandigarh, 160012
Taking the knowledge of Integrative health to every door step Scientifically with Continuous Yoga Pra
SCO 126-127, 4th Floor, Sector 34-A
Chandigarh, 160022
Apply for Canada PR Today Payment after Visa �Canada� Calling �Canada� Apply for British Col