Chittor Today

Chittor Today

You may also like

Routine of Nepal Update
Routine of Nepal Update

Chittorgarh News, Event, Tourism, Business info site http://www.chittortoday.com/

29/06/2024
29/06/2024

चित्तौड़गढ़ ।जिले में इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम 11 विभागों के 590 नव नियुक्त कार्मिकों का स्वागत किया गया
राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के 20 हज़ार से अधिक कार्मिकों का स्वागत किया

28/06/2024

30 जून से प्रतापनगर लक्ष्मी नारायण मंदिर में भव्य भागवत कथा

चित्तौड़गढ़ :- श्रीपरशुराम भागवत सेवा समिति चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान मे 30 जून रविवार से प्रारंभ होने वाली श्रीमद् भागवत कथा जो लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रताप नगर में आयोजित होगी कथा के परिक्षित श्रीमती राधा देवी निमावत के द्वारा आयोजित की जाएगी जिसकी कलश यात्रा निज निवास से प्रातः 8:30 बजे से प्रारंभ होगी जिसमें माताएं लाल चुनरी में एवं पुरुष सफेद वस्त्रो में होंगे जो विभिन्न मार्गो से होते हुए कथा स्थल पर पहुंचेगी कथा व्यास भागवत आचार्य जनार्दन मौड़ के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का सुमधुर वचन किया जाएगा आयोजन से जुड़े राजकुमार निमावत ने बताया की कथा नित्य प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगी तथा सजीव झांकिया के संग कथाओं के प्रसंग का वर्णन किया जाएगा सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कथा अमृत का लाभ लेवें

28/06/2024

पुरोहित के जन्मदिन पर दी बधाई व उज्जवल भविष्य की कामना की

चित्तौडगढ । डूंगरपुर भाजपा जिला प्रभारी कमलेश पुरोहित के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर उनके निजी आवास पर माल्यापर्ण कर, उपरना ओढाते हुए उनका मुंह मीठा कराया और बधाई व शुभकामनाएॅ दी।
श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना राजस्थान प्रदेश संगठन महामंत्री नितेश कुमार शर्मा , मेवाड नव निर्माण सेना जिला महामंत्री सुरेन्द्र सिंह गहलोत, अजय जोशी, किंग सेना जिलाध्यक्ष पवन गोस्वामी, राजमल सुखवाल, आदि ने उनके जन्मदिवस पर उज्जवल भविष्य की कामना की।

28/06/2024

निम्बाहेड़ा ।विधायक और कलेक्टर ने रात्रि चौपाल का किया आयोजन:ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही किया निस्तारण, बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों का किया सम्मान

28/06/2024

India vs England | T20 World Cup 2024 Semifinal 2 | भारत का बदला पूरा, England को हराकर 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया, शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से होगा मुकाबला
भारत ने इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 68 रन से हरा दिया है. उसने गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में जीत दर्ज के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहां उसका मुकाबला 29 जून को साउथ अफ्रीका से होगा. अफ्रीकी टीम ने पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराया था. भारत 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है. पिछली बार 2014 में उसे श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया अब दूसरी बार खिताब जीतने के लिए उतरेगी. उसने 2007 में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी उठाने में सफलता हासिल की थी.इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने 47 और हार्दिक पांड्या ने 23 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने 3 विकेट लिए. इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 103 रन पर सिमट गई.

27/06/2024

चितौड़गढ़ ।मुख्यमंत्री ने किया सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की अभिवृद्धित राशि का हस्तान्तरण
जिले के 2 लाख 51 हजार 500 लाभार्थियों के खातों में 29 करोड़ 61 लाख 34 हजार 500 रुपए हस्तांतरित

27/06/2024

SEMI FINAL 2: क्या 2022 की हार का बदला लेगी इंडिया? इंग्लैंड ने तोड़ा था चैंपियन बनने का सपना, आज फिर 2 साल बाद सेमीफाइनल में आमने-सामने

2022 टी-20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल और भारत के सामने था इंग्लैंड। विराट की फिफ्टी और हार्दिक की 63 रन की पारी की बदौलत टीम इंडिया 168 रन तक पहुंची। इंडियन फैंस को कड़ी टक्कर की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। रोहित शर्मा ने 6-6 गेंदबाज इस्तेमाल किए, लेकिन इंग्लिश कैप्टन जोस बटलर (80) और एलेक्स हेल्स (86) की तूफानी बल्लेबाजी के आगे कोई नहीं टिका। इंग्लैंड 10 विकेट से मैच जीती और टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। आज फिर दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आमने-सामने हैं। भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में अजेय है।

27/06/2024

T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान की उम्मीदें चकनाचूर, पहली बार साउथ अफ्रीका T20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा

साउथ अफ्रीका की टीम ने इतिहास रच दिया है. साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में धमाकेदार एंट्री की है. सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में आकर अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने कहर मचाते हुए इस सेमीफाइनल मैच को बिल्कुल एकतरफा बना दिया था ।

27/06/2024

नसीराबाद । सदर पुलिस थाना द्वारा मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
790 किलो 225 ग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ ट्रक जब्त
जप्तशुदा डोडा पोस्त की किमत करीब 40 लाख व जप्तशुदा ट्रक की किमत करीब 25 लाख

26/06/2024

चितौड़गढ़ । अभिमन्यु पार्क बना नशेड़ियों का अड्डा,लोग परेशान

25/06/2024

राष्ट्रीय परशुराम सेना प्रदेश संगठन महामंत्री बने नितेश कुमार शर्मा
पदाधिकारी ने जताया हर्ष
चित्तौड़गढ़ । राष्ट्रीय परशुराम सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश जी राणेजा ने राष्ट्रीय परशुराम सेना राजस्थान द्वारा आगामी दिनों में आयोजित कार्यक्रमों के तहत प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवाड़ी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रदेश संगठन महामंत्री नितेश कुमार शर्मा धनेतकलां को नियुक्त किया।
नवनियुक्त नितेश कुमार की इस नियुक्ति पर प्रदेश पदाधिकारी में जिला पदाधिकारी ने खुशी जाहिर करते हुए शीश नेतृत्व का आभार जताते वही प्रदेश संगठन महामंत्री नितेश कुमार शर्मा ने राष्ट्रीय परशुराम सेना के श्री राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश राणेजा व प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवाड़ी सहित सभी पदाधिकारी का आभार जताया।
जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का उपरना ओढा कर सांवलिया जी की तस्वीर भेंट करते हुए आभार जताया।

25/06/2024

सेगवा हाउसिंग बोर्ड में आज भव्य संगीतमय सुन्दर कांड पाठ
चितौड़गढ़ :- मंगलवार सांय 7.30 बजे से श्री परशुराम रामायण मंडल चेरिटेबल ट्रस्ट चितोड़गढ़(राज.) द्वारा भारतीय वेशभूषा के साथ संगीतमय सुंदरकांड पाठ कालुलाल मौड़ के निवास मेन रोड पानी की टंकी के पास सेगवा हाउसिंग बोर्ड चित्तौड़गढ़ पर रखा गया है l आयोजन से जुड़े देवल लखन मौड़ ने जानकारी देते हुए
बताया कि मंडल अध्यक्ष हरिओम मौड़ के निर्देशन में मुख्य गायक जनार्दन मौड़, हिमांशु मौड़,अरुण मौड़ , खुशीगर्ग, चतरुलाल न्याति ,रमेश सोनी, भैरुलाल दशोरा,चन्द्रकिशोर व्यास ,हरकलाल लढ़ा ,कार्तिक मौड़, तुषार तेली, प्रेमलता मौड़ ,अनामिका चौहान, अनसूया कंवर,संध्या तेली द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा एवं सभी भक्तों से विनती करते की पधार कर प्रभु गुणगान व भक्ति का रस पान

25/06/2024

मुगाणा में गुरु पूर्णिमा महोत्सव से पूर्व हुई बैठक
कपासन। मेवाड क्षेत्र के परम तपस्वी तेजस्वी वयोवृद्ध महन्त श्री चेतनदासजी महाराज द्वारा स्थापित सावलिया धाम आश्रम, मुगाणा (कपासन) में आगामी 21 जुलाई को आयोजित होने वाले गुरु पूर्णिमा महोत्सव की पूर्व तैयारियों को लेकर मन्दिर परिसर में सावलिया धाम आश्रम एवं स्थानीय प्रबुद्धजनो की बैठक सम्पन्न हुई जिसमे आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में विचार-विमर्श किया गया। आश्रम के उत्तराधिकारी सन्त श्री अनुजदासजी महाराज एवं सन्त श्री रामपालजी महाराज ने बैठक के प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में अवगत कराया तथा वांछित सुविधाओं के प्रबन्धन के बारे में चर्चा की। बैठक में विभिन्न दायित्वों के निर्वहन के लिए पृथक् पृथक् कमेटियों का निर्माण किया गया तथा 19 जुलाई से प्रारम्भ होने वाले त्रिदिवसीय अनुष्ठान को हर्षोल्लास से मनाये जाने की अपील की। लगभग पचास वर्षों से सतत आयोजित होते आ रहे इस उत्सव मे प्रतिवर्ष सम्पूर्ण मेवाड व मालवा क्षेत्र तथा गुजरात से श्रद्धालुजन एकत्रित होकर इस पुण्यकर्म के सहभागी बनते है ।
श्री अनुजदासजी महाराज ने बताया कि 19 जुलाई को आश्रम परिसर में संचालित 'चेतन-वेदगुरुकुलम् में नव-प्रविष्ठ विद्यार्थियों का यज्ञोपवित संस्कार सम्पन्न होगा एवं श्री परशुराम रामायण मंडल चितौड़गढ़ व रगुवर रामायण मंडल मुगांना द्वारा सांय 8 बजे से सजीव झकियों सहित संगीतमय सुंदरकांड का पाठ होगा । 20 जुलाई को प्रातः नगर में हरिबोल प्रभात फेरी के साथ जन-जागरण होगा तथा प्रातः आठ बजे आगन्तुक सन्त विशाल शोभा यात्रा के साथ नगर भ्रमण करेंगे । 11 बजे आश्रम परिसर में सन्तों का महाप्रसाद व उनकी विदाई का कार्यक्रम होगा। इसी दिन रात्रि 8 बजे से भजन संध्या प्रारम्भ होगी जो अगले दिन मोर तक चलेगी । 21 जुलाई प्रातः ब्रह्मलीन गुरुदेव श्री बिहारीदासजी महाराज की छवि को सुसज्जित कर भव्य शोभा यात्रा के साथ हजारों अद्धालु भक्तजन नगर भ्रमण करेंगे और हरिनाम संकिर्तन व भजनादि के साथ नृत्य करते हुए मुंगाणा-धाम को आध्यात्मिक- नगरी का स्वरूप प्रदान करेंगे। आश्रम-परिसर में गुरु-पूजन के बाद अन्य कथावाचकों द्वारा भगवान श्री सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन होगा। महामण्डलेश्वर श्री चेतनदासजी महाराज के दर्शनों के साथ ही गुरु-पूजन व कण्ठी-प्रसाद के लिए पूरे दिन भक्तों का तांता लगा रहेगा। श्रद्धालु शिष्य अपने गुरुदेव का दर्शन कर अपने-आप को धन्य समझेंगे ।
बैठक में नगर के प्रबुद्धजनों ने सारी व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन से अनुरोध किये जाने का सुझाव दिया । सारी व्यवस्थाओं में तन-मन से समर्पण भाव से अपनी भागीदारी निभाने हेतु आश्वान्वित करते हुए बैठक सम्पन्न हुई ।

25/06/2024

23वां सालाना उर्स केे मोके पर दरगाह अशरफी साहब पर 72युनिट रक्तदान हुआ
चित्तौडगढ सोमवार को बुन्दी रोड स्थित कोमी एकता के प्रतीक मेवाड के महान सूफी संत हजरत अताए ख्वाजा सैयद सरदार अहमद कादरी चिश्ती अशरफी रहमतल्तुल्लाह अलैह का 23वां सालाना उर्स मुबारक मोके पर सातवीं बार दरगाह पर रक्तदान शिविर लगाया गया।
अशरफी मददगार संस्थान के सोनू अशरफी ने बताया कि अशरफी साहब के सज्जादगान सज्जादानशीन हाजी मोहम्मद सलीम अशरफी, मोहम्मद युसुफ अशरफी व मोलाना मोहम्मद उमेर अशरफी, शहर काजी अब्दुल मुस्तफा व गुमामनबी चाचा, अंजुमन मिल्लते के सैकेटी फेज मोहम्मद, सभापति संदीप शर्मा की मोजुदगी में मुरिदो ने युवाओं ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। जिसमें नगेन्द्रंिसंह राठोड ने भी रक्तदान किया, नगेन्द्रंिसंह राठोड ने रक्तदान के लिए सभी को प्रेरित किया रक्तदान शिविर में 72 युनिट रक्तदान किया।
इस मौके पर अशरफी युवा जमात के सदर गुलाम रसुल, सेक्रेटी मोहम्मद यासिन छीपा, काजी ब्लड फाउण्डेशन के अध्यक्ष मुबारिक खान, सैकेट्री फरीद खान, मोलाना मुफ्ती उस्मान अशरफी, मोलाना जुबेर अशरफी, मोलाना जुनेद अशरफी, मोलाना उमेर, उजेर अशरफी, इरशाद भाई, आरीफ भाई छीपा, शेरूभाई पार्षद, अशरफ भाटी, जाकीर खान, शाकीर खान, आसिम उस्मान, अश्फाक छीपा, यासीन छीपा, अश्फाक शेख, मोहसीन खान, तोसिफ छीपा ने रक्तदान किया व अशरफी साहब के कई मुरीदीन मौजूद थे।

25/06/2024

लायंस क्लब चितौड़गढ़ ने गौ माता की सेवा कार्य
चित्तौडगढ । सोमवार को हर वर्ष की भांति पूर्व अध्यक्ष अशोक सोनी के पूज्य पिताजी स्व आनंदी लाल जी सोनी कि 22 वी पुण्य तिथि के अवसर पर शहर की गांधी नगर गौ शाला में गौ माता को 25 किलोग्राम गुड़ और 150 किलोग्राम गौ ग्रास,चारा खिलाकर सभी परिवार जन और लायन साथियों के साथ पुण्य तिथि मनाई।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष बसन्ती लाल वेद ने कहा की ये एक प्रेरणा दायक अनूठी सेवा कार्य है, ऐसे पुण्य तिथि ,या जन्म दिन का अवसर हो हर व्यक्ति, समाज, संगठनों को ऐसा मानवीय कार्य करके गौ माता कि सेवा में आगे आना चाहिए ।
इस सेवा कार्य के अवसर पर श्रीमति गीता देवी सोनी(माता जी), श्याम सुंदर सोनी,गीता ,अशोक सोनी उषा,हिमांशु, इशिता, लायन क्लब के अध्यक्ष बसन्ती लाल वेद, वरिष्ठ साथी एस एन बंसल,दीपक वैष्णव,अशोक सोनी, मनजीत सिंह,विष्णु सोनी, सुनील आगाल, रत्न धाकड़,संतोष धाकड़,शंभू गिरी आदि उपस्थित रहे।

25/06/2024

India vs Australia | T20 World Cup 2024 Super 8 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हरा दिया. भारत सुपर 8 के ग्रुप 1 में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंचा है. उसका मुकाबला 27 जून को अब सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा.

24/06/2024

चित्तौड़गढ़ ।चोरी की 14 मोटर साईकले बरामद।*
*तीन आरोपी गिरफ्तार।*
*शौक मोज के लिये करते चोरी।*

24/06/2024

चितौड़गढ़। दहेज प्रताड़ना के 10 साल पुराने मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार।*

24/06/2024

बेगू । आबकारी आयुक्त ने निकाला 2016 से जितना भी डोडा चूरा बचा हुआ उसे नष्ट करने के आदेश बेगू विधायक सुरेश धाकड़ ने जताई नाराजगी*

23/06/2024

पुल पर फंसी ट्रेन, नीचे रेंगता ड्राइवर और हजारों यात्री... लोको पायलट ने जान जोखिम में डाल ऐसे ठीक की गड़बड़ी,
बिहार । के समस्तीपुर में पुल पर बीचोबीच एक ट्रेन फंस गई. दरअसल, ट्रेन में प्रेशर लीकेज की वजह से ऐसा हुआ था. ट्रेन बीच पुल पर रुकी तो हजारों यात्री घबरा गए. इस पर लोको पायलट और सहायक लोको पायलट ने साहस दिखाया और ट्रेन के नीचे रेंगते हुए लीकेज वाली जगह तक पहुंचे और लीकेज ठीक किया, तब कहीं ट्रेन आगे बढ़ सकी.
बिहार के समस्तीपुर में प्रेशर लीकेज की वजह से ट्रेन बीच पुल (bridge) पर रुक गई. इसके बाद लोको पायलट (Loco Pilot) ने जान जोखिम में डालकर समस्या सुलझाई. लोको पायलट ने ट्रेन के नीचे पुल पर रेंगकर इंजन के प्रेशर लीकेज को ठीक किया, तब कहीं ट्रेन आगे बढ़ी. इस मामले का वीडियो सामने आया है. डीआरएम ने दोनों चालकों को पुरस्कार देने की घोषणा की है.

22/06/2024

IND vs BAN T20 World Cup : कुलदीप-बुमराह और हार्दिक का कमाल, भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों से रौंदा

22/06/2024

चित्तौड़गढ़। दो साल के मासूम के अपहरण मामले का खुलासा।*
आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अपराध में शामिल नाबालिग को किया डिटेन

22/06/2024

नेहरु युवा केंद्र, चित्तौडगढ द्वारा जिले भर में मनाया गया अन्तराष्ट्रीय योग दिवस

चित्तौडगढ । युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार के विभाग नेहरु युवा केंद्र, द्वारा जिला भर के समस्त ब्लाक में अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया, जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान ने बताया की योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है; हमारी बदलती जीवन- शैली में योग यह चेतना बनकर, हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद करता है। योग युवाओ में नयी सोच को उतपन्न करता है ,जीवन शैली में योग की भूमिका युवाओं में नया बदलाव ला सकती है
अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चित्तौडगढ़ ब्लॉक में नेहरु युवा केंद्र चित्तौडगढ़ एवं विज़न ग्रुप ऑफ कॉलेज के संयुत् तत्वाधान में योग दिवस और योग पर संवाद का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में योग प्रशिक्षण देवराज सिंह भाटी एवं शैली कंवर द्वारा युवाओ को विभिन्न प्रकार के प्राणयाम, आसन, मुद्रा, अनलोम विलोम, सूर्यनमस्कार प्रत्याहार योग व अन्य प्रकार के योग आसान की जानकारी दी गयी साथ ही योग से कैसे स्वस्थ जीवन जीना, गंभीर बीमारियों का निवारण आदि पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम में विज़न ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रशासनिक प्रमुख मासिद् हुसैन द्वारा युवाओ को अंतराष्ट्रीय योग दिवस की जानकारी प्रदान की साथ ही प्रधानाचार्य लीना भटाचार्य ने आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में नेहरु युवा केंद्र के युवाओ ने भी भाग लिया. इसी के साथ समस्त ब्लॉक के युवा मंडल और युवा स्वयंसेवको द्वारा स्थानीय स्तर पर योग दिवस का आयोजन किया जिसमें नेहरु युवा मंडल चंदेरिया अध्यक्ष प्रफुल जायसवाल ने सुदर्शन सेवा संस्थान के साथ मिलकर चंदेरिया क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सर्वोदय मंदिर मेंन रोड में योग का कार्यक्रम रखा जिसमे प्रशिक्षक नितेश शर्मा द्वारा योग आसन प्राणायाम और सूर्य नमस्कार करवाया गया। आसन करवाते हुवे उनके बारे में जानकारी भी दी। योग प्राणायाम को नित्य अपने जीवन में उतार कर शरीर को स्वस्थ निरोग सुडौल बनाया जा सकता है। कार्यक्रम में ताराचंद हरनावा अजय प्रजापत राकेश जायसवाल चंदेरिया मंडल भाजपा महामंत्री शांतिलाल शर्मा, योग मंडल सयोजक संजय सुवालका, महेंद्रसिंह सुरजनियास, रामसिंह राठौड़, भारत भूषण, मनोज सुवालका, राजू बंजारा, रवि मंडोवरा, दिनेश शर्मा योगेशवाल्मीकि, प्रतीक शर्मा, अंश शर्मा, शुभम मांझी, धीरज गवारिया आदि उपस्थित रहे।
डुंगला ब्लॉक : नेहरु युवा केंद्र चित्तौडगढ़ की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक श्वेता सामर ने बताया की उपखंड स्तरीय अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन डॉ.हेडगेवार पार्क पर किया गया,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपखंड अधिकारी ने बताया की हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है योग शरीर के स्वास्थ्य के लिए किसी भी व्यक्ति की संपूर्ण व्यक्तित्व के लिए आवश्यक है इसको जीवन का अंग बनाना चाहिए और नियमित रूप से इसका अभ्यास करना चाहिए , कार्यक्रम में युवा एवं युवती मंडल के युवाओ ने विभिन्न प्रकार के आसान मुद्रा का प्रदर्शन किया, साथ ही स्वास्तिक कंप्यूटर एजुकेशन पर योग दिवस की थीम पर आधारित "योग- स्वयं एवं समाज के लिए" क्विज एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसी के साथ अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संपूर्ण जिले में नेहरु युवा केंद्र चित्तौडगढ़ द्वारा ऑन लाइन क्विज़ एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया.

22/06/2024

रावतभाटा । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुनाव में विजय होने के बाद प्रथम बार रावतभाटा पधारे जहां पर रावतभाटा के जनता ने गर्म जोशी के साथ जोशी का स्वागत किया

21/06/2024

चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को डूंगला पंचायत समिति की ग्राम पंचायत आलोद के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में रात्रि चौपाल आयोजित की गई।

21/06/2024

रावतभाटा। मानसून की पहली ही बारिश मे व्यापारियों की दुकानों मे भरा पानी

21/06/2024

चित्तौड़गढ़।बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष, जिला कलेक्टर सहित सभी ने किया योग , योगाचार्य के रूप में दिखे बेगूं विधायक

21/06/2024

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने जीत का चौका लगा दिया है. न्यूयॉर्क में झंडा गाड़ने के बाद सुपर-8 का आगाज भी टीम इंडिया ने जीत के साथ किया. भारत ने अफगानिस्तान पर 47 रन से शानदार जीत दर्ज की है. मुकाबले की शुरुआत में अफगानिस्तान ने रोहित एंड कंपनी को शानदार टक्कर दी. लेकिन भारत की घातक गेंदबाजी का तोड़ अफगानिस्तान के पास नहीं था.

Want your business to be the top-listed Media Company in Chittaurgarh?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

चित्तौड़गढ़।जिला निर्वाचन अधिकारी, एसपी एवं पर्यवेक्षक ने किया मतगणना केंद्र का निरीक्षणसुरक्षा के रहेंगे पुख़्ता इंतजाम,...
निंबाहेड़ा पोस्टेड ए एस आई सूरज कुमार की टीम का बाइक चोर के खिलाफ एक्शन शुरू!*चोरी की मोटर साईकिल के साथ एमपी का वाहन चो...
चित्तौड़गढ़। पर्यवेक्षकों और जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया मतगणना तैयारियों का लिया जायजा
चित्तौड़गढ़ । मादक पदार्थ तस्करी में तीन साल से फरार पांच हजार रूपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार।**तस्करों को दो किलो अफीम उपल...
रावतभाटा। देश आज़ाद होने के बाद पहली बार कचोलीया मे पहुंचा पीने का पानी ग्रामीणो ने जताया हर्ष, किया सम्मान
चित्तौड़गढ़। दुर्ग की तलहटी मैं लगी भीषण आगनगर परिषद की दमकल नें मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पाया
चित्तौड़गढ़ । खड़े ट्रेलर में जा घुसी वेन:हाई स्पीड से चल रही थी गाड़ी, दो जनों की मौके पर ही मौत, पांच घायल
शाहपुरा जिला मुख्यालय पर शाहपुरा पुलिस थाने से मात्र 150 मीटर की दूरी पर जिला कलेक्टर शाहपुरा के निवास स्थान के ठीक बाहर...
अतिरिक्त जिला कलेक्टर भूमि अवाप्ति ने किया सांवलियाजी जिला चिकित्सालय का निरीक्षणचित्तौड़गढ़ 31 में अतिरिक्त जिला कलेक्ट...
चित्तौड़गढ़ ।मतगणना की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली मीडिया प्रतिनिधियों की बैठकआठों विधानसभा निर्वाचन क्षे...

Telephone

Address

Chittaurgarh
312001

Other Media/News Companies in Chittaurgarh (show all)
Pratap News Pratap News
Chittaurgarh

Chittorgarh News

JbN29 JbN29
Chittaurgarh, 312204

अपने क्षेत्र की खबरे सबसे पहले अपनी भाषा में पेज लाइक करें JbN29

Third Eye News- हर ख़बर पर तीसरी नज़र Third Eye News- हर ख़बर पर तीसरी नज़र
Chittaurgarh, 312001

चित्तौड़गढ़ ज़िले की ख़बरों से रहे बाख़बर...

Prira Rani003 Prira Rani003
Begun
Chittaurgarh, 312023

hlo

चित्तौड़गढ़ की शान चित्तौड़गढ़ की शान
Chittaurgarh, 312001

History Of Chittorgarh Official

सामना चित्तोड़ सामना चित्तोड़
चित्तौड़ रोड भूपालसागर
Chittaurgarh, 312204

सच का सामना ( हिन्दुस्तान से जुडी हर खब

Apna Chittorgarh Apna Chittorgarh
Chittaurgarh