Students of Government Law College,Churu

Page Managed by
Vidhi Vidyarthi Mitra Mandal

10/12/2023

Admissions are open for LLM(Self finance)

17/09/2023

विधि विद्यार्थी मंडल आपकी सहायता के लिए महाविद्यालय में आपकी प्रतीक्षा कर रहा हैं।

17/09/2023

इंतजार हुआ खत्म

17/09/2023
26/07/2023

राजकीय विधि महाविद्यालय,चूरू के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.एस.के.सैनी जी को राजस्थान सरकार द्वारा महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय,बीकानेर की एकेडमिक काउंसिल (अकादमिक परिषद) का सदस्य मनोनीत किये जाने पर हार्दिक बधाएं एवं शुभकामनाएं l

Photos from Students of Government Law College,Churu's post 21/04/2023

राजकीय विधि महाविद्यालय,चूरू के प्राचार्य का विधि विधार्थियों ने किया सम्मान

उच्च शिक्षा विभाग,राजस्थान सरकार द्वारा लंबे समय अंतराल के बाद प्रदेश के सरकारी कॉलेज में कार्यरत 1309 एसोसियट प्रोफेसर को प्रोफेसर में प्रमोशन की सौगात दी है,इसी क्रम में राजकीय विधि महाविद्यालय,चूरू के प्राचार्य एवं डॉ.भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय,जयपुर के प्रबंधन मंडल के सदस्य डॉ.एस.के.सैनी का भी विधि विषय में प्रोफेसर पद पर प्रमोशन हुआ है,

इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एडवोकेट विशेष बजाड़ ने प्राचार्य डॉ. एस.के.सैनी का साफा पहनाकर एवं कमल पंवार,जयदीप सिंह राठौड़, तौफिक खान,भूपेश दीक्षित,कुलदीप सिंह,रोहित कसेरा,अजीत सिंह, राजकुमार जी, हितेश सोनी ने माल्यार्पण कर एवं हेमलता शर्मा,मनीषा सयौत्रा,मंजू बंसल,प्रेरणा,गरिमा,दीक्षा सारस्वत,दिव्या सैनी,नेहा राठौड़ आदि विधि विधार्थियों ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर अभिनंदन एवं सम्मान किया।

27/03/2023

यदि किसी विधार्थी ने ग्रेजुएशन/पी.जी. डिग्री महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय,बीकानेर से संबद्ध किसी महाविद्यालय से उतीर्ण की है और माइग्रेशन प्रमाण-पत्र नहीं है,वे विधार्थी महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय,बीकानेर की वेबसाईट univindia.net पर 250₹ शुल्क अदा कर माइग्रेशन प्रमाण-पत्र के लिए फॉर्म भर सकते हैं।

विश्वविद्यालय द्वारा आपके पत्ते पर ड़ाक के द्वारा माइग्रेशन प्रमाण-पत्र 1 सप्ताह के भीतर भिजवा दिया जायेगा।

विधार्थी को माइग्रेशन प्रमाण-पत्र हेतु विश्वविद्यालय जाने की आवश्यकता नहीं हैं।

MAHARAJA GANGA SINGH UNIVERSITY, BIKANER

Photos from Students of Government Law College,Churu's post 27/01/2023

राजकीय विधि महाविद्यालय,चूरू विकास समिति में राजस्थान सरकार के प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत सदस्य एडवोकेट सद्दाम हुसैन जी को गणतंत्र दिवस समारोह-2023 के अवसर पर पुलिस लाईन,चूरू में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में राजस्थान सरकार में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं चूरू जिला प्रभारी मंत्री महोदय श्रीमान बृजेन्द्र सिंह ओला जी,जिला कलेक्टर महोदय श्री सिद्धार्थ सिहाग जी,पुलिस अधीक्षक चूरू श्री दिगंत आनंद जी द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने पर जिला स्तर पर सम्मानित किये जाने पर महाविद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
Vishesh Bajad

Photos from Students of Government Law College,Churu's post 13/12/2022

प्रदेश में लगभग 80 से अधिक विधि महाविद्यालय है लेकिन LL.B. व LL.M. के परीक्षा परिणाम जारी करने में डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय,जयपुर द्वारा लगभग 3 माह की देरी के विरूद्ध छात्रहित में पहली आवाज राजकीय विधि महाविद्यालय,चूरू के छात्रप्रतिनिधि भाई जयदीप सिंह राठौड़ ने उठाई।

प्रदेश के विधि विधार्थियों के परीक्षा परिणाम जारी करने में हो रही देरी को देखते हुए राजकीय विधि महाविद्यालय,चुरू के समस्त विधार्थियों की तरफ से 1 सप्ताह के भीतर परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग करते हुए परीक्षा नियंत्रक महोदय के नाम ज्ञापन प्राचार्य,राजकीय विधि महाविद्यालय,चुरू को दिया....

ज्ञापन की एक प्रति महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति महोदय,माननीय मुख्यमंत्री महोदय को भी प्रेषित की....

परिणामस्वरूप आज दिनांक 13.12.2022 को परीक्षा नियंत्रक,डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय,जयपुर ने आज प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर बताया कि LL.B. के परीक्षा परिणाम इसी सप्ताह में व शेष विधि पाठयक्रमों के परीक्षा परिणाम भी शीघ्र ही जारी किये जायेंगे।

छात्रहित में आवाज बुलंद करने के लिए शुक्रिया भाई जयदीप सिंह राठौड़।

Photos from Students of Government Law College,Churu's post 12/11/2022

News

27/10/2022

आज राजकीय विधि महाविद्यालय,चूरू में महाविद्यालय की प्रतिभावान छात्रा रही बड़ी बहन रश्मि दाधीच जी का राजस्थान न्यायिक सेवा (RJS) में चयन होने पर महाविद्यालय परिवार की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में शिरकत की...

हमारे महाविद्यालय के प्रतिभाशाली विधार्थी का चयन राज्य की प्रतिष्ठित राजस्थान न्यायिक सेवा (RJS) में होना हमारे लिए बेहद खुशी एवं गर्व का पल हैं।

#सुजानगढ़ की रश्मि दाधीच जी ने राजस्थान न्यायिक सेवा (RJS) में 53वीं रैंक हासिल की हैं।

Govt LawCollege Churu S K Saini

18/10/2022

Update on admission for LLM course

07/10/2022

Congratulations 👏
Keep it up👍
Raj Singh Perfect

30/08/2022

वर्ष 2020 में राजकीय विधि महाविद्यालय,चूरू से LL.B. उतीर्ण प्रतिभाशाली विधि विधार्थी शिखा शर्मा का राजस्थान न्यायिक सेवा में चयन होने पर महाविद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

GOVT. LAW COLLEGE,Churu First India News Rajasthan

30/08/2022

https://hte.rajasthan.gov.in/college/glcchuru/admission
Download admission form from above link

Photos from Students of Government Law College,Churu's post 15/08/2022

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकीय विधि महाविद्यालय,चूरू परिसर में आयोजित समारोह में परम आदरणीय प्राचार्य डॉ.एस.के.सैनी जी ने झण्डारोहण किया। इसके साथ ही महाविद्यालय परिसर में पौधा रोपण किया। इस दौरान महाविद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहें।

15/08/2022

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकीय विधि महाविद्यालय,चूरू परिसर में आयोजित समारोह में परम आदरणीय प्राचार्य डॉ.एस.के.सैनी जी ने झण्डारोहण किया।इस दौरान समस्त विधार्थी गण उपस्थित रहे।

03/07/2022

परम आदरणीय प्राचार्य सर द्वारा इस बारिश के मौसम में महाविद्यालय कैम्पस में पौधारोपण कर पौधारोपण अभियान की शुरूआत की गई,सर के *ग्रीन कैम्पस* अभियान से जुड़कर स्वेच्छा से आप सभी विधार्थी गण भी महाविद्यालय कैम्पस में 1 पौधा जरूर लगायें।🌱

Photos from Students of Government Law College,Churu's post 24/06/2022

ये तस्वीर है कानून की शिक्षा देने वाले राजकीय विधि महाविद्यालय,चूरू के आगे बदहाल मार्ग की....

सड़क की खराब स्थिति,सड़क पर गड्ढों की मौजूदगी,सड़क की खराब सतह,सड़क का लंबे समय से मरम्मत कार्य भी नहीं किया गया है और इसके साथ ही बारिश के दिनों में पैदल चलना तो असंभव ही है....

बारिश के बाद नाले का ऑवरफ्लो होकर बहा पानी महाविद्यालय के आगे कई दिनों तक एकत्रित रहता है...

चूंकि बड़ी संख्या में आम लोगों के पास अपने दोपहिया वाहन हैं। सड़क की खराब स्थिति से वाहनों को काफी नुकसान होता है।सड़क की खराब स्थिति यातायात की आवाजाही को काफी धीमा कर देती है। सड़क की खराब स्थिति के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है और ईंधन और मूल्यवान मानव घंटों की भारी बर्बादी तो होती ही है।

खराब सड़क पर यात्रा करना सभी नागरिकों के लिए विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं,गर्भवती महिलाओं,बच्चों,दिव्यांगों के लिए एक बुरा सपना है....

सड़क की खराब स्थिति के कारण कानून की शिक्षा प्राप्त करने वाले विधार्थियों को भी महाविद्यालय आने में परेशानी का सामना करना पड़ता है...

इस समस्या के त्वरित निराकरण हेतु महाविद्यालय के विधार्थियों ने-

◆ माननीय मुख्यमंत्री महोदय को भी पत्र लिखा,

◆माननीय जिला कलेक्टर,चूरू महोदय को मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया

◆उपखंड अधिकारी,चूरू को भी ज्ञापन दिया

◆नगरपरिषद आयुक्त,चूरू को भी अवगत करवाया।

लेकिन पिछले कई वर्षों से निराकरण के अभाव में समस्या बरकरार है जबकि एक बेहतर सड़क को भी माननीय उच्च न्यायालय द्वारा नागरिक का मूल अधिकार माना गया है...

समस्त विधि विधार्थियों का राज्य सरकार,जिला प्रशासन,चूरू से निवेदन है कि कानून की शिक्षा देने वाले राजकीय विधि महाविद्यालय,चूरू के आगे की मार्ग की दुर्दशा को सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठावें।

जो बड़ी संख्या में सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं जिसके परिणामस्वरूप या तो लोगों की जान चली जाती है या जनता को गंभीर चोटें आती हैं।

Ashok Gehlot Rajendra Singh Yadav CMO Rajasthan Government of Rajasthan First India News Rajasthan ZEE Rajasthan News ETV Bharat Rajasthan Rajasthan Patrika GOVT. LAW COLLEGE,Churu
#चूरू

22/06/2022

योग करें निरोग - डॉ. सैनी

अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजकीय विधि महाविद्यालय,चूरू में योग शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ एस के सैनी ने छात्र-छात्राओं से कहा के भारत योग में विश्वगुरू है तथा योग के बारे में जानकारी दी। डॉ. सैनी ने बताया के निरोग रहना सबसे महत्वपूर्ण बात है और किसी भी व्यक्ति के निरोग रहने के लिए योग सबसे अच्छा और सरल माध्यम है। अगर प्रतिदिन घर पर भी योगाभ्यास किया जाये तो निश्चित ही फायदा होगा। शिविर में छात्र-छात्राओं ने योग कर के योग दिवस मनाया। इस अवसर पर बेगराज खरिंटा,गिरधारीलाल शर्मा, अरविंद देपालसर, प्रशान्त सैनी, विशेष बजाड़, कमल पंवार, रक्षित, विचित्र,जीतु ढाणा, पूनम सैनी, मनीषा, शाहीन, साहीबा, प्रियल, हिना सोनी आदी मौजूद रहे।

14/06/2022

आज सर्किट हाउस,चूरू में राजस्थान हाईकोर्ट के माननीय न्यायमूर्ति श्री मदन गोपाल व्यास जी से राजकीय विधि महाविद्यालय,चूरू के प्राचार्य डॉ.एस.के.सैनी जी ने शिष्टाचार भेंट कर स्वागत किया।

Photos from Students of Government Law College,Churu's post 10/06/2022

चूरू के पूर्व विधायक स्व. मेघराज जी पंवार की 35 वीं पूण्यतिथि पर राजकीय विधि महाविद्यालय,चूरू में उनके पौत्र कमल पंवार जो कि महाविद्यालय के विधि प्रथम वर्ष के छात्र भी है,के द्वारा प्राचार्य डॉ.एस.के.सैनी जी की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया।इस दौरान महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष विशेष बजाड़,अरविन्द देपालसर,अशोक पंवार,जयदीप सिंह,लोकेश,साहिल चौधरी,रक्षित शर्मा,कविता,गरिमा स्वामी,भावना शर्मा,प्रिया,मनीषा सयौत्रा,अंजू प्रजापत,सरिता सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

31/05/2022

तम्बाकू सेहत और पर्यावरण दोनों के लिए खतरा है,तम्बाकू के सेवन से होने वाले शारीरिक एवं मानसिक दुष्प्रभावों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता हैं।

इसी अवसर पर राजकीय विधि महाविद्यालय,चूरू में सहायक आचार्य धीरज सक्सेना ने विधार्थियों एवं स्टॉफ को दिलवाई शपथ कि तंबाकू उत्पादों को ना कहे एवं अपने आस पास भी लोगो को तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित करे।

इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष विशेष बजाड़,अरविन्द देपालसर,कमल पंवार,जयदीप सिंह,मंयक जांगिड़,रक्षित शर्मा,हेमलता शर्मा,मनीषा सयौत्रा,मोनिका सैनी,मंजू बंसल सहित छात्र-छात्राएं एवं महाविद्यालय स्टॉफ भी मौजूद था।

03/05/2022

भूतपूर्व राष्ट्रपति एवं विख्यात शिक्षाविद ‘भारत रत्न’ डॉ. जाकिर हुसैन जी की पुण्यतिथि पर महाविद्यालय परिवार विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हैं।

देश के विकास एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनके अविस्मरणीय योगदान को सदैव याद किया जाएगा।

01/05/2022

कल दिनांक 30 अप्रैल को LL.B. तृतीय वर्ष का विदाई समारोह आयोजित किया गया।

22/04/2022

खेलो इंडिया में उत्कृष्ट उपलब्धियों और युवा खिलाड़ियों की बेहतर भागीदारी के चूरू जिले के सबसे युवा जिला कलेक्टर श्रीमान सिद्धार्थ सिहाग जी को भारत सरकार द्वारा सम्मानित किये जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

Want your university to be the top-listed University in Churu?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

Flag hosting

Telephone

Address

Nai Sadak
Churu
331001

Opening Hours

Monday 9am - 2pm
Tuesday 9am - 2pm
Wednesday 9am - 2pm
Thursday 9am - 2pm
Friday 9am - 2pm
Saturday 9am - 2pm

Other Colleges & Universities in Churu (show all)
R L P Hanuman beniwal R L P Hanuman beniwal
Shardar Shahr
Churu

Vikas saini Vikas saini
Churu

please follow this page for funny vudeos

Rcmbusinessarmy Rcmbusinessarmy
Churu

It is a networking business

OPJS University OPJS University
Churu
Churu

for admission and information new course

Pyare Pyare
Churu, 331001

NSUI CHURU

OPJS University OPJS University
VPO/Rawatsar Kunjla, Near Sankhu Fort Jhunjhunu Road/Rajgarh (Sadulpur)
Churu, 331303

OPJS University is a State University located in Churu District of Rajasthan, India. It is accredited by University Grants Commission U/S 2 of 1956. University offers courses in th...

SHDDH 620 SHDDH 620
Churu

Sidhu moose wala 620

Bhanu Rathore Abvp Bhanu Rathore Abvp
Churu

Churu

Utkarsh class jodhpur Utkarsh class jodhpur
Churu, 331023

Educational group

NSS  Lohia College Churu NSS Lohia College Churu
Churu, 331001

GK. Steady GK. Steady
Sikar
Churu, 331802

omprakash bajia from jeganiya bidawtan Churu Rajasthan 331802 GK. study ke liye follow Kare🙏🙏 #gk

MJP College Sadulpur Churu MJP College Sadulpur Churu
BAHAL Road SHAHI TILLA SADULPUR
Churu, 331023

Welcome to the MJP College page - Empowering Your Higher Education Journey!