Citizen Awaz

Citizen Awaz

You may also like

Kesari Lehar
Kesari Lehar

राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र (अख़बार ) l मुख्य संपादक : पंकज झा, डिज़िटल चैनल youtube.com/citizenawaz

28/06/2024

आज जनता दरबार में जिलाधिकारी दरभंगा ने ऑन द स्पॉट कई मामलों किया निष्पादन

परिवादियों के फरियाद को यथाशीघ्र समाधान का अधिकारियों को दिया निर्देश

दरभंगा : जिलाधिकारी के जनता दरबार में जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन के कार्यालय कक्ष में जिले भर से आए परिवादियों आराम से कुर्सी पर बैठा कर उनकी समस्यायों को सुना एवं संबधित पदाधिकारीयों को उसका त्वरित निष्पादन करने का निर्देश भी दिया।
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक शुक्रवार आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के दौरान आज 28 परिवादी अपनी समस्या की समाधान के लिए आवेदन दिए।

आज जनता दरबार में भूमि विवाद,राशन कार्ड अतिक्रमण प्रधानमंत्री आवास योजना राशन अनुकंपा संपर्क पथ आदि से संबंधित मामले छाए रहे।
जिलाधिकारी ने न केवल परिवादियों की शिकायतों को सुना, बल्कि 18 शिकायतों के त्वरित निष्पादन किये तथा शेष आवेदनों को यथाशीघ्र समाधान करने के लिए उपस्थित अधिकारियों / मोबाइल के माध्यम से दिए महत्वपूर्ण निर्देश।
कमला देवी मनीगाछी से राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन दी, उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को तथाशीघ्र राशन कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कुशेश्वर स्थान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सही ढंग से संचालित करने के लिए आवेदन दिया गया । जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया की टीम बनाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जांच करें एवं दोषियों पर सख्त कार्रवाई करें।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन, , उप निदेशक जन-संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, सिविलसर्जन ,कार्यपालक अभियंता, डीआरडीए निदेशक,,जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रशांत कुमार, आईटी प्रबंधक पूजा चौधरी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

CITIZEN AWAZ : वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा द्वारा की गई जनसुनबाई 28/06/2024

दरभंगा एसएसपी ने किया जनसुनवाई

CITIZEN AWAZ : वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा द्वारा की गई जनसुनबाई वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा द्वारा की गई जनसुनबाई

28/06/2024

SSP दरभंगा की लगातार कारवाई भालपट्टी थानाध्यक्ष की निलंबन

दरभंगा : दिनांक 22/23.06.24 के रात्रि में भालपट्टी थाना अंतर्गत एन0एच0 से सटे माली टोल के पास रविन्द्र कुमार साह के साथ भालपट्टी थाना के पदाधिकारी द्वारा गंभीर रूप से मारपीट किए जाने की सूचना स्थानीय समाचार पत्र में प्रकाशित हुए थे |
उक्त घटना की जांच पु0नि0 उमा शंकर राय द्वारा कराई गई | जिनके द्वारा समर्पित जाँच प्रतिवेदन के आलोक में भालपट्टी थानाध्यक्ष पु0अ0नि0 गुड्डू कुमार को निलंबित किया गया |

28/06/2024

दरभंगा जिला मोहर्रम कमिटि जिला नहीं किला घाट कमिटी बन गया कांग्रेस नेता डॉ जमाल हसन ने कहा

27/06/2024

भारत और इंग्लेंड सेमीफाइनल के हीरों मेन ऑफ द मैच अक्षर पटेल

27/06/2024

भारत आईसीसी T20 वर्ल्ड कप फाईनल में पहुंचा, 68 रनों से जीता सेमीफाइनल मुक़ाबला इंग्लेंड से

27/06/2024

भारतीय स्पिनर का कहर 49 रन पर इंग्लेंड की आधी टीम पवेलियन

27/06/2024

भारत ने T20 सेमीफाइनल में 20 ओवर में 171 रन रोहित की 57 रनों की तूफ़ानी पारी के साथ

27/06/2024

रोहित शर्मा अर्धशतक ज़रा इंग्लेंड के खिलाप सेमीफाइनल में

27/06/2024

आईटीआई रामनगर में आइसा के नेतृत्व में छात्रों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया

दरभंगा : आईटीआई रामनगर में छात्रों के विभिन्न मांगों को लेकर आइसा के नेतृत्व में संस्थान के छात्रों ने प्रदर्शन किया। छात्रों ने बताया कि संस्थान में फॉर्म भरने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित फीस से अधिक शुल्क लिया जाता है। इसके अलावा प्रायोगिक परीक्षा के लिए अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है। ऐसी ही कई अन्य परेशानियों का सामना कर रहे छात्रों की मांगों को लेकर आइसा जिलाध्यक्ष शम्स तबरेज ने प्राचार्य राजकुमार ठाकुर की ओर से वार्ता के लिए भेजे गए मुख्य लिपिक गुल मोहम्मद से मुलाकात की तथा मांग पत्र सौंपा।

जिलाध्यक्ष शम्स तबरेज ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त यहां के कर्मचारियों ने छात्रों से अनुचित शुल्क लिया है। प्रैक्टिकल एग्जाम में अंक देते समय मुंह देखी की जाती है। छात्रों के लिए मूलभूत सुविधाओं का भी यहां आभाव है। हमने यहां के प्राचार्य को मांगा पत्र से दिया है। उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है तथा ढांचागत सुधार करने की बात कही है। हालांकि उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर ग्रुप अनुदेशक दिनेश चौधरी को पदमुक्त कर दिया गया है। हमारी मांग है कि संस्थान में व्याप्त भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच कर संलिप्त सभी दोषियों पर कार्रवाई हो!

आइसा नेता मिथिलेश कुमार ने कहा कि हमने संस्थान के कई जरूरी प्रश्नों पर छात्रों को एकजुट किया है। छात्रों की एकता के कारण सांस्थानिक प्रशासन को झुकना पड़ा है। हमारी मांग है कि सभी दोषियों पर कार्रवाई करते हुए लाइब्रेरी, छात्रावास आदि मसलों पर ध्यान दें प्राचार्य!

मौके पर आईटीआई रामनगर के छात्र रणधीर, मुकेश तथा मयंक कुमार आदि उपस्थित थे।

Photos from Citizen Awaz's post 27/06/2024

समस्तीपुर : ‘‘समथु फार्मस प्रोड्यूसर कंपनी’’ के प्रांगण में एक विशाल सभा का आयोजन समथु फार्मर्स प्रोड्यूसर के सी॰ई॰ओ॰ अमरदीप कुमार की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समस्तीपुर के जिला कृषि पदाधिकारी दिनकर प्रसाद सिंह , पूसा यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक डॉ॰ राजेश कुमार एवं हेम चन्द्र चौधरी एवं डी॰डी॰एम नाबार्ड अभिनव कृष्ण भी उपस्थित हुए। समथु फार्मर्स प्रोड्यूसर के सी॰ई॰ओ॰ अमरदीप कुमार के द्वारा सभी किसानों को उपस्थित हुए समस्त गणमान्य व्यक्तियों से परिचय कराया। साथ ही उनके द्वारा विगत एक वर्षों का लेखा-जोखा एवं कंपनी किस तरह प्रगति पर अग्रसर है पूर्ण रूप से चर्चा की गई। सर्वप्रथम पूसा यूनिवर्सिटी के डॉ॰ राजेश जी के द्वारा समथु फार्मर्स के उपस्थित हुए समस्त किसान भाईयों की प्रशंसा की ‘‘आप सभी जो गेहूँ की बीज का रिकॉर्ड उत्पादन किया एवं उक्त बीज की जो पैकेजिंग की इसके लिए आप सभी को बधाई। उसी क्रम में डी॰डी॰एम॰ नाबार्ड अभिनव कृष्ण के द्वारा सभी किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपको यदि ऋण लेने में दिक्कत आ रही हो तो आप सभी समथु फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी के माध्यम से ले सकते हैं, चुंकि आपका F.P.O काफी तेजी से प्रगति कर रहा है, सरकार द्वारा जो भी सुविधा दी जा रही है किसानों को उन सभी सुविधाओं के बारे में बारी-बारी से बतलाया। अन्त में जिला कृषि पदाधिकारी दिनकर प्रसाद सिंह जी के द्वारा भी किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी किसानों की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है क्योंकि बिहार सरकार के द्वारा बीज उत्पादन के लिए हमेशा किसानों को सजग एवं सुविधा प्रदान कर रही है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि ‘‘आपके कंपनी के सी॰ई॰ओ॰ अमरदीप कुमार को मैंने कहा कि आप कृषि यंत्र हब बनायें जो सरकार की योजना है, जिससे यहाँ के किसानों को खेती करने में कोई असुविधा नहीं होगी। साथ ही उन्होंने जैविक खेती करने पर जोर दिया।
समथू फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी के सदस्य डॉ॰ फूलेन्द्र भगत जी के द्वारा भी अपनी बातों को रखते हुए कहा गया कि ‘‘मैं आग्रह करता हूँ कि समथू फार्मर्स प्रोड्यूसर के बैनर तले मिट्टी जाँच केन्द्र खोला जाए जिससे यहाँ कि किसानों सहज हो सके एवं उसके अनुसार ही खाद एवं बीज का प्रयोग कर सके।
समथू फार्मर्स प्रोड्यूसर के सक्रिय सदस्य डॉ॰ एम॰पी॰ चौरसिया के द्वारा सभी किसानों से आग्रह किया कि जो सदस्य समथू फार्मर्स प्रोड्यूसर के सदस्य हो चुके हैं वो लोग अन्य किसानों को सदस्य बनने के लिए प्रेरित करें। साथ ही उन्होंने घोषणा कि कि मैं 1500 आम का पेड़ इसी परिक्षेत्र में सड़क किनारे लगवाने जा रहा हूँ। आप सभी से आग्रह है कि आप सभी उन पेड़ों से प्यार करेंगे नुकसान न पहुँचे इस पर ध्यान देंगे।
21 ऐसे किसान जिन्होंने गेहूँ, मूंग, सरसो, मसूर उत्पादन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया उनको जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समथू फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी के अन्य प्रमुख सदस्य मनोहर कुमार, कमल किशोर सिंह, गणेश कुमार एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

27/06/2024

'सियाराम मणि' का लोकार्पण दरभंगा एवं मधुबनी में पांच जगहों पर आज

मिथिला : मैथिली के वरिष्ठ साहित्यकार मणिकांत झा के 36 वें रचना पुष्प के रूप में महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान द्वारा मणि श्रृंखला अंतर्गत प्रकाशित कविता संग्रह 'सियाराम मणि का लोकार्पण शुक्रवार को दरभंगा एवं मधुबनी में कुल पांच जगहों पर एक साथ किया जाएगा। जानकारी देते हुए महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान के चेयरमैन हीरा कुमार झा ने बताया कि विगत राममय वर्ष के उपलक्ष्य में मिथिला के पाहुन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम एवं मिथिला की बेटी जगत जननी जानकी से जुड़े प्रसंगों की बेहतर काव्य प्रस्तुति के साथ इस कविता संग्रह को तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दरभंगा में शुभंकपुर, चतरिया और मधुबनी में मधुबनी एवं शिवनगर में भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसका लाइव प्रसारण फेसबुक के प्लेटफार्म पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मौके पर मणिशृंखला की पुसतकों से जुड़े गीतों की गायिकी पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

CITIZEN AWAZ: SSP द्वारा बिरौल/बेनीपुर अनुमंडल अंतर्गत सभी थानों के लंबित कांडो का समीक्षा एवं त्वरित नि 27/06/2024

CITIZEN AWAZ: SSP द्वारा बिरौल/बेनीपुर अनुमंडल अंतर्गत सभी थानों के लंबित कांडो का समीक्षा एवं त्वरित नि वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा बिरौल थाना पर बिरौल/बेनीपुर अनुमंडल अंतर्गत सभी थानों के लंबित कांडो का समीक्षा एवं त्.....

27/06/2024

राष्ट्रपति के अभिभाषण में संवैधानिक दायित्यों पर जोर : गोपाल जी ठाकुर

दरभंगा : भारतीय संयुक्त सदन में राष्ट्रपति श्रीमति द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में संवैधानिक मूल्यों को जनउपयोगी बनाने के लिए बिभिन मुद्दो पर प्रकाश डाला। राष्ट्रपति के अभिभाषण में जहां भारतीय अर्थव्यवस्था में लगातार हो रही मजबूती का उल्लेख किया वहीं अधिक सामरिक तथा युवाओं के प्रतिभा को रोजगार परक बनाने के विभिन्न सुधारों की जिस तरह चर्चा की वह सशक्त समर्थ और सर्वशक्तिमान भारत की परिकल्पना को परिभाषित करता है।
दरभंगा के भाजपा सांसद डा गोपाल जी ठाकुर ने राष्ट्रपति श्रीमति द्रौपदी मुर्मू के संसद के संयुक्त सत्र के संबोधन में दिए गए संबोधन पर अपनी प्रतिक्रिया में उपरोक्त बातें कही।
संसद डा ठाकुर ने राष्ट्रपति के सम्बोधन को देश की वास्तविकता का आईना बताते हुए कहा आज पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृव में जिस तरह से देश को आत्मनिर्भर और सक्षम बनाया जा रहा है वह कल के समर्त्यवान भारत की तस्वीर है। सांसद डा ठाकुर ने संवैधानिक मूल्यों के कमजोर पहलुओं के सुधार किं दीशा में पीएम के पहल को सकारात्मक बताते हुए कहा की पेपर लीक के मुद्दो पर बनाएं गए नए कानून भ्रष्ट्राचार कोनरोकने में सक्षम है। सांसद डा गोपाल जी ठाकुर ने राष्ट्रपति के सम्बोधन को हर दृष्टिकोण से रचनात्मक बताया

CITIZEN AWAZ : संस्कृत विश्वविद्यालय में नवनियुक्त कुलसचिव ने पदभार सम्भाला 27/06/2024

संस्कृत यूनिवर्सिटी में नवनियुक्त कुलसचिव ने पदभार ग्रहण किया

CITIZEN AWAZ : संस्कृत विश्वविद्यालय में नवनियुक्त कुलसचिव ने पदभार सम्भाला आपसी सामंजस्य से लिखी जाएगी नई ईबारत : प्रो0 त्रिपाठी

CITIZEN AWAZ: अपराधियों द्वारा चौथे स्तंभ पर हमला लोकतंत्र के लिए शर्मनाक 27/06/2024

मुजफ्फ़रपुर में पत्रकार की हत्या,लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को दबाने की कोशिश

CITIZEN AWAZ: अपराधियों द्वारा चौथे स्तंभ पर हमला लोकतंत्र के लिए शर्मनाक मधुबनी ब्यूरो : प्रदीप कुमार नायक राजनीति के गलियारे पर भ्रष्टाचार और दबंगई के दौर में लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ इस .....

CITIZEN AWAZ : उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का ऋण वितरण शिविर का आयोजन डीआरडीए निदेशक क 27/06/2024

CITIZEN AWAZ : उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का ऋण वितरण शिविर का आयोजन डीआरडीए निदेशक क उद्योग विभाग द्वारा संचालित पीएमईजीपी,पीएमएफएमई एवं पीएम विश्वकर्मा योजना का ऋण वितरण शिविर का हुआ आयोजन

27/06/2024

देशी शराब बरामदगी प्रकरण बाद फेकला थानाध्यक्ष हुए निलंबित

दरभंगा : दिनांक 23.06.24 को देर रात्रि फेकला थानाक्षेत्र के ग्राम गोढ़िया में ग्रामीणों द्वारा स्वयं छापोमारी कर भारी मात्रा में गैलन में रखे गुड़की एवं शराब रखने वाला खाली गैलन एवं शराब निर्माण में प्रयोग होने वाले अन्य सामान बरामद कर पुनदाही पोखर के पास ग्रामीणों के अभिरक्षा में रखी गई एवं थाना को बार-बार सूचना देने पर थाना स्तर से कोई यथोचित कार्रवाई नहीं की जाती हैं, का आरोप फेकला थानाध्यक्ष पर लगाया गया |
जिसका जाँच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर - 1 के द्वारा कराया गया एवम् उनके द्वारा समर्पित जाँच प्रतिवेदन के आलोक में फेकला थानाध्यक्ष तृषा सैनी को निलंबित कर पुलिस केंद्र, दरभंगा में योगदान देने का आदेश दिया गया |

27/06/2024

दूसरे सेमीफाइन में भारत- इंग्लेंड आज भिड़ेंगे

27/06/2024

दक्षिण अफ्रीका आईसीसी T20 वर्ल्ड कप फाईनल में पहुंचा

26/06/2024

अपराधियों द्वारा चौथे स्तंभ पर हमला लोकतंत्र के लिए शर्मनाक
प्रदीप नायक : ब्यूरो मधुबनी

मुजफ्फ़रपुर : राजनीति के गलियारे पर भ्रष्टाचार और दबंगई के दौर में लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ इस समय बेहद नाजुक दौर से गुजर रही हैं।
शिव शंकर झा जैसे पत्रकार पर अपराधियों द्वारा चाकुओं से गोदकर उसके घर से महज चंद कदमों की दूरी पर हत्या कर दिया गया l यह हत्या नहीं बल्कि पत्रकारिता जगत, अभिव्यक्ति की आज़ादी और लोकतंत्र की हत्या हैं।
यहां बताते चले कि मामला मंगलवार देर रात की मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र कि है जब जिले का एक पत्रकार शिवशंकर झा इसी थाना क्षेत्र के अपने घर के मारीपुर स्थित आवास की ओर लौट रहा था तब अचानक अज्ञात अपराधियो द्वारा उसके बाइक को घेर कर उस पर चाकुओं से दर्जनों वार किए गए जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को हुई जिस पर पुलिस ने उस पत्रकार को घटना स्थल से लेकर एसकेएमसीएच पहुंचाया गया l जहा डाक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद पुलिस वालो ने उसके घर वालो को सूचना दी।जिसके बाद पूरे अस्पताल परिषर में परिजनों की चीख पुकार गूंजने लगी।
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी मिली कि एक व्यक्ति को चाकुओं से हमला करके घायल कर दिया गया है।जिसके बाद वो लोग वहा पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया ,जहा उसे मृत घोषित कर दिया गया है।वही उन्होंने बताया की मृतक की पहचान पत्रकार शिवशंकर झा के रूप में हुई है।घटना के बाद पुलिस आगे कि जांच में जुट गई है। हालांकि घटना के बाद भी अस्पताल में एक भी वरीय अधिकारी नही पहुंचे थे यहां तक कि मनियारी थाना के एस एच ओ भी अस्पताल नही आए थे।
साथियों,जरा सोचिये फ़ासीवादी जल्लादों के हाथों आज निर्भीक, ईमानदार पत्रकार, बुद्धिजीवी, लेखकों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल के सलाखों के पीछे धकेल दिया जाता हैं, उनकी हत्या तक कर दिया जाता हैं।पत्रकार पर प्राथमिकी दर्ज, धमकियां देना तथा मौत के घाट उतार देना,यह पत्रकारिता जगत अभिव्यक्ति की आज़ादी और लोकतंत्र की हत्या हैं।आखिर पत्रकारों के साथ इतना जोर जुल्म क्यों किये जा रहे हैं ?
दुनियां के सबसे बड़े लोकतंत्र का नगाड़ा पीटने वाले देश में आखिर अभिव्यक्ति या तर्क की हत्या क्यों कि जा रही हैं ? क्योंकि पत्रकारों द्वारा अंधविश्वास, रूढ़ियों,भ्रष्टाचारियों, समाज के शोषक, अत्याचारों को जड़ से मिटाना चाहता हैं।जो कुछ स्वतंत्र पत्रकार, लेखक, मीडिया जनता के पक्ष में लिख या बोल रहे हैं, उनको चुप कराने के लिए वो भ्रष्टाचारी अनेक तीरों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
पत्रकार बड़ी भोली हैं- दोस्तों , अतः आज हम पत्रकारों पर एक गंभीर व बड़ी जिम्मेवारी आ पड़ी हैं कि वर्षो बाद कु-व्यवस्था के खिलाफ चिंगारी को हम अपनी हथेलियों की ओट दे।ताकि हमारी स्वस्थ राजनीति, सामाजिक, मानसिकता एवं पत्रकारिता के साये तले यह स्वत्: स्फूर्त आंदोलन आग का रूप ले सके।हमें सजग रहते हुए इस आंदोलन को आगे बढ़ाना होगा।क्योंकि एक तरफ सापनाथ हैं तो दूसरी तरफ नागनाथ। वर्तमान परिस्थितियां हमें पुकार रही हैं।जरूरत हैं तो सिर्फ हमें आगे बढ़ने की, निश्चय ही हमारें पीछे परिवर्तनकारी जन सैलाब भी आयेगा।हमें आज नायक ढूढ़ने की जरूरत नहीं हैं।खुद में सुसुरत पड़ी जज्बा को जगाना भर हैं।फिर हर इकाई नेतृत्वकारी हो जायेगा।हमारी कई शहीद पत्रकार की आवाज़ आज भी गूंज रही हैं।अपने बन्द घरों के दरवाज़े खोलों और देखों एक साथ लाखों पत्रकार चौराहे पर आ मिलेंगे।
साथियों,अब समय आ गया हैं कि हम बोले ? और केवल बोले नहीं बल्कि धार्मिक मट्ठापन,फ़ासीवादी जल्लादों, अन्याय,अत्याचारों, भ्रष्टाचार, शोषण के खिलाफ सड़कों पर उतरे। इन अत्याचारों को या तो सड़कों पर जवाब देना होगा या दुबककर माँदो में बैठ जाना होगा।हमारें सामने दो विकल्प बचेंगे अंततोगत्वा और फिर .........? चुनना तो हम सबकों पड़ेगा।
यह सर्व विदित सत्य हैं कि पत्रकार सुरक्षा कानून एक मात्र हथियार हैं, जिससे कलम के सिपाहियों की रक्षा हो सकती हैं।पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए हमें कोई ठोस कदम उठाने चाहिए।यह हमारें वजूद और अस्तित्व की लड़ाई हैं।चौथा स्तम्भ के वजूद को बचाने के लिए हम सभी पहल करें।दूसरी ओर कोई भी कानून क्यों नहीं आ जाय,जब तक हम सभी पत्रकार एक नहीं होंगे तब तक कुछ नहीं हो सकता।

26/06/2024

लोकतंत्र के लिए सुखद संदेश है ओम बिरला का निर्विरोध निर्वाचन : गोपाल जी ठाकुर

दरभंगा : लोकसभा अध्यक्ष के पद पर दुबारा कोटा के सांसद श्री ओम बिरला का निर्विरोध निर्वाचन भारतीय लोकतन्त्र के लिए एक सुखद संदेश है। श्री बिड़ला के अनुभव और ज्ञान से देश के सभी सांसदों को सीखने का अवसर मिलेगा ।
दरभंगा के भी संसद डा गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा अध्यक्ष के पद पर उनके निर्विरोध निर्वाचन के बाद उन्हें बधाई देते हुए उपरोक्त उदगार व्यक्त किए।
संसद डा ठाकुर ने लोकसभा अध्यक्ष के रुप में बिड़ला को एक अनुभवी पारदर्शी तथा निष्पक्ष बताते हुए कहा की पिछली लोकसभा को इन्होंने जिस ढंग से सुचारू रूप से संचालन किया उसकी जितनी तारीफ की जाय वह कम है तथा उसी का परिणाम है की आज पक्ष विपक्ष सभी दलों ने एक मत से इन्हे स्वीकार किया है।
सांसद डा ठाकुर ने देश के पीएम नरेंद्र मोदी एवं उनकी टीम को भारतीय लोकतन्त्र का सजग सक्षम एवं सामर्थ्यवान रक्षक बताते हुए कहा की आज़ादी के बाद जबसे भाजपा और एनडीए की सरकार ने सत्ता पर काबिज हुईं है भारतीय हितों की दिनानुदिन बढ़ोत्तरी हो रही है और आनेवाले समय में यह विश्व के मानसपटल पर एक कीर्तिमान स्थापित करेगा।
सांसद डा ठाकुर ने लोकसभा अध्यक्ष के रुप में श्री बिड़ला के सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी हैं

CITIZEN AWAZ : वरीय प्रभारी पदाधिकारी-सह -उप निदेशक जन संपर्क दरभंगा सत्येन्द्र प्रसाद ने प्रखंड कार्य 26/06/2024

CITIZEN AWAZ : वरीय प्रभारी पदाधिकारी-सह -उप निदेशक जन संपर्क दरभंगा सत्येन्द्र प्रसाद ने प्रखंड कार्य वरीय प्रभारी पदाधिकारी ने किया प्रखंड कार्यालय मनीगाछी का औचक निरीक्षण

26/06/2024

ओम बिरला दूसरीबार बने लोकसभा अध्यक्ष तो एकसाथ पीएम मोदी और विपक्ष नेता राहुल गाँधी ने दी बधाई

26/06/2024

NDA उम्मीदवार ओम बिरला एकबार फिर लोकसभा स्पीकर बने

25/06/2024

नेता विपक्ष कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी होंगे सांसद में

25/06/2024

सांसद में राहुल गाँधी विपक्ष के नेता होंगे इसकी जानकारी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दी

25/06/2024

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर विभिन्न सरकारी विभागों के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक

दरभंगा : माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी ने आगामी 13 जुलाई 2024 को आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर विभिन्न सरकारी विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया।
उन्होंने कहा कि अपने विभागों से संबंधित मुकदमों में पक्षकारों के साथ प्रि-काउंसलिंग करें। प्रि-काउंसलिंग के दौरान पक्षकारों को लोक अदालत के जरिए विवाद निपटारा कराने के फायदे को बतायें।
प्रचार-प्रसार के हर संभव प्रयास करें,उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के जरिए अधिक से अधिक मामलों का निपटारा कराने के लिए हर संभव कदम उठाए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने कहा कि प्रि-काउंसलिंग के पश्चात मुकदमों की सूची कार्यालय में अवश्य जमा करें।
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार को स-समय प्रतिवेदन किया जा सके।
बैठक में श्रम विभाग,मापतौल,विद्युत, दूरसंचार आदि के अधिकारी मौजूद थे।

25/06/2024

कर्मचारियों के लिए दूसरे सत्र का संस्कृत सम्भाषण शिविर शुरू

प्रतिदिन 3-5 बजे तक चलेगा दस दिवसीय प्रशिक्षण

इससे पूर्व भी संस्कृत सीख चुके हैं मुख्यालय के कर्मचारी

दरभंगा: विश्वविद्यालय कैम्पस समेत आसपास के क्षेत्रों में संस्कृत का वातावरण तैयार करने का प्रयास लगातार जारी है। संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 लक्ष्मी निवास पांडेय ने जब से कार्यभार संभाला है इस ओर कई सकारात्मक निर्णय लिए गए हैं। उन्हीं की संकल्पना है कि कर्मचारी भी आपस मे संस्कृत में ही बोलचाल करे। हाल ही में संस्कृत भारती के साथ मिलकर विश्वविद्यालय परिसर में करीब 12 दिनों का आवासीय संस्कृत प्रशिक्षण वर्ग समेत कर्मियों के लिए सम्भाषण शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ है। इसी कड़ी में कर्मियों के लिए सम्भाषण शिविर का दूसरा सत्र दरबार हॉल में मंगलवार से शुरू हुआ है जो दस दिनों तक चलेगा। यह शिविर प्रतिदिन अपराह्न 03 बजे से 5 बजे तक दरबार हॉल में विश्वविद्यालय के कार्य दिवसो में संचालित होगा। उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि इस बार प्रशिक्षण प्रभारी स्नातकोत्तर धर्मशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो० दिलीप कुमार झा एवम स्ना० ज्योतिष विभाग के अध्यक्ष
डॉ कुणाल कुमार झा बनाये गए हैं। सम्पूर्ण शिविर का पर्यवेक्षण प्रतिकुलपति प्रो0 सिद्धार्थ शंकर सिंह करेंगे। शिविर की व्यवस्था पूर्ववत् डॉ रविन्द्र कुमार मिश्र एवं कुन्दन कुमार भारद्वाज के हाथों रहेगी।
बता दें कि जो कर्मचारी 7-16 जून तक चले
पिछले शिविर में पर्याप्त अभ्यास नहीं कर सके थे वे भी इसमें बैठ कर संस्कृत का अभ्यास कर सकते हैं। इसके अलावा, सभी पदाधिकारी भी इसमें सम्मिलित होकर संस्कृत सम्भाषण का लाभ ले सकेंगे।

महाविद्यालय भी आयोजित करेगा दो दो सम्भाषण शिविर

पीआरओ ने बताया कि मुख्यालय के अलावा अब सभी कोटि के महाविद्यालयों को भी दो दो सम्भाषण शिविर का आयोजन करना होगा। इस सम्बंध में कुलपति प्रो0 पांडेय की अध्यक्षता में
28 मई 2024 दिवसीय आईक्यूएसी
की बैठक में ही निर्णय लिया जा चुका है।
निर्णय के मुताबिक सभी महाविद्यालयों में सत्रारम्भ के मौके पर जुलाई में 10 दिनों का दो संस्कृत सम्भाषण शिविर का आयोजन किया जाना है। एक शिविर नव नामांकित छात्रों के लिए तथा दूसरा शिविर पूर्व के छात्र एवं स्थानीय समाज के लोगों को जोड़कर होगा। इसी क्रम में सीसीडीसी डॉ दिनेश झा ने सभी प्रधानाचार्यों को इस आशय का पत्र भी लिखा है और सभी से शिविर लगाकर प्रमाण सहित सूचना भी मुख्यालय को प्रेषित करने का अनुरोध किया है। पत्र में यह भी गुजारिश की गई है कि
पूरे जुलाई माह में महाविद्यालय एवं आसपास समाज में संस्कृत व्यवहार एवं संस्कृत प्रचार के लिए वातावरण बनाने का सक्रिय प्रयास होना चाहिए।

Want your business to be the top-listed Media Company in Darbhanga?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

दरभंगा जिला मोहर्रम कमिटि जिला नहीं किला घाट कमिटी बन गया कांग्रेस नेता डॉ जमाल हसन ने कहा #citizenawaz #darbhanga #muha...
उद्घाटन से पहले ताश की पत्ते की तरह गिरा करोड़ों की लागत का पुल बिहार अररिया में ! #Arariyapool #newsbihar #integration
दरभंगा जमालपुर थाने अंतर्गत झड़प दो गुटों में ईद की नमाज़ पढ़ने के बाद हुई, संबंधित लोगों को चिन्हित कर करवाई की जाएगी
दरभंगा बकरीद पर्व पर नगर एसपी पुलिस बल के साथ शहर में निकाली फ्लैग मार्च
दरभंगा बहादुरपुर भाकपा मामले विभन्न मांगों को लेकर धरना दिया l मन्नू कुमार की रिपोर्ट
दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर के जीत के बाद BJP समर्थकों की उमड़ी भीड़,178000+ मतों से RJD के ललित कुमार यादव से जीत हासिल की
बिहार दरभंगा से BJP उम्मीदवार लगातार दूसरीबार 150000+ से बढ़त, देश रुझानों NDA 297+ , INDIA 227+
दरभंगा से 1 लाख + मतों की बढ़त पर BJP उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर ने दी प्रतिक्रिया
तेजस्वी यादव ने कहा इंडिया एलायंस को 295 सीटें मिलने जा रही है हम जीत रहें है कल #rjd  #bihar #INDIAAlliance #citizenawa...
दरभंगा मतगणना से पहले जिला प्रशासन ने निकाली फ्लैग मार्च #dm #ssp #citizenawaz #news
डीएम ने कहा मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की पूरी तैयारी, असामाजिक तत्वों पर नज़र पुलिस को दे सूचना #counting #loksabha #d...
Fir दर्ज कोटा अनाज कालाबाजारी की हर पहुलओं पर जांच हो रही है शक्त कारवाई होगी - विकास कुमार,एसडीओ सदर #SDO #Sadar #citiz...

Telephone

Address

Add :/Aasha Complex , Income Tax Chawk
Darbhanga
00000

Other Media/News Companies in Darbhanga (show all)
Mobile reporter india Mobile reporter india
Darbhanga, 847203

बिहार झारखंड की हर खबर आप तक हमसे जुड़?

India 24 Times India 24 Times
Tower
Darbhanga, 846004

India 24 Times is India's newest news channel that has its heart in the bright place. It focuses on

Trending Gyaan Trending Gyaan
Darbhanga

Trending knowledge that can be useful to your daily life. Be smart, Watch us.

Ye Darbhanga hai Ye Darbhanga hai
Darbhanga
Darbhanga, 846004

जय मिथिला जय मैथिली

Darbhanga Headlines -The News Darbhanga Headlines -The News
DARBHANGA
Darbhanga, 846004

like and and follow your favourite news channel the News journal frenchise partner of the US (the news journal)

Darbhanga News Now Darbhanga News Now
Darbhanga

Darbhanga and Bihar breaking news

Manish kashyap fan's Manish kashyap fan's
Darbhanga, 847233

किसकी मजाल जो छेरे दिलेर को गर्दिस में घेर लेते हैं गीदर भी शेर को

Darbhanga Times Darbhanga Times
Darbhanga, 848001

गर्व से कहे हम मिथिला वासी हैं

hii.lite.bhojpui hii.lite.bhojpui
Name. Lalchandra. Das. Village. Brahmpur. TolA/Paunad. Jila. Darbhanga
Darbhanga, 847307

es.video.me.mai.pure.india.ke.news.

Janki News Janki News
Darbhanga, 847233

Welcome to my Janki News 🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹 Dosto Apko Mere Channel Per Milega *viral News.

Satya Tak News Satya Tak News
Darbhanga, 847101

SATYA TAK MEDIA PVT LTD