Mithila Dekho
Mithla's No.1 Viral Page . Trending Mithila , Traditional mithila, Cultural Mithila, Article, Videos
इस दीवाली खुशियाँ बाँटें । ❤❤❤.
Location : Darbhanga Tower.
This is called passion ❤
2018 में अर्णव नौकरी छोड़ न्यूजीलैंड से अपने गांव लौटे थे..... मछली पालन करने के लिए एक शख्स ने उन्हें आइडिया दिया और किसी तरह अपने घरवाले को मनाकर काम करना शुरू कर दिया... सिर्फ मछली ही नहीं पालते अर्णव बल्कि मछली पालन के क्षेत्र में रोज नए तरीकों का इजात भी कर रहे हैं जिससे मुनाफा भी बढ़े और लोगों को रोजगार भी मिले..
मिथिला के लाल ने किया कमाल!
में पुरुषों की ऊँची कूद स्पर्धा में मुजफ्फरपुर के शरद कुमार जी ने कांस्य पदक जीतकर बिहार और देश को गौरवान्वित किया है।
मुख्यमंत्री नितीश कुमार के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा ने आज बाबा कुशेश्वरनाथ महादेव मंदिर पहुँच कर किया जलाभिषेक व पूजा अर्चना।
अनलॉक - 6 की घोषणा, नई गाइडलाइंस जारी....
कोविड की स्थिति की समीक्षा की गई। कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शापिंग माल, पार्क, उद्यान एवं धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुल सकेगें।
जिला प्रशासन की अनुमति से सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन अपेक्षित सावधानियों के साथ आयोजित किए जा सकेगें।
सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज, तकनीकि शिक्षण संस्थान तथा विद्यालय (पहली से बारहवीं कक्षा तक) के साथ साथ कोंचिग संस्थान भी सामान्य रूप से खुलेगें। राज्य के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, विद्यालयों द्वारा परीक्षा आयोजित की जा सकेंगी।
50% क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्वीमिंग पूल, रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकान (आंगतुको के साथ) खुल सकेगें।
परन्तु तीसरे लहर की संभावना के मद्देनजर हम सभी बिहारवासियों को कोविड अनुकूल व्यवहार के साथ सावधानी बरतना जरूरी है।
आधुनिक तकनीक किसी का भी मज़ाक़ बना देती है
रेल मंत्री से मिले सांसद गोपाल जी, मांगों से संबंधित पत्र सौंपा : सांसद गोपालजी ठाकुर ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रेल, दूर संचार, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर मिथिला एवं मिथिला के केंद्र दरभंगा में रेल से जुड़े सभी विकासात्मक कार्यों पर विस्तार से चर्चा की और कई नई मांगों को लेकर मांग पत्र भी सौंपा।
जानकी मंदिर 💕
एक राखी ऐसा भी। कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में बैलून बेच रहे बच्चों के साथ रक्षाबंधन का जश्न।
inframe - akansha4945
आप सभी को रक्षाबंधन
की हार्दिक शुभकामनाएं। 💫💫💫
मुज्जफरपुर बिहार से ❣️
वर्क फ्रॉम होम करते तालिबानी, नेट कटने से मायूस होकर कीबोर्ड पर हाथ फेरते हुए
दरभंगा एयरपोर्ट पर 75वें स्वतंत्रता दिवस मनाया गया धूमधाम से🇮🇳
75वें स्वतंत्रता दिवस पर आप सभी को और विश्व भर में भारत को और लोकतंत्र को प्रेम करने वाले सभी लोगों को बहुत शुभकामनाएं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : 💐💐
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई 🇮🇳
मूसलधार बारिश ने गुरुवार की दोपहर दिल्ली और बेंगलुरु तक की यात्रा करने दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों की कड़ी परीक्षा ली। एयरपोर्ट के बाहर ही सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था रहने से यात्रियों को अपने लगेज के साथ भींगते हुए टर्मिनल तक पहुंचना पड़ा। एयरपोर्ट परिसर में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। शुरुआत के बाद से ही दरभंगा एयरपोर्ट को मिथिलांचल के लोगों का भरपूर प्यार मिलने लगा। यात्रियों की संख्या को लेकर दरभंगा एयरपोर्ट कई कीर्तिमान स्थापित कर चुका है। गुरुवार को भी दरभंगा आने व जाने वाली 14 फ्लाइट से 1959 यात्रियों ने सफर किया। मुंबई व कोलकाता की एक-एक फ्लाइट कैंसिल नहीं रहती तो यात्रियों की संख्या दो हजार पर हो जाती। एयरपोर्ट पर सुविधाओं की घोर कमी से जूझने के बावजूद यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। दरभंगा एयरपोर्ट परिसर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने से यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्हें एयरपोर्ट छोड़ने पहुंचे परिजनों को परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जाता है। इससे यात्रियों को अपने लगेज का बोझ स्वयं ढोकर टर्मिनल तक पहुंचना पड़ता है। यात्रियों की संख्या के सामने टर्मिनल छोटा पड़ गया है। इस वजह से कई फ्लाइट के एक साथ पहुंचने पर वहां अफरातफरी मच जाती है। लोगों का कहना है कि दरभंगा एयरपोर्ट का त्वरित विकास बेहद जरूरी है। इस संबंध में एयरपोर्ट डायरेक्टर मनीष कुमार ने कहा कि गेट के बाहर शेड निर्माण का काम चल रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए एनएच से टर्मिनल भवन तक नया रोड बनाया जाएगा। इससे मुख्य सड़क से टर्मिनल भवन की दूरी घट जाएगी। जलजमाव और बारिश का मौसम खत्म होते ही सड़क निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।
सफर!😊
Last village of india ❤
Mana village, Uttarakhand
बाबा बैद्यनाथ धाम की खूबसूरत तस्वीरें ♥️
दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर मिथिला परंपरा अनुसार मिथिला पेंटिंग युक्त चादर, पाग,मखान माला,महाकवि बाबा विद्यापति जी का छायाचित्र देकर स्वागत और अभिनंदन किया।
India Wins Bronze Medal: भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जर्मनी को 5-4 के अंतर से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. भारत ने 41 साल बाद ओलंपिक में हॉकी का मेडल जीता है. इस से पहले भारत ने वासुदेवन भास्करन की कप्तानी में 1980 के मॉस्को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. भारत के लिए सिमरनजीत सिंह ने दो, हरमनप्रीत सिंह, रुपिंदर पाल सिंह और हार्दिक सिंह ने एक-एक गोल कर इस मैच में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
जय श्यामा माई 🙏
कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए दिनांक 07 अगस्त से 25 अगस्त तक सभी दुकानों को साप्ताहिक बंदी के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है। नौवी से दसवीं कक्षा 7 अगस्त से एवं पहली से आठवीं कक्षा 16 अगस्त से खुलेगी। कोचिंग संस्थान छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थिति (एक दिन छोड़कर) के साथ कार्य कर सकेंगे।
*कल दिनांक-05 अगस्त 2021 को टाउन हॉल, दरभंगा में किया गया मेगा वैक्सीनेशन का आयोजन*
इसके साथ ही 05 अगस्त 2021 से टाउन हॉल, दरभंगा में जिला प्रशासन, दरभंगा द्वारा मेंगा वैक्सीनेशन का आयोजन किया जा रहा है, जो सुबह 06ः00 बजे से रात्रि 09ः00 बजे तक चलेगा। इस मेंगा वैक्सीनेशन कैम्प में बुजुर्गों, महिलाओं एवं काम-काज करने वालों के लिए विशेष सुविधाएँ उपलब्ध रहेगी। इस कैम्प में ड्राइव थ्रू की सुविधा भी उपलब्ध रहेंगी, जिससे जो नागरिक अंदर आने में असमर्थ हैं, उनको बाहर ही सब सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। इस मैगा वैक्सीनेशन में केयर इण्डिया अपना सहयोग प्रदान कर रही है।
डीएमसीएच में मंगलवार को कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गयी। दो दिनों पहले भी इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गयी थी। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अभी तक दर्जनों मरीज दम तोड़ चुके हैं। कमतौल थाना क्षेत्र के मधपुर निवासी 57 वर्षीय मरीज को इलाज के लिए दो अगस्त को भर्ती कराया गया था। उन्होंने मंगलवार को करीब ढाई बजे दम तोड़ दिया। वहीं सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर के 65 वर्षीय मरीज को 31 जुलाई को डीएमसीएच के डेडिकेटेड कोविड 19 अस्पताल में दाखिल कराया गया था। सुबह करीब नौ बजे उनकी मौत हो गयी। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बावजूद जिले में लोग कोविड-19 गाइडलाइन्स की धज्जिय्यां उड़ा रहे हैं। शहर से लेकर गांव तक अधिकतर लोगों ने मास्क लगाना छोड़ दिया है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जिय्यां उड़ाई जा रही हैं। मास्क चेकिंग को लेकर पुलिस भी अब सुस्ती बरत रही है। ऐसा लगता है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मचे हाहाकार को लोग अब भूल चुके हैं। दूसरी लहर के दौरान मरीजों की बड़ी संख्या के सामने अस्पतालों में कोरोना बेड कम पड़ गए थे। लोग अभी से सावधानी नहीं बरतते हैं तो वह दिन दूर नही है जब उन्हें कोरोना की तीसरी लहर का सामना करना पड़ सकता है।
Video Link - https://youtu.be/5RX5SFN6bRA
मिथिला के लोग खुद करेंगे दरभंगा एम्स का शिलान्यास। घर घर से ईंट लाएंगे - दरभंगा एम्स बनाएंगे
मिथिला के 5000 से अधिक लोग खुद करेंगे दरभंगा एम्स का शिलान्यास।
घर घर से ईंट लाएंगे - दरभंगा एम्स बनाएंगे - मैथली वीडियो
मिथिला के 5000 से अधिक लोग खुद करेंगे दरभंगा एम्स का शिलान्यास | Darbhanga Aiims मिथिला के 5000 से अधिक लोग खुद करेंगे दरभंगा एम्स का शिलान्यास | Darbhanga Aiims #दरभंगाएम्स
अब मैंगो फ्रूटी की तरह आप सरसों का तेल भी इस तरह से टेट्रा पैक में 200मिली सिर्फ 50/- में खरीद सकते है। मतलब सरसो तेल अब 250 की होने वाली है रे 😊
महंगाई की वजह से करोड़ों लोग शायद 180/- में एक लीटर सरसों का तेल एकबार में न खरीद पाते होंगे, उनके लिए अडाणी साहब ने अपने मैनेजर के आग्रह पर सस्ता ऑप्शन दिया है ☺️
जल्द ही अब पेट्रोल व डीजल के भी टेट्रा पैक मिला करेंगे वो दिन भी ज्यादा दूर नहीं है 😊
राज चौधरी
Darbhanga station को बनाया जाएगा वर्ल्ड क्लास, मिलेंगी Airport जैसी सुविधाएं
Darbhanga station को बनाया जाएगा वर्ल्ड क्लास, मिलेंगी Airport जैसी सुविधाएं दरभंगा स्टेशन को बनाया जाएगा वर्ल्ड क्लास, मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं पूर्व मध्य रेलवे के पूर्व से ‘ए वन दर्ज....
videolink 👇💯
https://youtu.be/W4qu8xZ9VOA
Darbhanga station को बनाया जाएगा वर्ल्ड क्लास, मिलेंगी Airport जैसी सुविधाएं
आज माननीय मुख्यमंत्री श्री Nitish Kumar जी
बिहार भ्रमण पर समस्तीपुर परिसदन में आगमन पर स्वागत करते हुए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में कोविड प्रोटोकॉल के पालन का जायजा लेने खुद निकले हैं। सीएम खुद देख रहे हैं कि लोग मस्क पहन रहे हैं या नहीं
दरभंगा मिर्जापुर चौक जाम किया गया राहुल कुमार झा को न्याय दिलाने के लिए
मनीगाछी चनौर गाँव के केशव चौधरी की हत्या के दुख से लोग अभी उभरे भी नहीं थे की मिर्ज़ापुर निबासी अपने मालिक से मजदूरी का पैसा माँगने आये राहुल झा की हत्या कर दी गयी।
घर-घर से ईंटा लाएंगे,
बनाएंगे।
साईकिल यात्रा पर निकले अनीश और नीरज 8 सितंबर को जनता द्वारा होने वाले दरभंगा एम्स के शिलान्यास के लिए सेनानी गांव गांव जाकर लोगों से ईंट मांग रहे हैं
रांची व गया के लिए शुरू करें हवाई सेवा : सांसद
ललितग्राम स्टेशन
Lucknow Viral Video CCTV: यूपी की राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक पुलिसवालों के सामने बीच सड़क पर कैब ड्राइवर (Lucknow Cab Driver) को पिटाई करती युवती का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में युवती उछल-उछलकर कैब ड्राइवर की धुनाई कर रही है.... सोशल मीडिया पर लड़की को गिरफ्तार करने की मांग उठ रही है। वहीं घटना की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें लड़की चलती गाड़ियों के बीच ही रोड क्रॉस करती नजर आ रही है।
🙏 बाबा मनोकामना नाथ मंदिर, सीतामढ़ी 🙏
मैथिल गौरव ❣️
गोनौन, घनश्यामपुर, दरभंगा के बेटी नीना सिंह
को मिला राज्य की पहली महिला पुलिस महानिदेशक होने का गौरव, 1989 बैच के हैं नीना सिंहजी । सिविल राइट्स एंड एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग में थे एडीजी, प्रमोशन के बाद इसी विभाग में हैं डीजी।
डीजी रैंक राजस्थान प्राप्त होने परहार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
दरभंगा एयरपोर्ट ❤️ जय मिथिला
#एम्सइनमिथिला
राज्य सरकार ने प्रथम चरण में मिट्टी भराई के लिए 13 करोड़ 23 लाख 42 हजार रुपये खर्च करने की स्वीकृति दी है। यह स्वीकृति बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड से मिले प्राक्कलन और तकनीकी आधार पर दी गई।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Our Story
Mithla's No.1 Viral Page . Mithila dekho ke sath Ab dekhye mithila or Bihar ki har jankari video or blog ke madhyam se bilkul aasan bhasa or naye vichar-dhara ke sath pls Support us Thankyou..
Videos (show all)
Category
Website
Address
Darbhanga, 847101
funny comedy news moral movies entertainment videos kricket all etc se related