MERA BHART मेरा भारत
नमस्ते मित्रो
धन्यवाद।(जागो भारतवास?
नींबू एक ऐसा फल है जो अनार अमरूद की तरह सालभर फल देता है लेकिन किसी भी पौधे से स्सालभर फल लेने की वजह से उसके उत्पादन एवं गुणवत्ता में कमी आती है
इसलिए हमें वर्ष में सिर्फ एक बार ही फल लेना चाहिए अब बात करते है कि एक बार फल लेंगे कैसे इसे कैसे नियंत्रण किया जा सकता है
आप जब भी किसी पौधे से फल लेना चाहते है तो उसे फूल लगने से 2 माह पूर्व पानी देना बंद कर दें जिससे कि पौधा स्ट्रेस में जायेगा पत्तियां गिरने लगेंगी और ऊपर से ऐसा महसूस होगा जैसे कि ये सुख रहा हो लेकिन वो सूखेगा नही
वर्तमान में आप ऐसी क्रिया अमरूद में देख सकते है अनार में भी आपको ये ही करना है
इन पौधों में जब आप फूल लेना चाहते है उस समय ढंग से गुड़ाई करके देशी खाद, वर्मी कम्पोस्ट के साथ यूरिया SSP और DAP के साथ कीटनाशक एवं फफूंदनाशक दवाई मिलाकर पानी देकर छोड़ दें
कुछ दिनों बाद आप देखेंगे कि इनमें शानदार फुटान प्रारंभ होगी और उस फुटान पर जबरस्त फूल लगने लगेंगे
आप फूल आते समय पानी रोक दें बस हल्की सी नमी रखें नर फूल गिरेंगे लेकिन आपको लग रहा है कि अत्यधिक फूल गिर रहे है तो आप प्लानोफिक्स 3-4 ML दवाई को 15 लीटर पानी मे मिलाकर स्प्रे करें इससे फूल कम गिरेंगे
उसके बाद आप फफूंदनाशक दवाई कार्बेंडाजीम + मैनकोजेब को 2 ग्राम प्रति लीटर पानी के हिसाब से मिलाकर स्प्रे करें इससे फफूंदजनित बीमारी नियंत्रित होंगी
इमिडक्लोरोपिड 17.8 SL दवाई को 4 ML 15 लीटर पानी मे मिलाकर स्प्रे करने से कीट नियंत्रित होंगे
यदि फल का साइज छोटा है तो आप माइक्रो न्यूट्रेन्ट्स का स्प्रे कर सकते है बोरॉन एवं कैल्शियम 5 ग्राम को 1 लीटर पानी के हिसाब से मिलाकर स्प्रे करें इससे आपकी फल की गुणवत्ता अच्छी रहेगी
किसी भी पौधे की उन्नत किस्मो के पौधे लेने हेतु हम से कॉल कर के संपर्क करे 078771 13105
42₹ प्रति पौधे की दर से ताइवान लेमन मिल जायेगा
सरकारी संस्थानों से या विश्वशनीय नर्सरी से ही पौधे खरीदें चलती फिरती जगह से लेंगे तो आपके साथ धोखा होने के चांस बढ़ जाते है
उम्मीद है आपको जानकारी पसन्द आई होगी और आप इसे किसान भाइयों के हितों को ध्यान में रखकर शेयर करेंगे
Click here to claim your Sponsored Listing.
Category
Telephone
Website
Address
Darbhanga
847103