Only Journalism

Only Journalism is a Social Journalism Plateform for Social Justice and Freeflow of Containts...

04/06/2024

दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र इलेक्शन अपडेट -

भाजपा के प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर जीते

22 राउंड में भाजपा 1 लाख 78 हजार 156 मतों से विजयी

बीजेपी - गोपालजी ठाकुर - 566630
राजद - ललित कुमार यादव - 388474
नोटा - 23904

04/06/2024

दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र इलेक्शन अपडेट -

21 राउंड में भाजपा 165481 मत से आगे

बीजेपी - गोपालजी ठाकुर - 544205
राजद - ललित कुमार यादव - 378724

04/06/2024

दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र इलेक्शन अपडेट -

17th राउंड में भाजपा 140753 मत से आगे

बीजेपी - गोपालजी ठाकुर - 453978
राजद - ललित कुमार यादव - 313225

04/06/2024

दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र इलेक्शन अपडेट -

16th राउंड में भाजपा 139077 मत से आगे

बीजेपी - गोपालजी ठाकुर - 429097
राजद - ललित कुमार यादव - 290020

04/06/2024

दरभंगा लोकसभा : 13वें राउंड

भाजपा के गोपाल जी ठाकुर :- 350566

राजद के ललित यादव :- 230694

गोपाल जी ठाकुर.... 119872 से आगे

04/06/2024

दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र इलेक्शन अपडेट -

12th राउंड में भाजपा 113408 मत से आगे

बीजेपी - गोपालजी ठाकुर - 325235
राजद - ललित कुमार यादव - 211827

04/06/2024

दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र इलेक्शन अपडेट -

11nd राउंड में भाजपा 103967
मतों से आगे

बीजेपी - गोपालजी ठाकुर - 298707
राजद - ललित कुमार यादव - 194740
नोटा 12578
कुल मतों की गिनती :- 529759

04/06/2024

दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र इलेक्शन अपडेट -

10nd राउंड में भाजपा 97601 मतों से आगे

बीजेपी - गोपालजी ठाकुर - 272591
राजद - ललित कुमार यादव - 174936
नोटा 11418

04/06/2024

दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र इलेक्शन अपडेट -

8th राउंड में भाजपा 69611 मत से आगे

बीजेपी - गोपालजी ठाकुर - 212586
राजद - ललित कुमार यादव - 142975

04/06/2024

दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र इलेक्शन अपडेट -

7th राउंड में भाजपा 58289 मत से आगे

बीजेपी - गोपालजी ठाकुर - 183344
राजद - ललित कुमार यादव - 125055

04/06/2024

दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र इलेक्शन अपडेट -

5nd राउंड में भाजपा 40156 मत से आगे

बीजेपी - गोपालजी ठाकुर - 125934
राजद - ललित कुमार यादव - 85778
नोटा 5555
कुल मतों की गिनती :-227987

04/06/2024

दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र इलेक्शन अपडेट -

4th राउंड में भाजपा 32841 मत से आगे

बीजेपी - गोपालजी ठाकुर - 102717
राजद - ललित कुमार यादव - 69876

नोटा - 4470

कुल मतों की गिनती - 185928

04/06/2024

दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र इलेक्शन अपडेट -

3rd राउंड में भाजपा 20737 मत से आगे

बीजेपी - गोपालजी ठाकुर - 75917
राजद - ललित कुमार यादव - 55180

नोटा - 3393

कुल मतों की गिनती - 141501

04/06/2024

दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र इलेक्शन अपडेट -

2nd राउंड में भाजपा 15516 मत से आगे

बीजेपी - गोपालजी ठाकुर - 51571
राजद - ललित कुमार यादव - 36055
नोटा 2196
कुल मतों की गिनती :-94296

Photos from Only Journalism's post 31/05/2024

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के संदर्भ में गठित जिला स्थाई समिति की हुई बैठक

मतगणना के उपरांत विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध रहेगा

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी दरभंगा श्री राजीव रौशन की अध्यक्षता में (कार्यालय प्रकोष्ठ में) लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के संदर्भ में गठित जिला स्थाई समिति की बैठक हुई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए मतगणना की तिथि 04 जून 2024 को प्रातः 8:00 बजे से कृषि उत्पादन बाजार समिति दरभंगा में निर्धारित है।
79-गौड़ाबौराम, 80-बेनीपुर,81-अलीनगर, 82-दरभंगा ग्रामीण, 83-दरभंगा, 85-बहादुरपुर हेतु मतगणना कक्ष में गणना हेतु 14-14 टेबल लगाया गया है।

पोस्टल बैलेट पेपर की मतगणना हेतु 07 टेबल ETPBS pre counting एवं 06 टेबल पोस्टल बैलट की वास्तविक गणना हेतु बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि ईवीएम से मतगणना के पश्चात प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच-पांच मतदान केंद्र के (लाटरी के माध्यम ) वीवीपीपैट पर्ची की गणना की जाएगी। वीवीपीपैट पर्चियों की गणना हेतु मतदान केंद्र का चयन लॉटरी द्वारा की जाएगी।
मतगणना केंद्र स्थल पर सुविधा के लिए साइनेज लगाया जा रहा है।
चयनित मतदान केन्द्रों के वीवीपीपैट पर्चियों की गणना, ईवीएम की गणना वाले मतगणना कक्ष में ही एक टेबल पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किया जाएगा।
प्रत्येक अभ्यर्थी प्रत्येक गणना टेबल के लिए एक-एक गणन अभिकर्ता नियुक्त कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपनी अथवा अपने निर्वाचन अभिकर्ता की अनुपस्थिति में एक अन्य गणना अभिकर्ता सहायक निर्वाची पदाधिकारी के टेबल पर गणना प्रक्रिया को देखने के लिए नियुक्त कर सकते हैं।
गणना अभिकर्ता की नियुक्ति प्रारूप 18(प्रति सलंग्न) में अभ्यर्थी अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा की जाएगी।
प्रारूप 18 में गणना अभिकर्ता का नाम एवं पता अंकित किया जाएगा तथा अभ्यर्थी अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा हस्ताक्षरित होगा। प्रारूप पर नियुक्त होने वाले गणना अभिकर्ता की सहमति हेतु उनके हस्ताक्षर अंकित किया जाएगा। अभ्यर्थी निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा प्रत्येक गणना अभिकर्ता की नियुक्ति के लिए दो प्रति में प्रारूप 18 नियुक्ति किए जाने वाले गणना अभिकर्ता के फोटो के साथ तैयार की जाएगी तथा इसकी एक प्रति मतगणना की तिथि से तीन दिन पूर्व अपराह्न 5:00 बजे तक अनिवार्य रूप से नामांकन कोषांग (जिला पदाधिकारी के न्यायालय कक्ष) में जमा किया जाना आवश्यक होगा।
अभ्यार्थियों/निर्वाचन अभिकर्ता से प्रारूप 18 प्राप्त करने एवं निर्धारित समय सीमा तक प्राप्त होने वाले प्रारूप 18 के आलोक में गणना अभिकर्ता का फोटो पहचान पत्र तैयार करने का कार्य नामांकन कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मी द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मतगणना अभिकर्ता नियुक्त होने की अर्हता रखने वाले योग्य व्यक्तियों को मतगणना अभिकर्ता नियुक्त करने का प्रस्ताव देंगे।
मतगणना तिथि को अभ्यर्थी/निर्वाचन अभिकर्ता/गणन अभिकर्ता के द्वारा मतगणना परिसर/ मतगणना कक्ष में धूम्रपान करना/ मोबाइल लाना वर्जित है। गणना अभिकर्ता को मतगणना परिसर कक्ष में अनुशासित व्यवहार रखना होगा।
मतगणना की तिथि को मतगणना केंद्र पर प्रवेश हेतु गणना अभिकर्ताओं को नामांकन कोषांग द्वारा निर्गत फोटो पहचान पत्र के प्रारूप 18 की दूसरी प्रति के साथ प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा तथा उक्त के बिना मतगणना केंद्र परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
सभी अभिकर्ता को सुबह 7:00 बजे तक मतगणना केंद्र पर प्रवेश करना होगा।

अभ्यर्थी अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता प्रारूप 19 में गणन अभिकर्ताओं की नियुक्ति का प्रतिसंहरण (निरसन) कर सकते हैं ऐसा प्रतिसंहरण (निरसन) उसे समय से लागू हो जाता है जब इसे निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी मतगणना प्रारंभ होने से पूर्व किसी भी समय जिसकी नियुक्ति रद्द की गई है उसके स्थान पर किसी अन्य गणना अभिकर्ता को नियुक्त कर सकते हैं, एक बार मतगणना प्रारंभ होने के पश्चात नए गणना अभिकर्ता की नियुक्ति नहीं की जा सकेगी।

उन्होंने कहा कि मतगणना अभिकर्ता अपने आवंटित विधानसभा एवं टेबल पर ही रहेंगे, यत्र-तत्र नहीं घूमेंगे, मतगणना की गोपनीयता को बनाए रखेंगे।

मतगणना परिसर में मोबाइल, स्मार्ट वॉच, केलकुलेटर एवं किसी प्रकार का अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, पान गुटखा एवं ध्रूमपान प्रतिबंधित रहेगा।

किसी भी राजनीतिक पार्टी या उम्मीदवार के द्वारा किसी प्रकार का विजय जुलूस नहीं निकल जाएगा ।आदेश का उल्लंघन करने पर सीधे प्राथमिकी की दर्ज की जाएगी।
बैठक में राकेश रंजन गोपनीय प्रभारी उप निदेशक जन संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार , भूमि सुधार उप समाहर्ता बेनीपुर एवं स्थाई समिति के राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

30/05/2024

darbhanga में ख़ूनी वारदात, युवक को चाकू गोदकर मारा... मारने वाला चचेरा भाई?

23/05/2024

लापता लापता लापता!
इस सम्बंध में किसी को कोई भी जानकारी मिले तो कृपया फ़ोटो में दिए सम्पर्क नम्बर एंवम पते पर सूचना देने का कष्ट करें।

23/05/2024

बिहार में अगली सरकार 'जन सुराज' की बनाना मक़सद-बिलटू सहनी।

दरभंगा 'जन सुराज' की जिलास्तरीय बैठक।
#जनसुराज #दरभंगा #बिहार #प्रशांतकिशोर

22/05/2024

दरभंगा के महादलितों पर साधु यादव का क़हर? दर्जनों का गांव से पलायन!, अब SSP से गुहार।
#बिहार #दरभंगा #कुशेश्वरस्थान #तिलकेश्वर #पलायन

21/05/2024

darbhanga: ज़मीन विवाद मामला पहुंचा SSP के पास, मामला सदर के मुरिया गांव का | OnlyJournalism |

20/05/2024

पांचवें चरण के मतदान में मधुबनी लोकसभा सीट से भाजपा या राजद?| मतदाताओं ने क्या दिए संकेत?

20/05/2024

Modi से मोहब्बत ऐसी के विकास का मुद्दा छूट गया पीछे! गांव का नाला बनते ही टूटने लगा |

15/05/2024

आरोप - bjp समर्थक को rjd वालों ने पीटा? | दरभंगा में मतदान की शाम क्या हुआ? | fir | only journalism | pni |

13/05/2024

दरभंगा लोकसभा की जनता ने मतदान के बाद क्या बताया?

दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के 'Loam, Gairpur' गांव से मतदान उपरांत Live रिपोर्ट।
#ग्रामीण_विधानसभा

Photos from Only Journalism's post 13/05/2024

3 बजे तक दरभंगा में मतदान प्रतिशत।

Darbhanga: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत दरभंगा लोकसभा निर्वाचन में 03:00 बजे अप० तक मतदान का प्रतिशत 47.61% है . सभी मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया जारी।

जिला नियंत्रण कक्ष दरभंगा

13/05/2024

Darbhanga: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत दरभंगा लोकसभा निर्वाचन में 01:00 बजे पूर्वाह्न तक मतदान का प्रतिशत 33.13% है . सभी मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया चल रही है।

जिला नियंत्रण कक्ष दरभंगा

13/05/2024

दरभंगा:- बहादुरपुर प्रखंड के रामभद्रपुर पंचायत के श्रीदिलपुर के वार्ड नम्बर 5 की निवासी 100 वर्षीय वयोवृद्ध त्रिवेणी देवी ने की मतदान।

Photos from Only Journalism's post 13/05/2024

दरभंगा: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत दरभंगा लोकसभा निर्वाचन में 11:00 बजे अपराह्न तक मतदान का प्रतिशत 22.74% है . सभी मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया चल रही है।

मतदान प्रक्रिया में सम्मिलित करने के लिए दिव्यांग मतदाताओं को विशेष सुविधा दरभंगा जिला में दी जा रही है।

जिला नियंत्रण कक्ष दरभंगा

Photos from Only Journalism's post 13/05/2024

दरभंगा: दरभंगा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7:00 पूर्वाह्न से सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण और महा त्योहार उत्सव के वातावरण में चल रहा है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी दरभंगा, राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी स्वयं पल-पल की गतिविधि पर नजर बनाए हैं, नियंत्रण कक्ष से भी एक-एक मतदान केन्द्रों से फीडबैक लिया जा रहा है। जिला नियंत्रण कक्ष से राकेश रंजन गोपनीय प्रभारी, राजेश कुमार गुप्ता एवं सत्येन्द्र प्रसाद प्रभारी जिला नियंत्रण कक्ष के द्वारा पल-पल की सूचना प्राप्त की जा रही है । शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए दिया जा रहा आवश्यक निर्देश।
दरभंगा लोकसभा निर्वाचन में 9:00 बजे अपराह्न तक मतदान का प्रतिशत 11.605% है . सभी मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया चल रही है।

12/05/2024

एक-एक गतिविधि पर रहेगी अधिकारियों की पैनी नजर

जिला नियंत्रण कक्ष से मतदान प्रक्रिया पर रहेगी पैनी नजर।

दरभंगा: लोक सभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी, राजीव रौशन के नेतृत्व में प्रशासनिक तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इसके साथ ही जिले में चुनाव के दौरान पल पल की गतिविधि पर नजर रखने के लिए व्यापक रूप से तैयारी गयी है। दरभंगा जिला के 6 विधानसभा में 13 मई को प्रातः 07ः00 बजे से 06ः00 बजे संध्या तक मतदान सम्पन्न होगा, इसके लिए जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना दरभंगा, समाहरणालय परिसर अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार में की गयी है।

जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या - 06272-240010 एवं 06272-240011 है।

यह नियंत्रण कक्ष मतदान समाप्ति के उपरान्त ई.वी.एम./वी.वी. पैट संग्रहण केन्द्र के साथ-साथ अंतिम रूप से पोल्ड ई.वी.एम./वी.वी. पैट जमा होने तक कार्यरत रहेगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी, दरभंगा श्री राजीव रौशन द्वारा एकीकृत नियंत्रण कक्ष के रूप में कम्यूनिकेशन नियंत्रण कक्ष, मीडिया नियंत्रण कक्ष, वेबकास्टिंग नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।

उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्ष के माध्यम से मतदान के दिन होने वाली घटनाओं, शिकायत संबंधी कार्रवाई एवं फेक न्यूज पर नियंत्रण, सोशल मीडिया पर नियंत्रण, सी. विजिल पर प्राप्त शिकायतों का समाधान, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्राप्त शिकायत, सुझाव पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

सभी डिस्पैच केंद्रों से मतदान कर्मी और मतदान अधिकारी अपने-अपने निर्धारित मतदान केंद्रो पर पहुंच गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है ।काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति सभी मतदान केंद्रों पर की गई है। मतदाता निर्भीक होकर अपने-अपने मत का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत करें।

Want your business to be the top-listed Media Company in Darbhanga?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

darbhanga में ख़ूनी वारदात, युवक को चाकू गोदकर मारा... मारने वाला चचेरा भाई?
दरभंगा के महादलितों पर साधु यादव का क़हर? दर्जनों का गांव से पलायन!, अब SSP से गुहार
darbhanga: ज़मीन विवाद मामला पहुंचा SSP के पास, मामला सदर के मुरिया गांव का | OnlyJournalism |
पांचवें चरण के मतदान में मधुबनी लोकसभा सीट से भाजपा या राजद?| मतदाताओं ने क्या दिए संकेत?
modi से मोहब्बत ऐसी के विकास का मुद्दा छूट गया पीछे! गांव का नाला बनते ही टूटने लगा |
bjp समर्थक को rjd वालों ने पीटा? | दरभंगा में मतदान की शाम क्या हुआ? | fir | only journalism | pni |
दरभंगा लोकसभा की जनता ने मतदान के बाद क्या बताया?दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के 'Loam, Gairpur' गांव से मतदान उपरांत...
RJD छोड़ BJP में गए आग उगलने लगे ये 'Yadav' नेता, Lalit Yadav की भी कर दी भविष्यवाणी!
BJP MLA | Loksabha election 2024 | #murarimohanjha#LokSabhaElection2024#BJP4IND #reels
Loksabha Election Darbhanga 24:  भाजपा विधायक का रैय्याम चीनी मिल पर बड़ा खुलासा, नहीं बनेगा!, अब वहां तो...?#LokSabhaEle...
BJP प्रतियाशी के ख़िलाफ़ लगे मुर्दाबाद के नारे!#LokSabhaElection2024 #Modi #darbhanga #reels
ये क्या बोल गए BJP प्रतियाशी Gopal ji Thakur!

Telephone

Address

Millat Collage Road
Darbhanga
846001

Other News & Media Websites in Darbhanga (show all)
The Bihar The Bihar
Benta
Darbhanga, 846003

Know everything about Bihar.

Mobile reporter india Mobile reporter india
Darbhanga, 847203

बिहार झारखंड की हर खबर आप तक हमसे जुड़?

Jawed Vlogger Jawed Vlogger
Darbhanga, 846004

official Page Jawaid Vlog News Saudi Gulf Daily News information Thanks

मिथिला के बात मिथिला के बात
Darbhanga
Darbhanga

मिथला वासी आप सभी जुङ जाईए। मिथला के हक में आवाज उठाईए और साथ दिजिए। ❤❤🙏🙏

City Darbhanga - HamaraBihar City Darbhanga - HamaraBihar
Darbhanga

Hamara bihar एक बिहारी समाचार आधारित चैनल है ?

Mai Hoon Darbhanga Mai Hoon Darbhanga
Darbhanga

YourNews YourNews
Darbhanga

Innovation on the Go

hii.lite.bhojpui hii.lite.bhojpui
Name. Lalchandra. Das. Village. Brahmpur. TolA/Paunad. Jila. Darbhanga
Darbhanga, 847307

es.video.me.mai.pure.india.ke.news.

Pramod Kumar Pramod Kumar
Darbhanga Antaur
Darbhanga

Darbhanga Local Public News

The Tardih News The Tardih News
Tardih
Darbhanga, 847405

Ankit Inspires India Official Ankit Inspires India Official
Darbhanga, 847239

hindi news

दरभंगा सदर /Darbhanga Sadar दरभंगा सदर /Darbhanga Sadar
Dilli More, Darbhanga
Darbhanga, 846004

clean with green city