Mohan Singh Rawat

studied Bachular of Law -LLB Dav pg college Dehradun

11/06/2023
09/06/2023

रामधनुष टूटने की सत्य घटना......

बात 1880 के अक्टूबर नवम्बर की है बनारस की एक रामलीला मण्डली रामलीला खेलने तुलसी गांव आयी हुई थी... मण्डली में 22-24 कलाकार थे जो गांव के ही एक आदमी के यहाँ रुके थे वहीं सभी कलाकार रिहर्सल करते और खाना बनाते खाते थे...पण्डित कृपाराम दूबे उस रामलीला मण्डली के निर्देशक थे और हारमोनियम पर बैठ के मंच संचालन करते थे और फौजदार शर्मा साज-सज्जा और राम लीला से जुड़ी अन्य व्यवस्था देखते थे...एक दिन पूरी मण्डली बैठी थी और रिहर्सल चल रहा था तभी पण्डित कृपाराम दूबे ने फौजदार से कहा इस बार वो शिव धनुष हल्की और नरम लकड़ी की बनवाएं ताकि राम का पात्र निभा रहे 17 साल के युवक को परेशानी न हो पिछली बार धनुष तोड़ने में समय लग गया था...

इस बात पर फौजदार कुपित हो गया क्योंकि लीला की साज सज्जा और अन्य व्यवस्था वही देखता था और पिछला धनुष भी वही बनवाया था... इस बात को लेकर पण्डित जी और फौजदार में से कहा सुनी हो गया..फौजदार पण्डित जी से काफी नाराज था और पंडित जी से बदला लेने को सोच लिया था ...संयोग से अगले दिन सीता स्वयंवर और शिव धनुष भंग का मंचन होना था...फौजदार मण्डली जिसके घर रुकी थी उनके घर गया और कहा रामलीला में लोहे के एक छड़ की जरूरत आन पड़ी है दे दीजिए..... गृहस्वामी ने उसे एक बड़ा और मोटा लोहे का छड़ दे दिया छड़ लेके फौजदार दूसरे गांव के लोहार के पास गया और उसे धनुष का आकार दिलवा लाया। रास्ते मे उसने धनुष पर कपड़ा लपेट कर और रंगीन कागज से सजा के गांव के एक आदमी के घर रख आया...

रात में रामलीला शुरू हुआ तो फौजदार ने चुपके धनुष बदल दिया और लोहे वाला धनुष ले जा के मंच के आगे रख दिया और खुद पर्दे के पीछे जाके तमाशा देखने के लिए खड़ा हो गया...रामलीला शुरू हुआ पण्डित जी हारमोनियम पर राम चरणों मे भाव विभोर होकर रामचरित मानस के दोहे का पाठ कर रहे थे... हजारों की संख्या में दर्शक शिव धनुष भंग देखने के लिए मूर्तिवत बैठे थे... रामलीला धीरे धीरे आगे बढ़ रहा था सारे राजाओं के बाद राम जी गुरु से आज्ञा ले के धनुष भंग को आगे बढ़े...पास जाके उन्होंने जब धनुष हो हाथ लगाया तो धनुष उससे उठी ही नही कलाकार को सत्यता का आभास हो गया गया उस 17 वर्षीय कलाकार ने पंडित कृपाराम दूबे की तरफ कतार दृष्टि से देखा तो पण्डित जी समझ गए कि दाल में कुछ काला है...उन्होंने सोचा कि आज इज्जत चली जायेगी हजारों लोगों के सामने और ये कलाकार की नहीं स्वयं प्रभु राम की इज्जत दांव पर लगने वाली है.. पंडित जी ने कलाकार को आंखों से रुकने और धनुष की प्रदक्षिणा करने का संकेत किया और स्वयं को मर्यादा पुरुषोत्तम के चरणों में समर्पित करते हुए आंखे बंद करके उंगलियां हारमोनियम पर रख दी और राम जी की स्तुति करनी शुरू....

जिन लोगों ने ये लीला अपनी आँखों से देखी थी बाद में उन्होंने बताया कि इस इशारे के बाद जैसे पंडित जी ने आंख बंद करके हारमोनियम पर हाथ रखा हारमोनियम से उसी पल दिव्य सुर निकलने लगे वैसा वादन करते हुए किसी ने पंडित जी को कभी नहीं देखा था...सारे दर्शक मूर्तिवत हो गए... नगाडे से निकलने वाली परम्परागत आवाज भीषण दुंदभी में बदल गयी..पेट्रोमेक्स की धीमी रोशनी बढ़ने लगी आसमान में बिन बादल बिजली कौंधने लगी और पूरा पंडाल अद्भुत आकाशीय प्रकाश से रह रह के प्रकाशमान हो रहा था...दर्शकों के कुछ समझ में नही आ रहा था कि क्या हो रहा और क्यों हो रहा....पण्डित जी खुद को राम चरणों मे आत्मार्पित कर चुके थे और जैसे ही उन्होंने चौपाई कहा---

लेत चढ़ावत खैंचत गाढ़ें। काहुँ न लखा देख सबु ठाढ़ें॥
तेहि छन राम मध्य धनु तोरा। भरे भुवन धुनि घोर कठोरा॥

पण्डित जी के चौपाई पढ़ते ही आसमान में भीषण बिजली कड़की और मंच पर रखे लोहे के धनुष को कलाकार ने दो भागों में तोड़ दिया...

लोग बताते हैं कि ये सब कैसे हुआ और कब हुआ किसी ने कुछ नही देखा सब एक पल में हो गया..धनुष टूटने के बाद सब स्थिति अगले ही पल सामान्य हो गयी पण्डित जी मंच के बीच गए और टूटे धनुष और कलाकार के सन्मुख दण्डवत हो गए.... लोग शिव धनुष भंग पर जय श्री राम का उद्घोषणा कर रहे थे और पण्डित जी की आंखों से श्रद्धा के आँसू निकल रहे थे..
..राम "सबके" है एक बार "राम का" होकर तो देखिए..... ियाराम🙏

09/06/2023

वीर_सावरकर जी को 7 X 11 साईज़ की कोठरी में रखा था....
जिसमे सीमेंट की पक्की जमीन थी....
ठण्ड हो या गर्मी उसी पर सोना है....
इसी कोठरी के एक कोने में खुले में शौच और पेशाब करना है... !!
गले-हाथ और पैरों में बेड़ियाँ लगी रहेंगी उसी स्थिति में...!
जो भी और जैसा भी मिले, वैसा भोजन करना है..!
फिर इसी स्थिति में बैल की तरह कोल्हू में लगकर तेल निकालना पड़ता था....!
पूरी जेल में बेहद दुबले-पतले सावरकर एकमात्र ऐसे कैदी थे, जिनके गले में अंग्रेजों ने तांबे की पट्टी लटका रखी थी, जिस पर "D" लिखा हुआ था,,,!!
D यानी Dangerous...... वही एकमात्र कैदी थे,
जिसे अंग्रेज "डेंजरस" मानते थे और यह चक्र चला पूरे 11 साल तक.....!
जी हाँ पूरे ग्यारह वर्ष तक...... चला.....!

जो लोग वीर सावरकर जी पर उंगली उठाते हैं,
उनसे कहना पड़ेगा कि युवराज एक बार देशप्रेम के लिए काला पानी जाओ, कोल्हू में बैल की तरह जुतो, दो कटोरे पानी में पूरा दिन गुज़ारो, जेल की दीवारों पे माँ भारती की स्तुति में 6 हज़ार कविताएँ लिखो,
फिर सावरकर पर टिप्पणी करना.....?

अपनी तुलना करनी है, तो किसी और से करो,
उस से नहीं जो भारत-भक्ति का अपराध करके धन्य हो गया......

09/06/2023

आखिर कौन थे ?
#सम्राट_पृथ्वीराज_चौहान

पुरा नाम :- पृथ्वीराज चौहान
अन्य नाम :- राय पिथौरा
माता/पिता :- राजा सोमेश्वर चौहान/कमलादेवी
पत्नी :- संयोगिता
जन्म :- 1149 ई.
राज्याभिषेक :- 1169 ई.
मृत्यु :- 1192 ई.
राजधानी :- दिल्ली, अजमेर
वंश :- चौहान (राजपूत)

आज की पिढी इनकी वीर गाथाओ के बारे मे..
बहुत कम जानती है..!!
तो आइए जानते है.. #सम्राट #पृथ्वीराज #चौहान से जुडा इतिहास एवं रोचक तथ्य,,,

''(1) प्रथ्वीराज चौहान ने 12 वर्ष कि उम्र मे बिना किसी हथियार के खुंखार जंगली शेर का जबड़ा फाड़
ड़ाला था ।

(2) पृथ्वीराज चौहान ने 16 वर्ष की आयु मे ही
महाबली नाहरराय को युद्ध मे हराकर माड़वकर पर विजय प्राप्त की थी।

(3) पृथ्वीराज चौहान ने तलवार के एक वार से जंगली हाथी का सिर धड़ से अलग कर दिया था ।

(4) महान सम्राट प्रथ्वीराज चौहान कि तलवार का वजन 84 किलो था, और उसे एक हाथ से चलाते थे ..सुनने पर विश्वास नहीं हुआ होगा किंतु यह सत्य है..

(5) सम्राट पृथ्वीराज चौहान पशु-पक्षियो के साथ बाते करने की कला जानते थे।

(6) महान सम्राट पुर्ण रूप से मर्द थे ।
अर्थात उनकी छाती पर स्तंन नही थे ।

(8) प्रथ्वीराज चौहान 1166 ई. मे अजमेर की गद्दी पर बैठे और तीन वर्ष के बाद यानि 1169 मे दिल्ली के सिहासन पर बैठकर पुरे हिन्दुस्तान पर राज किया।

(9) सम्राट पृथ्वीराज चौहान की तेरह पत्निया थी।
इनमे संयोगिता सबसे प्रसिद्ध है..

(10) पृथ्वीराज चौहान ने महमुद गौरी को 16 बार युद्ध मे हराकर जीवन दान दिया था..
और 16 बार कुरान की कसम का खिलवाई थी ।

(11) गौरी ने 17 वी बार मे चौहान को धौके से बंदी बनाया और अपने देश ले जाकर चौहान की दोनो आँखे फोड दी थी ।
उसके बाद भी राजदरबार मे पृथ्वीराज चौहान ने अपना मस्तक नहीं झुकाया था।

(12) महमूद गौरी ने पृथ्वीराज चौहान को बंदी बनाकर अनेको प्रकार की पिड़ा दी थी और कई महिनो तक भुखा रखा था..
फिर भी सम्राट की मृत्यु न हुई थी ।

(13) सम्राट पृथ्वीराज चौहान की सबसे बड़ी विशेषता यह थी की...
जन्मसे शब्द भेदी बाण की कला ज्ञात थी।
जो की अयोध्या नरेश "राजा दशरथ" के बाद..
केवल उन्ही मे थी।

(14) पृथ्वीराज चौहान ने महमुद गौरी को उसी के भरे दरबार मे शब्द भेदी बाण से मारा था ।
गौरी को मारने के बाद भी वह दुश्मन के हाथो नहीं मरे..
अर्थार्त अपने मित्र चन्द्रबरदाई के हाथो मरे, दोनो ने एक दुसरे को कटार घोंप कर मार लिया.. क्योंकि और कोई विकल्प नहीं था ।

दुख होता है ये सोचकर कि वामपंथीयो ने इतिहास की पुस्तकों में टीपुसुल्तान, बाबर, औरँगजेब, अकबर जैसे हत्यारो के महिमामण्डन से भर दिया और पृथ्वीराज जैसे योद्धाओ को नई पीढ़ी को पढ़ने नही दिया बल्कि इतिहास छुपा दिया....

Photos from Bhagat Singh Koshyari's post 07/06/2023
07/06/2023

सोमेश्वर महादेव जी के वजीर गण
# हर हर महादेव
# ओम नमो शिवाय
# जय सोमेश्वराय नम:

02/06/2023

छत्रपति शिवाजी महाराज जी के rajyvishek दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं l

30/05/2023

Moxch dayini ma ganga ke avtaran diwas ganga dashhara parb ki aap sabhi ko Hardik shubhkamnaye.

29/05/2023

Aap sabhi ko Mahesh mahanavmi ki hardik shubhkamnaye.

26/05/2023

भारत माता की जय

21/05/2023

Chipko aandolan ke preneta mahan pryavaran चिंतक और पदम vibhishan से सम्मानित sharday सुन्दरलाल bahuguna जी की puniyatithi par Vinamra shradhanjali.

17/04/2023

जय सोमेश्वर महादेव जी

13/04/2023

Desh ki Swatantrata ke liye apne prano ki aahuti dene wale jaliyawala baag ke amar sahido ko shat shat naman.

12/04/2023

"80 ghaw lage thee tan pe
Phir bhi vayatha nhi thi man me"
Mevayr kesi mahan youdha maharana sanga ji ki jayanti par sadar naman.

11/04/2023

Mahan vicharak,samaj sevi mahatma jyotiba fule ji ki jayanti par sadar naman.

11/04/2023

Sikh dharm ke 9ve guru hind ki chadar Guru tegbahadur ji ki Jayanti par sadar naman.

Want your public figure to be the top-listed Public Figure in Dehra Dun?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

Category

Telephone

Website

Address

Purola
Dehra Dun
249185

Other Politicians in Dehra Dun (show all)
Pushkar Singh Dhami - Fanpage Pushkar Singh Dhami - Fanpage
Dehra Dun

This is a Fan page of Pushkar Singh Dhami organized and managed by fans of Uttrakhand Cheif Minister Pushkar Singh Dhami Ji. We clarify we are in no way associated with Pushkar Sin...

Harish Rawat CM Uttarakhand Harish Rawat CM Uttarakhand
21 Congress Bhawan Rajpura Road
Dehra Dun, 248009

HARDA SUPPORTER

Ankit_IYC_INC Ankit_IYC_INC
मसूरी विधानसभा
Dehra Dun

Social Media 22 Mussoorie Vidhan Sabha Uttarakhand Social Media 22 Mussoorie Vidhan Sabha Uttarakhand
Dehra Dun, 248009

Social Media 22 Mussoorie Vidhan Sabha

Bhupendera Farasi Bhupendera Farasi
176/Ajabpur Kalan, Raipur Vidhansabha
Dehra Dun, 248001

This is Bhupendera Farasi's official page to talk about issues related to corruption, governance, an

Prashant Rana BJP महानगर उपाध्यक्ष देहरादून Prashant Rana BJP महानगर उपाध्यक्ष देहरादून
Dehra Dun, 248001

नेता नही बेटा हुँ यहाँ आया किसी मक़सद के साथ हुँ भारत माता की जय �

samrat factz samrat factz
Dehra Dun

Sandeep Maheshwari and more inspirational , politics paople and vlogs videos

Abhishek Bhatt Abhishek Bhatt
Rishikesh
Dehra Dun, 249201

𝐑𝐚𝐡𝐮𝐥 𝐒𝐚𝐢𝐧𝐢 𝐈𝐘𝐂 𝐑𝐚𝐡𝐮𝐥 𝐒𝐚𝐢𝐧𝐢 𝐈𝐘𝐂
Dehra Dun

सेवा परमो धर्मः 🙏

Team Karan Bohra Team Karan Bohra
Doiwala Vidhnsbha
Dehra Dun, 248001

23, डोईवाला उपाध्यक्ष वन पंचायत सलाहकार

Sunita Vidyarthi Sunita Vidyarthi
Bjp Office Balbir Road
Dehra Dun, 248001

SunitaBaurai"Vidyarthi"