Siemat- State Institute of Educational management & Training Uttarakhand
Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Siemat- State Institute of Educational management & Training Uttarakhand, Government Organization, Nanoorkhera, Tapowan Rad, Dehra Dun.
The SIEMAT has been established in the state to support the educational planning management, and research and evaluation studies, and to provide professional support through various capacity-building programmes.
दिनांक 11 मार्च 2024 को सीमेट उत्तराखंड में अन्तराष्ट्रीय डिप्लोमा इन एजुकेशनल प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन के प्रशिक्षुओं के द्वारा शैक्षिक भ्रमण किया गया । राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान (नीपा) नई दिल्ली के द्वारा विभिन्न देशों के शिक्षा अधिकारियों के लिए यह एक वर्षीय कोर्स (IDEPA) करवाया जाता है ।भ्रमणकारी अध्ययन दल में नीपा संकाय प्रोफेसर मोना सेदवाल के साथ 29 सदस्य हैं , एक सप्ताह के इस अध्ययन कार्यक्रम का समन्वयन सीमेट उत्तराखंड द्वारा करवाया जा रहा है ।आज सीमेट, एस.सी.ई.आर.टी. उत्तराखंड, समग्र शिक्षा तथा विद्यालय शिक्षा विभाग उत्तराखंड के द्वारा संचालित क्रियाकलापों की जानकारी अध्ययन दल के साथ साझा की गयी। यह अध्ययन दल सप्ताह राज्य के विद्यालय, डायट, हिम ज्योति विद्यालय, सुभाष चंद्र बोस छात्रावास, दून स्कूल , ग्राफ़िक एरा विश्वविद्यालय, राजकीय माध्यमिक विद्यालय तथा शासकीय व अशासकीय संस्थानों का भ्रमण करेगा।
प्रधानाचार्याें हेतु लीडरशिप पर एक माह का कोर्स का समापन
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के आलोक में राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान-नीपा नई दिल्ली में स्थित विद्यालय नेतृत्व केंद्र के द्वारा सीमैट उत्तराखंड में लीडरशिप अकादमी की स्थापना की गई है। लीडरशिप अकादमी के द्वारा नीपा दिल्ली द्वारा तैयार पाठ्यचर्या के आधार पर जनवरी 2024 में विद्यालय शिक्षा के अंतर्गत संचालित प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाचार्यों हेतु विद्यालय नेतृत्व विकास एवं प्रबंधन पर, एक माह का सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन किया गया। यह कोर्स लीडरशिप के 7 विभिन्न मुख्य एरिया पर आयोजित किया गया। विद्यालय नेतृत्व का दृष्टिकोण, शिक्षण अधिगम प्रक्रिया का रूपांतरण, दल बनाना और दल का नेतृत्व करना, साझेदारियों का नेतृत्व एवं विद्यालय विकास एवं प्रबंधन। एक माह के इस कोर्स में राज्य के 29 प्रधानाचार्यों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। इस कोर्स में राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालय, स्वयंसेवी संस्थाआंे, विभागीय अधिकारी, सीमैट संकाय-सदस्य, एससीईआरटी, डाइट, स्काउट गाइड प्रशिक्षक, आवासीय विद्यालय प्रधानाचार्य, सेवानिवृत्त अधिकारी, प्रोफैसर, विभिन्न व्यावसायिक विश्वविद्यालय के 45 से अधिक संदर्भ व्यक्तियों का सहयोग लिया गया। लीडरशिप प्रशिक्षण हेतु विचार-विमर्श, पावर-प्वाइंट प्रेजेंटेशन, रोल प्ल,े विभिन्न, गतिविधि, स्काउट गाइड की जंगल आधारित लीडरशिप गतिविधि इत्यादि प्रशिक्षण विधियों का प्रयोग किया गया। प्रधानाचार्याें द्वारा प्रशिक्षण उपरांत अपने विद्यालयों की आपश्यकताओं के अनुसार आगामी वर्ष में कार्य करने हेतु, अपने प्रोजेक्ट तैयार कर सीमैट में जमा किए गये हैं । जिनका समय-समय पर सीमैट द्वारा अनुश्रवण किया जायेगा।
कार्यक्रम समापन के अवसर पर निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण श्रीमती वंदना गब्र्याल द्वारा प्रधानाचार्यों को छात्र हित में लीडरशिप क्षमताओं व टीम भावना के साथ सच्चे मन एवं संकल्पबद्ध होकर विद्यालयों के रूपांतरण हेतु काम करने को कहा गया। अपर निदेशक अजय नौडियाल द्वारा विद्यालय को समाज में बदलाव लाने हेतु सबसे महत्वपूर्ण इकाई बताया गया, जिसमें एक संस्था-अध्यक्ष काम करते हुए रचनात्मक समाज का निर्माण कर सकता है।
Group_Photo_Principal _Training_18_22_Dec_2023
दिनांक 18-12-2023 से 22-12-2023 तक राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान उत्तराखंड के द्वारा राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्यों हेतु सतत व्यवसायिक विकास प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है । प्रशिक्षण राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में शिक्षकों / विद्यालय प्रमुखों के क्षमता संवर्धन हेतु प्रदत्त सुझावों के अनुरूप आयोजित किया जा रहा है ।
दिनांक 18 दिसम्बर, 2023 से दिनांक 22 दिसम्बर,2023 तक सीमेट उत्तराखंड के द्वारा प्रधानाचार्य प्रशिक्षण........................................
दिनांक 09 अक्टूबर, 2023 से दिनांक 13 अक्टूबर,2023 तक सीमेट उत्तराखंड के द्वारा अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्य प्रशिक्षण.........................................
दिनांक 09 अक्टूबर, 2023 से दिनांक 13 अक्टूबर,2023 तक सीमेट उत्तराखंड के द्वारा अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्य हेतु प्रशिक्षण आयोजित किया गया जा रहा है। प्रशिक्षण में राज्य के सभी जनपदों के प्रधानाचार्य प्रतिभाग कर रहे हैं ।प्रशिक्षण का शुभारंभ श्रीमती वंदना गर्ब्याल निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखंड द्वारा किया गया ।प्रशिक्षण के शुभारंभ के अवसर पर निदेशक द्वारा प्रधानाचार्यों का आह्वन गुणवत्ता संवर्धन सुनिश्चित करने हेतु किया गया।
दिनांक 09 अक्टूबर 2023 को सीमेट उत्तराखंड में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन एजुकेशनल प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन के प्रशिक्षुओं के द्वारा शैक्षिक भ्रमण किया गया । राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान (नीपा) नई दिल्ली के द्वारा देश के शिक्षा अधिकारियों के लिए यह एक वर्षीय कोर्स (PGDEPA) करवाया जाता है ।भ्रमणकारी अध्ययन दल में नीपा संकाय प्रोफेसर मोना सेदवाल के साथ 16 सदस्य हैं , एक सप्ताह के इस अध्ययन कार्यक्रम का समन्वयन सीमेंट उत्तराखंड द्वारा करवाया जा रहा है ।आज सीमेट, एस.सी.ई.आर.टी. उत्तराखंड, समग्र शिक्षा तथा विद्यालय शिक्षा विभाग उत्तराखंड के द्वारा संचालित क्रियाकलापों की जानकारी अध्ययन दल के साथ साझा की गयी। यह अध्ययन दल सप्ताह राज्य के केंद्रीय विद्यालय, डायट, हिम ज्योति विद्यालय, सुभाष चंद्र बोस छात्रावास, दून स्कूल ,राजकीय माध्यमिक विद्यालय तथा शासकीय व अ शासकीय संस्थानों का भ्रमण करेगा।
प्रारम्भिक शिक्षा मैं विद्यालयी नेतृत्व: प्रभावी शैक्षणिक प्रक्रियाएं
राज्य स्तरीय प्रधानाध्यापक सेमिनार
05-06 अक्तूबर, 2023
आयोजक: राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान, उत्तराखण्ड तथा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, उत्तराखण्ड
https://www.youtube.com/live/1Jo0Vo_uPss?si=KP7cNmwktxutKDGh
दिनांक 19-09-2023 से 23-09-2023 तक राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान उत्तराखंड के द्वारा राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्यों हेतु सतत व्यवसायिक विकास प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में शिक्षकों / विद्यालय प्रमुखों के क्षमता संवर्धन हेतु प्रदत्त सुझावों के अनुरूप आयोजित किया गया । प्रशिक्षण के मुख्य विषय शैक्षिक नेतृत्व एवं प्रबंधन संबंधी प्रकरण रखे गए।
प्रशिक्षण के शुभारंभ के अवसर पर निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण श्रीमती वंदना गर्ब्याल के द्वारा कहा गया कि वर्तमान समय की शैक्षिक चुनौतियों के मध्य नजर विद्यालय प्रमुखों के लिए नेतृत्व क्षमता का विकास करना अति महत्वपूर्ण है, ताकि वे साँझा दृष्टिकोण विकसित कर, टीम भावना के साथ शिक्षा में नवाचारों का समावेश कर सकें। प्रशिक्षण में निदेशक के द्वारा छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन एवं विद्यालय सुरक्षा को भी महत्वपूर्ण बताया गया।
प्रशिक्षण के विराम के अवसर पर महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा श्री बंशीधर तिवारी द्वारा सभी प्रधानाचार्यों को शैक्षिक गुणवत्ता संवर्द्धन पर ध्यान देने का आह्वन किया तथा विद्यालय में छात्रों की समस्या समाधान हेतु विद्यालय प्रमुखों को ध्यान दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (SIEMAT) उत्तराखण्ड द्वारा अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्यों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय शिक्षा मंत्री जी द्वारा किया गया । इस दौरान अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रधानाचार्यों का प्रशिक्षण मॉड्यूल, 'प्रबोध' (PRABODH) का विमोचन भी किया गया ।
अटल उत्कृष्ट योजना का उद्देश्य बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से निःशुल्क व उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ साथ, वर्तमान समयानुआर आधुनिक शिक्षा प्रदान करना है, इसमें प्रधानाचार्यों का महत्वपूर्ण स्थान है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम द्वारा प्रधानाचार्यों को अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने हेतु पारंगत किया जायेगा।
्कृष्ट_विद्यालय | | | |
Siemat- State Institute of Educational management & Training Uttarakhand updated their phone number.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020
भाग I. स्कूल शिक्षा
अध्याय 05. शिक्षक
डॉ जे. एस. बिस्ट, जूनियर प्रोफेशनल
राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (SIEMAT) उत्तराखण्ड, देहरादून
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020
भाग I. स्कूल शिक्षा
अध्याय 05. शिक्षक
डॉ विनोद ध्यानी, जूनियर प्रोफेशनल
राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (SIEMAT) उत्तराखण्ड, देहरादून
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020
भाग I. स्कूल शिक्षा
अध्याय 01. प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा
सीखने की नींव
डॉ मोहन सिंह बिष्ट, प्रोफेसर
राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (SIEMAT) उत्तराखण्ड, देहरादून
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020
भाग I. स्कूल शिक्षा
अध्याय 04. स्कूलों में पाठ्यक्रम और शिक्षण-शास्त्रः अधिगम समग्र, एकीकृत, आनंददायी और रुचिकर होना चाहिए
डॉ आर. डी. शर्मा, जॉइंट डायरेक्टर
एस, सी, ई, आर. टी. उत्तराखण्ड, देहरादून
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020
भाग I. स्कूल शिक्षा
अध्याय 04. स्कूलों में पाठ्यक्रम और शिक्षण-शास्त्रः अधिगम समग्र, एकीकृत, आनंददायी और रुचिकर होना चाहिए
डॉ दिनेश रतुरी, लेक्चरर
एस, सी, ई, आर. टी. उत्तराखण्ड, देहरादून
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020
भाग I. स्कूल शिक्षा
अध्याय 07. स्कूल कॉम्प्लेक्स/क्लस्टर के माध्यम से कुशल संसाधन और प्रभावी गवर्नेस
एम. एम. उनियाल, प्रोफेसर
राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (SIEMAT) उत्तराखण्ड, देहरादून
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020
भाग I. स्कूल शिक्षा
अध्याय 06. समतामूलक और समावेशी शिक्षा: सभी के लिए अधिगम
विनोद ढौंडियाल, विभागाध्यक्ष
राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट) उत्तराखण्ड, देहरादून
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020
विषय - परिचय
दिनेशचन्द्र गौड़ , विभागाध्यक्ष
राज्य शैक्षिक प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण
देहरादून, उत्तराखण्ड
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020
भाग III. अन्य केंद्रीय विचारणीय मुद्दे
अध्याय 22 . भारतीय भाषाओं, कला और संस्कृति का संवर्धन
शशि चौधरी, अपर निदेशक
राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट) उत्तराखण्ड, देहरादून
शिक्षा नीति 2020
विषय - परिचय
वक्ता - श्रीमती सीमा जौनसारी
पूर्व निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (SIEMAT)
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the organization
Telephone
Website
Address
Dehra Dun
248008