Avdhesh Nautiyal
एक सक्रिय पत्रकार हूँ और समाज में बदलाव के लिए सकारात्मक व रचनात्मक पत्रकारिता में विश्वास रखता हूँ।
सिलक्यारा/उत्तरकाशी पर आज 19 नवम्बर की अपडेट.....
केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी नेे सिलक्यारा सुरंग का स्थलीय निरीक्षण कर सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने के चलाए जा रहे रेस्क्यू अभियान की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश व दुनिया में उपलब्ध श्रेष्ठतम विशेषज्ञों का लाभ उठाकर सुरंग में फंसे लोगोें को निकालने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने रेस्क्यू अभियान में जुटे संगठनों और अधिकारियों को अधिकतम तैयारी और आवश्यक संसाधनों का समय रहते मुकम्मल इंतजाम करने की हिदायत देते हुए कहा कि रेस्क्यू के हर विकल्प पर उच्च क्षमता व तत्परता के साथ काम किया जाय।
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ सिलक्यारा का दौरा कर सुरंग के भीतर जाकर घटनास्थल का जायजा लिया और सुरंग परियोजना व रेस्क्यू अभियान में जुटे लोगों से इस हादसे व बचाव अभियान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सुरंग में फंसे श्रमिकों के परिजनों से भी मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि सरकार पूरी ताकत और शिद्दत से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। रेस्क्यू अभियान में शुरूआती दौर में आई कठिनाईयों को देखते हुए अब हर संभव विकल्पों पर एक साथ काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों की जान बचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, किसी भी बेहतर संभावना वाले विकल्प के लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़े सरकार चुकाएगी। श्री गडकरी एवं मुख्यमंत्री श्री धामी ने परिजनों का आश्वस्त किया कि केन्द्र और राज्य सरकार श्रमिकोें को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए कोई भी कसर बाकी नहीं रहने देगी।
नितिन गडकरी ने रेस्क्यू में जुटे संगठनों व प्रशासन के अधिकारियों की बैठक लेकर रेस्क्यू अभियान की समीक्षा कर नए विकल्पों और संभावनाओं के बारे में भी विस्तार से विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि देश के साथ ही दुनियाभर में इस रेस्क्यू के लिए उपलब्ध उच्चतम दक्षता, अनुभव और संसाधनों का ब्यौरा तत्काल जुटाकर इस अभूतपूर्व चुनौती से निपटने के लिए जो भी उपयोगी समाधान नजर आए, उस पर फौरन अमल किया जाय। उन्होंने कहा कि श्रमिकों की जान सबसे कीमती है और इस बचाने के लिए युद्धस्तर पर दिनरात चतुर्दिक प्रयास किए जांय। बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही सेना, आरवीएनएल, एसजेवीएनएल, ओएनजीसी, बीआरओ, टीएचडीसी सहित विभिन्न संगठनों के अधिकारियों ने भाग लिया।
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने भ्रमण के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन इस अभियान को लेकर सभी संगठनों से समन्वय करने के साथ ही संसाधनों को जुटाने व स्थल तक पहॅुचाने में मदद करेंगे। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्य सचिव डा. एस.एस. संधू, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव डा. रंजीत सिन्हा, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अपर सचिव महमूद अहमद, पीएमओ के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल, प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार व उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे, विधायक यमुनोत्री संजय डोभाल, विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान, विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, कर्नल दीपक पाटिल, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, एनएचआईडीसीएनल के निदेशक अंशु मनीष खलखो, अधिशासी निदेशक संदीप सुधेरा सहित विभिन्न विभागों व संगठनों के अधिकारी मौजूद रहे।
47 पर 3 विकेट के बाद किस-किस को लगता है भारत मैच जीतेगा..?
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। वहीं भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोहली और केएल राहुल के अर्धशतकीय पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का लक्ष्य का दिया है।
सब के चहेते, सरल स्वाभाव, मृदु भाषी भाई अर्जुन भंडारी को जन्मदिन की बधाई। बद्री-केदार आपके सभी शुभ संकल्पों को सिद्ध करें और उत्तम स्वास्थ्य के साथ ही उत्तरोत्तर प्रगति प्रदान करें।
7 दिन बाद अब कैसे होगा मजदूरों का रेस्क्यू ..?
प्लान :- A..B..C..D..E (पांच प्लान)
उत्तरकाशी सिल्क्यारा सुरंग पर बड़ा अपडेट....
पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे पहुंचे उत्तरकाशी सिल्क्यारा पहुंचे पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने कहा कि पूरे क्षेत्र की ताकत को इस स्तर तक बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। कि हम जिस बचाव कार्य को करने का इरादा कर रहे हैं, वहां तक पहुंचना श्रमिकों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित रहे।
दीपावली के दिन से सुरंग के अंदर कैद 41 मजदूरों को निकलेनी की कवायत तेज हो गई है।
प्रधानमंत्री कार्यालय से पहुंची पांच सदस्य टीम ने दिलक्यारा में डेरा डाल दिया है। जहां पहले सुरंग के भीतर आंगर मशीन से पाइप डाल कर मजदूर तक पहुंचनेे का काम चल रहा था उसके रुकने के बाद अब तक्नीकी विशेषज्ञों ने पांच तरीके से कार्य करना आरंभ कर दिया है। इसमें सिल्क्यारा सुरंग के ऊपर और बड़कोट की ओर से वर्टिकल और सुरंग के भीतर से पाइप डालने की कोशिश की जाएगी ।
जरा बताओ दोस्तों कोन जीतेगा वर्ल्ड कप 2023...
देखते हैं कितने लोग सटीक भविष्यवाणी कर पाते हैं।
बेबाक़, निडर, निष्पक्ष, पत्रकार मित्र अमित अमोली जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं। आप हमेशा स्वस्थ, सुखी एवं प्रसन्न रहें और निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहें ईश्वर से यही कामना है।
अमित अमोली किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वह पत्रकारिता के क्षेत्र में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता को जनसेवा का माध्यम बनाकर आगे बढ़ाया है। समाजिक कार्यों, स्वास्थ्य, शिक्षा, पशु प्रेम, पर्यावरण संरक्षण में उनकी उल्लेखनीय भागीदारी उन्हें सबसे अलग बनाती है। पुनः बधाई हार्दिक शुभकामनाएं।
अमोलाज मल्टिक्यूज़ीन फैमिली रेस्टोरेंट ने धूमधाम से मनाई अपनी सातवीं वर्षगांठ
देहरादून, मोथरोवाला रोड स्थित अमोलाज् मल्टिक्यूज़ीन फैमिली रेस्टोरेंट ने अपनी सातवीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई। इस मौके पर एक शानदार पार्टी का आयोजन किया गया।
छोटे से घरौंदे में जलाए खुशियों के दीप
- शिक्षा महानिदेशक बंसीधर तिवारी ने निर्धन छात्राओं के साथ मनाई दिवाली, बांटे उपहार
- निर्धन और बेसहारा छात्राओं को मिला अपनत्व और स्नेहिल आशीष
*अवधेश नौटियाल*
देहरादून । दिवाली खुशियों का त्योहार है। खुशियां बांटने से और बढ़ जाती हैं। आप किसी के उदास चेहरे पर एक मुस्कान बिखेर सको, तो इससे बड़ी कोई बात नहीं। कल शाम कुछ ऐसा ही किया सूचना और स्कूली शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने। छोटी दिवाली को उन्होंने बनियावाला स्थित नेताजी सुभाष चंद बोस आवासीय बालिका छात्रावास की लड़कियों को एक सप्राइज दिया। वह इस छात्रावास में पहुंचे और यहां की छात्राओं के साथ खुशियों के दिये जलाए, मिठाई और उपहार बांटे। उनके साथ गढ़वाली गानों पर डांस किया।
इस छात्रावास की लड़कियों के लिए यह दिवाली यादगार रही। छात्रावास में निर्धन और बेसहारा लड़कियां रहती हैं, प्रदेश सरकार इन्हें निशुल्क शिक्षा देती है। अपनत्व और अभिभावक की भावना के तहत आईएएस बंशीधर तिवारी ने छोटी दिवाली इन छात्राओं के साथ मनाई। उनकी संवेदनशीलता, उदारता और विशाल हृदय की भावना से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया। छात्रावास की लड़कियों का उत्साह और खुशियां देखने लायक था।
आईएएस बंशीधर तिवारी की यह पहल अन्य अफसरों और समाज के सक्षम लोगों के लिए नजीर है कि यदि संभव हो तो हाशिए पर छूट गये लोगों का हाथ थामे, उनका सहारा बनें और किसी छोटे से घरोंदे में खुशी के दीप जलाए।
पत्रकार मित्र जगमोहन मौर्य जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं-बधाई।
मंगलौर विधानसभा से विधायक एवं बसपा नेता श्री सरवत करीम अंसारी जी के असामयिक निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
।।ॐ शान्ति।।
परम् मित्र युवा पत्रकार साथी जगमोहन मौर्य जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाए- बधाई।
ईश्वर आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करे। आपकी कलम हमेशा निष्पक्ष व सच्चाई के साथ खड़ी रहे। ईश्वर से यही कामना है।
उत्तराखण्ड प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने दी आंदोलन की चेतावनी
वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश सती के साथ उप निरिक्षक हर्ष अरोड़ा के द्वारा की गई अभ्रदता से पत्रकारों में आक्रोश
देहरादून, 25 अक्टूबर। दशहरे मेले के दौरान वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश सती के साथ उप निरिक्षक हर्ष अरोड़ा के द्वारा की गई अभ्रदता मामले में उत्तरांचल प्रेस क्लब ने उप निरिक्षक के इस कृत्य की घोर निंदा की।
इस प्रकरण पर उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने कहा कि प्रेस क्लब प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही पुलिस महानिदेशक से मुलाकात कर करेगा। श्री राणा ने कहा कि उप निरिक्षक हर्ष अरोड़ा को तत्काल निलंबित किया जाए। श्री अजय राणा ने कहा कि उप निरिक्षक अरोड़ा को निलंबित नहीं किया गया तो उत्तरांचल प्रेस क्लब मुख्यमंत्री से हर्ष अरोड़ा के निलंबन की मांग करेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि उप निरिक्षक हर्ष अरोड़ा के व्यवहार को देखते हुए इन्हें सिविल पुलिस से हटाया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी पत्रकारों के साथ इस तरह का अभद्र व्यवहार न करें, अगर इस प्रकार के कृत्यों पर लगाम नहीं लगाई जाती तो सभी पत्रकारों को आंदोलित होना पड़ेगा।
हमारे जीवन में एक खास और सच्चे दोस्त का होना बहुत जरूरी है। इस खास दोस्त को ही हम बेस्ट फ्रेंड कहते हैं, जिनसे हम अपना हर सुख दुख बाटते हैं। मुझे आपका दोस्त होने पर गर्व है।
उत्तराखण्ड मीडिया में हरदिल अजीज बड़े भाई रमन जायसवाल जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं-बधाई। आप जैसा दोस्त, बड़ा भाई ईश्वर ने हम सबको दिया है। आपका साथ व प्यार हमेशा बना रहे। ईश्वर आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करे।
सोशल मीडिया में CM धामी की बढ़ती लोकप्रियता, यूट्यूब चैनल को सिल्वर बटन
जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु सोशल मीडिया बेहतर प्लेटफार्म-मुख्यमंत्री
विभाग पारंपरिक प्रचार के तरीक़ों के साथ ही सोशल मीडिया का भी उपयोग करें -मुख्यमंत्री
यूट्यूब द्वारा सीएम पुष्कर सिंह धामी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल को सिल्वर बटन प्रदान किया गया
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल को सिल्वर बटन प्रदान किया गया है। सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी ने मुख्यमंत्री श्री धामी को यूट्यूब से प्राप्त उनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल का प्रमाणपत्र भेंट किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म सूचनाओं के आदान- प्रदान के साथ ही प्रचार- प्रसार का सबसे बेहतर माध्यम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर नागरिक तक योजनाओं को पहुँचाया जाए इसके लिए उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार- प्रसार हेतु सोशल मीडिया का बेहतर प्रयोग किया जा सकता है, सभी विभाग जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को आम जन तक पहुँचाने के लिए पारंपरिक प्रचार के तरीक़ों के साथ ही सोशल मीडिया का भी उपयोग करें।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री सोशल मीडिया टीम के सदस्य एवं सूचना विभाग के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
वरिष्ठ पत्रकार बड़े भाई श्री प्रेम पंचोली जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ-बधाई।
प्रश्न :- वह कौन सी चीज है जिसे आप 1 मिनट से ज्यादा अपने शरीर के अंदर नहीं रख सकते?
उत्तराखण्ड सूचना विभाग में वरिष्ठ सहायक के रूप में कार्यरत बड़े भाई "सुरेश भट्ट जी" को शादी की सालगिरह हार्दिक शुभकामनाएं- बधाई। सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन, जीवन भर यूँ बंधा रहे, किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को, आप का सफर यूँ ही उम्र भर चलता रहे। भगवान आपको सपरिवार सुखी, स्वस्थ्य, समृद्ध एवं दीर्घायु प्रदान करें। एक बार पुनः ढेर सारी शुभकामनाएं.....
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂
परम् मित्र उत्तराखण्ड सूचना विभाग में प्रधान सहायक के रूप में कार्यरत "प्रशांत रावत जी" को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं- बधाई।
भगवान करे आपकी आने वाली ज़िन्दगी खुशहाल हो और मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। आपके आने वाले साल के लिए मैं आपकी ख़ुशी और तरक्की की कामना करता हूँ। ईश्वर हमेशा आप पर ऐसे ही प्यार और स्नेह बरसाते रहें। आपको जीवन में वो सब कुछ हासिल हो, जिस की आप कामना करते हैं।
जन्मदिन मुबारक हो।
https://www.youtube.com/live/fwSQrFL3kBY?si=0MZ71MSH3coGABYu
PM Modi performs Darshan & Pooja at Jageshwar Mandir at Almora, Uttarakhand Prime Minister Narendra Modi will reach Jageshwar, Almora district, where he will perform pooja and darshan at Jageshwar Dham. Located at a height of about 6...
https://www.youtube.com/live/E3ggteNcNKA?si=_KFUf21HWG2IcZoO
PM Modi performs Darshan & Pooja at Parvati Kund, Pithoragarh, Uttarakhand Prime Minister Narendra Modi will visit Uttarakhand on 12th October, 2023. Prime Minister Narendra Modi will reach Jollingkong in Pithoragarh District, where...
समाजसेवी, शिक्षाविद् आदरणीय बड़े भाई विनोद रावत जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं-बधाई। ईश्वर आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करे, आपको स्वस्थ व निरोगी काया प्रदान करे।
आपने जनसेवा के लिए हमेशा योगदान दिया है। आपके योगदान के लिए हम सब आपके आभारी है।
हमारे समाजसेवी बड़े भाई को पुनः जन्मदिन की शुभकामनाएं-बधाई !
आप सभी साथियों की दुवाओं से हम सबके चहेते उत्तराखण्ड सूचना विभाग में कार्यरत बड़े सुरेश भट्ट जी अब पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। भट्ट जी की मुस्कान औऱ मजबूत इच्छा शक्ति ने जटिल ऑपरेशन को भी आसान बना दिया। अस्पताल से छुट्टी होकर नेहरू ग्राम स्थित अपने घर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। ऑपरेशन बड़ा था इसलिए डॉक्टर सहाब ने पूर्ण रूप से घर पर ही 1 माह के पूर्ण आराम की सलाह दी है।
युवा न्यूरो सर्जन डॉ राहुल अवस्थी (नाइस अस्पताल) ने 4 घण्टे चली जटिल सर्जरी सफलता पूर्वक सम्पन्न कर भट्ट जी को ट्यूमर रूपी असहनीय दर्द से निजात दिलाई। डॉक्टर राहुल अवस्थी और उनकी टीम ने जिस तरह से भट्ट जी की देखभाल की वह काबिले तारीफ है।
एक फोटो ऐसी भी....
शिक्षिका निर्मला जोशी जी (अध्यक्ष, आकाश ज्ञान वाटिका सांस्कृतिक विकास समिति) को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं-बधाई। ईश्वर आपको स्वस्थ व निरोगी काया प्रदान करे।
💐💐💐💐💐💐💐💐
आप जैसे अध्यापक की दुनिया के हर विद्यार्थी को जरूरत है। ऐसे ही हम सबका हमेशा उत्साह बढ़ाते रहें।
मेरी भगवान से दुआ है कि आपका ज्ञान हर रोज दोगुना हो ताकि भविष्य में आप दूसरे विद्यार्थियों को और ज्ञान बाँट सको। हैप्पी बर्थडे। आपको जन्मदिन मुबारक।
आ रहा हूं मैं देहरादून, गलत और गुमराह करने वालों की अब खैर नहीं......जो हमसे टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा ।
हर हर महादेव.....
जय बजरंग बली.....
जय गंगा मैया.....
सौम्य-सरल-स्वभाव के धनी वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम चन्द्र जोशी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं-बधाई।
ईश्वर आपको स्वस्थ और लंबी आयु प्रदान करे। आपने पत्रकारिता में अपनी प्रतिभा, निष्पक्षता और पारदर्शिता के कारण विश्वसनीय लोकप्रियता हासिल की है। आप स्वस्थ रहें, प्रसन्न रहें और मानवीय मूल्यों की रक्षा ऐसे ही करते रहें। मैं आपके लिए ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूँ ।
उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री व हमारे लोकप्रिय विधायक आदरणीय डाॅ धन सिंह रावत जी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं.....
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the public figure
Telephone
Website
Address
Dehra Dun
248001
Barwala , Ambari, Dehradun
Dehra Dun
Message_Of_Sufism||Gulam_E_Ali_Alaihissalam||Ya Allah Karam |Alhamdulillah_Ham_Qadri_Hain| YA_RASOOLA
Dehradun
Dehra Dun, 248121
आपके लिए लाऊंगा रोमांटिक विडियो, कोमेडियन विडियो, सेड विडियो पेज को फोलो करें विडियो को लाइक शेयर करे
Mothrowala
Dehra Dun
ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात् I|