Raj Pushp
Be The reason someone believe in the goodness of people..
Science and Hardwork got them out of the tunnel, Faith and Hope kept them alive in it for 17 days"
~ Arnold Dix
we are all grateful to you Sir
नमामि रामं रघुवंशनाथम🙏
जय श्री राम!
Jai Shri Ram!
संपूर्ण विश्व के श्रीराम भक्तों से हमारा निवेदन
Our appeal to Shri Ram bhakts across globe.
ॐ
No matter, where life takes you,
Don't forget where you come from and who you are ....
U belong to the most ancient civilization...
Sanatan - The Eternal.....
चलो अभीष्ट मार्ग में सहर्ष खेलते हुए,
विपत्ति, विघ्न जो पड़े उन्हें ढकेलते हुए।
घटे न हेलमेल हाँ, बढ़े न भिन्नता कभी,
अतर्क एक पंथ के सतर्क पंथ हों सभी।
तभी समर्थ भाव है कि तारता हुआ तरे,
वही मनुष्य है कि जो मनुष्य के लिए मरे॥
#मैथली_शरण_गुप्त
अपने जीवन से करोड़ो युवाओं को प्रेरणा देने वाले राष्ट्रनायक डॉक्टर अब्दुल कलाम को नमन ||
आपका जीवन हमेशा प्रेरणा देता रहेगा
मणिपुर हो बंगाल हो या बिहार हो या कोई अन्य स्थान सब अपनी राजनीतिक सुविधा के अनुसार इस्तीफा मांगना और हंगामा करने की खानापूरी कर रहे है कोई किसी एक घटना में मुखर है तो कहीं एक शब्द नहीं बोल सकते
इनसे इतर एक गंभीर चर्चा जरूरी है क्यों आज के भारत में यह मध्ययुगीन मानसिकता दिखती है कि जिस व्यक्ति/समाज से बदला लेना है उसके परिवार की महिलाओं को निशाना बनाओ...
अगर प्रतिकार का जुनून है तो अवश्य करिए
लेकिन निर्बल का चीरहरण अक्षम्य है
26 जुलाई 1999 को आपरेशन विजय सफल होने के साथ ही भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त की उन सभी बलिदानी वीरो को नमन जिनके कारण देश को यह गौरव प्राप्त हुआ
कारगिल में बना युद्ध स्मारक हमको सदा उनकी याद दिलाता रहेगा .....
Dras War Memorial, also known as the Vijaypath, is a war memorial built by the Indian Army, located in Dras, in The memorial is in the memory of the soldiers and officers of the Indian Army who were sacrifice their lives for nation during the 1999 kargil war The war is one of the most recent examples of high-altitude warfare in mountainous terrain
संघ शिक्षा वर्ग तृतीय वर्ष समापन समारोह, नागपुर
गंगा दशहरा के पावन पर्व की शुभकामनाएं
#गंगदशहरा
धन्यवाद फ़िल्म निर्माताओं का....
देखिए जरूर अपने और अपनों के लिए
Congratulations to the makers of the movie, This movie may save some girls, more such movies required
Support the creators by watching in theatres
"उत्तरं यत् समुद्रस्य हिमाद्रेश्चैव दक्षिणम्।
वर्षं तद् भारतं नाम भारती यत्र सन्ततिः"
#भारत_का_प्रथम_गांव_माणा
श्री तारेक फतह एक प्रसिद्ध विचारक, लेखक और टीकाकार थे। मीडिया और साहित्य जगत में उनके महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। वह जीवन भर अपने सिद्धांतों और विश्वासों के प्रति प्रतिबद्ध रहे और उनके साहस और दृढ़ विश्वास के लिए उनका सम्मान किया गया।
Today, after three years, Path Sanchalan will be carried out by the Swayamsevaks of the RSS in the entire state.
समाज के वंचित और शोषित वर्ग के सशक्तिकरण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूज्य बाबासाहेब को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।
भये प्रगट कृपाला!
श्री #रामनवमी पर प्रभु श्री रामलला सरकार के अनुजों सहित दिव्य जन्मोत्सव आरती दर्शन
चैत्र शुक्ल नवमी, विक्रम संवत २०८०
Janmotsav Aarati Darshan of Bhagwan Shri Ramlalla Sarkar from Shri Ram Janmabhoomi, Ayodhya.
Chaitra Shukla Navami, Vikram Samvat 2080
#श्रीरामजन्मभूमितीर्थ
The Untold Story of the origins and evolution of Khalistan in Sikh History 🔥
It's on all of us to fight the distortions! Share max🙏
Prachyam
मौसम....
राष्ट्र ऋषि भारत रत्न नानाजी देशमुख
ग्रामोदय से अंत्योदय विचार के प्रणेता, रामराज्य में वर्णित नागरिक कल्याण को अपने पुरुषार्थ, दूरदृष्टि और प्रभावी कार्यान्वयन द्वारा धरातल पर उतारने वाला विराट व्यक्तित्व.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के व्रती प्रचारक नानाजी देशमुख ने शिक्षा, ग्राम विकास एवं समाज कल्याण के क्षेत्र में तन्मयता के साथ कार्य किया. इसी क्रम में उन्होंने वर्ष 1950 में अपनी कर्मस्थली गोरखपुर में पहले सरस्वती शिशु मंदिर की स्थापना की.
देवि सुरेश्वरि भगवति गङ्गे
त्रिभुवनतारिणि तरलतरङ्गे ।
शङ्करमौलिविहारिणि विमले
मम मतिरास्तां तव पदकमले ॥
#नामामीगंगे
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् ||
महाशिवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
जय जागेश्वर
धार्मिक और सामरिक दोनों दृष्टि से महत्वपूर्ण है #जोशीमठ इसे बचाना तत्काल आवश्यक है
हिंदुत्व के प्रखर प्रवक्ता ,भारत रत्न पूज्य महामना मदन मोहन मालवीय के जन्मदिवस पर शत शत नमन..
राजनीति के युगपुरुष ,विचारधारा के लिए समर्पित एक स्वयंसेवक ,अपने जीवन को देश लिए समर्पित करने वाले ,भारत रत्न ,जननायक पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी को शत शत नमन
आपका आदर्श जीवन,आपकी कविताये सदा प्रेरणा देती रहेगी
राम और शरद कोठारी दो भाई जिनके भाग्य में अयोध्या में बलिदान होने का यश लिखा था
22 अक्टूबर 1990 की रात शरद और रामकुमार कोठारी कोलकाता से चले थे. बनारस आकर रुक गए थे. उत्तर प्रदेश की सरकार ने ट्रेनें और बसें बंद कर रखी थीं. तो वे टैक्सी से आजमगढ़ के फूलपुर कस्बे तक आए. इसके बाद यहां से सड़क का रास्ता भी बंद था. लेकिन दोनों 25 अक्टूबर को अयोध्या की तरफ पैदल निकले पड़े. करीब 200 किलोमीटर पैदल चलने के बाद 30 अक्टूबर को रात दोनों अयोध्या पहुंचे.
परिंदा भी पर नही मार सकता ऐसी तथाकथित कई चरण की सुरक्षा व्यवस्था थी पर कारसेवकों के बुलंद हौसले के आगे सब इंतजाम ध्वस्त हो गये
30 अक्टूबर को जबरजस्त पुलिस बंदोबस्त को तोड़ कर गुंबद पर चढ़ने वाले पहले कारसेवक शरद कोठारी ही थे. फिर उनके भाई रामकुमार भी चढ़ गए और दोनों ने वहां भगवा झंडा फहराया था. तब से ही वो दोनों पुलिस के निशाने पर थे
पुलिस के लोग उन दोनों भाइयों को प्रमुख रूप से ढूंढ रहे थे ..
2 नवंबर को जब दुबारा कारसेवा शुरू हुई तो दोनों दिगंबर अखाड़े की तरफ से हनुमानगढ़ी की तरफ जा रहे थे. पुलिस ने गोली चलाई तो दोनों पीछे हटकर लाल कोठी वाली गली के एक घर में छिप गए. लेकिन थोड़ी देर बाद जब वे दोनों बाहर निकले तो उनको पकड़ कर गोली मारी गयी
और वो दोनों इस महान आंदोलन में बलिदान का प्रतीक बने
बड़ी बात यह है कि इस सारी घटना के बाद भी उनका परिवार इस आंदोलन से जुड़ा रहा और उनके माता पिता अपने पुत्रों की इच्छा के अनुसार सक्रिय रूप से आंदोलन से जुड़े रहे .....
स्मरण करें - 75 वर्ष पहले हमने क्या खोया..
महान राष्ट्रवादी ,जिन्होंने रियासतों का एकीकरण किया और अपने दृढ़ संकल्प से श्री सोमनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण किया, उनका नेतृत्व देश को मिलता तो शायद आज का भारत कुछ अलग होता
ऐसे लौह पुरुष ,भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल को शत शत नमन
#सरदार_वल्लभभाई_पटेल
ओ विजय के पर्व पौरुष भाव जन जन में जगाकर ।
ओ विजय के पर्व पौरुष भाव जन जन में जगाकर ।
मातृभूमि के हित समर्पण और श्रद्धा को जगा दे ।
ओ विजय के पर्व पौरुष भाव जन जन में जगा कर ।
मातृभूमि के हित समर्पण और श्रद्धा को जगा दे ।
यों बहुत ही योग्य रावण और अनुपम वीर था।
शक्तियां भी थी अपरिमित किंतु मद में चूर था ।
राम ने जन-जन जुटाकर शक्ति का संचय किया ।
सेतु बांधा और दशानन दुष्ट का मर्दन किया ।
ओ विजय के पर्व पौरुष भाव राघव सा जगाकर ।
मातृभूमि के हित समर्पण और श्रद्धा को जगा दे ।
घोर तम जब सर्व दिक था , कदम केशव ने बढ़ाया ।
निज हृदय की वेदना से संघ का दीपक जलाया ।
मातृभूमि के त्रास हरने संगठन का सूत्र देकर |
हिंदू–हिंदू है सहोदर मंत्र यह नभ में गुंजाया |
ओ विजय के पर्व पौरुष भाव केशव सा जगाकर ।
मातृभूमि के हित समर्पण और श्रद्धा को जगा दे ।
भुवन–भुवनों में गूँजा दे चिर सनातन स्थापनायें
कोटि कंठो से निनादित भरत–भू की वंदनाये ।
स्वप्न यह साकार करने बंधु–बंधु को संजोया ।
समरसता भाव भरकर त्याग दे निज वर्जनायें ।
ओ विजय के पर्व पौरुष भाव माधव सा जगा कर ।
मातृभूमि के हित समर्पण और श्रद्धा को जगा दे ।
कर्म पथ पर अग्रसर हो राष्ट्र का निर्माण करने।
दीन दुखियों के उरो का घोर तम संताप हरने ।
लक्ष्य अंतिम छोर के जन का उदय उत्थान हो ।
ताकि अनुपम भारती का विश्व में सम्मान हो ।
ओ विजय के पर्व पौरुष भाव मधुकर सा जगाकर ।
मातृभूमि के हित समर्पण और श्रद्धा को जगा दे ।
ओ विजय के पर्व पौरुष भाव जन जन में जगा कर ।
मातृभूमि के हित समर्पण और श्रद्धा को जगा दे ।
ओ विजय के पर्व पौरुष भाव केशव सा जगा कर ।
मातृभूमि के हित समर्पण और श्रद्धा को जगा दे ।
मातृभूमि के हित समर्पण और श्रद्धा को जगा दे ।
एकल गीत
एक परिचय...
"मोहिते का बाड़ा" नागपुर सभी स्वयंसेवको के लिए श्रद्धा की भूमि है,
1925 में इसी स्थान में परमपूज्य डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार जी ने पांच छोटे बालकों के साथ संघ कार्य प्रारंभ किया था उनके द्वारा रोपित किया गया बीज आज वटवृक्ष बन गया है |
श्री विजयादशमी उत्सव नागपुर
संघ कार्यक्रम में महिलाएं
डॉ. हेडगेवार महिलाओं की सार्वजनिक भूमिका के प्रशंसक थे. तभी तो संघ की शाखाओं एवं शिविरों में महिला नेताओं को व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया जाता था. अखिल भारतीय महिला परिषद ने संघ के सामाजिक सुधार के दृष्टिकोण का समर्थन किया था. इसकी अध्यक्षा राजकुमारी अमृत कुंवर एवं अन्य सदस्य, जिनमें राज्य विधानसभा की उपसभापति अनसूया बाई काले भी थीं, नागपुर के संघ शिविर में 28 दिसंबर, 1937 को आए थे.
यह कोई पहली घटना नहीं थी. सार्वजनिक जीवन में कार्यरत महिला नेताओं एवं समाजसेवियों को आमंत्रित किया गया था. कांग्रेस नेता कमलाबाई ने 21 नवंबर, 1938 को कोंकण में संघ की शाखा में अपना भाषण दिया था.
इसी प्रकार पार्वतीबाई चिटणवीस 9 दिसंबर, 1934 को संघ की नागपुर शाखा के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि थीं. मध्यप्रांत विधानसभा की मनोनीत सदस्या रमाबाई तांबे संघ के प्रशंसकों में शामिल थीं.
डॉ. हेडगेवार महिलाओं की सामाजिक, राजनीतिक एवं सांस्कृतिक भूमिका के प्रति कितने जागरूक थे, इसका पता इस बात से चलता है कि देश के सर्वाधिक पुराने महिला संगठनों में से एक-राष्ट्र सेविका समिति के वह प्रेरणा स्रोत थे. संघ से प्रभावित महिला कार्यकर्ताओं में उन्होंने आत्मविश्वास एवं हिम्मत पैदा करके उन्हें स्वतंत्र संगठन की नींव रखने के लिए प्रेरित किया था. मध्यप्रांत में दो महिला संगठनों - राष्ट्र सेविका समिति (वर्धा) और राष्ट्रीय स्वयंसेविका संघ (भंडारा) की स्थापना 1935-36 में हुई थी. 01 अक्तूबर, 1936 में दोनों संगठनों का विलय हो गया. समिति द्वारा महिलाओं को सैद्धांतिक और शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाता है.
वर्ष 2011 तृतीय वर्ष के उद्घाटन सत्र में नागपुर की महिला कार्यकर्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की थी.
(डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार - लेखक राकेश सिन्हा, पृष्ठ सं. 208)
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the organization
Telephone
Website
Address
Paradise Tower Industrial Area Patel Nagar Opp. Rashtriya Sahara Newspaper Dehra Dun, India
Dehra Dun, 248001
Managing Director Travel Paradise Online Pvt. Ltd. Partner Paradise Holidays Red Cross Member
Dehra Dun, 248001
मैं अखंड भारत का हिस्सा हूँ... मैं शपथ लेता हूँ विकासशील उत्तराखंड के लिए अपना पूरा योगदान दूँगा...
10, कचहरी रोड, देहरादून, उत्तराखंड
Dehra Dun, 248001
पूर्व केन्द्रीय प्रवक्ता व के० उपाध्यक्ष (कार्यक्रम नियोजन समिती) उत्तराखंड क्रांति दल
GMS Road
Dehra Dun, 248001
Official page of Kanwali Welfare Society, Dehradun (UK)
Chandra Vihar, Kargi Grant By-Pass Near Badrinath Mandir, Dehradun (U. K)
Dehra Dun, 248001
Contact Us for De-Addiction & Rehabilitation