Power of words

Power of words

power of words लोगो को मोटीवेशन और अच्छी बाते सीखता है जिससे युवाओं और लोगो के दिन की शुरुआत अच्छी हो

14/06/2024

Like and share

14/06/2024

चर्चा और आरोप दो चीजे सिर्फ सफल व्यक्ति के भाग में आती है।
Like and share 🙏

13/06/2024

पापा

12/06/2024

मंजिल पाने की उम्मीद कभी मत छोड़ना
क्यों कि डूबते सूरज के बाद दोबारा सवेरा होता है।
लाइक एंड शेयर।

11/06/2024

एक पेड़ के नीचे लगभग 6 व्यवसायी अपना व्यवसाय करते हुए।
और भी ना जाने कितने लोगो को छाया दे रहा है, पेड़ ही जीवन है।
पेड़ को पसंद करते हो तो लाइक और शेयर करे।

11/06/2024
11/06/2024

बहाने वे ही बनाते हैं..
जो अपने सपने को
शिद्दत से नहीं चाहते..!!

11/06/2024

जंगल में हर रोज सुबह होने पर हिरण सोचता है कि मुझे शेर से ज्यादा तेज भागना है नहीं तो शेर मुझे मार के खा जाएगा और शेर हर सुबह उठ कर सोचता है कि...मुझे हिरण से तेज़ भागना है, वरना मैं भूखा मर जाऊंगा।
आप शेर हो या हिरण, उससे कोई मतलब नहीं है। अगर आप अच्छी ज़िंदगी जीना चाहते हैं तो हर रोज भागना पड़ेगा।
"संघर्ष के बिना कुछ नहीं मिलता हैं।"
Like and share please

10/06/2024

बेटी ने रच दिया इतिहास। बेटी किसी से कम नहीं होती है।
इस बेटी की कामयाबी पसंद है तो like and share जरूर करे।

10/06/2024

मत काटो मुझे इसकी जरूरत है।
अगर पेड़ को पसंद करते है तो लाइक और शेयर जरूर करे।

09/06/2024

खुद को इतना Perfect बनाओ की जिसने भी आपको ठुकराया है वह आपकी एक झलक देखने के लिए तरस जाए।
Like and share. 🙏🙏

05/03/2024

मेरे साथ पढ़ने वाला एक मित्र अचानक से दुबई चला गया और लौट के आया 5 साल बाद हालाकि फेसबुक पर लगभग रोज बात होती रहती थी
फिर भी 5 साल बाद जब वह वापस आया तो हम सभी मित्र मंडली ने उससे पूछा
और बताओ कैसी है अरब की जिंदगी, उसने जो जवाब दिया उसी के भाषा और लहजे में आपके सामने रख रहा हूं

पांच साल हो गये थे सऊदी में काम करते हुए पहला एक साल कर्ज़ उतारना दूसरा तीसरे साल की कमाई बहनों की शादियों की भेंट चढ़ गया । चौथे साल कुछ बचत करके आने की सोचा तो अब्बा की तबियत खराब हो गई फिर नहीं आ सका और अब्बा गुज़र भी गये बूढ़ी अम्मा घर पर अकेली थी लेकिन कोई बचत नहीं तो हिम्मत भी नहीं पड़ रही थी ।

पांच साल सऊदी में रहने के बाद खाली हाथ घर जाऊं लेकिन अम्मा की ज़िद और बहनों ने भी कहा भैया आ जाओ हमें कुछ नहीं चाइये बस आ जाओ.

कहा तो हिम्मत बढ़ी।कुछ उधार बारी करके टिकट लेके वापस आगया की कोई बड़ी ज़िम्मेदारी तो है नहीं अब यहीं कुछ कर लेंगे ।

आने के दूसरे दिन बहन से मिलने गया बहन भी अब बच्चों वाली हो चुकी थी आते वक्त भांजों के हाथ पर सौ रूपया रख कर वापस हुवा ।

दूसरी बहन के यहाँ पहुंचने पर पास के पैसे भी खत्म हो चुके थे लेकिन उसे ये उम्मीद थी ये बहन जो कुछ ज़्यादा नज़दीक है कुछ नहीं बोलेगी ।

वहां से वापसी होने पर भांजे के हाथ पर कुछ नहीं रख पाया घर पहुंचने पर अम्मा ने बताया की इक बहन का फोन आया था बोली भाई पांच साल बाद सऊदी से आया था मेरे बच्चों के हाथों पर सौ रूपल्ली रख के गया इतना तो हम फकीरों को दे देते हैं।

दूसरी बहन बोली की पांच साल बाद सऊदी से आया था अगर बच्चों के हाथ पर 10 रुपये भी रख देता तो बच्चें कहते मामू आये थे.

लेकिन मेरी नाक कटा दी ससुराल में खाली हाथ चले गये। मैं अब वहां खड़ा अपने पिछले 5 सालों की कमाई का हिसाब लगा रहा था।
ये सिर्फ एक आदमी की बात नही है बल्कि पैसे कमाने वाले ज्यादातर आदमियों का यही हाल है
आप पैसे कमा रहे हो तो आप को सब कुछ मिलेगा मान सम्मान लेकिन किसी कारण वश आज आप नही कमा रहे तो अब किया मिट्टी में मिल जाता है

26/01/2024

मोहल्ले का खाली पड़ा एकमात्र प्लॉट मोहल्ले के उस बेरोजगार व्यक्ति की तरह होता है, जहां पर हर कोई अपना कचरा फेंक जाता है। लेकिन जब उसी प्लॉट पर मकान बनता है तो वह मोहल्ले का सबसे आधुनिक और शानदार मकान बनकर तैयार होता है।

ज़िन्दगी में देरी भी कई बार अच्छे के लिए होती है
बेशक हर मुश्किल के बाद आसानी है,

Photos from Power of words's post 22/01/2024

अद्भुत, अलौकिक, अविस्मरणीय क्षण।

500 वर्षों का इंतजार समाप्त हुआ। कोटि-कोटि रामभक्तों की अभिलाषा पूर्ण हुई।

हमारे प्रभु श्री राम अपने जन्मभूमि पर विराजमान हो गए।

#राम_का_भव्य_धाम

01/01/2024

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy New Year 2024

10/10/2023

ये वाला मैसेज किस किस के मोबाइल पर आ चुका है ??

28/09/2023

भगत सिंह जी की जयंती पर शत शत नमन। 🙏🙏

26/09/2023

Best photo challenge

Follow 👉 Power of words

26/09/2023

12 साल के बच्चे की सूझबूझ ने एक बड़े रेल हादसे को टाला है। यह मामला पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का है।

बच्चे ने क्षतिग्रस्त पटरी को देखा, जिसके बाद उसने लाल शर्ट को ट्रेन के सामने लहरा दिया

जिसके बाद लोको पायलट द्वारा आपातकालीन ब्रेक लगाए गए और बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया।

24/09/2023

"ये भी एक टेलेंट है 😊👌👌👌
आधी आँखे मीच कर देखो कोनसा एक्टर नजर आ रहा बताओ ....."

21/09/2023

एक पिता ने अपने गुस्सैल बेटे से तंग आकर उसे कीलों से भरा एक थैला देते हुए कहा ,"तुम्हें जितनी बार क्रोध आए तुम थैले से एक कील निकाल कर बाड़े में ठोंक देना !"

बेटे को अगले दिन जैसे ही क्रोध आया उसने एक कील बाड़े की दीवार पर ठोंक दी। यह प्रक्रिया वह लगातार करता रहा।

धीरे धीरे उसकी समझ में आने लगा कि कील ठोंकने की व्यर्थ मेहनत करने से अच्छा तो अपने क्रोध पर नियंत्रण करना है और क्रमशः कील ठोंकने की उसकी संख्या कम होती गई।

एक दिन ऐसा भी आया कि बेटे ने दिन में एक भी कील नहीं ठोंकी।

उसने खुशी खुशी यह बात अपने पिता को बताई। वे बहुत प्रसन्न हुए और कहा, "जिस दिन तुम्हें लगे कि तुम एक बार भी क्रोधित नहीं हुए, ठोंकी हुई कीलों में से एक कील निकाल लेना।"

बेटा ऐसा ही करने लगा। एक दिन ऐसा भी आया कि बाड़े में एक भी कील नहीं बची। उसने खुशी खुशी यह बात अपने पिता को बताई।
पिता उस लड़के को बाड़े में लेकर गए और कीलों के छेद दिखाते हुए पूछा, "क्या तुम ये छेद भर सकते हो?"

बेटे ने कहा,"नहीं पिताजी!"

पिता ने उसके कन्धे पर हाथ रखते हुए कहा,"अब समझे बेटा, क्रोध में तुम्हारे द्वारा कहे गए कठोर शब्द, दूसरे के दिल में ऐसे छेद कर देते हैं, जिनकी भरपाई भविष्य में तुम कभी नहीं कर सकते !"

19/09/2023

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥

श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

15/09/2023

आपके हिसाब से बुढ़ापे का सच्चा सहारा कौन होता है ??
Follow 👉 Power of Words

14/09/2023

हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

13/09/2023

क्या आपकी जिंदगी में भी कोई ऐसा इंसान है जिसको आप सच बता सके।

Want your establishment to be the top-listed Arts & Entertainment in Delhi?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

छत्रपति ने मां को बचाने के लिए मारी खतरनाक एंट्री।#action #actionvideo #southmovie2023 #superhit2023 #southmovie #action...
Action movie#southmovie2023 #superhit2023 #southmovie #southmovieHindidubbed #viralpage #actionvideo #blockbuster #FIFAW...
सभी को संतंत्रतादिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
अपनी पत्नी की हत्या का बदला लेने के लिए दुश्मनों का किया सर्वनाश।#southmovie2023 #southmovie #southmovieHindidubbed #vir...
धमाकेदार एक्शन मूवी#southmovie2023 #southmovie #southmovieHindidubbed #actionvideo #seemahaider #FIFAWorldCup #virals #t...
गांव की बेसहारा लड़की को बचाने के लिए आया फरिश्ता#southmovie #southmovieHindidubbed #seemahaider #virals #films #tamil #...
प्यार के लिए हुई खतरनाक जंग।#southmovie2023 #actionvideo #southmovie #FIFAWorldCup #tiger #virals #action #tamil #FIFA
#southmovie #southmovie2023 #virals #viralvideo #tamil  #useheadphones Follow me 🙏🙏
#superhit2023 #SuperhitMovie #viralvideo #viralpost
Follow me 🙏 #motivation #motivate #motivational #health
Follow me 🙏 #emotions #monk #dancers #father #family

Category

Telephone

Website

Address

Delhi

Other Cultural Centers in Delhi (show all)
Idoma Progressive Union - India Idoma Progressive Union - India
Vikas Puri
Delhi, 110018

We are the Idoma Tribe of Benue State. A Tribe of Peace and Harmony. We are called the "Food Basket of The Nation". We are located at the Middle Belt of the Nation of Nigeria. Our...

Meeras Meeras
Vasant Kunj
Delhi, 110070

'Meeras ' stands for the rich legacy that adorns the hinterland of our nation, the kind whose exquis

RB Gurjar Gaming World RB Gurjar Gaming World
Delhi
Delhi, 122001

Joy School of Learning Joy School of Learning
Delhi, 110019

Welcome to the one-stop centre for classes 6-12th for COACHING CLASSES, INDIAN & WESTERN DANCE FORMS and EVENT CHOREOGRAPHY! Come learn from Experienced and Friendly Teachers Jo...

LNJP National Art & Culture Foundation LNJP National Art & Culture Foundation
New Delhi
Delhi, 110003

An independent cultural wing of LNJPISDC, conceptulized and formed to empower the cultural roots of our country to make people aware about the essential role of Art, Culture, Herit...

Bhagwa Raksha Dal Delhi 110084 Bhagwa Raksha Dal Delhi 110084
New Delhi India Burari Delhi 84
Delhi, 110084

भगवा रक्षा दल के मूल उद्देश्य सनातन धर्म रक्षा करना और सनातन धर्म को विस्तार करना है

Chalo Yamuna Chalo Yamuna
Delhi, 110091

Public walkd led by farmers of Yamuna in Delhi. Chalo Yamuna is an initiative which seeks to mobilize the residents for a collective re-imagination of the riverfront.

Nakhshatra group Nakhshatra group
Delhi, 110001

This is a cultural group, created by Manasi Dutta

Yamuna Mahotsav 2020 Yamuna Mahotsav 2020
Delhi, 110049

Yamuna Mahotsav 2020 is an initiative by Sparsh Ganga. This event showcases and celebrates how indivi

Online Durga Puja 2020 Dilshad Garden Online Durga Puja 2020 Dilshad Garden
Block A-12/G/4
Delhi, 110095

Embracing tradition and celebration with every beat of the dhak! 🎉 Welcome to the SPP—Dilshad garden where culture comes alive through vibrant festivities and soulful rituals. Join...

Cafe Karvaan Cafe Karvaan
Delhi

A cultural space in Jamia Nagar to meet, work, munch and chill.

Bharatvarsh Bharatvarsh
Delhi, 110001