Kuldeep Pandey
आपका अपना कुलदीप पाण्डेय � छात्रसंघ,भावी अध्यक्ष पद प्रत्याशी संत विनोबा पी.जी. कॉलेज देवरिया
I have reached 600 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवरिया ज़िले में होने वाले छात्र गर्जना ज़िला सम्मेलन का पोस्टर विमोचन किया गया।जिसमें मुख्य रूप से ,विभाग आयाम कार्य प्रमुख ब्रजेश जी ,प्रांत सह मंत्री स्नेहा श्रीवास्तव,ज़िला सह संयोजक कुलदीप जी एवं कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।
15 अगस्त: भारतीय स्वतंत्रता दिवस
लगभग 800 वर्षों तक आक्रमणकारी इस्लामिक एवं ईसाई शक्तियों के विरुद्ध व्यापक संघर्ष के पश्चात अंततः 15 अगस्त, 1947 को भारत स्वाधीन हुआ.
स्वाधीनता के लिए शताब्दियों तक लाखों - करोड़ों भारतीयों ने आक्रमणकारियों के साथ युद्ध लड़ें, क्रांति की और भारतीय अस्मिता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी.
पराधीनता के अंतिम वर्षों में क्रांतिकारियों और वीरांगनाओं के साथ-साथ सर्व समाज के अथक प्रयासों के बाद अंग्रेजों ने भारत छोड़ा और हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई.
स्वाधीनता के इस अमृत काल की आप सभी को अनंत शुभकामनाएं !!
*आज़ादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगाँठ की बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएँ।*
जय हिंद🙏
🇮🇳🇮🇳
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा,
अमर शहीद भगत सिंह,
सुखदेव व राजगुरु के बलिदान दिवस पर,
कोटि-कोटि नमन
भारत के महान क्रांतिकारी भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु ने 1931 में 23 मार्च के दिन फांसी का फंदा चूमकर अपने प्राण देश के लिए न्योछावर कर दिए थे। देश के बहादुर क्रांतिकारी और महान सपूतों के दिए गए बलिदान की याद में हर साल 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
सपनो की दुनिया और अपनों का प्यार
गालों पे गुलाल और पानी की बौछार,
सुख समृद्धि और सफलता का हार,
मुबारक हो आपको रंगो का त्यौहार।
@ कुलदीप पाण्डेय
नगर मंत्री देवरिया सदर
(अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद)
🟥🟧🟨🟩🟦🟪🟫⬛
Kuldeep Pandey आपका अपना कुलदीप पाण्डेय � छात्रसंघ,भावी अध्यक्ष पद प्रत्याशी संत विनोबा पी.जी. कॉलेज देवरिया
श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जन्म जयंती पर उन्हें नमन 🙏🏻🙏🏻
महान समाज सुधारक, दलित एवं गरीब के जीवन में ज्ञान की ज्योति जलाने वाले, नारी शिक्षा के जनक महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। 🙏🏻🙏🏻
मंगल पांडे जी के बलिदान दिवस पर उन्हें याद और शत् शत् नमन।🙏🏻🙏🏻
भारत के राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के रचयिता श्री बंकीमचंद्र चट्टोपाध्यय जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन 🙏🏻
छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन।🙏🏻
कुलदीप पाण्डेय छात्र संघ
छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 🙏
आपको और आपके समस्त परिवार को दीपावली के पावन पर्व पर हमारी ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और ढेरों बधाई !!
🙏🙏
🙏🙏
॥ 卐 शुभ दीपावली 卐॥
कुलदीप पांडेय (छात्र संघ)
मो.9453770851
संत विनोबा पी.जी. कॉलेज देवरिया🙏🙏
आप सभी को रामनवमी एवं दशहरा के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ!
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि आप व आपका परिवार सदैव सुख समृद्ध खुशहाल रहे!🚩🙏 कुलदीप पांडेय छात्र संघ (संत विनोबा पी.जी. कॉलेज देवरिया)। मो. 9453770851
भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री सादगी एवं सरलता की प्रतिमूर्ति भारत रत्न स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री जी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन।
कुलदीप पांडेय (संत विनोबा पी.जी. कॉलेज देवरिया)
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
भारतीय जनता पार्टी के प्रथम अध्यक्ष, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय
स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की दूसरी पुण्यतिथि पर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित हैं।
कुलदीप पाण्डेय (छात्र नेता)
संत विनोबा पी.जी. कॉलेज देवरिया
मो. 9453770851
8423973181
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
समस्त नगर एवँ देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳🇮🇳
कुलदीप पाण्डेय
संत विनोबा पी.जी.कॉलेज देवरिया
मो. 9453770851
🙏🏻🙏🏻
आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🏻🙏🏻 कुलदीप पाण्डेय ( छात्र नेता ) संत विनोबा पी.जी. कॉलेज देवरिया
मो. 9453770851 - 8423973181
सन 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में
अपने जीवन की आहुति देने वाले
शहीद मंगल पांडेय की जयन्ती पर उन्हें शत् शत् नमन🙏🏻🙏🏻
भारत माता को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने के
लिए संघर्ष करने वाले आजादी के महानायक
वीर मंगल पांडे से एक बार अंग्रेज शासन
भी बुरी तरह से कांप गया था और सही मायने में देश में
आजादी का बिगुल मंगल पांडे ने ही फूंका था
जन्म जयंती पर कोटि-कोटि नमन्
कुलदीप पाण्डेय (छात्र नेता)
📞:- 8423973181,6393725323
संत विनोबा पी.जी. कॉलेज देवरिया
नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांगरागाय महेश्वराय।
नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय तस्मै न काराय नम: शिवाय ll
सभी प्रदेशवासियों को भगवान भोलेनाथ की आस्था से परिपूर्ण पवित्र श्रावण माह के प्रथम सोमवार की हार्दिक शुभकामनायें l
आजादी के बाद देश की एकता एवं अखंडता के लिए प्रथम बलिदानी योद्धा, भारतीय जन संघ के संस्थापक डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को उनके जयन्ती पर शत्-शत् नमन l
कुलदीप पाण्डेय ( छात्र नेता )
मो. +918423973181, +916393725323
संत विनोबा पी.जी. कॉलेज देवरिया
worlds Day Against Child Labour
विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
कुलदीप पाण्डेय 🙏
'चार बांस चौबीस गज, अंगुल अष्ट प्रमाण, ता ऊपर सुल्तान है मत चूके चौहान'
🙏🏻
पृथ्वीराज (सन् 1178-1192) चौहान वंश के हिंदू क्षत्रिय राजा थे, जो उत्तर भारत में12 वीं सदी के उत्तरार्ध में अजमेर और दिल्ली पर राज्य करते थे.
🙏🏻
पृथ्वीराज चौहान का जन्म 1168 में अजमेर के राजा सोमेश्वप चौहान के यहां गुजरात में हुआ था. वह बचपन से ही प्रतिभाशाली बालक थे. जब उनके पिता की मृत्यु हुई तो उन्होंने 13 साल की उम्र में अजमेर के राजगढ़ की गद्दी को संभाला.
आज इन कि जयंती है
🙏🏻🙏🏻जयंती कि हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏🏻🙏🏻
कुलदीप पाण्डेय
( संत विनोबा पी.जी. कॉलेज देवरिया )
🙏🏻🙏🏻
प्रताप का सिर कभी झुका नहीं
इस बात से अकबर भी शर्मिंदा था
मुगल कभी चैन से सो ना सके
जब तक मेवाड़ी राणा जिंदा था
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
प्रात: स्मरणीय, महान स्वाभिमानी, क्षत्रिय कुल भूषण, हिंदुआ सूरज, सत्य सनातन धर्म की आन-बान-शान, माँ भारती के वीर सपूत, वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 480वीं जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
कुलदीप पाण्डेय
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं. 🙏🏻
kdpandey
Kuldeep Pandey
🙏🏻🙏🏻उनकी गैरमौजूदगी मे
मंजिल हमेशा दुर है
जो आपके ख्वाबों को
पुरा करता है वो मजदूर है🙏🏻🙏🏻
🙏🏻इस साल का श्रमिक दिवस कभी ना भूलने वाला दिवस है इस समय सबसे कोई परेशान है है तो देश का मजदूर वर्ग परेशान है आज देश के मजदूर भाइयो के ऊपर सबसे बड़ा संकट है मैं यही प्रार्थना करता हूं कि सारे श्रमिक अपने घर सुरक्षित पहुंच जाएंगे यही सबसे बड़ा उपहार होगा उन लोग के लिए 🙏🏻
🙏🏻🙏🏻सभी मजदूर भाइयों को मजदूर दिवस कि हार्दिक शुभकामनाएं 🙏
Kuldeep Pandey
🙏🏻🙏🏻 आप सभी को भगवान परशुराम जयंती🚩 की शुभकामनाएं 💐
संत.विनोबा.पी.जी.कॉलेज देवरिया
भए प्रगट कृपाला, दीनदयाला, कौसल्या हितकारी।
हरषित महतारी, मुनि मन हारी, अद्भुत रूप बिचारी॥
मंगलकामनाओं के साथ आप सभी रामभक्तों को *रामनवमी पर्व की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामानाएं* 🌹🚩 राम ही राम 🌹🚩
*श्री राम, जय राम, जय जय राम*
*श्री राम, जय राम, जय जय राम*
मेरे प्यारे भाई बंधु आपसे एक विनम्र निवेदन हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी एक बड़ा ऐलान किया है की 22 मार्च को सुबह 7:00 बजे से रात को 9:00 बजे तक जनता कर्फ्यू लगाया जाए अतः आप सभी भाई बंधुओं से हमारी हाथ जोड़कर विनती है कि माननीय प्रधानमंत्री जी के एक विशेष कदम को आगे बढ़ाने में मदद करें एवं कोरोना से लड़ने में अपनी एक विशेष भूमिका को आगे बढ़ाएं तथा माननीय प्रधानमंत्री जी के इस विशेष कदम को सफल बनाने में अपना एक महत्वपूर्ण योगदान दें। जनता कर्फ्यू इसका मतलब यह है की 22 मार्च रविवार को मेरे प्यारे सभी भाई बंधु सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक अपने घर पर ही रहे घर से बाहर अनावश्यक जगहों पर ना निकले, घर से बाहर बाजार, रोड पर तथा सार्वजनिक जगहों पर ना जाए।।। कोरोना से लड़ने में अपना एक विशेष भूमिका को निभाते हुए इस प्रयास को सफल बनाएं।।
🙏🏻🙏🏻
कुलदीप पाण्डेय
🙏🏻🙏🏻
Click here to claim your Sponsored Listing.
Category
Contact the public figure
Telephone
Website
Address
Baramukund
Deoria, 274182
छप के बिकते थे जो अखबार… सुना है इन दिनों वो बिक के छपा करते है
Pathardeva
Deoria, 274404
Socialist Leader || Social Activist || Passionate Politician || Entrepreneur || Ex Vidhansabha Candi
Deoria
जिन्दगी मे हालात कैसा भी हो अच्छा कर्म करने वाला ही महान कहलाता है 🇮🇳