Bhawana Dwivedi
Writer/Anchor/founder of Kavya Corridor event company
समझदार इंसान वो नहीं जो ईंट का जवाब पत्थर से दे,
समझदार इंसान वो होता है जो उस फेंकी हुई ईंट से अपना आशियाना बना ले।।
Radhey Radhey ❤️🙏
मुक्तिधाम सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में 🥰🙏
साथ में देश की सुप्रसिद्ध कवयित्री Kavita Tiwari दीदी, सुप्रसिद्ध कवि दिनेश बावरा भैया, आशुतोष भैया भुषण त्यागी दादा🙏🙏
आभार बिहार❤️🙏
...
*︵︷︵︷︵︷︵︷︵︷︵*
✧ थीम पोस्ट #माँ_बाप ✧
*︶︸︶︸︶︸︶︸︶︸︶*
बात-बात में #माँ_बाप का टोकना
हमें अखरता है.
हम भीतर ही भीतर झल्लाते हैं, कि
कब इनके टोकने की आदत से
हमारा पीछा छूटेगा, लेकिन ...
हम ये भूल जाते हैं, कि
उनके टोकने से जो संस्कार
हम ग्रहण कर रहे हैं,
उनकी जीवन में क्या अहमियत है ?
इसी बात को समझने के लिये
यह कहानी रुपी लेख
ज़रुर पढ़ें.
ला सको तो मेरे बचपन का ज़माना लेते आना
वो हंसी बेफ़िक्र, वो मस्ती भरा मौसम सुहाना
दोस्तों के साथ दिन भर खेलना लड़ना झगड़ना
एक पल में रूठ जाना दूसरे पल ख़ुद मनाना
फिर से वो नटखट शरारत फिर वही बिंदास बहसें
फिर से ख़ुद आफ़त में पड़ना और रोना गिड़गिड़ाना
नानी के परियों के किस्से नाना का मीठा तराना
मां के हाथों पिटते रहना मामी का आकर बचाना
पढ़ने लिखने में अरुचि पर रोज़ ही स्कूल जाना
मास्टर पूछे सबब जब नित नया गढ़ना बहाना
धूप गर्मी लू में रहना बाग में ही दिन बिताना
ताल में दिन भर नहाना खाना पीना भूल जाना
गाड़ी बंगला नाम शोहरत ले लो जो हासिल मुझे है
बस मुझे लौटा दो मेरी वो ख़ुशी वो खिलखिलाना
साभार
1 मार्च को प्रसिद्धनाथ गोपालगंज, बिहार में आयोजित कवि सम्मेलन में उपस्थित रहूंगी।
आप सभी का हार्दिक स्वागत है 🥰🙏
कल बरगदवा गोरखपुर में बतौर संचालक उपस्थित रहूंगी 🙏
Bhawana Dwivedi
कभी आसक्त
कभी विरक्त
ये जीवन की
कैसी माया है
कभी मुस्कान
कभी अश्रु
इस मन ने
कैसा भरमाया है
प्रभु भक्ति में
जो खो गया
उसने ही सब कुछ
पाया है ....
प्यार का प्यार से जब भी हो सामना
चाह हरदम रहे दिल से हो कामना।।
स्नेह के दीप में घी मिले त्याग का,
प्रीत की लौ उठे जिसमें हो भावना
Bhawana Dwivedi ✍️
❤❤❤❤❤❤
राम नाम की महिमा ❤️🙏
आप सभी सुनें युवा कवयित्री भावना द्विवेदी से कैसे राम के नाम का पत्थर तैरने लगा🥰❤️🙏
Bhawana Dwivedi team
आज रात 9:30 पर Shemaroo TV पर वाह भाई वाह शो में देखें मेरे दूसरे एपिसोड को🙏
यह प्रोमो आप सभी शेयर करें 🥰🙏
#वायरल
वो भी क्या शाम थी
जब पंछी घौसले में आते थे
और अब ये शाम हैं
जब टीवी सीरियल घरों में आते हैं
मेरी कविता का एक अंश जो द कुशीनगर समाचार पर पब्लिश हुआ था.
अपने घर की बिटिया को टीवी पे देखने का सभी का सपना होता है,कल सभी लोगों ने जब टीवी पर देखा तो ये फोटोज मुझे भेजी🥰❤️🙏
आप सभी का बहुत बहुत आभार 🥰🙏
आज रात 9:30 बजे जरूर देखें मुझे "वाह भाई वाह" शो में शिमारू टीवी पर 🥰🙏
Today,s Best photo
❤❤❤❤❤❤
Shemaro TV के शो "वाह भाई वाह" मे अवसर देने के लिए बहुत बहुत आभार Shailesh Lodha सर🥰🙏
Telecast कल रात 9:30 पर शेमारू टीवी पे होगा।
Bhawana Dwivedi
उत्साह जीवन में सबसे बड़ी शक्ति हैं,
अगर आपके पास यह हैं तो जीत आपकी हैं ।
Radhey radhey ❤️
मेरी इस रचना को आप सभी अपना प्यार दीजिए
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Telephone
Website
Address
আক্তার মার্কেট রোড
Deoria, @ARIF@@@@
আমি মোহাম্মদ আরিফ সরদার আছপিয়ার [email protected]
Deoria, 274001
Es page par aap sabhi ko bhojpuri videos live program jyada dekhne ko milega