Lions Club Etawah
Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Lions Club Etawah, Non-Governmental Organization (NGO), Etawah.
*लायंस क्लब, इटावा द्वारा 5 सितंबर 2023 आई एम ए हाल में साधारण सभा एवम शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के सुपरिचित अवकाश प्राप्त शिक्षकों की त्रिवेणी को अंगवस्त्र (शॉल) एवम माला पहनाकर एवम सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया*
*सम्मानित किए गए शिक्षकों की त्रिवेणी में जनता स्नातकोत्तर महाविद्यालय बकेवर से गणित के अवकाश प्राप्त प्राध्यापक श्री आर पी मिश्र जी, राजकीय इंटर कालेज से रसायन विज्ञान के अवकाश प्राप्त अध्यापक श्री बी के गुप्ता जी एवम उच्च प्राथमिक विद्यालय से अवकाश प्राप्त शिक्षक श्री ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री जी थे।*
*इस अवसर पर पूर्व मंडलाध्यक्ष एम जे एफ लायन जे डी अग्रवाल ने अपने उदबोधन में सभी सम्मानित शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी एवम गुरु की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है शिक्षकों से हमें जो ज्ञान मिलता है उसी से देश व व्यक्ति का विकास होता है।*
*अध्यक्ष लायन डॉ डी के दुबे ने अपने उदबोधन में कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर हम शिक्षक दिवस मनाते है उन्होंने उनके जीवन पर प्रकाश डालकर सभी से उनके जीवन शैली से प्रेरणा लेने का अनुरोध किया*
*समारोह में नवीन सदस्यों लायन शैलेश पाठक, लायन नवीन अग्रवाल, लायन आशीष पोरवाल, लायन निमित अग्रवाल का माल्यार्पण एवं पिन लगाकर लायंस क्लब इटावा परिवार में स्वागत किया गया।*
*उक्त समारोह में जी एम टी समन्वयक लायन अतुल भार्गव, जोन चेयरपर्सन लायन रविकांत अग्रवाल, मंडलीय पी आर ओ एम जे एफ लायन सुरेश अरोड़ा, मंडलीय आई टी चेयरपर्सन लायन मुनीष बंसल,लायन डॉ एम एम पालीवाल, लायन रविशंकर शुक्ला, लायन संतोष चौधरी, एम जे एफ लायन अनूप अग्रवाल, लायन राजेश अग्रवाल, लायन डॉ एस सी गुप्ता, लायन अमिताभ गुप्ता, लायन संजीव अग्रवाल, लायन कमला पति वर्मा, एम जे एफ लायन अरुण वर्मा, एम जे एफ लायन तरन पाल सिंह, लायन मोहित मित्तल,एम जे एफ लायन आशीष वर्मा, लायन अनुराग मिश्रा, लायन अशोक माहेश्वरी, लायन मनीष गुप्ता, लायन डॉ मोहित श्रीवास्तव, लायन गौरव पोरवाल, आदि उपस्थित रहे*
*अंत में सचिव लायन परिधि वर्मा एवम संयोजक लायन विकल्प गुप्ता ने सुरुचि पूर्ण भोजन के लिए लायन संदीप अग्रवाल एवम सभी लायन साथियों को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।*
*लायंस क्लब इटावा द्वारा प्राथमिक विद्यालय मड़ैया पुल में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया*
======================
*लायंस क्लब इटावा द्वारा प्राथमिक विद्यालय मड़ैया पुल में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम अध्यक्ष लायन डॉ डी के दुबे मंडलीय जी एम टी समन्वयक लायन अतुल भार्गव एवम विद्यालय की प्रधानाचार्य तजीन द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया।*
*कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन अर्चन कर किया गया।*
*इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता के हर्ष को व्यक्त करते हुए विभिन्न देश भक्ति से प्रेरित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गीत प्रस्तुत किए।*
*अध्यक्ष लायन डॉ डी के दुबे ने अपने उदबोधन में वीर सपूतों के जीवन पर प्रकाश डाला एवं उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में आचरण करने की बात कही। उन्होंने बच्चो को अभूतपूर्व प्रस्तुति के लिए परितोष के रूप में ₹ 1500 एवम वरिष्ठ सदस्य एम जे एफ लायन अरुण वर्मा ने ₹1500 प्रदान किए।*
*उक्त अवसर पर मंडलीय समन्वयक लायन अतुल भार्गव ने शिक्षा की अलख जगाने के लिए विद्यालय की सहायक अध्यापिका एवम समस्त शिक्षकों को बधाई एवम शुभकामनाएं दी और भविष्य में बच्चों की पढ़ाई के लिए लायंस क्लब इटावा द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया।*
*उक्त अवसर पर पीस पोस्टर चेयरपर्सन एम जे एफ लायन आर एन वर्मा, जोन चेयरपर्सन लायन रवि कांत अग्रवाल एवम वरिष्ठ सदस्य लायन सी ए संजीव अग्रवाल ने भी अपने संबोधन में बच्चों से कहा कि आजादी के महत्व को समझते हुए हमें इस बात पर अवश्य चिंतन करना चाहिए कि हमें आजादी किस प्रकार प्राप्त हुई तथा इसके बने रहने के लिए हमें अपनी तरफ से क्या योगदान देना चाहिए। उन्होंने सभी को राष्ट्रप्रेम एवं राष्ट्र हित की बातें बताते हुए राष्ट्र के लिए खुद को समर्पित होने की बात कही।*
*अंत में प्रधानाचार्या तजीन एवम सहायक अध्यापिका संगीता जैन के सभी आगंतुकों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।*
*उक्त कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष लायन राजेश अग्रवाल,एम जे एफ लायन आशीष वर्मा, लायन मुनीश बंसल, लायन अनुराग मिश्रा, लायन ज्ञान अग्रवाल, लायन विकल्प गुप्ता, लायन शैलेश पाठक, एवम यश वर्मा द्वारा विशेष सहयोग किया गया।*
*लायंस क्लब इटावा द्वारा बच्चों को कॉपी, पेंसिल, चिप्स ,चॉकलेट, फ्रूटी आदि एम जे एफ लायन आर एन वर्मा के सौजन्य से वितरित किए।*
Click here to claim your Sponsored Listing.
Website
Address
206001
Ajitmal, Auraiya, Uttar Pradesh/
Etawah, 206128
ANB Global Foundation is a Non-Government and Non-Profit making organization, established to work in the areas of women Empowerment, Child Education, Health, Education, relief of ...
Vrandavan Colony, Ekdil Etawah
Etawah, 206126
State President (Uttar Pradesh) Deepak Yadav
Baba The Mall
Etawah
Incredible Aasmaan Vocational Training started in the year 2017, is an established leader in Retail ,
Katra Bal Singh, Near Bus Stand
Etawah, 206001
Charitable Hospital for Eye's in District Etawah, Uttar Pradesh 206001 Founded by Tiwari Jwala Prasa
Block D 1st Floor Commercial Complex Pakka Talab Chauraha
Etawah
Our motto- To serve humanity is to serve god.😊 We (Helping Hands community) decide to serve the
Etawah, 206003
This is the official page of Indian Medicos Organization(IMO) Etawah, UP . यह इंडियन मेडिको
Etawah
🇮🇳 Official Account✔ I respect army, constitution सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः।