Satpal Kusum Bhati Bhupani
WARD NO 37 CANDIDATE
NAGAR NIGAM FARIDABAD
भूपानी एक्सटेंशन में धूमधाम से मनाया गया छठ पर्व
फरीदाबाद/भूपानी एक्सटेंशन, कुसुम भाटी जी के ऑफिस पर छठ पूजा समिति द्वारा छठ पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर समाजसेवी कुसुम भाटी मुख्य रूप से उपस्थित थी। इस अवसर पर पूर्वांचल समाज के हजारों लोगों ने डूबते सूरज को अर्क देकर पूजा अर्चना की। इस मौके पर कुसुम भाटी ने कहा कि छठ पर्व पूर्वचांल समाज के हिन्दूओं का सबसे वड़ा पर्व होता है। उन्होनें कहा कि लोगों के लिए छठी पूजा एक विश्वास का प्रतीक माना जाता है जो उनकी भावना पूर्जा अर्चना करते समय प्रकट होती है। उन्होनें कहा कि भविष्य पुराण में बताया गया है कि सूर्य भगवान की पूजा और इन्हें अध्र्य देने से स्वर्ग लोक की प्राप्ति होती है। सूर्य देव को नमस्कार करने से भी सभी देवी देवताओं को नमस्कार हो जाता है। इस मौके पर हरपाल भाटी,संदीप भाटी,मुकेश भाटी,शुभम भाटी,अनमोल भाटी,दिलीप भाटी,समयपाल भाटी,प्रकाश,संतोष भाटी,सुनीता,मनीषा,आशा भाटी,अनिता भाटी सहित कई लोग उपस्थित थे।
युवा दिलों की धड़कन व फ़रीदाबाद नगर निगम के सीनियर डीप्टी मेयर श्री देवेंद्र चौधरी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें ।
आज खेड़ी सरकारी हॉस्पिटल में माननीय केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर जी ने आयुष्मान कार्ड से होने वाले लाभ के बारे में सबको जानकारी दी और उसके अन्य लाभों को बताया ।
फरीदाबाद स्थित ग्राम भूपानि में, सतयुग दर्शन चैरिटेबल डिस्पैन्सरी का शुभारंभ
जैसा कि सबको विदित ही है कि अपनी स्थापना के आरम्भिक चरण से ही, सतयुग दर्शन ट्रस्ट, सजनों की शारीरिक, मानसिक व आत्मिक स्वस्थता हेतु यत्नशील है ताकि समाज का हर सदस्य, पूर्ण निरोगता की स्थिति को प्राप्त हो, अपने अस्तित्व की सत्यता को, समझ पाए, और, उत्तम चरित्र निर्माण कर, परोपकारी बन सके।
इस दिशा में अग्रसर होते हुए, ट्रस्ट अब तक, सतयुग दर्शन वसुन्धरा परिसर में अनेक उत्थान शिविरों, पारिवारिक एकता शिविरों, स्वास्थ्य जाँच एवं चिकित्सा शिविरों, प्राकृतिक चिकित्सा शिविरों, नेत्र शिविरों, इत्यादि का सफल आयोजन करता आया है। इस श्रृंखला में पहले ग्राम महावतपुर में गरीब बच्चें के लिए ग्राम शिक्षा केन्द्र का खुलना व अब ग्राम भूपानि में सतयुग दर्शन चैरिटेबल डिस्पैन्सरी का खुलना भी इसी दिशा में बढ़ता हुआ एक ओर महत्त्वपूर्ण कदम है। इस चैरिटेबल डिस्पैन्सरी को खोलने के पीछे, ट्रस्ट का प्रमुख उद्देश्य, समाज के ऐसे, निम्न एवं मध्य वर्गीय सजनों तक, पूर्ण स्वास्थ्य लाभ, पहुँचाना है, जो कि, हकीकत में योग्य, जरूरतमंद, व, अहसाय हैं, तथा आर्थिक सहायता के अभाव में, चिकित्सा एवं जाँच सुविधा से वंचित होने के कारण, कष्ट भोग रहे हैं।
सब की जानकारी हेतु, ट्रस्ट अब तक देश के विभिन्न भागों में चौदह चैरिटेबल डिस्पैन्सरी एवं लैब, का कुशल संचालन कर रहा है तथा इन डिस्पैन्सरियों से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर अब तक लाखों सजन सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे हैं। भूपानि स्थित इस डिस्पैन्सरी में, डाक्टरी परामर्श, जाँच एवं चिकित्सा के साथ-साथ, दवाईयाँ भी, रोगियों को, बिल्कुल मुफ्त, प्राप्त होंगी। आने वाले प्रत्येक सजन को, केवल, अपने पंजीकरण के लिए, नाममात्र का, 30/- रू0 का, शुल्क देना होगा, जो कि, दो दिन तक, मान्य होगा। इसके अतिरिक्त, इस डिस्पैन्सरी में, प्रयोगिक परीक्षण की सुविधा भी, नाममात्र शुल्क पर, उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अतिरिक्त यहाँ पर स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, ऐलौपैथिक चिकित्सा आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यह डिस्पेन्सरी छ: दिन खुली रहेगी।
फ़रीदाबाद से सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्री कृष्ण पाल गुर्जर जी को जनमदिवस की हार्दिक शुभकामनाए ।
गाँव भूपानी,टीकावलि ,रिवाजपुर
बादशाहपुर और देहा में पैदल जनसम्पर्क किया और आप सबने जो हमें सम्मान और प्यार दिया उसके लिए मैं आप सबका दिल से धन्यवाद करना चाहती हूँ ।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Category
Contact the public figure
Telephone
Website
Address
Plot No. 6, SMIE 20/2 Phase/2, Opp. YMCA
Faridabad, 121005
Hi I am Girraj Tyagi From Alipur Tigaon & I am Adhyaksh BJP in Tigaon Mandal Faridabad .
Faridabad, 121002
Nationa Social Media Incharge @BJP Mahila Morcha National Executive Members, Mahila Morcha BJP
Gali No. 42, Sector-23, Sector 23
Faridabad, 121005
Vishal Arora is a well known socialist in ward no. 5 N.I.T Faridabad(121005). He did many great work
54/11 ग़ढी मोहल्ला, सेक्टर-18, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, ओल्ड फरीदाबाद
Faridabad, 121002
दिग्गज सैनिक.. 🙏❣️