RTI Hindi
नमस्कार दोस्तों
आप इस पेज के माध्य से RTI से सम्बन्धित सभी प्रकार के सवाल पूछ सकते हो हम आप की सेवा
Deepak Dalal जी
सर 7 फरवरी को आरटीआई लगाई थी अब तक कोई रिप्लाई नही आया है
उतर = आरटीआई नियमों के हिसाब से 30 दिनों के अंदर जवाब देना होता है सूचना आधिकारी को आप अभी इंतजार कीजिए Deepak Dalal
👉🏻 क्या हम किसी सरकारी कार्यों का निरक्षण RTI के द्धारा कर सकते हैं ?
👉 हा
सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा-2(जे)(1) के अनुसार प्रत्येक नागरिक को किसी भी सरकारी कार्य का निरीक्षण करने का अधिकार है। इसके तहत आप सभी प्रकार के सरकारी कार्यों का निरक्षण कर सकते हो
क्या आप RTI के बारे में जानकारी चाहते हैं ?
👉🏻प्रथम अपील अधिकारी कौन होता है?
👉हर सरकारी विभाग में लोक सूचना अधिकारी से वरिष्ठ पद के एक अधिकारी को प्रथम अपील अधिकारी बनाया गया है। सूचना न मिलने या गलत मिलने पर पहली अपील इसी अधिकारी के पास की जाती है।
👉🏻 RTI सूचना अधिकारी पर लगा जुर्माना आवेदक को मिलता है?
👉नहीं।
जुर्माने की राशि सरकारी खजाने में जमा होती है. हालांकि धारा 19 के अनुसार, आवेदक सूचना मिलने में हुई देरी के कारण हर्जाने की मांग कर सकता है।
👉🏻क्या मुझे सूचना मांगने की वजह बतानी होगी?
👉बिल्कुल नहीं। आपको कोई कारण या अपने कुछ ब्योरों (नाम, पता, फोन नं. के अलावा कोई भी अतिरिक्त जानकारी नहीं देनी पड़ती है। धरा ६(२) में यह स्पष्ट उल्लेख है कि आवेदक से उसके संपर्क के लिए ज़रूरी जानकारी के अलावा कोई भी जानकारी नहीं मांगी जानी चाहिए।
👉🏻RTI से सूचना प्राप्त करने की कोई समय सीमा है ?
👉हां, यदि आपने जन सूचना अधिकारी के पास आवेदन जमा कर दिया है तो आपको हर हाल में 30 दिनों के भीतर सूचना मिल जानी चाहिए। यदि आपने आवेदन सहायक लोक सूचना अधिकारी के पास डाला है तो यह सीमा 35 दिनों की है। यदि सूचना किसी व्यक्ति के जीवन और स्वतन्त्राता को प्रभावित कर सकती है तो सूचना 48 घंटों में उपलबध् करायी जाती है। द्वितीय अनुसुची में शामिल संगठनो के लिए यह सूचना 45 दिनों में, तथा तृतीय पक्ष में 40 दिनों उपलब्ध् कराने का प्रावधन है।
नोट:- RTI से सम्बन्धित जानकारी के लिए पेज को लाइक करे
👉ग्राम पंचायत के लिए आरटीआई फ़ाइल करने का उद्देश्य
👉🏻किसी ग्राम पंचायत द्वारा एक निश्चित समय में किये गए कार्य से सम्बंधित विवरण जैसे- कार्य का नाम जिसके लिए खर्च किया गया हो, कार्य का संक्षिप्त विवरण, कार्य के लिए स्वीकृत राशि, कार्य कराने वाली एजेंसी का नाम, कार्य शुरू होने की तिथि तथा अन्य जानकारियां प्राप्त करना है। दी गई सुचना में अगर आप को गलत लगे या आप से कुछ छुपाया गया है तो आप ग्राम प्रधान (सरपंच) के खिलाफ शिकायत पत्र भी लिख सकते हैं।
से हम किससे और क्या सूचना मांग सकते हैं ?
👉🏻 सभी इकाइयों/विभागों, जो संविधान या अन्य कानूनों या किसी सरकारी अधिसूचना के अधीन बने हैं अथवा सरकार द्वारा नियंत्रित या वित्तपोषित किए जाते हों, वहां से संबंधित सूचना मांगी जा सकती है. सरकार से कोई भी सूचना मांग सकते हैं.
RTI act 2005 क्या है ?
RTI का फुल फॉर्म Right To Information होता है। rti का हिंदी में मतलब सूचना का अधिकार होता है। यानि की भारतीय संविधान में हर किसी व्यक्ति को सूचना का अधिकार प्राप्त है। इसके तहत आप भारत सरकार की किसी भी संस्था से सवाल पूछकर उसका जवाब ले सकते हैं।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Category
Website
Address
Opening Hours
Monday | 9am - 5pm |
Tuesday | 9am - 5pm |
Wednesday | 9am - 5pm |
Thursday | 9am - 5pm |
Friday | 9am - 5pm |
Saturday | 9am - 5pm |
Sunday | 9am - 5pm |
Sunder Nagar
Fatehabad, 125050
Secretary, All India Congress Committee (AICC) & Incharge, Internal Communications