इंडियन नेशनल लोकदल हरियाणा

इंडियन नेशनल लोकदल हरियाणा

You may also like

aakashthakur742
aakashthakur742

हरियाणा मांगे , हरियाणवी सरकार,,,,, mission INLD..

18/01/2023

पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा के आकस्मिक निधन का दुःखद समाचार मिला। परमात्मा दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें। ॐ शांति!

15/01/2023

इंडियन नेशनल लोकदल जमीनी स्तर पर चल रही गतिविधियों के साथ-साथ पार्टी डिजिटल प्लेटफॉर्म युवा इनेलो एप के माध्यम से पार्टी की सभी कार्यक्रमों को अपडेट करेगी और इस एप के जरिए सदस्यता अभियान चलाएगी तथा युवा इनेलो पदाधिकारियों का चुनाव भी इसी के माध्यम से होगा।

14/01/2023

सभी इनेलो के युवा साथी गूगल प्ले स्टोर पर जाकर youth INLD सर्च करें एप डाउनलोड करें और खुद को रजिस्टर्ड करें व युवा सदस्यता अभियान में हिस्सेदारी बढ़ाए 🙏

14/01/2023

इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी ने अपना युवा इनेलो एप लॉन्च कर दिया गया आप प्ले स्टोर से एप DOWNLOAD कर सकते हैं ज्यादा से ज्यादा युवा साथी एप के माध्यम से पार्टी में जुड़ने का काम करें युवा इनेलो के प्रदेश, जिला एवं हलका अध्यक्ष इसी के माध्यम से चुने जाएंगे।

14/01/2023

प्ले स्टोर पे जाके यूथ INLD का एप डाउनलोड करे और यूथ इनेलो की मेंबरशिप ले ।

07/01/2023

गठबन्धन सरकार जन-विरोधी नीतियों के कारण अपना जनाधार एवं जनविश्वास दोनों खो चुकी है। प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था की खस्ता हालत, किसान-विरोधी नीतियों, बिगड़ती कानून व्यवस्था, दिन प्रतिदिन बढ़ता भ्रष्टाचार, बुजुर्गों की काटी जा रही पेंशन, सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) की बहाली, सरकार के संरक्षण में फलता-फूलता नशे का कारोबार, दो दर्जन से अधिक घोटालों एवं किसानों की खराब हुई फसलों का मुआवजा नहीं देने आदि सभी मुद्दों को लेकर फरवरी में प्रस्तावित हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा आरम्भ करूंगा। इस गठबन्धन सरकार के प्रति जनता में आक्रोश चरम पर है और इस लुटेरी सरकार को जड़ से उखाड़ देना चाहती है। यह परिवर्तन यात्रा जनता की आवाज को एकजुट एवं मुखर बनाकर व्यवस्था में बदलाव लाने का काम करेगी।

#परिवर्तन_पदयात्रा

01/01/2023

इनेलो सुप्रीमो लौहपुरुष चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

आपकी इच्छाशक्ति, दृढ़ विश्वास, मजबूत संकल्प और मानवीय मूल्य लोकदल परिवार के लिए सदा अनुकरणीय रहे हैं। आप हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। आपका आशीर्वाद हम सभी पर सदा बना रहे, यही परमात्मा से अरदास करता हूँ।

28/12/2022

आज का फोटो चंडीगढ़ विधानसभा सत्र के दौरान 💪
❤️
गठबंधन सरकार के सामने छाती ठोक खङा दिलेर अभय

13/10/2022

कल दिनांक 14 अक्टूबर 2022 को सुबह 10 बजे कुरड़ा राम नम्बरदार जी इनेलो प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

जिसमें इनेलो सुप्रीमो आदरणीय ओमप्रकाश चौटाला जी भी शिरकत करेंगे

यह सिर्फ नामांकन पत्र नही है यह सभी किसान भाइयों का भविष्य है इसमें गरीब, किसान और मजदूर भाईयों का जीवन बदलने वाली उम्मीद है।

मैं सभी लोकतंत्र के मालिक जनता जनार्दन से अपील करता हूँ कि आप सब ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँचकर कुरड़ा राम जी को मजबूती प्रदान करें ताकि भविष्य में सभी पार्टियां आम किसान और मजदूर के बेटों को भी चुनाव लड़ाने पर मजबूर हो जाएं 🙏🙏🙏🙏

10/10/2022

पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव जी के निधन का दुःखद समाचार मिला। परमात्मा दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें। ॐ शांति!

25/09/2022

हरियाणा के निर्माता चौधरी देवीलाल जी को 109वीं जयंती पर शत-शत नमन 🙏
#आओ फतेहाबाद
#चलो फतेहाबाद
#पहुंचो फतेहाबाद

25/09/2022

कैथल नरवाना जींद की साइड से आने वाले वाहन सुरेवाला चौक से वाया बरवाला, अग्रोहा होकर फतेहाबाद रैली में आए भुना से फतेहाबाद रोड बंद है।

23/09/2022

मेरे प्यारे प्रदेशवासियों आपको सूचित करते हैं कि फतेहाबाद रैली स्थल का एरिया 60-70 एकड़ जमीन का पक्का फर्श है, रैली स्थल पर हजारों की संख्या में छत वाले पंखे,कुलर, पीने के पानी, वाटर प्रूफ टैंट जैसी तमाम मूलभूत सुविधाएं हैं, आप सभी को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होगी, मेरे पास आज सुबह से कई फोन आए कि रैली स्थल का फर्श कच्चा तो नहीं है इसलिए आप सभी को रैली स्थल की फोटो के साथ विश्वास दिलाते हैं कि आप सभी से युवा इनेलो अनुरोध करता है कि सम्मान दिवस समारोह फतेहाबाद में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर जननायक ताऊ देवीलाल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करें।। जय इनेलो।।

09/09/2022

09/09/2022

किसान केसरी भाई अभय चौटाला जी आने वाली 10 तारीख को नारनौंद हल्के के दौरे पर रहेंगे

और फतेहाबाद में 25 सितंबर को जननायक ताऊ देवीलाल की जयंती पर मनाए जाने वाले सम्मान समारोह के लिए हल्के के लोगों को निमंत्रण देंगे

13/07/2022

ज्ञान एवं विवेक की अलख जगाने वाले सभी गुरुजनों को गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर शत-शत नमन और समस्त प्रदेशवासियों को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

11/07/2022

चौ अभय सिंह चौटाला ज़िंदाबाद ✅

10/07/2022

25 सितम्बर को फतेहाबाद में होगा प्रदेश स्तरीय "सम्मान-दिवस समारोह"

04/07/2022

इनेलो राष्ट्रीय महासचिव विधायक चौधरी अभय सिंह चौटाला जी 10 जुलाई को फतेहाबाद में जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे

30/06/2022

8 साल में एक भी JBT भर्ती नही निकली। 40 हजार अध्यापकों के पद खाली पड़े हैं। हरियाणा के हजारों HTET, JBT पास युवा भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन BJP-JJP सरकार को फिर भी अन्य राज्यों से रिटायर्ड टीचर्स को भर्ती करना है। दुर्भाग्य है कि हरियाणा मे हरियाणवी विरोधी सरकार चल रही है।

27/06/2022

इंडियन नेशनल लोकदल
एमएलए फ्लैट-47, सेक्टर-4, चंडीगढ़
प्रेस विज्ञप्ति

भाजपा गठबंधन सरकार की नीतियों और नीयत दोनों में खोट है: अभय सिंह चौटाला

सोची समझी साजिश के तहत भाजपा गठबंधन सरकार द्वारा पक्की नौकरियों को कम कर ठेका प्रथा को बढ़ावा दिया जा रहा है

भाजपा गठबंधन सरकार अपने ही बनाए नियमों को खत्म कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है

900 क्लर्कों की नौकरी जाने की दोषी सीधे भाजपा गठबंधन सरकार है

पूरे प्रकरण से साफ है कि एचएसएससी और सीएम आफिस की मिलीभगत से नौकरियां बेचने का काम किया जा रहा है

चंडीगढ़, 27 जून: इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार की नीतियों और नीयत दोनों में खोट है, ये कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं। जहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अग्निवीरों को चार साल बाद नौकरी देने की गारंटी दे रहे हैं वहीं जो कई सालों से नौकरी कर रहे हैं उन्हें या तो कच्चा किया जा रहा है या फिर हटाया जा रहा है। सोची समझी साजिश के तहत भाजपा गठबंधन सरकार द्वारा पक्की नौकरियों को कम कर ठेका प्रथा को बढ़ावा दिया जा रहा है।
चार साल पहले लागू किए गए 14 हजार एनएचएम कर्मियों को सर्विस बायलॉज रूल खत्म करके उनकी जॉब सिक्योरिटी को खत्म करने की तैयारी की जा रही है। बायलॉज खत्म करने के बाद एनएचएम कर्मियों को एचआरए, महंगाई भत्ता और ग्रेड- पे से लेकर सरकारी भत्ते मिलने बंद हो जाएंगे। भाजपा गठबंधन सरकार अपने ही बनाए नियमों को खत्म कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।
एचएसएससी द्वारा जारी किए गए संशोधित परिणाम से अब डेढ साल से नौकरी कर रहे 900 क्लर्कों को भी हटाया जाएगा। 900 क्लर्कों की नौकरी जाने की दोषी सीधे भाजपा गठबंधन सरकार है। 900 क्लर्कों की भर्ती के समय फर्जी दस्तावेज लगाए गए, जिन अभ्यार्थियों के जवाब सही थे लेकिन एचएसएससी ने उन्हें गलत माना गया और गलत रिजल्ट दिया गया। डेढ साल तक नौकरी करने के बाद 900 क्लर्कों को हटाए जाने पर इनके लिए रोजगार का संकट खड़ा हो जाएगा जिसकी जिम्मेवार पूरी तरह से भाजपा गठबंधन सरकार है। पूरे प्रकरण से साफ है कि एचएसएससी और सीएम आफिस की मिलीभगत से नौकरियां बेचने का काम किया जा रहा है।

27/06/2022

सिख साम्राज्य के संस्थापक एवं महान योद्धा, शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।

Photos from इंडियन नेशनल लोकदल हरियाणा's post 22/06/2022

युवा विरोधी अग्निपथ योजना के खिलाफ महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय जी को ज्ञापन सौंपा। केंद्र सरकार युवाओं के भविष्य और देशहित को ध्यान में रखते अग्निवीर योजना को रद्द करके सेना की खुली भर्ती जल्द से जल्द शुरू करें।

#अग्निपथ_भर्ती_योजना_रद्द_करो

20/06/2022

इनेलो पार्टी अग्रिपथ योजना को वापिस लेने के लिए महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगी
#अभयसिंहचौटाला #अग्निपथ #भारतसरकार #पीएममोदी #भर्ती #ज्ञापन

20/06/2022

पिछले कई वर्षों से सेना की खुली भर्ती नहीं होने के कारण 2 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। अग्निपथ योजना जैसी ठेकेदारी प्रथा ने देश सेवा करने का जज्बा और जुनून रखने वाले जवानों के सपनों को तोड़ने का काम किया है। इसीलिए देश भर में आक्रोशित होकर युवा इसका विरोध कर रहे हैं। केंद्र सरकार घोर किसान और जवान विरोधी है। सरकार द्वारा अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले युवाओं पर किसानों की तरह मुकदमें दर्ज करके डराया जा रहा है। सरकार दमनकारी नीति अपनाकर लोकतांत्रिक हकों पर सीधा हमला कर रही है। तीन काले कानूनों की तरफ अग्निपथ योजना के खिलाफ सभी को एकजुट होकर आंदोलन करना चाहिए। इनेलो अग्निपथ योजना के खिलाफ महामहिम राज्यपाल जी को ज्ञापन सौंपेगी और इसके खिलाफ बड़ा जन-आंदोलन करेगी।

#अग्निपथ_भर्ती_योजना_रद्द_करो

18/06/2022

1857 की प्रथम क्रांति में अलख जगाने और देश की आजादी में अपने प्राणों का बलिदान देने वाली नारी शक्ति का प्रतीक रानी लक्ष्मीबाई जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन!

17/06/2022

हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को ढेरों बधाई एवं भविष्य की शुभकामनाएं।‬

‪लगन, ईमानदारी और कड़ी मेहनत ही सफलता का एकमात्र रास्ता है। जो विद्यार्थी इस बार सफल नहीं हो पाए वो और अधिक मेहनत करेंगे ऐसी मेरी उम्मीद और कामना है।

16/06/2022

रेलवे अग्निपथ के खिलाफ युवाओं के आक्रोश को देख मैंने महसूस किया कि वर्तमान भाजपा सरकार में युवाओं का आक्रोश इस कदर हावी हो चुका है कि वो कानून भी हाथ में लेने से नही कतरा रहें हैं।

वर्षों मेहनत करने के बाद भी हमारे युवाओं के हाथों में सरकार नौकरियां नहीं दें पा रही है। समय पर परीक्षाएं नहीं हो रही है और जो परीक्षाएं हो भी रही हैं उनके पेपरलीक हो रहे हैं। पढ़े-लिखे युवा जब कानून के खिलाफ खड़े हो जाएं तो समझ में आ जाता है कि मामला सरकार के हाथ से बाहर निकल चुका है।

पूरे देश में हो रहे युवाओं के विरोध प्रदर्शन से स्पष्ट है कि कृषि के तीन काले कानूनों की तरह अग्निपथ योजना भी युवाओं पर जबर्दस्ती थोपने का प्रयास है

सरकार अपनी स्थिति स्पष्ट करें और और इस योजना को वापिस ले वरना ये तो झांकी है ऐसे में पूरे देश में इस निरंकुश भाजपा सरकार के खिलाफ यूं ही युवा क्रांति को मजबूर होंगे

वाजिब मांग को लेकर विरोध करने उतरे बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज करके कायराना हरकत बेहद निंदनीय है

अपनी सत्ता के ताबूत में अंतिम कील ठोंकने का काम मत करो,

युवा साथियों इनेलो परिवार आपके साथ हर कदम पर खड़ा है

16/06/2022

पिछले दो साल से अधिक समय में सेना की भर्ती नहीं हुई है। इस कारण प्रदेश में 2 लाख से ज्यादा युवा ओवरएज हो चुके हैं। केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना ने देश और प्रदेश के युवाओं को इतना निराश एवं हताश करने का काम किया है। इस हताशा के दुष्परिणाम सामने आने लगे हैं। सेना की तैयारी कर रहे सचिन (लिजवाना, जींद) ने रोहतक में आत्महत्या कर ली।
अग्निवीर योजना भी तीन काले कानूनों की तरह चंद उद्योग घरानों को फायदा देने के लिए बनाई है।यह देश के लिए आत्मघाती साबित होगी। इस योजना को लेकर देश के युवाओं में भारी आक्रोश है। केंद्र सरकार को इस सैनिक विरोधी अग्रिपथ जैसी घातक योजना लागू करने के बजाए सेना की नियमित भर्ती करनी चाहिए।

15/06/2022

हरियाणा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में सफल सभी विद्यार्थियों को मेरी हार्दिक बधाई एवं भविष्य की शुभकामनाएं।

आप सभी को अब कैरियर बनाने के लिए कॉलेज, यूनिवर्सिटी स्तर पर आगे भी इसी प्रकार लगन से कड़ी मेहनत करनी है। जीवन में मेहनत और ईमानदारी ही सफलता पाने का एक मात्र रास्ता है।

11/06/2022

युवाओं में आजादी की अलख जगाने वाले वीर शहीद राम प्रसाद बिस्मिल जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन!

11/06/2022

भाई अभय सिंह चौटाला जी के निर्णायक वोट से राज्यसभा में जीत दर्ज करने पर निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को बधाई

एकेले विधायक की क्या ताकत होती है ये सभी आलोचकों को पता चल गया होगा

09/06/2022

अबकी बार निपटा दो उन हस्तियों को

जो जीतने के बाद
देखते नहीं आपकी बस्तियों को

09/06/2022

लोह पुरुष शेरे हरियाणा पूर्व Cm
चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी जिन्दाबाद
चैकप करवाने पहुंचे #बड़े_सहाब दिल्ली में

04/06/2022

किसानों के हक और हुक़ूक़ के लिए सदा संघर्ष करने वाले राकेश टिकैत जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! परमात्मा आपको स्वस्थ एवं लंबी उम्र दें।

Photos from इंडियन नेशनल लोकदल हरियाणा's post 04/06/2022

ऐलनाबाद नगर पालिका से चेयरमैन पद के लिए पार्टी प्रत्याशी विजय कुमार अठवाल के नामांकन में शामिल हुआ और उन्हें शुभकामनाएं सम्प्रेषित की। ऐलनाबाद शहर की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए जनता से उन्हें वोट देकर भारी मतों से जीत दिलवाने की अपील की।

04/06/2022

किसानों के मान-सम्मान, स्वाभिमान और उनके अधिकारों को लेकर सदैव संघर्षरत रहने वाले किसान नेता श्री राकेश टिकैत जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! परमात्मा आपको दीर्घायु जीवन प्रदान करें।

03/06/2022

दिलों का सुल्तान! इस चेहरे की मुस्कान पर सब कुछ कुर्बान।

Want your business to be the top-listed Computer & Electronics Service in Fatehabad?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

लोह पुरुष शेरे हरियाणा पूर्व Cmचौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी जिन्दाबादचैकप करवाने पहुंचे #बड़े_सहाब दिल्ली में
#LIVE_ON_JANTA_TV -अभय चौटाला जी ने जताया ड्यूटी कर रहें ङाकटर व कर्मचारियों का आभार! परिवार बच्चों से दूर रहकर इस जंग क...
सभी प्रदेशवासियों को मेरा नमस्कार!जननायक चौधरी देवीलाल व लोहपुरुष चौधरी ओम प्रकाश चौटाला जी की नीतियों पर चलते हुए गरीब ...
#अवतार_थे_ताऊआज के वक़्त का ताऊ देवीलाल को बहुत पहले अंदाजा था ,जब बुजुर्गों की घरों में इज्जत को उछाला जाएगा , तब तब ताऊ...
#साफ_दिल
जय अभय#अभय_सत्य_है
ये चीज राजनीति में कम ही देखने को मिलती है।सीधा जवाब, बिना लाग लपेट। ध्यान से सुने।
महम के विधायक बलराज कुंडू ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
#With Abhay
3206 बच्चो को नोकरी लगाने पर राजनीति षंडयत्र के तहत मेरी 10 साल की सजा हो गई और उन सभी बच्चो की प्रमोशन हो गई तरक्की हो ...
किसानों की बात,,किसान के बीच बैठ,,किसानों के साथ!
कल गांव बरासरी में जब चौधरी अभय सिंह जी चौटाला ने अपना एक पुराना कार्यकर्ता देखा तो तुरंत बोले के ढंग है तेरो,,लेकिन वहा...

Website

Address

Fatehabad

Other Computers & Internet Websites in Fatehabad (show all)
Bhaichara Photostat Nurki Ahli Bhaichara Photostat Nurki Ahli
Fatehabad, 125050

BOBBY TEC BOBBY TEC
Dsp Road Ashok Negar
Fatehabad, 125050

Gaming live Streaming