इंडियन नेशनल लोकदल हरियाणा
हरियाणा मांगे , हरियाणवी सरकार,,,,, mission INLD..
पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा के आकस्मिक निधन का दुःखद समाचार मिला। परमात्मा दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें। ॐ शांति!
इंडियन नेशनल लोकदल जमीनी स्तर पर चल रही गतिविधियों के साथ-साथ पार्टी डिजिटल प्लेटफॉर्म युवा इनेलो एप के माध्यम से पार्टी की सभी कार्यक्रमों को अपडेट करेगी और इस एप के जरिए सदस्यता अभियान चलाएगी तथा युवा इनेलो पदाधिकारियों का चुनाव भी इसी के माध्यम से होगा।
सभी इनेलो के युवा साथी गूगल प्ले स्टोर पर जाकर youth INLD सर्च करें एप डाउनलोड करें और खुद को रजिस्टर्ड करें व युवा सदस्यता अभियान में हिस्सेदारी बढ़ाए 🙏
इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी ने अपना युवा इनेलो एप लॉन्च कर दिया गया आप प्ले स्टोर से एप DOWNLOAD कर सकते हैं ज्यादा से ज्यादा युवा साथी एप के माध्यम से पार्टी में जुड़ने का काम करें युवा इनेलो के प्रदेश, जिला एवं हलका अध्यक्ष इसी के माध्यम से चुने जाएंगे।
प्ले स्टोर पे जाके यूथ INLD का एप डाउनलोड करे और यूथ इनेलो की मेंबरशिप ले ।
गठबन्धन सरकार जन-विरोधी नीतियों के कारण अपना जनाधार एवं जनविश्वास दोनों खो चुकी है। प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था की खस्ता हालत, किसान-विरोधी नीतियों, बिगड़ती कानून व्यवस्था, दिन प्रतिदिन बढ़ता भ्रष्टाचार, बुजुर्गों की काटी जा रही पेंशन, सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) की बहाली, सरकार के संरक्षण में फलता-फूलता नशे का कारोबार, दो दर्जन से अधिक घोटालों एवं किसानों की खराब हुई फसलों का मुआवजा नहीं देने आदि सभी मुद्दों को लेकर फरवरी में प्रस्तावित हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा आरम्भ करूंगा। इस गठबन्धन सरकार के प्रति जनता में आक्रोश चरम पर है और इस लुटेरी सरकार को जड़ से उखाड़ देना चाहती है। यह परिवर्तन यात्रा जनता की आवाज को एकजुट एवं मुखर बनाकर व्यवस्था में बदलाव लाने का काम करेगी।
#परिवर्तन_पदयात्रा
इनेलो सुप्रीमो लौहपुरुष चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपकी इच्छाशक्ति, दृढ़ विश्वास, मजबूत संकल्प और मानवीय मूल्य लोकदल परिवार के लिए सदा अनुकरणीय रहे हैं। आप हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। आपका आशीर्वाद हम सभी पर सदा बना रहे, यही परमात्मा से अरदास करता हूँ।
आज का फोटो चंडीगढ़ विधानसभा सत्र के दौरान 💪
❤️
गठबंधन सरकार के सामने छाती ठोक खङा दिलेर अभय
कल दिनांक 14 अक्टूबर 2022 को सुबह 10 बजे कुरड़ा राम नम्बरदार जी इनेलो प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
जिसमें इनेलो सुप्रीमो आदरणीय ओमप्रकाश चौटाला जी भी शिरकत करेंगे
यह सिर्फ नामांकन पत्र नही है यह सभी किसान भाइयों का भविष्य है इसमें गरीब, किसान और मजदूर भाईयों का जीवन बदलने वाली उम्मीद है।
मैं सभी लोकतंत्र के मालिक जनता जनार्दन से अपील करता हूँ कि आप सब ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँचकर कुरड़ा राम जी को मजबूती प्रदान करें ताकि भविष्य में सभी पार्टियां आम किसान और मजदूर के बेटों को भी चुनाव लड़ाने पर मजबूर हो जाएं 🙏🙏🙏🙏
पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव जी के निधन का दुःखद समाचार मिला। परमात्मा दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें। ॐ शांति!
हरियाणा के निर्माता चौधरी देवीलाल जी को 109वीं जयंती पर शत-शत नमन 🙏
#आओ फतेहाबाद
#चलो फतेहाबाद
#पहुंचो फतेहाबाद
कैथल नरवाना जींद की साइड से आने वाले वाहन सुरेवाला चौक से वाया बरवाला, अग्रोहा होकर फतेहाबाद रैली में आए भुना से फतेहाबाद रोड बंद है।
मेरे प्यारे प्रदेशवासियों आपको सूचित करते हैं कि फतेहाबाद रैली स्थल का एरिया 60-70 एकड़ जमीन का पक्का फर्श है, रैली स्थल पर हजारों की संख्या में छत वाले पंखे,कुलर, पीने के पानी, वाटर प्रूफ टैंट जैसी तमाम मूलभूत सुविधाएं हैं, आप सभी को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होगी, मेरे पास आज सुबह से कई फोन आए कि रैली स्थल का फर्श कच्चा तो नहीं है इसलिए आप सभी को रैली स्थल की फोटो के साथ विश्वास दिलाते हैं कि आप सभी से युवा इनेलो अनुरोध करता है कि सम्मान दिवस समारोह फतेहाबाद में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर जननायक ताऊ देवीलाल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करें।। जय इनेलो।।
किसान केसरी भाई अभय चौटाला जी आने वाली 10 तारीख को नारनौंद हल्के के दौरे पर रहेंगे
और फतेहाबाद में 25 सितंबर को जननायक ताऊ देवीलाल की जयंती पर मनाए जाने वाले सम्मान समारोह के लिए हल्के के लोगों को निमंत्रण देंगे
ज्ञान एवं विवेक की अलख जगाने वाले सभी गुरुजनों को गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर शत-शत नमन और समस्त प्रदेशवासियों को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
चौ अभय सिंह चौटाला ज़िंदाबाद ✅
25 सितम्बर को फतेहाबाद में होगा प्रदेश स्तरीय "सम्मान-दिवस समारोह"
इनेलो राष्ट्रीय महासचिव विधायक चौधरी अभय सिंह चौटाला जी 10 जुलाई को फतेहाबाद में जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे
8 साल में एक भी JBT भर्ती नही निकली। 40 हजार अध्यापकों के पद खाली पड़े हैं। हरियाणा के हजारों HTET, JBT पास युवा भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन BJP-JJP सरकार को फिर भी अन्य राज्यों से रिटायर्ड टीचर्स को भर्ती करना है। दुर्भाग्य है कि हरियाणा मे हरियाणवी विरोधी सरकार चल रही है।
इंडियन नेशनल लोकदल
एमएलए फ्लैट-47, सेक्टर-4, चंडीगढ़
प्रेस विज्ञप्ति
भाजपा गठबंधन सरकार की नीतियों और नीयत दोनों में खोट है: अभय सिंह चौटाला
सोची समझी साजिश के तहत भाजपा गठबंधन सरकार द्वारा पक्की नौकरियों को कम कर ठेका प्रथा को बढ़ावा दिया जा रहा है
भाजपा गठबंधन सरकार अपने ही बनाए नियमों को खत्म कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है
900 क्लर्कों की नौकरी जाने की दोषी सीधे भाजपा गठबंधन सरकार है
पूरे प्रकरण से साफ है कि एचएसएससी और सीएम आफिस की मिलीभगत से नौकरियां बेचने का काम किया जा रहा है
चंडीगढ़, 27 जून: इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार की नीतियों और नीयत दोनों में खोट है, ये कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं। जहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अग्निवीरों को चार साल बाद नौकरी देने की गारंटी दे रहे हैं वहीं जो कई सालों से नौकरी कर रहे हैं उन्हें या तो कच्चा किया जा रहा है या फिर हटाया जा रहा है। सोची समझी साजिश के तहत भाजपा गठबंधन सरकार द्वारा पक्की नौकरियों को कम कर ठेका प्रथा को बढ़ावा दिया जा रहा है।
चार साल पहले लागू किए गए 14 हजार एनएचएम कर्मियों को सर्विस बायलॉज रूल खत्म करके उनकी जॉब सिक्योरिटी को खत्म करने की तैयारी की जा रही है। बायलॉज खत्म करने के बाद एनएचएम कर्मियों को एचआरए, महंगाई भत्ता और ग्रेड- पे से लेकर सरकारी भत्ते मिलने बंद हो जाएंगे। भाजपा गठबंधन सरकार अपने ही बनाए नियमों को खत्म कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।
एचएसएससी द्वारा जारी किए गए संशोधित परिणाम से अब डेढ साल से नौकरी कर रहे 900 क्लर्कों को भी हटाया जाएगा। 900 क्लर्कों की नौकरी जाने की दोषी सीधे भाजपा गठबंधन सरकार है। 900 क्लर्कों की भर्ती के समय फर्जी दस्तावेज लगाए गए, जिन अभ्यार्थियों के जवाब सही थे लेकिन एचएसएससी ने उन्हें गलत माना गया और गलत रिजल्ट दिया गया। डेढ साल तक नौकरी करने के बाद 900 क्लर्कों को हटाए जाने पर इनके लिए रोजगार का संकट खड़ा हो जाएगा जिसकी जिम्मेवार पूरी तरह से भाजपा गठबंधन सरकार है। पूरे प्रकरण से साफ है कि एचएसएससी और सीएम आफिस की मिलीभगत से नौकरियां बेचने का काम किया जा रहा है।
सिख साम्राज्य के संस्थापक एवं महान योद्धा, शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
युवा विरोधी अग्निपथ योजना के खिलाफ महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय जी को ज्ञापन सौंपा। केंद्र सरकार युवाओं के भविष्य और देशहित को ध्यान में रखते अग्निवीर योजना को रद्द करके सेना की खुली भर्ती जल्द से जल्द शुरू करें।
#अग्निपथ_भर्ती_योजना_रद्द_करो
इनेलो पार्टी अग्रिपथ योजना को वापिस लेने के लिए महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगी
#अभयसिंहचौटाला #अग्निपथ #भारतसरकार #पीएममोदी #भर्ती #ज्ञापन
पिछले कई वर्षों से सेना की खुली भर्ती नहीं होने के कारण 2 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। अग्निपथ योजना जैसी ठेकेदारी प्रथा ने देश सेवा करने का जज्बा और जुनून रखने वाले जवानों के सपनों को तोड़ने का काम किया है। इसीलिए देश भर में आक्रोशित होकर युवा इसका विरोध कर रहे हैं। केंद्र सरकार घोर किसान और जवान विरोधी है। सरकार द्वारा अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले युवाओं पर किसानों की तरह मुकदमें दर्ज करके डराया जा रहा है। सरकार दमनकारी नीति अपनाकर लोकतांत्रिक हकों पर सीधा हमला कर रही है। तीन काले कानूनों की तरफ अग्निपथ योजना के खिलाफ सभी को एकजुट होकर आंदोलन करना चाहिए। इनेलो अग्निपथ योजना के खिलाफ महामहिम राज्यपाल जी को ज्ञापन सौंपेगी और इसके खिलाफ बड़ा जन-आंदोलन करेगी।
#अग्निपथ_भर्ती_योजना_रद्द_करो
1857 की प्रथम क्रांति में अलख जगाने और देश की आजादी में अपने प्राणों का बलिदान देने वाली नारी शक्ति का प्रतीक रानी लक्ष्मीबाई जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन!
हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को ढेरों बधाई एवं भविष्य की शुभकामनाएं।
लगन, ईमानदारी और कड़ी मेहनत ही सफलता का एकमात्र रास्ता है। जो विद्यार्थी इस बार सफल नहीं हो पाए वो और अधिक मेहनत करेंगे ऐसी मेरी उम्मीद और कामना है।
रेलवे अग्निपथ के खिलाफ युवाओं के आक्रोश को देख मैंने महसूस किया कि वर्तमान भाजपा सरकार में युवाओं का आक्रोश इस कदर हावी हो चुका है कि वो कानून भी हाथ में लेने से नही कतरा रहें हैं।
वर्षों मेहनत करने के बाद भी हमारे युवाओं के हाथों में सरकार नौकरियां नहीं दें पा रही है। समय पर परीक्षाएं नहीं हो रही है और जो परीक्षाएं हो भी रही हैं उनके पेपरलीक हो रहे हैं। पढ़े-लिखे युवा जब कानून के खिलाफ खड़े हो जाएं तो समझ में आ जाता है कि मामला सरकार के हाथ से बाहर निकल चुका है।
पूरे देश में हो रहे युवाओं के विरोध प्रदर्शन से स्पष्ट है कि कृषि के तीन काले कानूनों की तरह अग्निपथ योजना भी युवाओं पर जबर्दस्ती थोपने का प्रयास है
सरकार अपनी स्थिति स्पष्ट करें और और इस योजना को वापिस ले वरना ये तो झांकी है ऐसे में पूरे देश में इस निरंकुश भाजपा सरकार के खिलाफ यूं ही युवा क्रांति को मजबूर होंगे
वाजिब मांग को लेकर विरोध करने उतरे बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज करके कायराना हरकत बेहद निंदनीय है
अपनी सत्ता के ताबूत में अंतिम कील ठोंकने का काम मत करो,
युवा साथियों इनेलो परिवार आपके साथ हर कदम पर खड़ा है
पिछले दो साल से अधिक समय में सेना की भर्ती नहीं हुई है। इस कारण प्रदेश में 2 लाख से ज्यादा युवा ओवरएज हो चुके हैं। केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना ने देश और प्रदेश के युवाओं को इतना निराश एवं हताश करने का काम किया है। इस हताशा के दुष्परिणाम सामने आने लगे हैं। सेना की तैयारी कर रहे सचिन (लिजवाना, जींद) ने रोहतक में आत्महत्या कर ली।
अग्निवीर योजना भी तीन काले कानूनों की तरह चंद उद्योग घरानों को फायदा देने के लिए बनाई है।यह देश के लिए आत्मघाती साबित होगी। इस योजना को लेकर देश के युवाओं में भारी आक्रोश है। केंद्र सरकार को इस सैनिक विरोधी अग्रिपथ जैसी घातक योजना लागू करने के बजाए सेना की नियमित भर्ती करनी चाहिए।
हरियाणा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में सफल सभी विद्यार्थियों को मेरी हार्दिक बधाई एवं भविष्य की शुभकामनाएं।
आप सभी को अब कैरियर बनाने के लिए कॉलेज, यूनिवर्सिटी स्तर पर आगे भी इसी प्रकार लगन से कड़ी मेहनत करनी है। जीवन में मेहनत और ईमानदारी ही सफलता पाने का एक मात्र रास्ता है।
युवाओं में आजादी की अलख जगाने वाले वीर शहीद राम प्रसाद बिस्मिल जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन!
भाई अभय सिंह चौटाला जी के निर्णायक वोट से राज्यसभा में जीत दर्ज करने पर निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को बधाई
एकेले विधायक की क्या ताकत होती है ये सभी आलोचकों को पता चल गया होगा
अबकी बार निपटा दो उन हस्तियों को
जो जीतने के बाद
देखते नहीं आपकी बस्तियों को
लोह पुरुष शेरे हरियाणा पूर्व Cm
चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी जिन्दाबाद
चैकप करवाने पहुंचे #बड़े_सहाब दिल्ली में
किसानों के हक और हुक़ूक़ के लिए सदा संघर्ष करने वाले राकेश टिकैत जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! परमात्मा आपको स्वस्थ एवं लंबी उम्र दें।
ऐलनाबाद नगर पालिका से चेयरमैन पद के लिए पार्टी प्रत्याशी विजय कुमार अठवाल के नामांकन में शामिल हुआ और उन्हें शुभकामनाएं सम्प्रेषित की। ऐलनाबाद शहर की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए जनता से उन्हें वोट देकर भारी मतों से जीत दिलवाने की अपील की।
किसानों के मान-सम्मान, स्वाभिमान और उनके अधिकारों को लेकर सदैव संघर्षरत रहने वाले किसान नेता श्री राकेश टिकैत जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! परमात्मा आपको दीर्घायु जीवन प्रदान करें।
दिलों का सुल्तान! इस चेहरे की मुस्कान पर सब कुछ कुर्बान।
Click here to claim your Sponsored Listing.