Being human Diwakar
I open hearted person and I want to do social work
Learning serious
# education
मेरे सभी भाइयों एवम बहनों से निवेदन है की जितना हो सके हेल्प कre ये मेरे दोस्त का भांजा है दोनो किडनी में प्रोब्लम है और कमेंट में screen short शेयर जरूर करे ।।।
#हेल्प
किसी शहर में एक महिला अपने बेटे के साथ रहा करती थी, लेकिन महिला की एक आंख खराब थी। इस वजह से वह अच्छी नहीं दिखती थी। उसका पति भी एक्सीडेंट में मर गया था। महिला ने घरों में छोटे-मोटे काम करके अपने बेटे को पढ़ाया और बहुत प्यार से उसे बड़ा किया।
महिला की नहीं थी एक आंख तो उसका बेटा उससे करने लगा नफरत, पढ़ने-लिखने के बाद वह विदेश में जाकर बस गया, मां की मौत के बाद जब बेटा विदेश से अपने देश वापस आया तो एक दिन बेटा जब अपना लंच बॉक्स घर पर ही भूल गया तो मां उसे लंच बॉक्स देने स्कूल गई। जब उसके साथी बच्चों ने उनका चेहरा देखा तो सब हंसने लगे। यह बात उसे बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी और उसे अपने दोस्तों के सामने शर्मिंदगी महसूस होने लगी। इसके बाद जब बेटा घर लौटा तो उसने अपनी मां को काफी बुरा-भला कहा और यह भी सोच लिया कि वह बड़ा होने के बाद यहां से चला जाएगा।
लड़के ने स्कूल पास करने के बाद कॉलेज में पढ़ाई की तो उसे विदेश में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप मिल गई। इसके बाद लड़का पढ़ने के लिए विदेश चला गया और वहीं नौकरी करने लगा। जल्द ही उसने शादी भी कर ली और अपना जीवन आराम से बिता रहा था। लेकिन उसने अपनी मां के बारे में कभी नहीं सोचा।
जब भी उसकी मां फोन करती थी तो वह उनसे ढंग से बात भी नहीं करता था लेकिन कुछ दिनों बाद उसकी मां का देहांत हो गया। इसके बाद बेटे को मां का अंतिम संस्कार करने आना पड़ा। जब वह मां का अंतिम संस्कार करने के बाद घर पहुंचा तो उसे चिट्ठी मिली। उस चिट्ठी में लिखा था कि प्यारे बेटे मैंने तुम्हारा बहुत इंतजार किया, लेकिन तुम नहीं आए। मुझे पता है कि तुम्हें मेरी वजह से शर्मिंदगी महसूस होती थी लेकिन आज मैं तुम्हें एक ऐसी बात बताने जा रही हूं, जो तुम्हें नहीं पता।
जब तुम छोटे थे तो तुम्हारे पिताजी हमें घुमाने के लिए ले गए थे। उसी समय तुम्हारे पिताजी की एक्सीडेंट में मौत हो गई और तुम्हारी एक आंख की रोशनी चली गई। मैं तो अपना जीवन बिता चुकी थी, लेकिन तुम्हारे सामने तुम्हारी पूरी जिंदगी पड़ी थी इसलिए मैंने अपनी एक आंख तुम्हें दे दी और मां की इस बात को पढ़ते ही बेटे की आंखों में आंसू आ गए और उसे अपने किए पर बहुत पछतावा हुआ, लेकिन उसके बाद रोने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा था।
जब भी मां-बाप बूढ़े हो जाते हैं तो बच्चे उन्हें बोझ समझने लगते हैं, लेकिन यह बच्चे भूल जाते हैं कि जब वह छोटे थे तो इन्हीं मां-बाप ने उन्हें पाल-पोस कर बड़ा किया था। बचपन में मां-बाप ने बच्चों का ध्यान रखा था, उसी तरह बच्चों का भी कर्तव्य होता है कि वह बुढ़ापे में अपने मां-बाप का ध्यान रखें।
🙏
Being human
गरीबी इंसान को बेबस बना देती है!
भरी दोपहरी में मात्र बीस रुपये लेकर आपको 3 से 5 किलोमीटर तक छोड़ने वाले की बेबसी का अंदाजा आप सहज नहीं लगा सकते। ये 10 रुपये के लिए आपसे ज़िरह करेंगे, गुस्सा दिखाएंगे, आपस में एक दूसरे को डांटेंगे, एक दूसरे से पहले ले जाने की ज़िद करेंगे, थोड़ा नखरा दिखाएंगे पर आपको जाने न देना चाहेंगे! अब कल की बात देखिए! मेरे एक जानकर रिक्शा वाले को बोले कि कल्याण नगर का कितना लोगे?
रिक्शा वाला बोला 40 रुपया।
उसने कहा,"ठीक है!"
तभी वहां पर ई-रिक्शा वाला आया और बोला,"भैया! हम 20 रुपया में पहुचा देंगे"
इस पर रिक्शा वाला बोला, "भैया! आप हमको ही 20 रुपया दे दीजियेगा। हम पहुंचा दे रहे है ।सुबह से कोई ग्राहक नहीं मिल रहा है।"
ये सब सुन हमारा कलेजा हिल गया। फ़िलहाल जानकर रिक्शा पर बैठ गया और चल दिया और दोपहर की गर्मी में 2km रिक्शा चलाने के बाद उनको मंजिल मिल गई होगी। पर मैं सोचती रही कि गरीबी इंसान को बेबस बना देती है।
सभी लोगों से निवेदन है कभी कभी आप रिक्शा का भी सवारी कर लीजिए, आपका थोड़ा सा सहयोग एक परिवार का सहारा बन सकता है.
राजा के दरबार में.
एक आदमी नौकरी मांगने के लिए आया! तो उस व्यक्ति से उसकी क़ाबलियत पूछी गई।
तो वो बोला-
मैं आदमी हो चाहे जानवर, उसकी शक्ल देख कर उसके बारे में बता सकता हूँ.!
राजा ने उसे अपने खास "घोड़ों के अस्तबल का इंचार्ज" बना दिया।
कुछ ही दिन बाद राजा ने उससे अपने सब से महंगे और मनपसन्द घोड़े के बारे में पूछा, तो उसने कहा..
घोड़ा नस्ली नही है.!
राजा को हैरानी हुई,
उसने जंगल से घोड़े वाले को बुला कर पूछा, उसने बताया घोड़ा नस्ली तो हैं, पर इसके पैदा होते ही इसकी मां मर गई थी।
इसलिए ये एक गाय का दूध पी कर उसके साथ पला बढ़ा है।
राजा ने अपने नौकर को बुलाया और पूछा तुम को कैसे पता चला के घोड़ा नस्ली नहीं हैं??
"उसने कहा- "जब ये घास खाता है तो गायों की तरह सर नीचे करके खाता है, जबकि नस्ली घोड़ा घास मुह में लेकर सर उठा लेता है।
राजा उसकी काबलियत से बहुत खुश हुआ,
उसने नौकर के घर अनाज ,घी, मुर्गे, और ढेर सारी बकरियां बतौर इनाम भिजवा दिए।
और अब उसे रानी के महल में तैनात कर दिया।
कुछ दिनो बाद राजा ने उससे रानी के बारे में राय मांगी,
उसने कहा,
"तौर तरीके तो रानी जैसे हैं, लेकिन पैदाइशी नहीं हैं।
राजा के पैरों तले जमीन निकल गई, उसने अपनी सास को बुलाया,
सास ने कहा..
ये हक़ीक़त है कि आपके पिताजी ने मेरे पति से हमारी बेटी की पैदाइश पर ही रिश्ता मांग लिया था,लेकिन हमारी बेटी 6 महीने में ही मर गई थी, लिहाज़ा हम ने आपके रजवाड़े से करीबी रखने के लिए किसी और की बच्ची को अपनी बेटी बना लिया।
राजा ने फिर अपने नौकर से पूछा,
"तुम को कैसे पता चला??
""उसने कहा-
"रानी साहिबा का नौकरो के साथ सुलूक गंवारों से भी बुरा है,
एक खानदानी इंसान का दूसरों से व्यवहार करने का एक तरीका होता है,
जो रानी साहिबा में बिल्कुल नही है।
राजा फिर उसकी पारखी नज़रों से खुश हुआ,
और फिर से बहुत सारा अनाज भेड़ बकरियां बतौर इनाम दी।
साथ ही उसे अपने दरबार मे तैनात कर लिया!
कुछ वक्त गुज़रा,
राजा ने फिर नौकर को बुलाया, और अपने बारे में पूछा,
नौकर ने कहा
"जान की सलामती हो तो कहूँ”
राजा ने वादा किया तो उसने कहा, "न तो आप राजा के बेटे हो"
और न ही आपका चलन राजाओं वाला है।
राजा को बहुत गुस्सा आया,
मगर जान की सलामती का वचन दे चुका था, राजा सीधा
अपनी मां के महल पहुंचा...मां ने कहा,
ये सच है,
तुम एक चरवाहे के बेटे हो, हमारी औलाद नहीं थी, तो तुम्हे गोद लेकर हम ने पाला।
राजा ने नौकर को बुलाया और पूछा,
बता, "भोई वाले तुझे कैसे पता चला???
उसने कहा
जब राजा किसी को "इनाम दिया करते हैं, तो हीरे मोती और जवाहरात की शक्ल में देते हैं।
लेकिन आप भेड़, बकरियां, खाने पीने की चीजें दिया करते हैं।
ये रवैया किसी राजा का नही, किसी चरवाहे के बेटे का ही हो सकता है।
किसी इंसान के पास कितनी धन दौलत, सुख समृद्धि, रुतबा, बाहुबल हैं ये सब बाहरी दिखावा हैं।
इंसान की असलियत की पहचान,
उसके व्यवहार और उसकी नियत से होती है।
Being human
Realty of life ।।।।
Being human
किसी बच्चे की चेहरे पर प्यारी मुस्कान आने वाली है,
कोई महीने भर की कमाई से खुशियाँ खरीद ले गया है..❤️🌻
We join millions of Indians in rejoicing at the great news of from 'RRR' winning the for Best Original Song.
Thank you bringing so much joy and happiness to India.
Many Congratulations to the entire team of RRR Movie !
यह घटना कर्नाटक के कोम्बारू अभ्यारण्य से सटे विश्राम गृह की है।
एक तेंदुआ कुत्ते का पीछा कर रहा था। कुत्ता खिड़की से शौचालय में घुस गया। शौचालय बाहर से बंद था। तेंदुआ कुत्ते के पीछे घुस गया और दोनों शौचालय में फंस गए। कुत्ते ने तेंदुए को देखा तो घबरा गया और चुपचाप एक कोने में बैठ गया। उसने भौंकने की भी हिम्मत नहीं की।
हालांकि तेंदुआ भूखा था और कुत्ते का पीछा कर रहा था, फिर भी उसने कुत्ते को नहीं खाया। वह चाहता तो एक छलांग में कुत्ते को नोच-नोच कर खा सकता था।
लेकिन दोनों जानवर लगभग बारह घंटे तक अलग-अलग कोनों में एक साथ बैठे रहे थे। इन बारह घंटों के दौरान तेंदुआ भी शांत रहा। वन विभाग ने तेंदुए पर ध्यान दिया और रिमोट इंजेक्शन गन (पशु चिकित्सा संज्ञाहरण का एक रूप) का उपयोग करके उसे पकड़ लिया।
अब सवाल यह है कि जब आसानी से संभव था तो भूखे तेंदुए ने कुत्ते को क्यों नहीं फाड़ डाला???
वन्यजीव अनुसंधानकर्ताओं ने इस प्रश्न का उत्तर दिया: उनके अनुसार वन्यजीव अपनी स्वतंत्रता के प्रति बहुत संवेदनशील होते हैं। जैसे ही उन्हें पता चलता है कि उनकी आज़ादी छीन ली गई है, उन्हें गहरा दुख हो सकता है, इतना कि वे अपनी भूख को भी भूल सकते हैं। पेट भरने की उनकी स्वाभाविक प्रेरणा फीकी पड़ने लगती है।
एक इंसान के रूप में हमें भी विभिन्न तरीकों से स्वतंत्रता की आवश्यकता है... भाषण, अभिव्यक्ति, धर्म और विश्वास, भोजन, सोचने और कार्य करने की स्वतंत्रता... आदि।
स्वतंत्रता और खुशी एक-दूसरे-से जुड़े हुए हैं। अपनी इच्छानुसार सोचने, कार्य करने और जीने की स्वतंत्रता।
स्वतंत्रता के विचार को और व्यापक रूप से देखा जाए तो यह प्रसन्नता से जुड़ा हुआ है!!! और सुख का रहस्य स्वतंत्रता है।(साभार),🙏
"दुनिया के सबसे धनवान व्यक्ति बिल गेट्स से किसी ने पूछा - 'क्या इस धरती पर आपसे भी अमीर कोई है ? बिल गेट्स ने जवाब दिया - हां, एक व्यक्ति इस दुनिया में मुझसे भी अमीर है। कौन -!!!!! बिल गेट्स ने बताया: एक समय मे जब मेरी प्रसिद्धि और अमीरी के दिन नहीं थे, मैं न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर था.. वहां सुबह सुबह अखबार देख कर, मैंने एक अखबार खरीदना चाहा,पर मेरे पास खुदरा पैसे नहीं थे.. सो, मैंने अखबार लेने का विचार त्याग कर उसे वापस रख दिया.. अखबार बेचने वाले लड़के ने मुझे देखा, तो मैंने खुदरा पैसे/सिक्के न होने की बात कही.. लड़के ने अखबार देते हुए कहा - यह मैं आपको मुफ्त में देता हूँ.. बात आई-गई हो गई.. कोई तीन माह बाद संयोगवश उसी एयरपोर्ट पर मैं फिर उतरा और अखबार के लिए फिर मेरे पास सिक्के नहीं थे।उस लड़के ने मुझे फिर से अखबार दिया, तो मैंने मना कर दिया। मैं ये नहीं ले सकता.. उस लड़के ने कहा, आप इसे ले सकते हैं, मैं इसे अपने प्रॉफिट के हिस्से से दे रहा हूँ.. मुझे नुकसान नहीं होगा। मैंने अखबार ले लिया...... 19 साल बाद अपने प्रसिद्ध हो जाने के बाद एक दिन मुझे उस लड़के की याद आयी और मैंने उसे ढूंढना शुरू किया। कोई डेढ़ महीने खोजने के बाद आखिरकार वह मिल गया। मैंने पूछा - क्या तुम मुझे पहचानते हो ? लड़का - हां, आप मि. बिल गेट्स हैं. गेट्स - तुम्हे याद है, कभी तुमने मुझे फ्री में अखबार दिए थे ? लड़का - जी हां, बिल्कुल.. ऐसा दो बार हुआ था.. गेट्स- मैं तुम्हारे उस किये हुए की कीमत अदा करना चाहता हूँ.. तुम अपनी जिंदगी में जो कुछ चाहते हो, बताओ, मैं तुम्हारी हर जरूरत पूरी करूंगा.. लड़का - सर, लेकिन क्या आप को नहीं लगता कि, ऐसा कर के आप मेरे काम की कीमत अदा नहीं कर पाएंगे.. गेट्स - क्यूं ..!!! लड़का - मैंने जब आपकी मदद की थी, मैं एक गरीब लड़का था, जो अखबार बेचता था.. आप मेरी मदद तब कर रहे हैं, जब आप इस दुनिया के सबसे अमीर और सामर्थ्य वाले व्यक्ति हैं.. फिर, आप मेरी मदद की बराबरी कैसे करेंगे...!!! बिल गेट्स की नजर में, वह व्यक्ति दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति से भी अमीर था, क्योंकि--- "किसी की मदद करने के लिए, उसने अमीर होने का इंतजार नहीं किया था ".... अमीरी पैसे से नहीं दिल से होती है दोस्तों किसी की मदद करने के लिए अमीर दिल का होना भी बहुत जरूरी है..
Great lesson of life
सपनों को सच करने से पहले,
सपनों को ध्यान से देखना होता है!!😊
प्रमुख छायावादी कवी, उपन्यासकार सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ जी की जयंती पर उन्हें विनम्र अभिवादन।
UP प्रतापगढ़ के कुंडा इलाके की रहने वाली आरती मौर्य की शादी नजदीक के ही गांव के अवधेश से तय हुई थी | 8 दिसंबर को बारात आनी थी | दोनों ही घरों में शहनाइयां बज रही थीं | परिवार के सदस्य और दूसरे मेहमान तैयार हो रहे थे, तभी दोपहर 1.00 बजे के करीब एक छोटे बच्चे को बचाने के चक्कर में दुल्हन आरती का पैर फिसल गया और वह छत से नीचे गिर गई | उसकी रीढ़ की हड्डी पूरी तरह टूट गई | कमर और पैर समेत शरीर के दूसरे हिस्सों में भी चोट आई |
डॉक्टरों ने जब यह बताया कि फिलहाल वह अपंग हो गई है और कई महीने तक बिस्तर से नहीं हिल सकती तो सभी के होश उड़ गए | आरती के घर वाले और दूसरे लोगों को लगा कि लड़के वाले अब शादी तोड़ देंगे, क्योंकि इलाज के बावजूद उसके पूरी तरह ठीक होने की उम्मीद भी थोड़ी कम थी | परिवार वालों ने दूल्हे अवधेश और उसके घर वालों को दुल्हन आरती की छोटी बहन से शादी का ऑफर दिया, लेकिन उस वक्त दूल्हे अवधेश ने जो फैसला लिया, उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी | किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि साधारण से परिवार का सामान्य सा नज़र आने वाला अवधेश जो कदम उठाएगा, वह उनकी सोच से परे होगा | अवधेश ने कहा कि वह इस हालत में भी न सिर्फ आरती को पत्नी के तौर पर अपनाएगा, बल्कि शादी भी उसी दिन तय वक़्त पर करेगा | इसके बाद वह ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम के सहारे इलाज करा रही आरती की मांग भरना चाहता था | अवधेश की जिद पर डाक्टरों की टीम से परमीशन लेकर आरती को दो घंटे बाद एम्बुलेंस से वापस घर लाया गया | उसे स्ट्रेचर पर लिटाकर शादी की रस्में अदा की गईं | ऑक्सीजन और ड्रिप लगी होने की सूरत में ही उसकी मांग भरी गई | आम दुल्हनों की तरह आरती की भी विदाई हुई | यह अलग बात है कि ससुराल जाने के बजाय वह वापस अस्पताल लाई गई | अगले दिन होने वाले ऑपरेशन के फॉर्म पर खुद अवधेश ने पति के तौर पर दस्तखत किए, अवधेश जी के विचारो को नमन 🌹🚩 भगवान से प्रार्थना करते हैं कि अवधेश जी की पत्नी अति शीघ्र स्वस्थ और आनंद हो जाए 🙏🙏🏻
प्रकृति के बीच ही चेहरे पर असल मुस्कुराहट खिलती है, बस इन्हीं वादियों और हरे हरे पेड़ों के बीच जी भर के सांस मिलती है, बाकी जगह तो जिंदगियों के उलझनें ही समेटते रहते हैं। ll
जिस चूल्हे की राख से हमारे पूर्वज बर्तन मांजते थे, पहले उनको अवैज्ञानिक कहकर उसका मजाक बनाया गया.
केमिकल वाले डिशवाश के प्रयोग की आदत डाली, जो कैंसर जैसी बीमारियों का कारण बना।
आज वही चूल्हे की राख अमेज़न जैसी कंपनी 1800 रुपये किलो बेच रही है।
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया अमेरिका में एक रिसर्च में यह पाया गया कि जिन सिंथेटिक केमिकल से बर्तन साफ करते हैं उससे लीवर कैंसर होने का खतरा कई गुना ज्यादा पड़ जाता है,
हमारे पूर्वज बहुत वैज्ञानिक थे, वह चूल्हे की राख से बर्तन साफ करते थे, जो पूरी तरह से हानिकारक केमिकल से रहित होती है।
पहले हमारे पूर्वजों के ज्ञान विज्ञान को अवैज्ञानिक कहकर मजाक उड़ाया तथा आज विदेशी कंपनियां अट्ठारह सौ रुपए किलो हमें चूल्हे की राख बेच रही है।
Some tips for good health
दोस्तो आज का मेहनत कल आपको बहुत मीठा फल देगा !!!
आज का त्याग कल आपको
4 गुना जायदा आराम देगा !!!
🙏🙏जय हिंद जय भारत
गणतन्त्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है। इस वर्ष 2023 में भारत का 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इसी दिन सन् 1950 को भारत सरकार अधिनियम (1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था। यह भारत के तीन राष्ट्रीय अवकाशों में से एक है, अन्य दो स्वतन्त्रता दिवस और गांधी जयंती हैं।
गणतन्त्र दिवस
Constitution of India.jpg
भारत के संविधान की प्रस्तावना का मूल पाठ। भारत का संविधान लागू हुआ26 जनवरी 1950.
अनुयायी
भारत
प्रकार
सार्वजनिक
उद्देश्य
भारत का संविधान की स्थापना
उत्सव
परेड, स्कूलों में मिठाई का वितरण, भाषण और सांस्कृतिक नृत्य
तिथि
26 जनवरी
आवृत्ति
वार्षिक
एक स्वतन्त्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा इसे अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था। इसे लागू करने के लिये 26 जनवरी की तिथि को इसलिए चुना गया था क्योंकि 1930 में इसी दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत को पूर्ण स्वराज घोषित किया था।
इस दिन हर भारतीय अपने देश के लिए प्राण देने वाले अमर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति राष्ट्र के नाम संदेश देते हैं। स्कूलों, कॉलेजों आदि मे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। भारत के राष्ट्रपति दिल्ली के राजपथ पर भारतीय ध्वज फहराते हैं। राजधानी दिल्ली में बहुत सारे आकर्षक और मनमोहक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। दिल्ली को अच्छी तरह सजाया जाता है कर्त्तव्यपथ पर बड़ी धूम-धाम से परेड निकलती है जिसमें विभिन्न प्रदेशों और सरकारी विभागों की झांकियाँ होतीं हैं। देश के कोने कोने से लोग दिल्ली मे 26 जनवरी की परेड देखने आते हैं। भारतीय सेना अस्त्र-शस्त्रों का प्रदर्शन होता है। 26 जनवरी के दिन धूम-धाम से राष्ट्रपति की सवारी निकाली जाती है तथा बहुत से मनमोहक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।
देश के हर कोने मे जगह जगह ध्वजवन्दन होता है और कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। विश्व भर में फैले हुए भारतीय मूल के लोग तथा भारत के दूतावास भी गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनातें हैं। भारत के हर कोने कोने में मनाया जाता है , और देश के प्रति एक नई उमंग देखने को मिलती है ।
#
शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है, जिसे आप दुनिया को बदलने के लिए उपयोग कर सकते हैं।” 3. “ज्ञान आपके दिमाग का खोराक है। इसलिए आपका कर्तव्य है कि आप अपने दिमाग को अच्छे से अच्छा ज्ञान प्रतिदिन देते रहें।”
“इंतेज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है !
“जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है !!”
“मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो ! कि सफलता शोर मचा दें !!”
“जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं !!being human
संघर्ष एक सिख है जो आपको जीवन में आने वाले चुनौतियों से लड़ने में मदद करता है
लूना एक बहुत बड़ा सबक देती थी.. जीवन मे बी-प्लान लेके सेफ खेलने का.. सेफ खेलने के चक्कर मे कई लोगों की जिंदगी लूना बन के रह गयी.. उनमें कैलिबर था साढ़े पाँच सौ सीसी की बुलेट का, लेकिन कभी बहन की शादी, कभी बाप का नजदीक आता रिटायरमेंट, कभी छोटे भाई की पढ़ाई, कभी रेहन पे रखी जमीन तो कभी माँ का ईलाज.. इन लोगों का गाहे-बगाहे तेल खत्म होता रहा.. घर की जिम्मेदारियों को इन्होंने लूना बन के अपने ऊपर लाद लिया.. जीवन की जद्दोजहद में कभी तेल होता तो बीवी को उसके बर्थडे पे रेस्टोरेंट ले गए, कभी तेल खत्म हुआ तो छेद वाली बनियान बदलने के लिए मुहूर्त निकलने लगा.. पर ये लूना टाइप के लोग पूरे आत्मविश्वास के साथ चलते रहे.. कभी घर का छोटा बुलेट निकल गया और लूना की रफ्तार और आवाज पे उलाहना दे गया.. पर लूना टाइप के लोग सदैव सुनते रहे.. मुस्कुराते रहे.. चलते रहे.. बीच राह में स्वाभिमान की टंकी को बिना झुकाए अपने पौरुष का पैडल मारते रहे..
हर घर मे कोई लूना होता है.. उसकी इज्जत कीजिये.. वो आपके घर की वो मजबूत ईंट है जिसकी बुनियाद पे आपका घर टिका है..
"Being human "
असली हीरो ये होते हैं
ये है हॉलीवुड के सुपरस्टार हैं- "कियानू रीव्ज़" जो मेट्रिक्स सीरिज के हीरो है...
जब ये 3 साल के थे तभी उनके सगे बाप ने उन्हें छोड़ दिया।
19 साल तक ये तीन अलग-अलग सौतेले पिता के साथ रहते हुए बड़े हुए।
बचपन में वे डिसलेक्सिया नामक बीमारी पीड़ित थे।
ये हॉकी खिलाड़ी थे मगर एक गंभीर दुर्घटना में चोटिल होने के बाद उनका हॉकी की नेशनल टीम का सपना चकनाचूर हो गया।
उनकी एक ने बेटी जन्म लेते ही मर गई और उनकी पत्नी का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया।
उनके बचपन के बेस्ट फ्रेंड रिवर फ़ीनिक्स ड्रग ओवरडोज के कारण नहीं रहे और उनकी सगी बहन को ल्यूकेमिया हो गया।
उनके साथ कोई बॉडीगार्ड नहीं रहता क्योकि वो किसी को परेशान नही करना चाहते उनका कोई लग्जरी घर नहीं।
वे एक साधारण से अपार्टमेंट में रहते हैं और अक्सर न्यूयॉर्क में उन्हें सबवे में यात्रा करते हुए देखा जा सकता है।
जब वह फिल्म लेक हाउस की शूटिंग कर रहे थे तो उन्होंने देखा कि उनका कॉस्टयूम असिस्टेंट किसी को रोते हुए बता रहा था कि अगर उसने पैसे नहीं चुकाए तो उसका घर हाथ से निकल जाएगातो रीव्ज़ ने चुपचाप 20000 डॉलर उसके अकाउंट में ट्रांसफर करा दिए...
1997 में कुछ पत्रकारों ने देखा कि सुबह-सुबह रीव्ज़ लॉस एंजिलस में किसी बेघर इंसान के साथ मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, और कई घंटे तक वह उसकी बात सुनते रहे बाद मे पता चला की उस इंसान के बेटे की किडनी फेल हो चुकी थी और रीव्ज़ ने उस आदमी के बेटे को अपनी एक किडनी देने का वादा कर दिया है।
अपने करियर में उन्होंने मेट्रिक्स सीरीज़ से कमाए हुए लगभग 75 मिलियन डॉलर की राशि इन्होंने चैरिटी में दान कर दी है।
दूसरों की सबसे ज़्यादा मदद की चाह रखने वाला ये इंसान, देखने मे नही लगता की ये अंदर से बहुत टूटा और बिखरा हुआ है।
यह व्यक्ति जो सब कुछ खरीद सकता है, सब कुछ अरेंज कर सकता है; लेकिन हर सुबह उठने के बाद ये आदमी घुमने के लिए वो जगह चुनता है जिस जगह को लोग आत्महत्या के लिये चुनते है....ये वैसी जगह पर जाता है!
और वहां रोज कोई ना कोई इसे मिल ही जाता है जो तकलीफ मे है जीवन को नष्ट करना देना चाहते है...!
कियानू रीव्ज़ उनके लिये जी रहा है....!
सैल्यूट है इस महानायक को!!!!
अपनी लड़ाई खुद हीं लड़नी पड़ेगी, लोग बिना बात का ज्ञान देंगे साथ नहीं!!
तुलसी का औषधीय महत्व
भारतीय संस्कृति में तुलसी को पूजनीय माना जाता है, धार्मिक महत्व होने के साथ-साथ तुलसी औषधीय गुणों से भी भरपूर है। आयुर्वेद में तो तुलसी को उसके औषधीय गुणों के कारण विशेष महत्व दिया गया है। तुलसी ऐसी औषधि है जो ज्यादातर बीमारियों में काम आती है। इसका उपयोग सर्दी-जुकाम, खॉसी, दंत रोग और श्वास सम्बंधी रोग के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है।[4] [5]
तुलसी विटामिन और खनिज का भंडार है। इसमें मुख्य रुप से विटामिन सी, कैल्शियम, जिंक, आयरन और क्लोरोफिल पाया जाता है। इसके अलावा तुलसी में सिट्रिक, टारटरिक एवं मैलिक एसिड पाया जाता। जो विभिन्न रोगों के रोकथाम के लिए भी उपयोगी है तो चलिए जानते है - tulsi ke fayde -
◆ तुलसी की पत्तियों का प्रयोग तनाव दूर करने लिए । Tulsi ke fayde tanav dur karane ke liye -
आज के समय में तनाव बड़ी समस्या बन गई है और इससे आराम पाने के लिए लोग कई तरह की थेरेपी अपनाते हैं। तुलसी पत्ते इस समस्या को कम करने में उपयोगी पाए गए हैं। NCBI ( नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फोर्मेशन ) द्वारा प्रकाशित एक शोध में यह बताया गया है कि इसमें एंटीस्ट्रेस गुण होते हैं, जो स्ट्रेस से तुलसी के पत्ते आराम दिलवा सकते हैं।
हमारे शरीर में कॉर्टिसोल हॉर्मोन की मात्रा को नियमित कर सकते हैं, जो एक तरह का स्ट्रेस हार्मोन होता है। विशेषकर तुलसी की चाय का सेवन करने से तनाव से काफी राहत मिल सकती है । साथ ही साथ एंटीडिप्रेसेंट गुण जो आपकी याददाश्त बेहतर करने में भी सहायक हो सकते है ।
◆ तुलसी सर्दी जुकाम के लिए उपयोगी । Tulsi k fayde sardi jukam ke liye -
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है । सर्दी-जुकाम के साथ बुखार में भी फायदा पहुंचाती है। काली मिर्च और तुलसी को पानी में उबाल कर काढ़ा बनाएं साथ ही मिश्री डाल कर इसको पीने से बुखार से आराम मिलता है। जुकाम होने पर तुलसी को पानी में उबाल कर भाप लेने से भी फायदा होता है ।
◆ चोट लगने पर तुलसी उपयोगी । chot lagane par tulsi ke fayde -
कहीं चोट लगने पर तुलसी के पत्ते को फिटकरी के साथ मिलाकर घाव पर लगाने से तुरंत आराम जाता है । तुलसी में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल तत्व चोट के घाव को पकने नहीं देता और ठीक करने में मदद करता है । तुलसी पत्ते को तेल में मिलाकर लगाने से जलन भी कम होती है। क्योंकि एंटीस्ट्रेस एंटीडिप्रेसेंट एंटीबैक्टिरियल गुणों से युक्त है तुलसी के पत्ते ।
◆ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए तुलसी के फायदे । Immunity badhane ke liye tulsi ke fayde -
अगर आप इसकी पत्तियां चबाते हैं या फिर इससे हर्बल-टी बनाकर पीते हैं तो उससे शरीर को लाभ होता है। यदि आप की इंसान का इम्युनिटी सिस्टम मजबूत है तो आपको बीमारियां कम लगने के चांस रहने
तुलसी (पौधा) पूर्व जन्म मे एक लड़की थी, जिसका नाम वृंदा था। राक्षस कुल में जन्मी यह बच्ची बचपन से ही भगवान विष्णु की भक्त थी। जब वह बड़ी हुई तो उनका विवाह राक्षस कुल में ही दानव राज जलंधर से संपन्न हुआ। राक्षस जलंधर समुद्र से उत्पन्न हुआ था।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Category
Contact the public figure
Telephone
Website
Address
Garhwa, 822112
Pravej Alam kariwadih kharoundhi Garhwa jharkhand Single boy☝Artist👥👥👥Comedian😛😛😛Musician🎤🎤
Garhwa, 822114
The Indian National Trade Union Congress or 'National Mazdoor Congress' is The Labor Wing of the Congress, Whose Goal is to Improve The Condition of The Workers of The Country and ...
Garhwa
Hello friends, If you want to connected with me Follow and Like these page and subscribe my youtube channel by click on link.
Bishunpura Garhwa
Garhwa, VIKASH
इस पेज आपको प्रतिदिन facts, and amazing knowledge मिले?