Krishna Aazad

बाबा साहेब अम्बेडकर और मान्यवर साहेब के मिशन को समर्पित एक कार्यकर्ता।

Photos from Krishna Aazad's post 18/12/2023

पता हैं...
जब कोई मिलता है और पूछता है कि कैसे हो तुम ? ये सवाल तो पूछना आसान है लेकिन इसका जवाब देना बेहद मुश्किल होता हैं... हम लोग कितनी आसानी से कह देते हैं कि ठीक हूँ भले ही सब ठीक ना हो लेकिन कहते यही है। ये नहीं कहते कि ठीक नहीं हूँ और जिंदगी में परेशान हूँ, सपनों से लड़ाई चल रही है और अपने ही समाज के साथ जंग। दिन कब निकल जाता है कुछ पता ही नहीं चलता और रात में मन कितना परेशान है और दिल कितना बेचैन... 😑
खुद में कितना अकेलापन लगता हैं...😔
और खुद में कितना मन भारी।
कुछ नहीं बताते बस कहते कि सब ठीक चल रहा हैं, जय भीम 💙🙏🏻

18/12/2023

ये साल खत्म होने से पहले उन लोगो को शुक्रिया जिन्होंने यह सबक सिखाया कि भविष्य मे उन जैसे लोगो से दूर रहना है...........!!

मेरे अनुभव...... Krishna Aazad...✍️🏻

18/12/2023

बाबा साहब ने कहा था कि सौ दिन बकरी की तरह जीने से अच्छा एक दिन शेर की तरह जिया जाए, यहाँ तो बकरे की श्रेणी को भी त्याग दिए और अब चूहे की तरह जीना शुरु कर दिया बिल में जाकर घुस गए।

17/12/2023

अच्छा एक बात बताओ जितने जुल्म और अत्याचार चन्द्र शेखर रावण पर पुलिस वालों ने किए फिर भी वह मिशन छोड़कर भागे नहीं अगर चन्द्र शेखर रावण की जगह आकाश आनंद होता तो क्या करता ? बताओ लगी मिर्ची 😆

17/12/2023

बग़ावत हमेशा ईमानदार और स्वाभिमानी लोग ही करते हैं, चालाक लोग तो चापलूसी और तलवे चाट कर अपना काम निकालते हैं... जय भीम।

17/12/2023

सबको फोन लगा लेता हूँ सबसे बाते हो जाती हैं ऐ करुणा के सागर भगवान तथागत गौतम बुद्ध तुम अपना नंबर भी देना मुझे बाबा साहेब जी से बात करनी हैं। 😞

17/12/2023

विज्ञान का दिया मोबाईल लेकर धर्म की पोस्ट डालते हैं और कहते हैं कि विज्ञान से बड़ा धर्म है।

Krishna Aazad...✍️🏻

17/12/2023

शिक्षा वह दरवाजा हैं जिसे खोलकर आप तरक्की के सारे रास्ते खोल सकतें हों किताबें खुद चुप रहती हैं, लेकीन जिसनें पढ लिया उसकों बोलना और लिखना सिखा देती हैं..!!
— बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी !!!

🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

17/12/2023

शीशा टूटने के बाद बिखर जाए वो ही बेहतर है क्योंकि दरारे न जीने देती हैं और न ही मरने देती हैं

17/12/2023

केसे बुल जाए बाबा साहब आपको
आपने अपना बलिदान देकर हमे जीना सिखाया है ! जय भीम 🙏
Miss You Baba Sahab...😭

15/12/2023

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ✊️
#भारतीय_संविधान

15/12/2023

जो डर गया सो मर गया
अगर आप लोग अपने अधिकारों की रक्षा के लिए विरोध करने के लायक नहीं हो तो चूड़ियां डालकर घरों में बैठ जाओ।

Photos from Krishna Aazad's post 14/12/2023

क्या आप जानते हैं कि यदि आप 100 काली चींटियाँ और 100 लाल चींटियाँ एक जार में डाल दें, तो कुछ नहीं होगा ? लेकिन अगर आप जार को जोर से हिलाते हैं, तो चींटियाँ एक-दूसरे को मारना शुरू कर देती हैं। लाल चींटियाँ काली चींटियों को अपना दुश्मन मानती हैं और काली चींटियाँ लाल चींटियों को अपना दुश्मन मानती हैं। सच्चा शत्रु वह है जो जार को हिला रहा है अनुसूचित जाति समाज में भी यही होता है, इसलिए, एक-दूसरे पर हमला करने से पहले हमें यह सोचना चाहिए कि जार कौन हिला रहा है ?

13/12/2023

आज ही 13 दिसंबर 1945 के दिन नागपुर परिषद मे पहली बार ीम बोलने की शुरुआत हुई थी।

आज आप भी जय भीम बोले...!

12/12/2023

हां मालिक आपके BJP Office ही आ रहा हूं।
वो CBI IT ED को नही भेजना काहे कि नए मुर्गे को कुर्सी दी है वो थोड़ा मूर्ख है अभी उसमें समझ नही है।

12/12/2023

बड़ी मंजिलों के मुसाफ़िर छोटे दिल नहीं रखतें!

-

12/12/2023

सभी सम्मानित साथियों को #जयभीम

12/12/2023

बाबासाहेब ने कहा, "पहले रानी के पेट से ही राजा जन्म लेता था, लेकिन मैने अब यह व्यवस्था की है कि राजा अब रानी के पेट से नहीं, मतदान पेटी से पैदा होगा

11/12/2023

10 लाख का दहेज़
5 लाख का खाना
घड़ी पहनायी
अंगूठी पहनाई
मंडे का खाना
फिर सब सुसरालियो को कपड़े देना ।
बारात को खिलाना फिर बारात को जाते हुए भी साथ में खाना भेजना
बेटी हो गई कोई सज़ा हो गई।
और यह सब जब से शुरू होता है जबसे बातचीत यानी रिश्ता लगता है
फिर कभी नन्द आ रही है, जेठानी आ रही है
कभी चाची सास आ रही है मुमानी सास आ रही है टोलीया बना
बना के आते हैं और बेटी की मां चेहरे पे हलकी सी मुस्कराहट लिए सब
को आला से आला खाना पेश करती है सबका अच्छी तरह से वेलकम
करती है फिर जाते टाइम सब लोगो को 500-500 रूपे भी दिए जाते
है फिर मंगनी हो रही है बियाह ठहर रहा है फिर बारात के आदमी तय
हो रहे है 500 लाए या 800
बाप का एक एक बाल कर्ज में डूब जाता है और बाप जब घर आता है
शाम को तो बेटी सर दबाने बैठ जाती है कि मेरे बाप का बाल बाल मेरी
वजह से कर्ज में डूबा है
भगवान के वास्ते इन गंदे रस्म रिवाजों को खत्म कर दो ताकि हर बाप, कर्ज में डूबा ना हो व
अपनी बेटी को इज़्ज़त से विदा कर सके।
बदलाव की एक कोशिश आप भी जरूर करें 🙏🏻
लेख अच्छा लगे तो फॉलो करे

Krishna Aazad

11/12/2023

मेरे FACEBOOK एकाउंट में जितने भी अंबेडकरवादी
भाई बहन है..!
सभी को सादर "जयभीम" ❤️🙏

11/12/2023

Jai Bhim 💙

10/12/2023

सवर्णों को जाति वर्ण व्यवस्था से प्यार है, लेकिन उन्हें आरक्षण से नफरत है.

सवर्ण मुखर होकर आरक्षण खत्म करने के विषय में लिखते हैं लेकिन जाति वर्ण व्यवस्था को खत्म करने के बारे में ना लिखते ना ही बोलते हैं.

डॉ बाबा साहेब आंबेडकर ने HINDU धर्म सुधारवाद की डॉक्ट्रिन दी, इसी कारण सवर्ण डॉ आंबेडकर से नफरत करते हैं.

भारतीय समाज में जो भी HINDU धर्म में जाति विनाश और सुधारवाद की बात करेगा सवर्ण उससे नफरत ही करेंगे.

10/12/2023

मौत मंजूर हैं पर अंबेडकरवाद की विचारधारा से समझौता नहीं.. संघर्ष आखिरी सांस तक जारी रहेगा।
🙏🏻Jai Bhim🙏🏻

Krishna Aazad...✍️🏻

Photos from Krishna Aazad's post 10/12/2023

बाबा साहब का नारा संगठित रहो को भूल कर बहुजन शासक नहीं बन सकता !
जब तक समाज एक नहीं होता भूल जाओ की कभी मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बना पाओगे !!
अलग अलग राजनीतिक पार्टियों संगठनों से सबसे ज़्यादा समाज को नुक़सान हो रहा है इस बटवारे से हमारा भला कभी नहीं हो सकता !!

10/12/2023

शिक्षा रोजगार उन्हीं के छीन जाते हैं छुआछूत भेदभाव जातिवाद उन्हीं से होता है जो सत्ता से बेदखल होते हैं समझो तुम्हारी मंजिल कहां है तुम्हें जाना कहां है।

10/12/2023

मनुवाद मनु वादियों के ज्ञान पर नहीं अनुसूचित जाति के अज्ञान पर टिका हुआ है जिस दिन उन्हें ज्ञान का दीपक मिल गया उस दिन मनुवाद मनुवादी दोनों खत्म हो जाएंगे।

10/12/2023

अगर तुम्हारी टांगें तुम्हें स्कूल और कॉलेज नहीं जाने देते तो याद रखना तुम कभी कामयाब इंसान नहीं बन सकते तुम हमेशा मजदूर ही कहलाओगे इसलिए स्कूल कॉलेज जाओ आने वाला कल तुम्हारा इंतजार कर रहा है।

जितना समय तुम धार्मिक प्रपंचों पर लगाते हो उतना ध्यान किताबों पर लगाओ शिक्षा ग्रहण करो शिक्षा ही तुम्हें एक दिन इस देश का शासक बनाएगी।

10/12/2023

क्या सभी स्कूलों में अलग से संविधान पढ़ाना चाहिए
Yes/No 👇

09/12/2023

अगर शिक्षा ग्रहण करोगे और इतिहास पढ़ोगें, ना दावे से कह रहा हूँ। तुम्हें कोई यमराज नहीं मिलेगा, कोई तुम्हें तेल, या कढ़ाई, में नहीं तालेगा, तुम्हें कोई स्वर्ग नरक नहीं मिलेगा, अगर शिक्षा ग्रहण कर ली तो शिक्षा ही स्वर्ग हैं, और अनपढ़ रहें, तो नर्क हैं यमराज भी तुम्हें जरूर मिलेगा, यह जीवन का सबसे बड़ा मंत्र हैं यह कोई साधु, बाबा, पंडित आपको नहीं बताने वाला क्योंकि उसे तो अपने भक्त तैयार करने हैं जय भीम।

09/12/2023

अंबेडकरवादी होने पर शर्म नही गर्व कीजिए ,,
शान से बोले जय भीम...🙏🙏

08/12/2023

एक आदमी एक मुर्गा खरीद कर लाया। एक दिन वह मुर्गे को मारना चाहता था, इसलिए उस ने मुर्गे को मारने का बहाना सोचा और मुर्गे से कहा, "तुम कल से बाँग नहीं दोगे, नहीं तो मै तुम्हें मार डालूँगा।"

मुर्गे ने कहा, "ठीक है, सर, जो भी आप चाहते हैं, वैसा ही होगा !"
सुबह , जैसे ही मुर्गे के बाँग का समय हुआ, मालिक ने देखा कि मुर्गा बाँग नहीं दे रहा है, लेकिन हमेशा की तरह, अपने पंख फड़फड़ा रहा है।

मालिक ने अगला आदेश जारी किया कि कल से तुम अपने पंख भी नहीं फड़फड़ाओगे, नहीं तो मैं वध कर दूँगा।

अगली सुबह, बाँग के समय, मुर्गे ने आज्ञा का पालन करते हुए अपने पंख नहीं फड़फड़ाए, लेकिन आदत से, मजबूर था, अपनी गर्दन को लंबा किया और उसे उठाया।

मालिक ने परेशान होकर अगला आदेश जारी कर दिया कि कल से गर्दन भी नहीं हिलनी चाहिए। अगले दिन मुर्गा चुपचाप मुर्गी बनकर सहमा रहा और कुछ नहीं किया।

मालिक ने सोचा ये तो बात नहीं बनी, इस बार मालिक ने भी कुछ ऐसा सोचा जो वास्तव में मुर्गे के लिए नामुमकिन था।

मालिक ने कहा कि कल से तुम्हें अंडे देने होंगे नहीं तो मै तेरा वध कर दूँगा।

अब मुर्गे को अपनी मौत साफ दिखाई देने लगी और वह बहुत रोया।
मालिक ने पूछा, "क्या बात है?"
मौत के डर से रो रहे हो?
मुर्गे का जवाब बहुत सुंदर और सार्थक था।

मुर्गा कहने लगा:
"नहीं, मै इसलिए रो रहा हूँ कि, अंडे न देने पर मरने से बेहतर है बाँग देकर मरता...
बाँग मेरी पहचान और अस्मिता थी ,
मैंने सब कुछ त्याग दिया और तुम्हारी हर बात मानी , लेकिन जिसका इरादा ही मारने का हो तो उसके आगे समर्पण नहीं संघर्ष करने से ही जान बचाई जा सकती है, जो मैं नहीं कर सका..."

अपने अस्तित्व, अपनी अस्मिता की रक्षा के लिए संघर्ष करना पड़े तो पीछे नहीं हटना चाहिए...!!
मैं यहां मुर्गे कर सिर्फ उदाहरण दे रहा हूं लेकिन सच्चाई यह है कि दलितों का यही हाल है धीरे-धीरे अधिकार समाप्त हो रहे हैं अब वक्त आ गया है संभल जाओ।

08/12/2023

भीम आर्मी कौन-कौन पसंद करता है, मेरी तो दिल की धड़कन है भीम आर्मी और आपकी...?
🌹💐❤️🙏🥀

08/12/2023

सोशल मीडिया पर बिना आपसी जान पहचान के एक दूसरे से " जय भीम " कहना यही बहुजन एकता की पहचान है..!
"जय भीम 🙏 साथियों...

05/12/2023

यादि हमे अपने पैरों पर खडे़ होना हैं, अपने अधिकारों के लिए लडना हैं, तो अपनी ताकत और अपने बल को पहचानो। क्योंकि शक्ति और प्रतिष्ठा संघर्ष से ही मिलती हैं।" जयभीम।

05/12/2023

मनुवाद की छाती पर बिरसा फुले अंबेडकर

दहाड़ दो जय भीम 💙✊🏼

04/12/2023

फोन उठाने के बाद हम अंग्रेजी में हेलो कहते हैं यदि हम इसे बदलना चाहे तो जय भीम के साथ संबोधन कर सकते हैं।

जय भीम 💙🙏🏻

04/12/2023

06 दिसम्बर 1956, आने वाले हैं ये वही दिन हैं जिस दिन बाबा साहेब अम्बेडकर हमारे बीच नहीं रहे थे, दूनिया को अलविदा कह गए थे..!

Miss You Baba Shaab...😭😭

Photos from Krishna Aazad's post 03/12/2023

21वी सदी में फूले,शाहू, पेरियार, ललई, अंबेडकर जी की विचारधारा को मजबूती से चलने वाले आंदोलनकारी, संघर्ष शील, व आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय
एड. चन्द्रशेखर आजाद जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई व मंगलकामनाएं।

02/12/2023

जिसका दिल करे वही
"जय भीम" लिखे
लगा दो दहाड़ 🙏🏻✊

02/12/2023

गरीबों की झोपड़ी में शिक्षा नहीं पहुंचती शराब पहुँच जाती हैं तो आप खुद समझ लें गरीबों के बच्चों को कौन बर्बाद कर रहा हैं ?

Want your public figure to be the top-listed Public Figure in Ghaziabad?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

MISS YOU 💙 BABASAHAB 😟😭
Jatav hai💥🦅⚡️#jatavsamaj #jatavsamaj #jatav #jatavbrand #jatavbrand #jatavcommunity #jatavektazindabad #jatavekta #jatav...
चुनावी सभाओं को संबोधित करने हेलिकॉप्टर से रवाना हुए आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आज़ाद जी।
डॉ. रितु सिंह जी के समर्थन में दिल्ली का Latest इंटरव्यू .....
सारी पार्टी देख ली , अबकी बार आसपा क़ेतली को वोट दें।#Vote4AazadSamajParty
आज़ाद हैं सबका साथी अब आप भी बनिए आज़ाद के साथी। #JaiBhim💙❤🙏🏻#Vote4 #AazadSamajParty
न्याय के लिए प्रदेश सरकार के पास 1 महिने का समय है. अगर पीड़ित परिवार की मांगे पूरी नहीं हुई तो 8 दिसम्बर को आज़ाद समाज ...
बाबा साहब ने कहा राजनीति में तो बराबरी हो जाएगी लेकिन जब तक सामाजिक गैरबराबरी रहेगी जाति के आधार पर भेदभाव रहेगा और आर्थ...
3 दिसंबर से बदल दूंगा चुनावी समीकरण..' बोले आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष #BhimArmyChief चन्द्र शेखर ...

Category

Address

Vijay Nagar
Ghaziabad
201009

Other Public Figures in Ghaziabad (show all)
Akanksha Yadav Akanksha Yadav
Ghaziabad

I was always mesmerised with the Femina Miss India contest while growing up. I love the glamour world and I will give this contest my 100%. Participating in this contest is a dream...

Dr.Savita Yadav Dr.Savita Yadav
C-66, Sector-9, Noida
Ghaziabad, 201301

Sanatan dharm सनातन धर्म Sanatan dharm सनातन धर्म
Ghaziabad

sanatan dharm jaisi doosri koi cheej nahi is duniya main...

tiwari_sir tiwari_sir
Ghaziabad

NAAM HI KAAFI HAI

Mahesh gautam Mahesh gautam
201012
Ghaziabad, 201012

ayush*tyagi007 ayush*tyagi007
Ghaziabad

fashion : travel: beauty dm for paid permotion

Hindu Ekta Zindabad Hindu Ekta Zindabad
Ghaziabad

ye page mere sabhi hindu bhaiyo ke liye h taki unhe jo khabar nhi mil pati wo yha mile apne desh ki.

Mohan-singh Mohan-singh
Gali No 5
Ghaziabad, 201009

Hii

Neelam Ki Unique Rasoi Neelam Ki Unique Rasoi
Ghaziabad

I am Neelam Goel and here I will share my recipes Website:https://www.facebook.com/Neelams-kitchen-100363728686302/ you tube :https://youtube.com/channel/UCQLduLbruKgDfXCwG1F4Xag ...

Shivya Tyagi Shivya Tyagi
Ghaziabad

shorts videos upload

indraroy46 indraroy46
Ghaziabad

Subscribe my you tube channel bro �� Mera Naya Chanel hai 220Subs hai friends Aap support karoge

Cartoon is my life. Cartoon is my life.
Ghaziabad, 201012

love your family �