Gadariya samaj

तो तुम मुझे समर्थन दो मैं तुम्हें परिवर्तन दूंगा

22 जून 2022 को श्रीकांत गुरु जी को उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी में सोशल मीडिया की जिम्मेदारी मिलने पर हार्दिक शुभकामनाएं उत्तर प्रदेश में श्री गुरुजी के लिए कार्य करेंगे

28/05/2024
28/05/2024

अगर शाहरुख खान का बेटा होता तो सब लोग उसे पसंद करते,
आज देखते हैं छोटे कलाकार R माधवन और उनके बेटे को आप लोग कितने लाइक दोगे 😥😥

27/05/2024
12/05/2024

दुल्हन ऐसी लाओ कि पूरे बरातियों को कमजोरी महसूस हो...🤣

08/05/2024

Happy birthday adv Geeta pal ji

05/05/2024

जीवन के खट्टे मीठे पल 13 वर्ष ना जाने कैसे बीत गए
हम दोनों जीवन साथियों को अपना आशीर्वाद दें आज हमारे शादी की सालगिरह है

26/04/2024

एक रिपोर्ट के अनुसार गोवा के मुक़ाबले लगभग 8 गुना ज्यादा पर्यटक वाराणसी घूमने के लिए आ रहे हैं 🩵🚉

18/04/2024

हीरो हीरोइन की फ़ोटो को तो सब लाइक करते है आज देखते है हमे कितने लोग लाइक करते हैं । ❤

Photos from Narendra Modi's post 17/04/2024
15/04/2024
15/04/2024

दहेज का सच 🙏
आपने वही घिसी पिटी बात सुनी होगी, पर असल में लालची कौन ⁉️

लडकी वाले ही सबसे पहले पूछते हैं, कितना कमाते हो ⁉️
बाप दादा की कितनी Property है ⁉️
और फिर बकरा फंसाते हैं, असल में लालच लडकी वालों का ही होता है,
दूसरी बात, आपने अपने ही जाति में या कहीं भी असंख्य किस्से सुने होंगे, की अमीर लडके ने गरीब बेरोजगार लडकी से विवाह किया, पर अमीर या काबिल लडकी, बेरोजगार लडके से विवाह नहीं करती,........ ...... ......... ...... ......... ...... ..... ..... .....
जिसको दहेज से दिक्कत है, वह काहे नहीं अपनी काबिल रानी परी बेटी का विवाह किसी संस्कारी सजातीय गरीब युवक से कर देता ⁉️
पर नहीं करते और सबसे जरूरी बात आज कल हमारे जाति-समाज में भी ऐसे लडकी वालों की संख्या तेजी से बढ रही है, जो विवाह करने के बाद दामाद और उसके परिवार पर "फर्जी मुकदमे" कर के दामाद को लूट लेते हैं और फिर तलाक देकर नया बकरा फंसाते हैं,

बस समाज के और जज के सामने मगरमच्छी दो आंसू ही तो बहाने हैं..✍️
ेटी_मेरी to all

13/04/2024

✍दोस्तों आप जो ये पौधा देख रहे हो ना इसे राजस्थान में आकडा कहा जाता है इस पौधे का दूध (रस) अगर आंख में गिर जाए तो आंखें खराब हो सकती है यह पौधे अधिकतर पार्क में पाए जाते हैं इसीलिए अपने बच्चों बहन बेटियों को पार्क में इन पौधों से दूरी बनाए रखने के लिए कहना धन्यवाद 👏👏🙈🙄🤔😮
आपक शुभचिंतक

13/04/2024

विवाह के दो वर्ष हुए थे जब सुहानी गर्भवती होने पर अपने घर पंजाब जा रही थी ...
पति शहर से बाहर थे ........

जिस रिश्ते के भाई को स्टेशन से ट्रेन मे बिठाने को कहा था वो लेट होती ट्रेन की वजह से रुकने में मूड में नहीं था इसीलिए समान सहित प्लेटफॉर्म पर बनी बेंच पर बिठा कर चला गया ....

गाड़ी को पांचवे प्लेटफार्म पर आना था ...

गर्भवती सुहानी को सातवाँ माह चल रहा था.
सामान अधिक होने से एक कुली से बात कर ली....

बेहद दुबला पतला बुजुर्ग...पेट पालने की विवशता उसकी आँखों में थी ...एक याचना के साथ सामान उठाने को आतुर ....

सुहानी ने उसे पंद्रह रुपये में तय कर लिया और टेक लगा कर बैठ गई.... तकरीबन डेढ़ घंटे बाद गाडी आने की घोषणा हुई ...लेकिन वो बुजुर्ग कुली कहीं नहीं दिखा ...

कोई दूसरा कुली भी खाली नज़र नही आ रहा था.....
ट्रेन छूटने पर वापस घर जाना भी संभव नही था ...

रात के साढ़े बारह बज चुके थे ..
सुहानी का मन घबराने लगा ...

तभी वो बुजुर्ग दूर से भाग कर आता हुआ दिखाई दिया .... बोला चिंता न करो बिटिया हम चढ़ा देंगे गाडी में ...भागने से उसकी साँस फूल रही थी ..उसने लपक कर सामान उठाया ...और आने का इशारा किया

सीढ़ी चढ़ कर पुल से पार जाना था कयोकि अचानक ट्रेन ने प्लेटफार्म चेंज करा था जो अब नौ नम्बर पर आ रही थी

वो साँस फूलने से धीरे धीरे चल रहा था और सुहानी भी तेज चलने हालत में न थी
गाडी ने सीटी दे दी
भाग कर अपना स्लीपर कोच का डब्बा ढूंढा ....

डिब्बा प्लेटफार्म खत्म होने के बाद इंजिन के पास था। वहां प्लेटफार्म की लाईट भी नहीं थी और वहां से चढ़ना भी बहुत मुश्किल था ....

सुहानी पलटकर उसे आते हुए देख ट्रेन मे चढ़ गई...
तुरंत ट्रेन रेंगने लगी ...कुली अभी दौड़ ही रहा था ...

हिम्मत करके उसने एक एक सामान रेलगाड़ी के पायदान के पास रख दिया ।

अब आगे बिलकुल अन्धेरा था ..

जब तक सुहानी ने हडबडाये कांपते हाथों से दस का और पांच का का नोट निकाला ...
तब तक कुली की हथेली दूर हो चुकी थी...

उसकी दौड़ने की रफ़्तार तेज हुई ..
मगर साथ ही ट्रेन की रफ़्तार भी ....

वो बेबसी से उसकी दूर होती खाली हथेली देखती रही ...

और फिर उसका हाथ जोड़ना नमस्ते
और आशीर्वाद की मुद्रा में ....
उसकी गरीबी ...
उसका पेट ....
उसकी मेहनत ...
उसका सहयोग ...
सब एक साथ सुहानी की आँखों में कौंध गए ..

उस घटना के बाद सुहानी डिलीवरी के बाद दुबारा स्टेशन पर उस बुजुर्ग कुली को खोजती रही मगर वो कभी दुबारा नही मिला ...

आज वो जगह जगह दान आदि करती है मगर आज तक कोई भी दान वो कर्जा नहीं उतार पाया उस रात उस बुजुर्ग की कर्मठ हथेली ने किया था ...

सच है कुछ कर्ज कभी नही उतारे जा सकते......!!

~अज्ञात

11/04/2024

सुनना पड़ेगा

जीतोगे तो तारीफ
हारोगे तो ताने,

सहना पड़ेगा

अपनों से अपमान
गैरों से मान,

लड़ना पड़ेगा

वक्त हालात किस्मत से
तुम्हें आसानी से कुछ न मिलेगा,

छीनना पड़ेगा

मेहनत से
किस्मत से.....

10/04/2024

प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात् आज पहली बार प्रभु के वस्त्रों की ‘शैली’ को बदला गया है। चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस पर भगवान के वस्त्र अति विशेष हैं। मयूर व अन्य वैष्णव चिन्हों को रंग-बिरंगे रेशम के साथ-साथ असली तारों से काढ़ा गया है ।
दिव्य दर्शन - चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, विक्रमी संवत २०८१

#जयश्रीराम
#शुभनवरात्र

04/04/2024

धनगर गडरिया समाज में जन्मे वरुण को जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं आपका भविष्य मंगलमय हो आप सब भी अपना आशीर्वाद दें

04/04/2024

पति की आवश्यकता क्यों ?😊
एक महिला एक मनोचिकित्सक के पास गई और उससे बोली कि-
"मैं शादी नहीं करना चाहती.. मैं शिक्षित, स्वतंत्र और आत्मनिर्भर हूं.. मुझे पति की जरूरत नहीं है.. फिर भी मेरे माता-पिता मुझसे शादी करने के लिए कह रहे हैं... आप सुझाव दीजिए कि मैं क्या करूं?"
मनोचिकित्सक ने उत्तर दिया:-
"आप निस्संदेह अपने जीवन में बहुत कुछ हासिल करोगी.. लेकिन किसी दिन अनिवार्य रूप से जिस तरह से आप चाहती हैं वैसे नहीं हो पाया या कुछ कुछ गलत हो जाएगा अथवा कभी-कभी आप असफल हो जाएंगी या फ़िर कभी-कभी आपकी योजनाएं फेल हो जायेंगी या आपकी इच्छाएं पूरी नहीं होंगी.. उस समय आप किसे दोष देंगी ?.. क्या आप खुद को दोषी मानेंगी ?”

महिला:- "नहीं.. हरगिज़ नहीं.."

मनोचिकित्सक:- "इसीलिए आपको एक पति की आवश्यकता है. ताकि जब भी आपका मूड खराब हो... तब आप सारा दोष अपने पति को देकर अपना मन हल्का कर सकें......।"😂😂😂

Photos from Gadariya samaj's post 01/04/2024

NDA गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री राष्ट्रीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान श्री महादेव जगन्नाथ जानकर जी ने आज अपना नामांकन दाखिल किया, मैं समस्त पाल बघेल धनगर गडरिया समाज के साथियों से निवेदन करना चाहूंगा, की महादेव जानकर जी को सहयोग करें उनकी लोकसभा क्षेत्र में जाकर चुनाव लड़वाय और इस बार हम लोकसभा में दो धनगर गडरिया समाज के लोकसभा सांसद देखेंगे धन्यवाद

13/01/2024

ललित कुमार बघेल को (कुस्ती कोच ) द्रोड़ाचार्य आवार्ड से सम्मानित किया गया भाई को बहुत बहुत बधाई !

11/12/2023

हवाओं से कह दो कि अपनी औकात में रहे!
हम परोसे नहीं हौसलों से उड़ते हैं !!
श्रीकांत गुरुजी

Photos from Gadariya samaj's post 11/12/2023

Adv neeraj pal ji

07/12/2023

07/12/2023

Good Morning india

07/12/2023

good morning india

Want your organization to be the top-listed Government Service in Ghaziabad?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

#ias #airport
#salmankhanlovers #salmanhouseattack
good morning india
इंडिया पाकिस्तान मैच
#dhangarsamaj #gadariya
Dhangar Gadariya samaj
देवी अहिल्याबाई होल्कर
Hanuman  chalisha

Category

Telephone

Address

Ghaziabad

Other Social Services in Ghaziabad (show all)
Caste Discrimination Caste Discrimination
B-40 LOHIA NAGAR GHAZIABAD
Ghaziabad, 201001

Vvrun Sharma Vvrun Sharma
Ghaziabad, 201010

Vvrun sharma is a born RSS clad with rss flowing in his blood line and family history of legendary karyakarta's. He has immense passion for Social charity with the aim of upliftmen...

Adv Ravinder Rajput Lodhi Bjp Neta Adv Ravinder Rajput Lodhi Bjp Neta
Ghaziabad
Ghaziabad, 201001

देश और समाज के लिए सब कार्य करें

JusticeforKartik JusticeforKartik
Ghaziabad, 201005

We are making this page for our beloved Kartik. We want JUSTICE We need to help the family and friends, we need to bring back the remains of Kartik, so that family and friends can ...

Sonu Joshi - सभासद वार्ड 30 प्रताप विहार Sonu Joshi - सभासद वार्ड 30 प्रताप विहार
Ghaziabad

I want everyone to be happy, no one sleeps hungry, there should be peace everywhere in my country.

Vibhor Gangvaniya Vibhor Gangvaniya
Ghaziabad

Pradhan Baisla Yuva Soch Yuva Josh Pradhan Baisla Yuva Soch Yuva Josh
Loni Ghaziabad
Ghaziabad, 201102

Yuva soch Yuva Josh

Bhartiya Seva Samiti Bhartiya Seva Samiti
Ghaziabad, 201001

Bhartiya Seva Samiti work with many communities and with Local Administration to support various causes for better tomorrow. Education, Hunger, Poverty, Cleanliness, Pollution, En...

Dr Avnish Gupta BJP Dr Avnish Gupta BJP
Ghaziabad
Ghaziabad, 201001

Politician (सबका साथ सबका विकास )

AAP OR HUM AAP OR HUM
Ghaziabad

aap or hum milkar apni SBI problem ko share krenge or solve krne ka pryas krenge

Kuldeep Rathour Kuldeep Rathour
Karhera Mohan Nagar Ghaziabad
Ghaziabad, 201007

जो अब तक ना खौला वो खून नही पानी हैं, जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी हैं।