Nss Volunteers Langta Baba College Mirzaganj - Giridih
NSS Is a national level Volunteers platform its Volunteers get alot of benefit such as participatio
लंगटा बाबा कॉलेज में आज 19/03/2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत "स्वच्छता अभियान" प्राचार्य प्रो कमलनयन सिंह की अध्यक्षता में तथा एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो भुवनेश्वर राम के नेतृत्व में चलाया गया।साफ सफाई से वातावरण स्वच्छ रहता है। कार्यक्रम में काॅलेजकर्मी और एनएसएस स्वयंसेवकों ने भी भाग लिया।
*राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा लंगटा बाबा कॉलेज की ओर से आज दिनांक 23/08/2023 को गोद लिए हुए गांव गोपीडीह में विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार विशेष शिविर का आज सातवां दिन चल रहा है यह कार्यक्रम प्राचार्य कमलनयन सिंह की अध्यक्षता में विशेष शिविर का समापन समारोह किया गया। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर भुवनेश्वर राम के नेतृत्व में सातवें दिन का कार्य समाप्त करने की घोषणा की गई। इस शिविर में अन्य प्राध्यापक गण ने अपना मंतव्य देकर स्वयंसेवकों को उत्साहित किया। इस शिविर में प्रो बरुण कुमार सिंह, प्रो राम कृष्ण मंडल, प्रो अनिल कुमार देव, प्रो अजय कुमार, प्रो ललन कुमार शर्मा, प्रो सुनील कुमार बर्णवाल, प्रो शकिल अख्तर, प्रो बिनोद कुमार राय, डॉ नन्दगोपाल राय, डॉ अहसान आलम, प्रो जयप्रकाश मिष्टकार, प्रो दिनेश पांडेय, प्रो प्रदीप पांडेय, प्रो अवधेश गोस्वामी,प्रो सतीश कुमार, प्रो नागेन्द्र पासवान, प्रो रुपा पराशर, प्रो विनोद कुमार राय, डॉ राजीव कुमार, प्रो किशुन राणा आदि उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन गोपीडीह उत्क्रमित विद्यालय की प्राध्यापिका श्रीमती सुनीता कुमारी ने कार्यक्रम को समापन करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।स्वयं सेवकों में संतोष कुमार, राहुल कुमार, आनंद कुमार, पवन कुमार, पारो वर्मा,रिषु कुमार, सृष्टि, सिंधु कपूर, रूपा कुमारी, साक्षी कुमारी, शालिनी कुमारी, कोमल कुमारी, कुमारी रितु राज, रीति कुमारी,रानी कुमारी, संगीता कुमारी, आदि ने इस कार्यक्रम में भाग लिया*।
*विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार लंगटा बाबा कॉलेज की ओर से आज दिनांक 22/08/2023 को गोद लिए हुए गांव गोपीडीह में विशेष शिविर का आज छठा दिन मुख्य अतिथि के रूप में बदडीहा पंचायत मुखिया राजेंद्र प्रसाद महतो उपस्थित रहे।यह कार्यक्रम प्राचार्य प्रो कमलनयन सिंह की अध्यक्षता में तथा एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफ़ेसर भुवनेश्वर राम के नेतृत्व में किया गया। मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम पदाधिकारी स्वयंसेवकों के साथ गांव में जन कल्याणकारी योजना के बारे में गांव वासियों को अवगत कराया गया वहीं स्वयंसेवक संतोष पासवान ने ग्रामीणों के बीच राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के जन कल्याणकरी योजना के बारे में बताया जैसे मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना , लेबर कार्ड योजना, राशन कार्ड योजना, वृद्धा पेंशन योजना ,विकलांग पेंशन योजना, साथ ही सहारा रिफंड पोर्टल का भी जानकारी दिया गया कि किसी तरह अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में जाकर ये सब योजना का लाभ ले सकते हैं। वहीं कार्यक्रम पदाधिकारी भुवनेश्वर राम ने भी केंद्र सरकार के बहुत सारे योजना के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दिया। स्वयंसेवकों में संतोष पासवान, राहुल राजवंश , पवन कुमार, आनंद कुमार, श्रृष्टि कुमारी, रानी, सिंधु कपूर, भारती, साक्षी, संजना, प्रियंका, नूर, जुबेर, स्मृति , सोनम, रबीना आदि उपस्थित थे।*
*लंगटा बाबा कॉलेज की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा दिनांक 21/08/2023 को विश्व विद्यालय के निर्देशानुसार गोद लिए हुए गांव गोपीडीह में कार्यक्रम का आज पांचवां दिन चल रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगरन्नाथडीह पंचायत के मुखिया श्री रंजीत कुमार उपस्थित हुए। मुखिया जी गांव में घर घर जाकर समस्याओं से अवगत हुए। वहीं प्राचार्य प्रो कमलनयन सिंह के अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया तथा एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर भुवनेश्वर राम के नेतृत्व में गांव भ्रमणकर समस्याओं से अवगत कराया गया, गांव वालों की समस्या जो है उसका समाधान करने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों में संतोष पासवान, पवन कुमार, राहुल राजवंश, स्मृति कुमारी, सृष्टि कुमारी, रानी कुमारी, सिंधु कपूर आदि ने भाग लिया तथा गांव में घूम-घूम कर सबों के समस्याओं से अवगत हुए।*
आज दिनांक 22/03/2023 को लंगटा बाबा कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत प्राचार्य प्रो कमलनयन सिंह की अध्यक्षता में हिंदी कहानी पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विषय कहानीकार मन्नू भंडारी द्वारा रचित आपका बंटी पर विमर्श।यह संगोष्ठी एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो भुवनेश्वर राम के सतत् प्रयास से किया गया तथा इस विषय में समाज में बढ़ते दहेज-प्रथा एवं तलाक़ के बारे में सबों को अवगत कराया। प्राचार्य सिंह ने कहा कि समाज तथा छात्र-छात्राओं को इस कहानी से सीख लेनी चाहिए। डॉ नंद गोपाल राय ने विषय प्रवेश करते हुए प्रेम और विश्वास के साथ पवित्र रिश्ता को कायम रखने के लिए कहा। प्रो अवधेश कुमार गोस्वामी ने नये समाज में परिवेश के बारे में विधार्थियों को संबोधित किया। अन्य प्रध्यापक गण ने भी अपना अपना मंतव्य दिया। संगोष्ठी में प्रो बरुण कुमार सिंह, प्रो बिनोद कुमार राय, प्रो जयप्रकाश मिष्टकार, प्रो राम कृष्ण मंडल, प्रो दिलीप कुमार सिंह, प्रो रुपा पराशर,प्रो शकील अख़्तर, प्रो सुनील कुमार बर्णवाल, प्रो अनिल कुमार देव, प्रो अजय कुमार, प्रो विनोद कुमार राय, प्रो दिनेश पांडेय, प्रो अनिल साहा,प्रो सतीश कुमार, प्रो नागेंद्र पासवान, डॉ अहसान आलम, प्रो किशुन राणा, प्रो प्रदीप पांडेय, डॉ राजीव कुमार आदि जयप्रकाश सिंह, टेक्निकल परसन चंदन कुमार, झलमल यादव, नंदकिशोर, तथा छात्र-छात्राओं के साथ साथ एनएसएस के स्वयंसेव संतोष पासवान की उपस्थिति निम्नवत् थी।
आज दिनांक 25/01/2023 को लंगटा बाबा कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया गया।इस कार्यक्रम का निर्देशन प्राचार्य प्रो कमलनयन सिंह तथा एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो भुवनेश्वर राम के नेतृत्व में किया गया। इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो वरुण कुमार सिंह ने भी मतदाता दिवस पर अपना व्याख्यान दिया इस कार्यक्रम में प्रो अवधेश कुमार गोस्वामी ने भी मतदाता पर अपना व्याख्यान दिया, प्रो बिनोद कुमार राय ने भी मतदाता दिवस पर अपना मंतव्य दिया,प्रो शकील अख़्तर ने भी मतदाता दिवस के बारे में सबों को अवगत कराया। प्रो राम कृष्ण मंडल, प्रो प्रदीप कुमार पाण्डेय, प्रो अजय कुमार, प्रो अनिल कुमार देव, प्रो सुनील कुमार बर्णवाल, प्रो जयप्रकाश मिष्टकार, डॉ नंद गोपाल राय, प्रो किशुन राणा, प्रो विनोद कुमार राय, प्रो नागेंद्र पासवान, प्रो सतीश कुमार, डॉ राजीव कुमार, प्रो अनिल कुमार साह, प्रो दिनेश पांडेय आदि तथा टेक्निकल परसन चंदन कुमार, झलमल यादव, नंदकिशोर, संजय सिंह के साथ एनएसएस के स्वयंसेवकों की उपस्थिति निम्नवत् थी।
लंगटा बाबा कॉलेज में आज दिनांक 23/01/2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर पराक्रम दिवस मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रो कमलनयन सिंह कर रहे थे। मौके पर प्राचार्य ने सभी छात्र छात्राओं को सुभाष चंद्र बोस की जीवनी और उनके बलिदानों को स्मरण करने को कहा साथ में एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो भुवनेश्वर राम ने भी पराक्रम दिवस पर अपना मंतव्य दिया इतिहास विभाग के व्याख्याता प्रो वरुण कुमार सिंह ने सुभाष चंद्र बोस जयंती पर अपना मंतव्य दिया। कार्यक्रम में प्रो अवधेश कुमार गोस्वामी, प्रो दिलीप कुमार सिंह, प्रो बिनोद कुमार राय, प्रो जयप्रकाश मिष्टकार, प्रो राम कृष्ण मंडल, प्रो प्रदीप पांडेय, डॉ नंद गोपाल राय, प्रो अनिल कुमार देव, प्रो सुनील कुमार बर्णवाल, प्रो शकील अख़्तर, प्रो किशुन राणा, प्रो अनिल कुमार साह, प्रो नागेंद्र पासवान, डॉ अहसान आलम, प्रो सतीश कुमार, प्रो दिनेश पांडेय, डॉ राजीव कुमार, टेक्निकल परसन चंदन कुमार, जयप्रकाश सिंह, नंदकिशोर राय, संजय सिंह आदि। साथ में एनएसएस स्वयंसेवकों संतोष पासवान राहुल, आनंद, सिंधु कपूर,रुकमणी, ब्यूटी, मेनका, मनीषा, तरन्नुम परवीन, मधु, सुनीता, काजल, मोनिका,आदि की उपस्थिति निम्नवत् थी।
आज दिनांक 10/12/2022 को लंगटा बाबा कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत प्राचार्य प्रो कमलनयन सिंह के निर्देशन में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो भुवनेश्वर राम ने यातायात सुरक्षा पर शपथ भी दिलवाया। इस कार्यक्रम में काॅलेज के सभी कर्मचारियों एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों ने वाहन चालकों को हेलमेट पहनने,सीट बेल्ट लगाने तथा यातायात नियमों का पालन करने को कहा गया। कार्यक्रम में प्रो राम कृष्ण मंडल, प्रो बरुण कुमार सिंह, प्रो अवधेश कुमार गोस्वामी,प्रो दिलीप कुमार सिंह, प्रो बिनोद कुमार राय, प्रो जयप्रकाश मिष्टकार, प्रो ललन कुमार शर्मा, प्रो प्रदीप पांडेय, डॉ नंद गोपाल राय, प्रो अजय कुमार, प्रो अनिल कुमार देव, प्रो सुनील कुमार बर्णवाल, प्रो शकील अख़्तर, प्रो विनोद कुमार राय, डॉ अहसान आलम, प्रो दिनेश पांडेय प्रो रुपा पराशर,प्रो नागेंद्र पासवान,प्रो सतीश कुमार, प्रो किशुन राणा, प्रो अनिल कुमार साह, डॉ राजीव कुमार आदि वहीं चंदन कुमार और संतोष पासवान ने सभी वाहन चालकों को फूल भेंट किया तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहा। मौके पर एनएसएस के स्वयंसेवक सन्तोष पासवान और राहुल राजवंश तथा अन्य छात्र–छात्राएं की उपस्थिति निम्नवत् थी।
लंगटा बाबा काॅलेज, मिर्ज़ागंज गिरिडीह - झारखंड
आज दिनांक 01/12/2022 को लंगटा बाबा कॉलेज में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत प्राचार्य कमलनयन सिंह के निर्देशानुसार एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर भुवनेश्वर राम ने विश्व एड्स दिवस मनाने का संकल्प लिया कार्यक्रम सफल रहा। जिसमें प्राध्यापकगण एवं जयप्रकाश सिंह, चंदन कुमार, झलमल यादव आदि मौजूद थे एवं एनएसएस के स्वयंसेवक संतोष पासवान एवं छात्राएं भी निम्न रूप से उपस्थित थे ।
*आज दिनांक 17/11/2022 को लंगटा बाबा कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत साक्षरता मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम,2023 और साथ में अंतरराष्ट्रीय विधार्थी दिवस प्रो बरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में एवं प्राचार्य कमलनयन सिंह के तत्वावधान में तथा एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो भुवनेश्वर राम के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ए सी, अंचलाधिकारी जमुआ उपस्थित थे। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी प्रो अवधेश कुमार गोस्वामी,प्रो राम कृष्ण मंडल, प्रो दिलीप कुमार सिंह, प्रो बिनोद कुमार राय, प्रो जयप्रकाश मिष्टकार, प्रो ललन कुमार शर्मा, प्रो अनिल देव, प्रो अजय कुमार, प्रो शकील अख़्तर, प्रो सुनील कुमार बर्णवाल, प्रो किशुन राणा, प्रो रुपा परासर, प्रो दिनेश पांडेय, प्रो सतीश कुमार, प्रो नागेंद्र पासवान, डॉ अहसान आलम, डॉ राजीव कुमार, प्रो विनोद कुमार राय, डॉ शंभु प्रसाद गुप्ता, डॉ नंद गोपाल राय, जयप्रकाश सिंह, चंदन कुमार, झलमल यादव आदि स्वयंसेवकों में संतोष पासवान, राहुलकुमार,नूर मोजम्मील शुभम,प्रिंस,पवन,जुबेर,नाहीद, बिट्टू आदि उपस्थित थे।*
आज दिनांक 14-11-2022 को लंगटा बाबा कॉलेज में पूर्व प्रधानमंत्री पण्डित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर प्राचार्य कमल नयन सिंह की अध्यक्षता में बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो, भुनेश्वर राम ने इस बाल दिवस कार्यक्रम पर अपना मंतव्य दिया साथ में प्राध्यापकगण ने अपना अपना व्याख्यान दिया एनएसएस के स्वयंसेवक संतोष पासवान ,राहुल कुमार आनंद कुमार साणु कुमार सिमरन कुमारी नीलम कुमारी निशा कुमारी आदि उपस्थित थे ।
A Yoga Awareness Programme was Organised at College Campus
Art by Siya
विनोबाभावे विश्वविधालय हजारीबाग के निर्देशानुसार दिनांक 8-03-2022 को L.B.COLLEGE,MIRZAGANJ में NSS इकाई I द्वारा अन्तररास्ट्रीये महिला दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों एवम् व्यख्याता गणों द्वारा भाषण एवं संस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुती हुआ एव 2012 में माथुर commitee द्वारा महिला को मिले अधिकारों के बारे मे चर्चा हुई इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि कांग्रेस नेत्रि मन्जू देवी, जगन्नाथ्दीह मुखिया प्रमिला वर्मा, और भूतपूर्व प्रमुख सोनी चौरसिया को सम्मानित भी किया गया एवम् स्वयंसेवकों को COVID मे कार्य हेतू प्रसस्ती प्रमाण पत्र भी मुख्यअतिथि और अवदेश गौस्वामी द्वारा दिया गया, इस कार्यक्रम में NSS Volunteer रितेश गुप्ता,संतोष पासवान राहुल कुमार,आनन्द,सुलेंदेर,पवन,, अभिषेक, रिया एवम् अन्य NSS स्वयंसेवक उपस्थित थे ।
विनोबाभावे विश्वविधालय हजारीबाग के निर्देशानुसार दिनांक 8-03-2022 को L.B.COLLEGE,MIRZAGANJ में NSS इकाई I द्वारा अन्तररास्ट्रीये महिला दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों एवम् व्यख्याता गणों द्वारा भाषण एवं संस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुती हुआ एव 2012 में माथुर commitee द्वारा महिला को मिले अधिकारों के बारे मे चर्चा हुई इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि कांग्रेस नेत्रि मन्जू देवी, जगन्नाथ्दीह मुखिया प्रमिला वर्मा, और भूतपूर्व प्रमुख सोनी चौरसिया को सम्मानित भी किया गया एवम् स्वयंसेवकों को COVID मे कार्य हेतू प्रसस्ती प्रमाण पत्र भी मुख्यअतिथि और अवदेश गौस्वामी द्वारा दिया गया, इस कार्यक्रम में NSS Volunteer रितेश गुप्ता संतोष पासवान,राहुल कुमार,आनन्द,सुलेंदेर,पवन,, अभिषेक, रिया एवम् अन्य NSS स्वयंसेवक उपस्थित थे ।
Contact to join NSS
NSS PO :- अवधेश गोस्वामी 7050530076
Whatsapp :- wa.me/919430793542
ना झुके थे ना झुकेंगें
इस वतन के लिए ही जन्मे थे
इस वतन के लिए ही मरेंगे ।
इस कथन को सच साबित कर हमारे देश के सैनिक 14 feb 2019 को एक सोच समझी आतंकी हमले के शिकार हो अपने प्राण न्योछावर कर गए
🙏🙏 नमन है उन शहीदों को 🙏🙏
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳जय हिंद🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
🇮🇳🇮🇳🇮🇳जय हिंद सभी को🇮🇳🇮🇳🇮🇳
हम सभी को जिसने समानता का अधिकार दिया हमे असल मायने मे स्वतंत्रता का अर्थ समझाया वह गणतंत्र दिवस समीप है,
जिसके लिए दिनांक *25-01-2022 को शाम 7:00* बजे एक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया जा रहा जिसमें सभी गणतंत्र दिवस मे भाग ले रहे NSS स्वयंसेवक अपनी partibha का प्रदर्शन करेंगे ताकी 26 जनवरी को हमारा NSS इकाई 1 L.B.College,Mirzaganj में एक नये इतिहास को रच दे ।
Online वेबिनार लिंक:-
https://meet.google.com/xef-iqrn-eof
🙏🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏🙏
Meet Real-time meetings by Google. Using your browser, share your video, desktop, and presentations with teammates and customers.
विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के पत्रांक वि.भा.वि. रा. से. यो. 1080/2022 के आलोक में लंगटा बाबा महाविद्यालय मिर्जागंज एन एस एस इकाई 1 द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आज दिनांक 24-01-2022 को ऑफलाइन एक कार्यशाला का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी की अध्यक्षता में 11:00 बजे किया गया ।
उक्त संगोष्ठी में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा भाषण प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया दलनायक रितेश कुमार गुप्ता द्वारा धन्यवादज्ञापन के बाद कार्यशाला के समापन की घोषणा की गई जिसमें एनएसएस स्वयंसेवक राहुल कुमार रोहित कुमार पम्मी कुमारी, गुंजा कुमारी, नीलम कुमारी, जुबेर, शाहिद,पवन,सुलेंदर,खुशबू एवं अन्य NSS स्वयंसेवक शामिल थे
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 जय हिंद 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
दिनांक 23-01-2022 को हमारे L.B.COLLEGE,MIRZAGANJ NSS UNIT 1 द्वारा सुभाषचंद्र बोस की जन्म दिवस को पराक्रम दिवस के रूप मे मनाते हुए एक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ NSS Song के साथ करते हुए सभी NSS Volunteers द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवम् सुभाषचंद्र बोस के बलिदानो को याद करते हुए हमारे कार्यक्रम पदाधिकारी एवम् RDC return अभिषेक एवम् पूरे L.B.COLLEGE,MIRZAGANJ NSS Unit 1 द्वारा एक संदेश दिया गया हम अपनी आजादी के बलिदानों को भुल नही सकते इसके उपरांत धन्यवाद ज्ञापन एवम् राष्ट्रगान के साथ वेबिनार के समापन की घोषणा किया गया ।
कार्यक्रम पदाधिकारी:- अवधेश गोस्वामी
PRAKARAM DIWAS CONTINUE
Prakaram Diwas (Subash Chandra Bose Jayanti) L.B.COLLEGE,MIRZAGANJ NSS Unit 1
दिनांक 23-01-2022 को पराक्रम दिवस के शुभ अवसर पर हमारे महाविद्यालय के द्वारा एक ऑनलाइन Meet का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी NSS स्वयंसेवक को 11:00 AM में अपनी उपस्थिति दर्ज करनी है ।
🇮🇳🇮🇳🙏🙏जय हिंद🙏🙏🇮🇳🇮🇳
Meeting Link:- https://meet.google.com/xef-iqrn-eof
कार्यक्रम पदाधिकारी - अवधेश गोस्वामी
L.B.COLLEGE,MIRZAGANJ NSS UNIT 1
दिनांक 20-01-2022 to 21-01-2022 को NSS स्वयंसेवकों द्वारा कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसका लक्ष्य था हमारे युवा शक्ती को स्वच्छता और श्रम का मूल्य बताते हुए हमारे पूजनीये बापू गान्धी की सपने को साकार करते हुए स्वच्छ भारत सुन्दर भारत के सपने को साकार करना और एक ऐसी कीर्तिमान की स्थापना करना जिससे ना केवल हमारे प्रखंड बल्कि पूरे भारतवर्ष में स्वच्छता का प्रकाश बिखेरते हुए एक सपनों से सुन्दर भारत का निर्माण हो सके ।
🇮🇳🇮🇳🙏🙏जय हिंद जय भारत🙏🙏🇮🇳🇮🇳
राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में गोद लिए गांव गोपिडिह गांव में स्वयंसेवकों ने प्रत्येक दिन की तरह परेड ,लक्ष्य गीत, ओर राष्ट्रगान से कार्यशाला का प्रारम्भ किया l समापन समारोह के मुख्य -अतिथि आर , के, महाविद्यालय के प्राचार्य सह सचिव लंगटा बाबा कॉलेज मिर्जागंज डॉ अनुज कुमार थे l साथ ही साथ जगरनाथडिह पंचायत के मुखिया , योगेंद्र नाथ झा, लंगटा बाबा कॉलेज के प्राचार्य और व्याख्याता गण भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुरूआत पेड़ लगाकर हुआ विद्यालय परिसर तथा मंदिर परिसर में अशोक का पेड़ लगाया गया। भोजनावकाश के बाद छात्रा- छात्राओं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए l मुख्य अतिथि का संबोधन भी हुआ । अंत में गांव में व्याप्त अंधविश्वास , रूढ़िवादिता ओर जतीवादित रूपी बुराई का होलिकादहन कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।।।...प्रो. अवधेश कुमार गोस्वामी 🙏🏼🙏🙏
NssIndia
🙏🙏🙏जय हिंद🙏🙏🙏 https://publicapp.co.in/video/sp_xmsocibghc4mg?share=true
Jamua, Giridih : जमुआ: राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा गोपीडीह में विशेष शिविर का किया गया आयोजन | Public App Jamua, Giridih : जमुआ: राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा गोपीडीह में विशेष शिविर का किया गया आयोजन | Public App
🇮🇳🇮🇳🇮🇳लंगटा बाबा कॉलेज मिर्जागंज राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के पंचम दिवस 10. 1. 2022🇮🇳🇮🇳🇮🇳
राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत L.B.COLLEGE, MIRZAGANJ NSS इकाई 1 के द्वारा गोद लिए गाँव गोपीडीह में स्वयंसेवकों ने प्रत्येक दिन की भान्ति परेड, लक्ष्य-गीत एवं राष्ट्रगान से कार्यशाला का प्रारंभ किया। तत्पश्चात - स्वयंसेवकों ने मुक्तेश्वर नाथ मंदिर पाडुम, की सफाई किया तथा प्रांगण को कचरा मुक्त किया। हमारे स्वयंसेवक संतोष पासवान, रितेश गुप्ता और आनन्द पासवान ने मंदिर प्रबंधन कमेटि से आग्रह किया कि जगह जगह एक - एक कूड़ेदान रखा जाय । कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो० अवधेश कुमार गोस्वामी के द्वारा कोरोना-टीकारण का भी संदेश दिया गया।
भोजनावकाश के बाद द्वितीय सत्र का प्रारंभ हुआ। स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । NSS के नारा के बाद 'कार्यशाला के समापन की घोषणा की गई। जिसमें जुबेर, खुसबू,शाहीद,विक्रम,मन्नू,संगीता,गूंजा एवम् अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे ।
लंगटा बाबा कॉलेज मिर्जागंज
राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष -शिविर का पंचम दिवस -9.1.2022
-------------------------------------------------------------------
राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत गोद लिया गांव गोपीडीह में NSS के स्वयंसेवको के प्रत्येक दिन की भांति परेड लक्षय गीत एवं राष्ट्रीय गान से कार्यशाला की शुरुआत की गई । ततपश्चात स्वयंसेवक ने गोपीडीह गांव में कुँआ में ब्लीचिंग पाउडर डालकर जल को शुद्ध किया तथा कोरोना महामारी से बचने के लिए गर्म पानी पीने का सलाह भी दिए । गांव को कोरोना-मुक्त करने के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी । स्वयंसेवको की दूसरी टोली पुनः सफाई अभियान भी चलाया भोजनावकाश के बाद द्वितीय सत्र का प्रारम्भ लक्षय गीत के साथ हुआ, स्वयंसेवको ने वाधयंत्र के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । देश भक्ति गीत गाकर स्वयं सेवकों ने ग्रामीणों के बीच देश भक्ति का संचार किया द्वितीय सत्र में NSS के पूर्व स्वयं सेवक पंचनंद राय ने आपना अनुभव भी साझा किया । धन्यवाद ज्ञापन के बाद कार्य शाला की कार्यवाही स्थगित की गई ।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the school
Telephone
Website
Address
Giridih
815315
SUNSHINE CLASSES JARIDIH
Giridih, 825324
BEST COACHING CLASSES FOR ACADEMIC|| COMPUTER || COMPETITION
Karbala Road, Jp Nagar
Giridih, 815301
Number one competitive coaching classes for JPSC,Jssc, SSC, BAKING etc